Breaking

Showing posts with label corona latest update haryana. Show all posts
Showing posts with label corona latest update haryana. Show all posts

Friday, July 9, 2021

July 09, 2021

जिले के 2 लाख 83 हजार से अधिक लोगों को लगे कोरोना रोधी टीके

जिले के 2 लाख 83 हजार से अधिक लोगों को लगे कोरोना रोधी टीके
जींद, 8 जुलाई ( संजय कुमार ) उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला में टीकाकरण अभियान त्वरित आधार पर चलाया जा रहा है। विगत 7 जुलाई तक जिले के 283730 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके है। जिनमें से 244533 लोगों को पहली डोज तथा 39197 लोगों को दुसरी डोज दी जा चुकी है।  
 आदित्य दहिया ने वीरवार को बताया कि 7 जुलाई को 60 वर्ष से अधिक आयु के 53 लोगों को पहली डोज तथा इस आयु वर्ग के 242 लोगों को दुसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 45 से 60 वर्ष की आयु के 162  लोगों को पहली डोज व इसी आयु वर्ग के 294 लोगों को दुसरी डोज के टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के 747 लोगों को पहली डोज तथा 9 लोगों को दूसरी डोज दी गई।

Saturday, June 19, 2021

June 19, 2021

पुलिस लाइन में पहुंची नागरिक अस्पताल की टीम

67 लिए सैम्पल, 59 को किया वैक्सीनेट
-पुलिस लाइन में पहुंची नागरिक अस्पताल की टीम
जींद : ( संजय कुमार ) स्वास्थ्य विभाग की कोरोना मोबाइल टीमें लगातार सैंपलिंग में जुटी हैं। इसी के तहत पुलिस लाइन में सैंपलिंग व वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 67 कोविड सैंपल लिए गए, जबकि 59 लोगों को वैक्सीनेट किया गया। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला टीम के साथ मौके पर रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति लापरवाही ही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देती है। ऐसे में अब हम सबका परम कर्तव्य बन गया है कि कोरोना संक्रमण के लिए जरूरी मास्क,  फिजिकल डिस्टेंसिंग, हैंडवाशिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। अभी भी कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड है और लगातार वैक्सीनेशन और सैंपलिंग कार्य किया जा रहा है। डा. भोला ने कहा कि 
किसी भी व्यक्ति को या उसके परिवार के अन्य सदस्यों को जिन्हें सर्दी,  खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई, स्वाद या गंध नहीं आने की शिकायत है ऐसे लोगों को तत्काल कोरोना जांच करवानी चाहिए। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि कोरोना के प्रति लापरवाही बिल्कुल न बरतें और वैक्सीन अवश्य लगवाएं। डा. रवि ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रतिदिन अलग-अलग जगहों से कोरोना के सैंपल ले रही है। इसके साथ ही आमजन को कोराना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। विभाग का प्रयास है कि हर हाल में कोराना महामारी को फैलने से रोका जाए। 
इस मौके पर मोबाइल टीम में डा. रवि राणा, कुलदीप, रोहताश, अनिल, अशोक, दीपक, सुनील, वैक्सीनेशन टीम में कमलेश, सुदेश देवी, रजनीबाला, सोनिया व सैंपलिंग टीम में संजय, बिजेंद्र, सोनू व बलराज शामिल रहे।

Sunday, April 25, 2021

April 25, 2021

निजी अस्पतालों में 50% बेड रिजर्व होंगे - सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किये

निजी अस्पतालों में 50% बेड रिजर्व होंगे - सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किये

चंडीगढ : प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगेगी। 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन होगा। निजी अस्पताल में टीका फ्री नहीं होगा। यह घोषणा सीएम मनोहर लाल ने की है। सीएम ने कोरोना मरीजों के लिए निजी अस्पतालों को 50% बेड रिजर्व रखने के आदेश दिए हैं।

अस्पतालों की स्थिति पर निगरानी के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास को राज्य नोडल अधिकारी बनाया गया है। पीजीआई रोहतक में 1000 व अन्य मेडिकल कॉलेजों में 1250 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बोकारो स्टील प्लांट से करीब 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ एक विशेष रेल की व्यवस्था की जाएगी। केंद्र से कोटा 162 से बढ़ाकर 200 मीट्रिक टन करने की मांग की 

डिवीजनल कमिश्नर को 5-5 जिले सौंपे हैं। जहां ऑक्सीजन कम रह जाएगी, वे रेड अलर्ट करेंगे। 24 घंटे में हर अस्पताल में ऑक्सीजन मिलेगी। विदेश से 25 प्लांट्स लाए जा रहे हैं। इनमें से एक को हरियाणा लाने की कोशिश रहेगी। भीड़ रोकने को डीसी को धारा-144 लगाने, कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए अधिकृत किया गया है। सरकार ने भीड़ को लेकर नए निर्देश भी जारी किए हैं। सबसे संक्रमित गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार, करनाल, पंचकूलामें पूरी सख्ती करने को कहा गया है।

नए दिशा-निर्देश

पीजीआई में मरीज लाचार: ट्रॉमा सेंटर के बाहर ही स्ट्रेचर पर ऑक्सीजन लेनी पड़ी

अब 30 से 50 की भीड़
सिनेमा, बार, होटल, क्लब, जिम और अन्य कार्यक्रमों में इनडोर में अधिकतम 30 लोग इकठ्‌ठे हो सकते हैं। खुले में 50 लोग एकत्रित हो सकेंगे। दाह संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंगे।

डीएम की मंजूरी जरूरी
कंटेनमेंट जोन के बाहर सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, खेल, शैक्षणिक आदि कार्यक्रमों के लिए जिला मजिस्ट्रेट से मंजूरी जरूरी।

6 जिलों में वर्क फ्रॉम होम
गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार, करनाल, पंचकूला की आईटी, आईटीईएस इकाइयां व कॉर्पोरेट कार्यालय 3 मई तक घर से संचालित होंगे। डीसी धारा 144 पर विचार करेंगे।

मेडिकल छात्रों से मदद लेंगे
मेडिकल के फाइनल ईयर के छात्रों को अस्पतालों में लगाया जाएगा। रिटायर्ड कर्मचारियों की सेवा ली जाएंगी। प्लाज्मा बैंक सक्रिय करने के निर्देश।

पानीपत में 16 मरीजों की जान बची

प्रेम अस्पताल ने डिप्टी सीएम को फोन कर मांगी ऑक्सीजन
पानीपत के प्रेम अस्पताल में शनिवार सुबह 6:00 बजे ऑक्सीजन खत्म होने को हुई तो हड़कंप मच गया। उस समय 16 मरीज ऑक्सीजन पर थे। अस्पताल प्रबंधक ने जिला प्रशासन, डिप्टी सीएम, सांसद को फोन किए, तब ड्रग कंट्राेलर विभाग ने 2 सिलेंडर पहुंचाए। 15 मिनट में ऑक्सीजन खत्म हो गई। प्रबंधन ने कर्मचारियों को भर्ती न करने की बात कही तो रिफाइनरी ने ऑक्सीजन दी।

पुलिस ने रोकी ऑक्सीजन की गाड़ी मैक्स अस्पताल ने कहा- कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन बची है
गुड़गांव के मैक्स अस्पताल ने सोशल मीडिया पर कहा कि सिर्फ 2 घंटे की ऑक्सीजन बची है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ऑक्सीजन की गाड़ी को 2 घंटे रोके रखा। इससे कई अस्पतालों की ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हुई। वहीं, सोनीपत के निजी अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी बता मरीजों को शिफ्ट करने को कहा तो परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 3 बड़े फैसले

1. भीड़ रोकेंगे: सभी डीसी को धारा-144 लगाने की पावर दी, सबसे संक्रमित छह जिलों में पूरी सख्ती के आदेश दिए

2. बेड बढ़ेंगे: पीजीआई रोहतक में 1000 और अन्य मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन युक्त 1250 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए

3.ऑक्सीजन: बोकारो से 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था होगी, केंद्र से 200 एमटी कोटा मांगा