Breaking

Showing posts with label DGP Haryana. Show all posts
Showing posts with label DGP Haryana. Show all posts

Thursday, July 29, 2021

July 29, 2021

हरियाणा की महिला आईपीएस अधिकारी ने मांगी स्वेच्छिक रिटायरमेंट

हरियाणा की महिला आईपीएस अधिकारी ने मांगी स्वेच्छिक रिटायरमेंट

अम्बाला : अम्बाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन किया है। इसके लिए उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखा है।
उल्लेखनीय है कि करीब तीन महीने पहले ही उन्हें अम्बाला का आईजी नियुक्त किया गया था।
1998 बैच की आईपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा इससे पहले 2009 में अम्बाला की एसपी व 2011 में जीआरपी की एसपी रह चुकी हैं।
प्रदेश में अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने वालों पर शिकंजा कसने के लिए गृहमंत्री अनिल विज ने पिछले साल उन्हें एसआईटी का प्रभार सौंपा था।

इसके अलावा वे राई स्पोर्ट्स स्कूल की प्रिंसिपल भी रह चुकी हैं। भारती अरोड़ा का जन्म 1971 को हुआ था, जबकि आईपीएस बैच 1998 का है।
उनकी सेवानिवृत्ति वर्ष 2031 में होनी थी। इससे करीब 10 साल पहले ही उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है।

Sunday, May 31, 2020

May 31, 2020

लाकॅडाउन के दौरान नशे के सौदागरों से करोड़ों रुपये मूल्य के 2179 किलोग्राम 327 ग्राम मादक पदार्थ जब्त करने में कामयाबी हासिल की- मनोज यादव पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)

(मनोज)चंडीगढ़, 31 मई - हरियाणा पुलिस ने कोविड-19 लाकॅडाउन के दौरान नशे के सौदागरों पर  योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए प्रदेश में करोड़ों रुपये मूल्य का 2179 किलोग्राम 327 ग्राम मादक पदार्थ जब्त करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), हरियाणा  मनोज यादव ने आज इस संबंध में खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने लाकॅडाउन के मद्देनजर नाईट डोमिनेशन व नाकों को मजबूत कर गश्त को प्रभाव तरीके से बढाया ताकि सभी अवैध व गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम के लिए मुस्तैदी से पैनी नजर रखी जा सके। इस दौरान सार्वजनिक आवाजाही पर प्रतिबंध होने से भी पुलिसकर्मियों को नशा कारोबारियों के खिलाफ जंग को तेज करने का अवसर मिला जो मादक पदार्थ तस्करों और उनके हमदर्दों के लिए हानिकारक साबित हुआ। तस्करों पर चाौतरफा हमला करते हुए पुलिस ने राज्य में ड्रग्स सप्लाई के उनके सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया।
उन्होंने कहा कि दो महीने के लॉकडाउन में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत 326 मामले दर्ज कर 23 मार्च से 23 मई, 2020 के बीच 506 आरोपियों को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जब्त मादक पदार्थ का विवरण देते हुए डीजीपी ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने 288 किलो 341 ग्राम गांजा, 1341 किलो 462 ग्राम चूरा/डोडा पोस्त, 14 किलो 91 ग्राम हेरोइन, 11 किलो 6 ग्राम अफीम, 331 किलो 514 ग्राम गांजा पत्ती, 56 किलो 46 ग्राम चरस, 844 ग्राम स्मैक, 23 किलो डोडा पोस्त, 115 किलो अफीम के पौधे, 92,305 नशीली प्रतिबंधित गोलियां/कैप्सूल और 1565 सिरप जब्त की।
एनडीपीएस के सर्वाधिक 97 मामले सिरसा जिले में दर्ज किए गए जबकि फतेहाबाद में 41 और रोहतक जिले में 27 मामले दर्ज किए गए।
डीजीपी ने कहा कि लाकॅडाउन की आड में मादक पदार्थ तस्करों ने नशे को प्रदेश में धकेलने की पूरी कोशिश की, लेकिन हमारी सतर्क पुलिस टीमों ने उनके अधिकांश प्रयासों को विफल कर दिया।