Breaking

Showing posts with label AIIMS Guideline. Show all posts
Showing posts with label AIIMS Guideline. Show all posts

Saturday, August 29, 2020

August 29, 2020

विरोध:री-चेकिंग की मांग पर स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन वीसी ने समाधान को एक सप्ताह का मांगा समय

विरोध:री-चेकिंग की मांग पर स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन वीसी ने समाधान को एक सप्ताह का मांगा समय

 हिसार : बीएससी नॉन मेडिकल, बीएससी बॉटनी, बीएससी कंप्यूटर साइंस व बीएससी मेडिकल थर्ड सेमेस्टर के गत दिसंबर माह में हुई परीक्षा में डीएन व जाट कॉलेज के ज्यादातर विद्यार्थी किसी न किसी एक विषय में फेल हैं। इस रिजल्ट का विरोध जताते हुए विद्यार्थियों ने बताया कि पिछले पांच दिन से वो लगातार अपनी समस्या लेकर वीसी ऑफिस पहुंच रहे हैं। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में शुक्रवार को इनसो के नेतृत्व में इन स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन करते हुए वीसी से मुलाकात की। इनसो नेता व लॉ कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष विकास देशवाल ने बताया कि डीएन व जाट कॉलेज में उक्त विषयों के अधिकांश स्टूडेंट्स को एक विषय में फेल कर दिया गया है।

री वैल्यूएशन की अंतिम तिथि बढ़ाने का आश्वासन

वीसी प्रो. टंकेश्वर कुमार ने स्टूडेंट्स को एक सप्ताह में पेपर रीचेक करवाने और री-वैल्यूएशन की अंतिम तिथि बढ़ाने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से सात दिन का समय मांगते हुए पेपर की री चेकिंग कराकर दोबारा रिजल्ट जारी करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने री वैल्यूवेशन की अंतिम तिथि को 30 अगस्त से आगे बढ़ाने का भी आश्वासन दिया।

लॉ कॉलेज: कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी के तर्ज पर एग्जाम करवाने की मांग

हिसार| शुक्रवार को लॉ फाइनल वर्ष के छात्रों ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार एग्जाम करवाने की मांग करते हुए जीजेयू के वीसी को ज्ञापन सौंपा। स्टूडेंट्स ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से ऑनलाइन क्लासेस में पूरा सिलेबस कवर नहीं हो पाया है, ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को स्टूडेंट्स की मजबूरी समझनी चाहिए। स्टूडेंट्स के अनुसार लॉ फाइनल वर्ष के छात्रों के पेपर बार काउंसिल की गाइडलाइन के अनुसार होने के साथ ही कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी की तर्ज पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करवा के एग्जाम लिए जाने चाहिए।

जिससे कोविड-19 के इस दौर में छात्राें के स्वास्थ्य पर किसी तरह का कोई बुरा प्रभाव न पड़े। ज्ञापन देने पहुंचे छात्रों ने बताया कि सीआरएम कॉलेज के छात्र जो कुरूक्षेत्र के अंतर्गत आते हैं उनको नोटिफिकेशन के तहत प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करवाई गई है। वहीं जीजेयू के तहत आने वाले छात्रों की परीक्षाएं करवाना सरासर गलत है।

Wednesday, August 19, 2020

August 19, 2020

सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद:मनोहर लाल ने कहा- एसवाईएल नहर का निर्माण होना चाहिए, अपने हिस्से के पानी पर हरियाणा का हक

सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद:मनोहर लाल ने कहा- एसवाईएल नहर का निर्माण होना चाहिए, अपने हिस्से के पानी पर हरियाणा का हक

एसवाईएल पर केंद्र की मध्यस्थता में हरियाणा-पंजाब के सीएम की पहली वार्ता अमरिंदर सिंह- पंजाब का यमुना के पानी पर अधिकार था, लेकिन विभाजन के समय पानी बंटवारे के अनुसार नहीं मिला

सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मध्यस्थता से हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच मंगलवार को बातचीत हुई। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में दोनों ने अपना पक्ष रखा। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के हिस्से पर हरियाणा का अधिकार है। इसके लिए नहर के निर्माण की तत्काल आवश्यकता है।
वहीं, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एसवाईएल नहर के निर्माण व पानी देने की बात तो दूर, यमुना के पानी में भी हिस्सा मांग लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब का यमुना के पानी पर अधिकार था, लेकिन विभाजन के समय पानी बंटवारे के अनुसार नहीं मिला।
इस पर मनोहर लाल ने कहा कि एसवाईएल का निर्माण और पानी की उपलब्धता दो अलग-अलग मुद्दे हैं। ये एक दूसरे से जुड़े हुए नहीं हैं। इस मामले में भ्रमित नहीं करना चाहिए। 1981 के समझौते के अनुसार पानी की वर्तमान उपलब्धता के आधार पर राज्यों को पानी का आवंटन किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने 15 जनवरी 2002 को दिए फैसले में भी यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि एसवाईएल नहर के निर्माण को पूरा करना है।

Sunday, June 28, 2020

June 28, 2020

एम्स द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की अनुपालना करें वरिष्ठ नागरिक : उपायुक्त

एम्स द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की अनुपालना करें वरिष्ठ नागरिक : उपायुक्त

(पंकज कुमार) रेवाड़ी, 28 जून। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स की ओर से कोरोना से बचाव के लिए 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुज़ुर्गों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है।  कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को इनकी अनुपालना करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला में इस समय लगभग 64 हजार वरिष्ठï नागरिक हैं।  
उपायुक्त ने बताया कि एडवाइजरी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा वरिष्ठï नागरिकों को है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को और अधिक सावधान रहने की जरूरत है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर एम्स नई दिल्ली ने डायबिटीज, हाईपरटेंशन, क्रॉनिक हदृय, लीवर, किडनी, कैंसर, फेफड़ो, सीओपीडी या अन्य किसी बीमारी से पीडि़त हैं। ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एडवाइजारी जारी कर उन्हें सलाह दी गई है कि ऐसे वक्त में उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

क्या करें वरिष्ठ नागरिक

सीनियर सिटिजन को सलाह दी गई है कि घरों से बाहर न निकलें, घर में मेहमान के पास न जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की  अनुपालन करें। अपनी और अपने आसपास सफाई रखें। घर के भीतर रहकर खुद को एक्टिव रखें। योग व हल्के व्यायाम करते रहें। नाक-मुंह को ढककर रखें, गर्मी में पर्याप्त पानी पिएं। समय-समय पर हाथ धोते रहें। चश्मा व अन्य रोजाना काम में आने वाली चीजें भी साफ करते रहें। घर का बना पौष्टिक खाना खाएं और इम्यूनिटी मजबूत बनाए रखने के लिए ताजा जूस पिएं, डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाई लेते रहें। बुखार ,सासं लेने में तकलीफ,खांसी, जुखाम आदि होने पर अपने नजदीक के अस्पताल में ईलाज करवाएं। अगर घर में कोई सदस्य नहीं होने पर वीडियो कॉलिंग से बात करें। अच्छा समय बिताने के लिए अपनी पुरानी हॉबी पेंटिंग, म्यूजिक, रीडिंग आदि को फिर से अपनाएं।

क्या न करें सीनियर सिटिजन

एडवाइजरी में बताया गया है कि वरिष्ठï नागरिक खांसी, जुकाम, पीडि़त,सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे व्यक्ति के पास न जाएं,। भीड़ वाले स्थान पर न जाएं। खांसी व छींक आने पर अपने हाथों को दूर रखें। आखं,नाक व मुंह पर हाथ न लगाएं। अपनी मर्जी से कोई भी दवा नहीं लें। किसी से हाथ या गले नहीं मिलें। घर में एकदम अकेले, आइसोलेट होकर भी न रहें। अगर किसी से मिलना बहुत जरूरी हो, तो उससे कम से कम एक मीटर दूर रहें। सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें। जहां तक संभव हो मोबाइल से दूर रहें। अपनी चीजें दूसरों को न छूने दें। छींकने या खांसने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें। बार-बार आंख, नाक व चेहरे को नहीं छूएं। फिलहाल रुटिन चेकअप के लिए अस्पताल जाने से बचें। डॉक्टर से टेलीफोन पर परामर्श लें।

वरिष्ठï नागरिकों की देखभाल करने वालों के लिए भी एडवाइजरी जारी

एम्स ने वरिष्ठï नागरिकों की देखभाल करने वालों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि वरिष्ठï नागरिक की मदद करते समय हाथ अच्छी तरह धोंए, अपने मुंह नाक को कवर करें, वरिष्ठï नागरिक की चेयर, वाकिंग केन, वॉकर आदि को साफ रखें। वरिष्ठï नागरिकों को स्वच्छ रहने के लिए मदद करें। यह सुनिश्चित करें वह ठीक तरह से खाना व दवाई आदि ले रहे हैं।
एडवाइजरी में वरिष्ठï नागरिकों की देखभाल करने वालों से कहा गया है अगर खांसी, जुकाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ आदि बिमारी होने पर वरिष्ठï नागरिक नजदीक न जाएं और बिना हाथ धोंए वरिष्ठï नागरिक को टच न करें।