Breaking

Showing posts with label accident news. Show all posts
Showing posts with label accident news. Show all posts

Monday, March 21, 2022

March 21, 2022

मेडिकल स्टूडेंट नवीन का शव बेंगलुरू पहुंचा, यूक्रेन में रूसी हमले में गंवाई थी जान

मेडिकल स्टूडेंट नवीन का शव बेंगलुरू पहुंचा, यूक्रेन में रूसी हमले में गंवाई थी जान
नई दिल्ली :  यूक्रेन में छिड़े भीषण युद्ध के बीच मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौडरम का शव आज भारत लाया गया। नवीन के पार्थिव शरीर को लाया विमान सुबह करीब 3 बजे बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरा, जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरू हवाईअड्डे पर पहुंचकर नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। बीते दो मार्च को रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत हो गई थी। परिजन लगातार शव को भारत लाने की कोशिशों में लगे हुए थे, जो इंतजार आज खत्म हो गया। एयरपोर्ट पर परिवार के सदस्यों ने मृतक को अंतिम श्रद्धांजलि दी और उसके बाद मुख्यमंत्री  बोम्मई ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया।

कर्सीनाटक सीएम बोम्मई ने हवाई अड्डे के बाहर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के नश्वर अवशेषों को वापस लाने के लिए प्रयास करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने उन्हें गोलाबारी में खो दिया।'

मृतक मेडिकल छात्र का पार्थिव शरीर लेने के लिए परिवार के सदस्य राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बेंगलुरु हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
आपको बता दें कि एमबीबीएस के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर कर्नाटक के हावेरी जिले के रहने वाला था। 21 वर्षीय छात्र यूक्रेन में खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी चौथे वर्ष का छात्र था, जो युद्ध के दौरान खाना खरीदने के लिए एक दुकान में लगी कतार में खड़ा था, जब वह रूसी गोलाबारी में मारा गया।

Thursday, March 3, 2022

March 03, 2022

स्कूल जा रहे अतिथि अध्यापक की पुलिया से टकराई कार, हुई मौत

स्कूल जा रहे अतिथि अध्यापक की पुलिया से टकराई कार, हुई मौत
सोनीपत  : सोनीपत जिले में वीरवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें अतिथि अध्यापक की मौत हो गई और एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई है। मृतक की पहचान संदीप निवासी तेवड़ी के रूप में हुई है जो अभी सोनीपत रह रहे थे। वे खानपुर सरकारी सीनियर स्कूल में अतिथि अध्यापक के तौर पर कार्यरत थे। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार संदीप गुरुवार सुबह अध्यापिका के साथ सोनीपत से खानपुर जा रहे थे। जब वह गांव ट्राली रोलद सड़क मार्ग पर पहुंचे तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। जिसमें उनकी मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल अध्यापिका को खानपुर महिला कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है।

Wednesday, March 2, 2022

March 02, 2022

कार और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, छह की हालत गंभीर

कार और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, छह की हालत गंभीर 
जींद : गांव हाट व कारखाना के बीच कार तथा बाइक के बीच हुई भिडंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक व कार में सवार पांच लोगों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि कार तथा बाइक के परखच्चे उड गए और कार खेतों में जाकर पलट गई। सभी घायलों को सामान्य अस्पताल सफीदों में लाया गया जहां उनकी गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव हाट तथा कारखाना के बीच मंगलवार दोपहर को कार तथा बाइक के बीच आमने सामने की जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार गांव हाट निवासी मोहित 16, रोहित तथा कार सवार गांव बागडू कलां निवासी आरती, उसका भाई अजय, सोनू, ज्योती तथा गांव ऐंचरा खुर्द निवासी अंजली गंभीर रूप से घायल हो गई। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि खेतों में पलटी कार में फसें लोगों को निकालने के लिए कडी मश्क्कत करनी पडी। राहगीरों ने दोनों बाइक सवारों तथा कार में सवार पांचों लोगों को सामान्य अस्पताल सफीदों पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया, जबकि रोहित तथा कार सवार पांचों लोगों की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। 
 शादी का सामान खरीदने आ रहे थे कार सवार जिस कार के साथ बाइक की भिडंत हुई उस कार में गांव बागडू कलां निवासी ज्योती भी सवार थी, जिसकी शादी परिजनों द्वारा तय की हुई है। ज्योती अपनी बहनों तथा भाइयों के साथ शादी के लिए सामान खरीदने के लिए कार में सवार होकर सफीदों की तरफ आ रही थी। इसी बीच उनकी कार की टक्कर सामने से आ रही बाइक से हो गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में सवार ज्योती व उसके परिवार के पांच लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि दोनो वाहनों की ओवर स्पीड होने के कारण हादसा हुआ है। हादसा घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
 
 सदर थाना सफीदों प्रभारी कृष्ण ने बताया कि कार तथा बाइक के बीच हुई भिडंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी व कार सवार पांच लोग भी घायल हो गए। जिन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

Friday, February 11, 2022

February 11, 2022

गुरुग्राम में बड़ा हादसा: हाउसिंग कांप्लेक्स के 6 फ्लैट की छतें गिरी, 1 महिला की मौत, दो दबे

गुरुग्राम में बड़ा हादसा: हाउसिंग कांप्लेक्स के 6 फ्लैट की छतें गिरी, 1 महिला की मौत, दो दबे
गुरुग्राम ÷ दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। Chintels Paradiso housing complex में एक-एक करके छह फ्लोर के ड्राइंग रूम की छतें एक के ऊपर एक गिर गईं। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। एक महिला गायब है। उनके मलबे में दबे होने की आशंका है। एक पुरुष मलबे में फंसा हुआ है। राहत व बचाव अभियान जारी है। NDRF की कई टीमें बचाव अभियान चला रही हैं।
गुरुग्राम सेक्टर-109 में Chintels Paradiso हाउसिंग कॉम्प्लेक्स स्थित है। सोसाइटी के डी-टावर में निर्माण चल रहा है। गुरुवार को डी-टावर में एक-एक कर छह फ्लोर पर बने फ्लैट के ड्राइंग-रूम का हिस्सा एक के एक उपर गिर गया। एक-एक कर छत लेंटर गिरने से वहां काम कर रहे कई मजदूर चपेट में आ गए। 
गुरुवार देर रात उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि मलबे में कुल 3 लगो फंसे थे। इनमें से दूसरी मंजिल की एक महिला की मौत हो गई। हमने उसका शव बरामद कर लिया है। बाकी पहली मंजिल पर एक महिला अभी भी नजर नहीं आई है। उसी मंजिल पर बैठा एक आदमी आधा फंसा हुआ है। वह होश में हैं। उसे बचाने की कोशिश जारी है। इसके अलावा किसी और के फंसे होने की आशंका नहीं है। प्रथमदृष्टया छठी मंजिल पर चल रहे निर्माणकार्य के चलते सभी छह फ्लैट के डाइनिंग एरिया की छत गिरी। अन्य कमरे बरकरार हैं। शुक्रवार को जांच के आदेश दिए जाएंगे। चूक होने पर कार्रवाई होगी।
*एक छत गिरी और फिर जो हुआ हर कोई रह गया हैरान*

सोसाइटी के लोगों से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को छठी मंजिल पर बने एक फ्लैट में मरम्मत का कार्य चल रहा था। इस दौरान फ्लैट फर्श टूट गया और पांचवी मंजिल पर बने फ्लैट में जा गिरा। इसी तरह एक-एक कर छठी मंजिल से लेकर दूसरी मंजिल के फ्लोर का मलबा पहली मजिंल पर बने फ्लैट में आकर गिर गया। एक के बाद एक छह छत गिरने से अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। किसी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची। साथ ही दमकल विभाग, एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस की टीमें भी मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

Monday, September 6, 2021

September 06, 2021

हांसी ब्रांच नहर से निकाला महिला का विक्षप्त शव, पहचान नहीं

हांसी ब्रांच नहर से निकाला महिला का विक्षप्त शव, पहचान नहीं
जींद ÷ ( संजय कुमार ) -हांसी ब्रांच नहर में शनिवार देर शाम मीट मार्केट के पास एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। घटना की सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने शव की गली सड़ी हालात को देखते हुए पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया। सिटी थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि हांसी ब्रांच नहर में मीट मार्केट के पास एक महिला का शव तैरने की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम ने शव को नहर से निकाला तो शव पूरी तरह से विक्षिप्त हालात में था। शव के पास ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने शव की हालात को देखकर रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए रेफर कर दिया। रोहतक में शव का पोस्टमार्टम करवा कर पहचान के लिए रख दिया गया है।

Wednesday, September 1, 2021

September 01, 2021

तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत

तूड़ी से भरी ट्राली पर बैठे तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत
 जींद :  गांव मलार में तूड़े से भरी ट्राली पर बैठे तीन मजदूरों की बिजली तारों की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई। तीनों मृतकों के शवों को सफीदों के सामान्य अस्पताल में रखवाया गया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पानीपत से कुछ लोग तूड़ी खरीदने के लिए गांव मलार आए हुए थे। जिसके साथ मजदूर भी थे। बुधवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली में तूड़ी भर कर पानीपत जा रहे थे। तीन मजदूर तूड़ी से भरी ट्राली के ऊपर बैठे हुए थे। जब टै्रक्टर ट्राली से गांव से निकल रही थी तो उसी दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में ट्राली में बैठे तीनों मजदूर आ गए। जिनको करंट का जोरदार झटका लगा और बेसुध होकर वहीं गिर गए। तीनों मजदूरों को सफीदों के सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान गांव गढ़ी बेसर पानीपत निवासी अमित (18), अमजद (18), गांव राणा माजरा पानीपत निवासी मोमिन (25) के रूप में हुई। घटनास्थल पिल्लूखेड़ा थाना इलाका होने के चलते स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।