Breaking

Showing posts with label HSIIDC. Show all posts
Showing posts with label HSIIDC. Show all posts

Wednesday, June 10, 2020

June 10, 2020

लैंड लीज पॉलिसी को अंतिम रूप दिया अब इच्छुक उद्यमी 6 प्रतिशत वार्षिक की आरक्षित दर से भूमि पट्टे पर ले सकेंगे- हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम

HSIIDC-Haryana-Bulletin-News
चण्डीगढ़, 10 जून- हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने और निवेशकों की भूमि से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से लैंड लीज पॉलिसी को अंतिम रूप दिया है जिसके तहत इच्छुक उद्यमी 6 प्रतिशत वार्षिक की आरक्षित दर से भूमि पट्टे पर ले सकेंगे।
यह जानकारी एचएसआईआईडीसी के एस्टेट डिवीजन के प्रमुख श्री सुनील शर्मा ने आज पंचकूला में आयोजित वर्चुअल वैबडैस्क की बैठक के दौरान दी। निगम के प्रबंध निदेशक श्री अनुराग अग्रवाल ने बैठक की अध्यक्षता की।
श्री सुनील शर्मा ने बताया कि ई-कामर्स कंपनी अमेजन ने प्रदेश में वेयरहाउसिंग में रुचि दिखाई है। इसी तरह एक बैटरी विनिर्माण कंपनी, जिसमें जापान का भी हिस्सा है, आईएमटी मानेसर में जमीन लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि एचएसआईआईडीसी चाहता है कि हरियाणा में आने की इच्छुक कंपनियों को जल्द से जल्द भूमि आबंटित की जाए ताकि वे यहां अपना कारोबार शुरू कर सकें।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला प्रदेश में अधिक से अधिक पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए प्रयासरत हैं। वे चीन, अमेरिका और जापान आदि देशों से भारत में आने की इच्छुक कंपनियों के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू हुए हैं। उन लोगों द्वारा उठाए गए विषयों को देखते हुए एचएसआईआईडीसी ने सप्ताह में 3 दिन- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को वैब डैस्क के नाम से एक श्रंखला की शुरुआत की है। एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक इसकी अध्यक्षता करते हैं और मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है। 
श्री सुनील शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते बदले हालात में हरियाणा सरकार और एचएसआईआईडीसी ने सूचना प्रौद्योगिकी के प्रति विशेष बल दिया है। उन्होंने बताया कि इस महामारी ने प्रदेश को कई चीजों में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया है। पहले जहां हरियाणा में कई चीजों का निर्माण नहीं होता था, वहीं कोविड-19 के कारण अब प्रदेश में इन चीजों का निर्माण होने लगा है। हरियाणा में इस महामारी से पहले पीपीई किट्स और एन-95 मास्क का निर्माण नहीं होता था। लेकिन एचएसआईआईडीसी ने 9 अप्रैल, 2020 को व्हाट्सएप पर पीपीई किट्स के लिए एक प्लेटफार्म बना दिया था जिसके माध्यम से पीपीई किट्स के निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और व्यापारियों को एक मंच उपलब्ध करवाया गया। इससे एक नई शुरुआत हुई और उसी माध्यम से एचएसआईआईडीसी ने वैबिनार और वैब डैस्क की शुरुआत की। इसके माध्यम से सप्ताह में 3 दिन तक उच्चाधिकारी विभिन्न कंपनियों की समस्याएं सुनते हैं और उनका समाधान करते हैं।

Monday, June 8, 2020

June 08, 2020

प्रदेश मे निवेशको को आकर्षित करने के लिए एचएसआईआईडीसी ने प्रत्येक सप्ताह वेबिनार या वेबडैस्क के माध्यम से बातचीत करने का कार्यक्रम किया तैयार

चंडीगढ़, 8 जून- राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद केन्द्र सरकार द्वारा पुन: निवेशकों को आकर्षित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से आरम्भ की गई योजनाओं के तहत हरियाणा में निवेश के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पहल पर हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास एवं आधारभूत संरचना निगम (एचएसआईआईडीसी) के प्रबन्ध निदेशक श्री अनुराग अग्रवाल ने बहुराष्ट्रीय कम्पनियों सहित देश के निवेशकों से प्रत्येक सप्ताह वेबिनार या वेबडैस्क के माध्यम से बातचीत करने का कार्यक्रम तैयार किया है।
        इस सम्बंध में आज यहां जानकारी देते हुए श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि एचएसआईआईडीसी द्वारा कम्पनियों व निवेशकों को अवगत करवाया है कि हरियाणा अन्य राज्यों की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से सडक़, हवाई कनैक्टिविटी रखने वाला निवेशकों के लिए पहले से ही एक उपयुक्त स्थल रहा है।
        उन्होंने बताया कि आज की वेबडेस्क मीटिंग में तीन-चार कम्पनियों ने वेयरहाऊसिंग व लॉजिस्टिक में निवेश की ईच्छा व्यक्त की है, जिनमें से एटीएल बैटरी टैक्नोलोजी वाली एक कम्पनी भी है, जिसने आईएमटी बावल में एटीएल बैटरी मैन्युफैक्चरिंग इकाई स्थापित की हुई है और अब यह कम्पनी आईएमटी, सोहना में भी अपनी दूसरी इकाई स्थापित करना चाहती है। इसके लिए एचएसआईआईडीसी इस कम्पनी को 170 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाएगा और कम्पनी की इस मदर इकाई के साथ कुछ सहायक औद्योगिक इकाईयां भी लगेंगी, जिससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होने के साथ-साथ एचएसआईआईडीसी की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। इसी प्रकार, पानीपत में भी आज एक कम्पनी द्वारा बल्क ड्रग इकाई स्थापित करने की पेशकश की गई।