Breaking

Showing posts with label Social News. Show all posts
Showing posts with label Social News. Show all posts

Wednesday, July 5, 2023

July 05, 2023

पारंपरिक माटी शिल्पकला के संरक्षण के लिए माटी कला बोर्ड को बनाया जाएगा सशक्त- डिप्टी स्पीकर

पारंपरिक माटी शिल्पकला के संरक्षण के लिए माटी कला बोर्ड को बनाया जाएगा सशक्त- डिप्टी स्पीकर
चण्डीगढ- हरियाणा सरकार द्वारा नियुक्त किए गए माटी कला बोर्ड के चेयरमैन श्री ईश्वर मालवाल ने बुधवार को डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर गंगवा व अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात कर नियुक्ति के लिए उनका आभार व्यक्त किया था।

हरियाणा भाजपा प्रदेश प्रभारी विपल्ब देव, प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, संगठन मंत्री रविंद्र राजू, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष करणदेव कंबोज, हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह एवं समस्त कार्यकारिणी आभार व्यक्त करते हुए चेयरमैन ईश्वर मालवाल ने कहा कि सरकार ने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी है, वे इन जिम्मेदारियो को निभाते हुए कुंभकारो एवं माटी शिल्पियो के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए गंभीरता से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि कुम्भकारो एवं माटीशिल्पियों के आर्थिक एवं तकनीकी विकास के लिए तथा पारंपरिक माटी शिल्पकला के संरक्षण के लिए माटीकला बोर्ड को सशक्त किया गया है। बोर्ड द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण, उपकरण सहायता, कार्यशाला अनुदान सहायता, अध्ययन प्रवास, विकास कार्यक्रम, विपणन आदि कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वंचित वर्गों विशेषकर पिछड़ा वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। इन निर्णयों में पंचायती राज तथा शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण की व्यवस्था एवं अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू करने जैसे अहम निर्णय शामिल है।
July 05, 2023

गुरुग्राम और नूहं ज़िलों में 10,000 एकड़ में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी

गुरुग्राम और नूहं ज़िलों में 10,000 एकड़ में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी
चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क विकसित किया जाएगा। इसके बनने के बाद एक ओर जहां अरावली पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम व नूंह क्षेत्रों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को 7 दिन के अंदर-अंदर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री आज यहां नई दिल्ली में अरावली सफारी पार्क के संबंध में समीक्षा बैठक करने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम और नूंह जिलों में अरावली क्षेत्र में 10,000 एकड़ भूमि को जंगल सफारी पार्क के लिए चिह्नित किया गया है। आज की बैठक में कई विषयों को लेकर विचार-विमर्श किया गया है। जंगल सफारी पार्क को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा और पहले चरण को पूरा करने के लिए लगभग 2 साल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जैव विविधता पार्क अवधारणा के अनुरूप एक सफारी पार्क विकसित करने की परिकल्पना को पूरा करने के लिए अरावली सफारी पार्क परियोजना के विकास हेतु डिजाइन परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए 2 चरण की निविदा प्रक्रिया अपनाई गई है। इस प्रक्रिया में ऐसी सुविधाओं के डिजाइन व संचालन में अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाली दो कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। आज एक कंपनी द्वारा इस पार्क को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया गया था। जल्द ही पीएमसी का चयन कर लिया जाएगा।
मनोहर लाल ने कहा कि इस जंगल सफारी में सभी प्रकार के जानवर तथा पक्षियों की प्रजातियाँ जंगल सफारी में लाने का प्रयास है। वन्यजीवों की स्वदेशी प्रजातियों के अलावा हमारी जलवायु में रह सकने वाले विदेशों से लाए जा सकने वाले जानवरों पर भी अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर झील की तरह माइग्रेटिड बर्ड के लिए झील की व्यवस्था हो, इस पर भी चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जंगल सफारी पार्क विलुप्त होती प्रजातियों को सं‌रक्षित कर बचाने का भी केंद्र होते हैं। हमारा भी यह प्रयास है कि ऐसी प्रजातियों को सफारी पार्क में संरक्षित रखा जाए।
राखी गढ़ी संग्रहालय का डिजाइन लगभग फाईनल, जल्द नियुक्त होगी पीएमसी

श्री मनोहर लाल ने कहा कि राखीगढ़ी में म्यूजियम बनाने को लेकर भी आज बैठक की गई, जिसमें राखीगढ़ी की पुरानी सभ्यता को सुरक्षित रखना व उस स्थल को विकसित करने इत्यादि विषयों को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के ‌साथ मिलकर हरियाणा सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने साइट संग्रहालय और राखीगढ़ी गांव के भीतर पर्यटन के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए योजना का प्रस्ताव तैयार किया है, जो लगभग फाइनल हो चुका है। बैठक में विभिन्न विषयों की टाइमलाइन तय की गई है। पीएमसी नियुक्त करने के लिए 15 जुलाई तक टेंडर होगा और 15 अगस्त तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। दिसंबर माह तक तक संग्रहालय की शुरुआत हो सके, इसके लिए सभी संबंधित विभागों को तेजी गति से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा छोटा राज्य है, लेकिन यहां पुरातत्व से जुड़ी हुई चीजें सबसे ज्यादा पाई जाती हैं। सरस्वती काल की सभ्यता के अवशेष भी हरियाणा के कई स्थानों पर हैं। इन सबको भी संरक्षित व सुरक्षित रखने के लिए सरकार प्रयासरत है।
*आज जनता महसूस करती है कि जिस तरह की शासन व्यवस्था अब उन्होंने देखी हैं, पहले कभी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी।*

एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में आज जनता महसूस करती है कि जिस तरह की शासन व्यवस्था अब उन्होंने देखी हैं, पहले कभी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि इस प्रकार की व्यवस्‍थाएं भी बनेंगी। आज हर वर्ग को महसूस होता है कि हमारी आवश्यकताओं की जानकारी होते ही सरकार उनकी डिलीवरी उनके घर द्वारा पर देती है। जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोग हमें बता रहें हैं कि वर्तमान राज्य सरकार पारदर्शी ढंग से बिना किसी भेदभाव के पात्र व्यक्तियों को उनके अधिकार दे रही है। पहले की सरकार नौकरियों बांटती थी, जबकि अब युवा अपनी योग्यता के आधार पर हमसे नौकरी लेकर जाते हैं।
बैठक में विदेशी फर्म के कंसलटेंट नीदरलैंड के एलेक्जेंडर काओराड बरोवर, गोंजालो फरनांडिज होयो, सौरव भयैक ने अपनी प्रेजेंटेशन दी। बैठक में पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री राजीव जेटली, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पीसी मीना, मुख्य वन संरक्षक, उत्तर प्रदेश सरकार श्री संजय श्रीवास्तव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक श्री एसपी यादव, हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री एमडी सिन्हा, हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक श्री नीरज कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
July 05, 2023

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में डिग्री पाठ्यक्रमों के साथ स्नातकोत्तर डिप्लोमा में भी होंगे दाखिले

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में डिग्री पाठ्यक्रमों के साथ स्नातकोत्तर डिप्लोमा में भी होंगे दाखिले
हिसार - चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों के साथ तीन स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्सों में भी दाखिले करेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए विश्वविद्यालय में मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के भाषा एवं हरियाणवी संस्कृति विभाग की ओर से स्नातकोत्तर डिप्लोमा में कम्युनिकेशन स्किल इन इंग्लिश और इंग्लिश-हिंदी ट्रांसलेशन कोर्सों में दाखिले किए जाएंगे। इन दोनों डिप्लोमा कोर्सों की अवधि एक-एक वर्ष की होगी, जिसमें 20 सीटें प्रति डिप्लोमा कोर्स तय की गई है।
इसके अलावा, एक वर्षीय रिमोट सेंसिंग कोर्स में भी ऑनलाइन दाखिले किए जाएंगे, जिसमें 10 सीटें होगी। इच्छुक विद्यार्थी 8 जुलाई तक कम्युनिकेशन स्किल इन  इंग्लिश , इंग्लिश-हिंदी ट्रांसलेशन व रिमोट सेंसिंग कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन तीनों कोर्सों में दाखिले अर्हता परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि  कम्युनिकेशन  स्किल इन इंग्लिश, इंग्लिश-हिंदी ट्रांसलेशन व रिमोट सेसिंग कोर्स से विद्यार्थियों की कम्युनिकेशन स्किल्स विकसित होगी, जिसमें हिंदी व अंग्रेजी भाषा पर पकड़ और ज्यादा मजबूत होगी। इससे बड़ा फायदा यह है कि विद्यार्थियों को इन डिप्लोमा कोर्स से अपने भविष्य को संवारने में मदद मिलेगी।  
उन्होंने बताया कि पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में कम्यूनिकेशन स्किल इन इंग्लिश, इंग्लिश-हिंदी ट्रांसलेशन और रिमोट सेंसिंग प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी admissions.hau.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश के लिए नवीनतम अपडेट हेतु आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइटों जैसे कि प्रवेश hau.ac.in तथा admissions.hau.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
July 05, 2023

स्टार्टअप 20 शिखर कार्यक्रम की सफल मेजबानी से बढ़ा हरियाणा का गौरव : मुख्यमंत्री

स्टार्टअप 20 शिखर कार्यक्रम की सफल मेजबानी से बढ़ा हरियाणा का गौरव : मुख्यमंत्री
चंडीगढ़- भारत की अतिथि देवो भवः तथा वसुधैव कुटुम्बकम की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा ने दो दिवसीय स्टार्टअप 20 शिखर बैठक की गुरुग्राम में सफल मेजबानी से अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर से अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया है। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मंगलवार की देर शाम गुरुग्राम में स्टार्टअप 20 शिखर बैठक के समापन समारोह में शामिल हुए और गणमान्य अतिथियों, विदेशी प्रतिनिधियों एवं स्टार्टप उद्यमियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश ने गुरुग्राम में स्टार्टअप 20 शिखर बैठक को लेकर बेहतर प्रबंधों व आयोजन में पूर्ण सहयोग के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उनकी टीम का आभार जताया।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा को महत्वपूर्ण स्टार्टअप 20 शिखर बैठक की मेजबानी मिलना गौरव की बात है। गुरुग्राम में जी-20 के एजेंडे में शामिल स्टार्टअप 20 शिखर सम्मेलन स्टार्टअप के पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त करेगा तथा अभिनव उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देगा, जो कि भविष्य के लिए एक उत्तम संकेत है। उन्होंने समापन समारोह में हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आधारित संगीतमयी प्रस्तुतियों को भी विदेशी मेहमानों के साथ देखा और बैठक में शामिल हुए मेहमानों के साथ रात्रिभोज भी किया।
उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम के होटल ग्रैंड हयात तथा ओरोना कन्वेंशन सेंटर में 3-4 जुलाई स्टार्टअप 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन में एक ओर जहां जी 20 समूह से जुड़े देशों में स्टार्टअप को लेकर नीति निर्धारकों के मध्य व्यापक विचार विमर्श हुआ। वहीं स्टार्टअप कॉन्क्लेव में स्टार्टअप से जुड़े नवोदित उद्यमियों ने अपने सफल प्रयोगों के प्रदर्शन किया। स्टार्टअप 20 शिखर सम्मेलन में पहुंचे विदेशी मेहमानों ने आयोजन के उद्देश्यों व सार्थक चर्चाओं को बेहद उपयोगी बताया वहीं बैठक के मेजबान राज्य हरियाणा के आतिथ्य सत्कार व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की।

समापन समारोह में स्टार्टअप 20 चेयर डा. चिंतन वैष्णव, गुरुग्राम के डिविजनल कमिश्नर आर.सी. बिढ़ान, डीसी निशांत कुमार यादव, सीपी कला रामचंद्रन सहित केंद्र व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।
July 05, 2023

इस शनिवार से हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार लगेगा गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार

इस शनिवार से हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार लगेगा गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार
चंडीगढ़ - हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज का जनता दरबार अब हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को लगाया जाएगा जिसमें गृह मंत्री प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
इसी कडी में इस शनिवार, दिनांक 8 जुलाई, 2023 को अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में श्री विज का जनता दरबार  लगेगा।

जनता दरबार में केवल दोपहर एक बजे तक पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याओं को ही सुना जाएगा। गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार प्रदेशभर में प्रचलित है जिसमें हजारों की संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर मंत्री के पास पहुंचते हैं। जनता दरबार में गृह मंत्री अनिल विज मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के दिशा-निर्देश देते हैं।
July 05, 2023

स्वास्थ्य विभाग से संबंधित चल रही परियोजनाओं को समय पर पूरा करें अधिकारी- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

स्वास्थ्य विभाग से संबंधित चल रही परियोजनाओं को समय पर पूरा करें अधिकारी- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
चण्डीगढ़- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने आज स्वास्थ्य विभाग से संबंधित चल रही परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्ती से निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा सरकार के लिए महत्वपूर्ण और प्राथमिकता पर हैं ऐसे में स्वास्थ्य से संबंधित चल रही सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाना चाहिए।
श्री विज आज यहां स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति के बारे में स्वास्थ्य, लोक निर्माण, शहरी स्थानीय निकाय, विकास एवं पंचायत विभाग के अलावा अन्य विभागों व एजेंसियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

श्री अनिल विज ने कहा कि पूरे देश में हरियाणा ऐसा पहला राज्य है जहां पर आमजन की जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए मैपिंग का कार्य करवाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि अगले एक माह में स्वास्थ्य को लेकर की जा रही मैंपिंग का कार्य पूरा हो जाएगा और इसमें आयुष सेवाओं से संबंधित जानकारियों भी एकत्रित की जा रही है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में 700 बिस्तर के बनाए जाने वाले नागरिक अस्पताल का शिलान्यास भी जल्द ही किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया कि माडल मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ (एमसीएच) अस्पताल पंचकूला का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है जबकि एमसीएच अस्पताल पानीपत का 55 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ हैं। इसी प्रकार, एमसीएच सोनीपत, फरीदाबाद व पलवल के संबंध में आगामी कार्यवाही जारी है।

परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए जिलावार कवायद करें अधिकारी- विज

बैठक में श्री विज ने लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य से संबंधित चल रही परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए जिलावार कवायद करें ताकि एक जिला में होने वाली सभी परियोजनाओं को सही तरीके से संपूर्ण किया जा सकें।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को हल्के में न लें अधिकारी- विज

श्री विज ने अधिकारियों के ढीले कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को हल्के में न लें और  परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझें। उन्होंने बताया कि वे अब इन सभी परियोजनाओं का प्रत्येक माह मॉनिटरिंग करेंगे और परियोजनाओं की अगली समीक्षा बैठक अगस्त माह के पहले सप्ताह में   ली जाएगी। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सब हेल्थ सेंटर, सीएचसी, पीएचसी, सिविल अस्पताल का डिजाईन स्टेंण्डर्ड होना चाहिए।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया गया कि लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) द्वारा 53 सब सेंटर बनाए जाने हैं जिनके संबंध में विभिन्न स्तरों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार, पंचायती राज विभाग द्वारा 54 सब सेंटरों को बनाया जाना है और इस संबंध में स्टैंडर्ड ड्राइंग को पंचायती राज विभाग के साथ साझा कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही प्रगति पर है। बैठक में श्री विज को अवगत कराया गया कि लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) विभाग द्वारा राज्य में 35 ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट भी बनाए जाएंगे और इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से राशि लोक निर्माण विभाग को स्थानांतरित कर दी गई है। इसी प्रकार से शहरी स्थानीय निकाय विभाग और पंचायती राज विभाग द्वारा 27 ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट भी बनाए जानें हैं तथा इस संबंध में स्टैंडर्ड ड्राइंग साझा कर ली गई है। इसके उपरांत, स्वास्थ्य मंत्री ने इन सभी परियोजनाओं के संबंध में की जा रही आगामी कार्यवाही के लिए अपनी ओर से टाइमलाइन भी अधिकारियों को दी।

बैठक में गुरुग्राम, जींद, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर इत्यादि जिलों में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी भी स्वास्थ्य मंत्री को दी।

इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जी. अनुपमा, विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक श्री डी. के. बेहरा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक श्री यशपाल, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की महानिदेशक श्रीमती सोनिया खुल्लर सहित सीपीडल्यूडी, पीडब्ल्यूडी, एचएलएल के अधिकारी भी उपस्थित थे।
July 05, 2023

*सुखबीर धनखड़ झज्जर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने*

*सुखबीर धनखड़ झज्जर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने*
सुखबीर धनखड़ झज्जर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने|
शांति निकेतन हाई स्कूल में झज्जर प्राइवेट स्कूल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें जिले भर के कई स्कूल संचालकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। नई कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से सीआर सीनियर सेकंडरी स्कूल कासनी के निदेशक सुखबीर धनखड़ को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए सभी ब्लाकों के प्रधान व पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें अशोक कुमार, संजय, जितेंद्र, राजा, पितांबर, अनिल, राजवीर, राकेश, अनिल, धर्मवीर, राजेश, गुलशन, सतबीर, धर्मेंद्र, जितेंद्र रोहिल्ला, कृष्ण, सतीश शर्मा, रमेश बेरी से सतीश आदि उपस्थित रहे।

पूर्व प्रधान सुभाष सिंह ने नई कार्यकारिणी गठित होने पर सभी का धन्यवाद किया व नवनिर्वाचित प्रधान सुखबीर धनखड़ को शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित प्रधान सुखबीर धनखड़ ने बताया कि वे सभी साथियों को साथ लेकर कार्य करेंगे तथा प्राइवेट स्कूलों की मांगों को सरकार से मनवाने का कार्य करेंगे। नई कार्यकारिणी का गठन होने के बाद मौजूद सदस्य।