Breaking

Showing posts with label Crime newa. Show all posts
Showing posts with label Crime newa. Show all posts

Friday, August 20, 2021

August 20, 2021

रिश्वत केस में फंसा ड्रग कंट्रोलर सुरेश चौधरी सस्पेंड

रिश्वत केस में फंसा ड्रग कंट्रोलर सुरेश चौधरी सस्पेंड
हिसार : केमिस्ट शॉप संचालक से 40 हजार की रिश्वत मांगने के मामले में फंसे आरोपी ड्रग कंट्रोलर सुरेश चौधरी को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। ड्रग कंट्रोलर पर स्टेट विजिलेंस द्वारा 6 अगस्त को रिश्वत का केस दर्ज किए जाने के बाद आरोपी अफसर को निलंबित कर दिया गया है। इस बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने वीरवार को आदेश जारी किए हैं। सुरेश चौधरी के खिलाफ 6 अगस्त को स्टेट विजिलेंस ने रिश्वत मांगने का केस दर्ज किया था। 13 दिन बीत जाने के बाद भी स्टेट विजीलेंस टीम आरोपी सुरेश चौधरी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सुरेश चौधरी को सस्पेंड किए जाने के बाद फतेहाबाद के ड्रग कंट्रोलर अमनदीप चौहान को हिसार का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
मामले में रामायण गांव के निवासी रामबिलास ने स्टेट विजिलेंस को शिकायत दी थी। रामबिलास के अनुसार उसे केमिस्ट शॉप संचालक का लाइसेंस देने की एवज में 40 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। यह रिश्वत ड्रग कंट्रोलर सुरेश चौधरी के कहने पर उसे ड्राइवर रामपाल व पीयन सुमित द्वारा मांगी जा रही है। स्टेट विजिलेंस टीम ने ड्रग कंट्रोलर के ड्राइवर रामपाल व चपरासी सुमित को 40 हजार की रिश्वत लेते काबू कर लिया था। जबकि आरोपी ड्रग कंट्रोलर सुरेश चौधरी वहां से फरार हो गया था।

Friday, July 9, 2021

July 09, 2021

अपनी किस्मत आजमाने के लिए युवक ने मारी दूसरे युवक को गोली

अपनी किस्मत आजमाने के लिए युवक ने मारी दूसरे युवक को गोली
जींद : ( संजय कुमार ) जींद में देर रात हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में युवक ने यह कहकर दूसरे युवक को गोली मार दी कि आजमाते हैं कि तुम्हारी किस्मत कैसी है। रात साढ़े 11 बजे हुई वारदात में घायल युवक का इलाज बरवाला के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। नरवाना शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
नरवाना थाना पुलिस को दिए बयान में गांव ईस्माइलपुर निवासी गुरमेल ने कहा कि वह नरवाना की नई बस्ती में रहता है और अशोका जमनादास की खाद-बीज की दुकान पर काम करता है। रात को वह मेला ग्राउंड मंडी के पास सुंदरपुरा चौक पर स्थित दुकान पर गया था। दुकान के ऊपर दफ्तर में हरदीप, कृष्ण चोपड़ा, दीपू, अंकित, सचिन, जगदीप उर्फ जग्गू शराब पी रहे थे। वह भी उनके साथ बैठ गया। 
आरोप है कि रात करीब 11.30 बजे उन्होंने टोल प्लाजा के वीटा बूथ से दूध लाने के लिए कहा। इस पर वह जगदीप उर्फ जग्गू की गाड़ी में सचिन और जग्गू के साथ दूध लेने के लिए चला गया। जब वह दूध लेने के बाद वापस आ रहे थे तो सचिन ने कहा कि उसे मजा चखाता हूं। सचिन ने कहा कि आजमाते हैं कि तेरी किस्मत कैसी है। उसने यह कहकर उसके कंधे पर गोली मार दी। जो कंधे से शरीर में घुस गई। 
इसके बाद वे उसे अनाज मंडी गेट पर दफ्तर के पास हरदीप, कृष्ण चोपड़ा को उसकी हालत के बारे में बताकर चले गए। गोली लगने के बाद वह बेहोश हो गया। हरदीप और कृष्ण उसको इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए। जहां से उसकी हालत ज्यादा खराब होने पर बरवाला के निजी अस्पताल ले जाया गया। शहर थाना नरवाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के अनुसार घायल गुरमेल के बयान पर गांव ढाकल निवासी जगदीप उर्फ जग्गू, सचिन के खिलाफ हत्या का प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में समाने आया है कि गोली लाइसेंसी पिस्तौल से चलाई गई है।

Saturday, October 17, 2020

October 17, 2020

चंडीगढ़ में सुसाइड:जीएमसीएच 32 में सातवीं मंजिल से कूदी युवती, रोहतक से पिहोवा जाने के लिए बोलकर निकली थी चंडीगढ़

चंडीगढ़ में सुसाइड:जीएमसीएच 32 में सातवीं मंजिल से कूदी युवती, रोहतक से पिहोवा जाने के लिए बोलकर निकली थी चंडीगढ़

चंडीगढ़ : जीएमसीएच 32 में सातवीं मंजिल से एक युवती कूद गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में सेक्टर 34 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान रोहतक की रहने वाली 27 साल की अनु के रूप में हुई है। पुलिस को अनु के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है हालांकि प्राथमिक जांच में पुलिस इसे सुसाइड मान रही है। मिली जानकारी के मुताबिक अनु रोहतक में परिवार समेत रहती है।वह विदेश जाना चाहती थी जिसके लिए वह पिहोवा में एक इंस्टीट्यूट से आईलेट्स की कोचिंग ले रही थी। उसने कोचिंग लेनी अभी शुरू ही की थी।
ये घटना शनिवार सुबह की है जब अनु 32 अस्पताल में सी ब्लॉक बिल्डिंग में प्राइवेट वार्ड में पहुंची। सातवीं मंजिल पर जाकर उसने पुरानी माॅर्चरी की तरफ खिड़की से छलांग लगा दी। वह अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बैठे दो लोगों पर गिरी। हादसे में नरेंद्र के पैर में चोट आई जबकि अशोक की टांग में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद लोग तीनों को उठाकर एमरजेंसी में ले गए जहां डॉक्टरों ने अनु को मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी दो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया। दोनाें घायल अस्पताल में पहले से भर्ती दो मरीजों के अटेंडेंट थे और कुछ देर पहले ही बाहर आकर बैठे थे।

घर बोला पिहोवा जा रही हूं

अनु घर से बोलकर निकली थी कि वह पिहोवा जा रही है। इसके बाद वह 32 अस्पताल पहुंच गई।अनु की मौत के बाद पुलिस ने उसके बैग की जांच की तो उसमें उसका पेन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल फोन मिला। जिसके आधार पर उसकी पहचान कर घरवालों के साथ संपर्क साधा। इसके बाद घरवाले पहुंचे तो उन्होंने बताया कि अनु रोहतक से पिहोवा के लिए निकली थी लेकिन वह 32 कैसे पहुंच गई इसके बारे में किसी को कुछ नहीं मालूम। घरवालों ने अनु के किसी भी तरह से परेशान होने की बात भी नहीं बताई है। उनके मुताबिक वह ठीक थी उसे कोई परेशानी नहीं थी।

चार दिन पहले दिल्ली से लौटी थी

अनु और उसकी मां दिल्ली में उसकी बड़ी बहन के पास गए थे। उसका ऑपरेशन था। इसके बाद अनु वहां से वापिस आ गई। वह रोहतक रह रही थी।

Saturday, September 26, 2020

September 26, 2020

15 मिनट का खूनी मंजर कैमरे में कैद:हथौड़ा लेकर पेट्रोल पंप पर आया साइको किलर, सो रहे तीन लोगों पर किया ताबड़तोड़ वार, मैनेजर की 4 पसलियां टूटकर फेफड़ों में घुसने से मौत

15 मिनट का खूनी मंजर कैमरे में कैद:हथौड़ा लेकर पेट्रोल पंप पर आया साइको किलर, सो रहे तीन लोगों पर किया ताबड़तोड़ वार, मैनेजर की 4 पसलियां टूटकर फेफड़ों में घुसने से मौत

हिसार : सिरसा चुंगी के पास हाई-वे पर गोयल ब्रदर्स पेट्रोल पंप पर गुरुवार देर रात दिलदहला देने वाली वारदात हुई। सीसीटीवी में कैद हुआ 15 मिनट का खूनी मंजर रोंगटे खड़े करता है। साइको किलर ने पंप परिसर में करीब रात 2 बजकर 15 मिनट पर कदम रखा। 2 बजकर 30 मिनट पर वारदात कर चला गया। पंप कर्मी सोए हुए थे उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला।
मैनेजर हुनमान की मौत हाे गई तो एक कारिंदा व ऑपरेटर गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने मैनेजर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर पांच वार और छाती पर चार से पांच वार होना पाया है। सिर में गंभीर चाेटें लगी थी। पसलियां टूटकर फेफड़ों में घुस गईं थी। जिससे उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक नकाबपोश सबसे पहले पंप के पुराने ऑफिस रूम में पलंग पर सो रहे मैनेजर हनुमान पर हमला करता है। फिर मुख्य ऑफिस के बाहर सो रहे कारिंदे घनश्याम और प्रदूषण जांच केंद्र के ऑपरेटर बृजेश के पास पहुंचता है। पहले बृजेश पर हथौड़े से एक के बाद एक पांच वार करता है। फिर घनश्याम पर सात वार करता है। फिर बृजेश पर दोबारा चार और वार करता है। घनश्याम पर एक वार करता है। दोनों सिर व मुंह के पास लगी चोटाें के कारण बेसुध हो गए। आरोपी उनकी जेबों और पास रखी अलमारी की दराजें खंगालता है। फुटेज में आरोपी के कुछ हाथ लगा है या नहीं, जेब में कुछ था या नहीं इसका पता नहीं चल सका है। लूट हुई है या नहीं इस बारे में घनश्याम व बृजेश ही बता सकते हैं लेकिन इनकी हालत गंभीर बनी है।

मंजर देख घबरा गया था, आंखों के सामने छा गया था अंधेरा : टी स्टॉल संचालक

पेट्रोल पंप के साथ चाय का खोखा है। रूटीन काम में पांच बज गए थे। देखा कि पंप की लाइट्स ऑन नहीं हुई है। जाकर देखा तो पंप के मेन ऑफिस के बाहर पलंग पर कंबल ओढ़े दो कर्मी सोते दिखे। लगा कि उनमें एक फूली उर्फ फूल सिंह उर्फ गुरचरण सो रहा है। पलंग के पास गया तो चप्पल पर कुछ चिपकने का अहसास हुआ। नीचे देखा तो खून था। कुछ समझ नहीं आया। दोनों के मुंह से कंबल हटाए तो होश उड़ गए। चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। मैं तुरंत मैनेजर हनुमान को जगाने उसके कमरे में गया। देखा तो वह आवाज सुनकर प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। पास जाकर हिलाया मगर नहीं उठा। सांस थमी मिली। सिर व मुंह पर खून से सना था। यह देखकर बहुत घबरा गया था। आंखों के सामने कुछ पल के लिए अंधेरा छा गया था। वहां टायर पंक्चर वाला पहुंच गया। उसे घटना के बारे में बताया और कहा कि जैसे तैसे पंप मालिकों को सूचना पहुंचाया। -जैसा कि ढंढूर वासी टी स्टॉल संचालक विनोद ने बताया।

छुट्‌टी पर गया था कारिंदा, जिसकी जगह सोया था बृजेश

पेट्रोल पंप पर मैनेजर हनुमान कभी परिसर में तो कभी कमरे में सोता था। घटना की रात वह कमरे में सो गया था। मिलगेट वासी एक कारिंदा छुट्‌टी पर था। ऐसे में उसकी जगह ऑपरेटर बृजेश कारिंदे घनश्याम के साथ अलग पलंग पर सो गया था। ऐसे में छुट्‌टी पर कारिंदा नहीं गया होता तो शायद बृजेश की जगह वह साइको किलर का शिकार बनता।

करीब साढ़े तीन घंटे तक तड़पते रहे तीनों

नकाबपोश आरोपी ढाई बजे करीब वारदात कर चला गया। इसके बाद मैनेजर, कारिंदा व ऑपरेटर खून से लथपथ तड़पते रहे। सीसीटीवी के अनुसार घनश्याम एक बार उठने की कोशिश करता है मगर वापस पलंग पर गिर जाता है। छह बजे के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता है। ऐसे में करीब साढ़े तीन घंटे तक उनका काफी खून भी बह चुका था।

अलमारियां टूटी मिली हैं, आज संभालेंगे

पेट्रोल पंप संचालक संजय गोयल ने बताया कि वारदात के चलते पेट्रोल पंप को सीज किया हुआ है। लूटपाट के इरादे से किलर ने अलमारी का लॉक तोड़ा हुआ है। दराज भी खंगाली हैं। शनिवार को अलमारियां, तेल की सेल व क्लेक्शन इत्यादि संभालेंगे जिससे लूटपाट के नुकसान का पता चल पाएगा। अंदेशा है कि यह साइको प्रवृति या फिर नशेड़ी का काम हो सकता है।