Breaking

Showing posts with label Jind Bulleting News. Show all posts
Showing posts with label Jind Bulleting News. Show all posts

Friday, April 23, 2021

April 23, 2021

अब टॉप सिक्योरटी में रहेगी कोरोना वैक्सीन , देखें पूरा मामला

अब टॉप सिक्योरटी में रहेगी कोरोना वैक्सीन , देखें पूरा मामला 

 जींद : ( आरती शर्मा )  जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल से चोरों द्वारा पीपी सेंंटर स्थित वैक्सीन स्टोर से वैक्सीन चोरी करने के बाद अब सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। वैक्सीन चोरी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुरूक्षेत्र सहित अन्य जिलों से वैक्सीन की डिमांड की गई थी। जिस पर विभाग को वैक्सीन उपलब्ध हुई और वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया। वहीं चोरी की यह घटना दोबारा न हो इसके लिए अब सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। बाकायदा वैक्सीनेशन के साथ ही ऑक्सीजन टैंक की भी सुरक्षा को बढ़ाते हुए यहां सिक्योरटी गार्ड की तैनाती की गई है। वैक्सीनेशन स्टोर के अंदर तथा बाहर लगाए गए कैमरे जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रमेश पांचाल के अनुसार वैक्सीनेशन स्टोर के अंदर तथा बाहर हाई सिक्योरटी कैमरे लगाए गए हैं। जिस जगह वैक्सीन के बॉक्स रखे जाएंगें उनके ऊपर भी सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा वैक्सीनेशन केंद्र के बाहर पहले एक बड़ा कैमरा लगा था वीरवार को आसपास चार से पांच कैमरे लगवा दिए गए हैं। जो हर समय चालू रहेंगे। अब वैक्सीनेशन सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक नहीं बरती जाएगी। यह था मामला जींद नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर का रात को ताला तोड़कर कोविड 19 से संबंधित कोविशिल्ड तथा कोवैक्सीन की 1710 डोज चोरी कर ली गई थी। हालांकि बाद में चेहरा ढांपा बाइक सवार एक युवक ये वैक्सीन थाने के बाहर बने खोखे पर मुंशी की रोटी कहने की बात कहकर दे गया। वैक्सीन के साथ एक पर्ची भी मिली जिस पर लिखा था कि सॉरी पता नहीं था, ये कोरोना की दवाई है।

Sunday, July 26, 2020

July 26, 2020

मोटर साईकिल व अन्य सामान चोरी करने के गैंग को सफीदों पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के 6 आरोपी काबू,

मोटर साईकिल व अन्य सामान चोरी करने के गैंग को सफीदों पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के 6 आरोपी काबू,

मोटर साईकिल व अन्य सामान चोरी करने के गैंग को सफीदों पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के 6 आरोपी काबू, 2 स्कूटी, 5 मोटर साईकिल, 3 बैटरे, 1 एसी, 12 कट्टे मक्का, 6 कट्टे खाद किया बरामद,
डीआईजी अश्विन शैणवी के दिशा निर्देशन पर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,

जींद/ सफीदों, 26 जुलाई
गैंगवार बना कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में सफीदों सिटी थाना पुलिस ने 6 आरोपियों आकाश, गुरजीत, दिनेश, विजय, प्रदीप व अभिषेक सफीदों निवासी को काबू कर भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से आकाश को 1 दिन के रिमांड पर लिया व अन्य 5 को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया । पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि सभी आरोपियों ने गैंगवार तरीके से पानीपत व जींद जिलों में चोरी की अनगिनत घटनाओं को अंजाम दिया हैं । सभी के खिलाफ चोरी के 15 मामलें दर्ज हैं। चोरी के इस गैंगवार को पकड़ने के लिए सफीदों पुलिस को डीआईजी कम एसएसपी अश्विन शैणवी के दिशा निर्देशन व सफीदों एएसपी अजित सिंह शेखावत व सिटी एसएचओ देवीलाल की कार्यशैली पर भारी सफलता मिली हैं। एसएचओ देवी लाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2 स्कूटी, 5 मोटरसाइकल, 3 बैटरे, 1 एसी, 12 कट्टे मक्का, 6 कट्टे खाद बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि चोरों ने 2 स्कूटी व 2 मोटरसाइकल पानीपत से, 2 मोटरसाइकल सफीदों से 1 मोटर साईकिल सिविल लाइन जींद से चोरी किया था। जिन्हें बरामद कर लिया गया हैं। वही 3 बैटरे, 1 एसी व 12 कट्टे मक्का सफीदों से चोरी किया था। जिन्हें बरामद किया गया है। पुलिस अब रिमांड पर लिए गए आरोपी से गहनता से पूछताछ कर चोरी की और घटनाओं का पता लगाने का काम करेगी।
---------
फ़ोटो:-पुलिस हिरासत में चोरी के सभी आरोपी