Breaking

Showing posts with label haryan news. Show all posts
Showing posts with label haryan news. Show all posts

Wednesday, July 2, 2025

July 02, 2025

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), हरियाणा शाखा कार्यालय द्वारा 1 जुलाई 2025 को रोहतक में मेसर्स पंच रत्ना फास्टनर्स पर प्रवर्तन छापेमारी व कंपनी को सीज किया

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), हरियाणा शाखा कार्यालय ने 1 जुलाई 2025 को एक प्रवर्तन छापेमारी की। यह छापेमारी वितरक मेसर्स पंच रत्ना फास्टनर्स प्रा. लिमिटेड - यूनिट III, 7-8 किमी स्टोन, जिंद रोड, गाँव और पी.ओ. तितोली, रोहतक-124001 (हरियाणा) पर की गई।

कार्रवाई के दौरान, यह पाया गया कि फर्म के पास नॉन-आईएसआई मार्क वाले हेक्सागोनल हेड स्क्रू और हेक्सागोनल हेड बोल्ट का स्टॉक था, जो बोल्ट्स, नट्स और फास्टेनर्स (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश, 2024 के अंतर्गत आता है। बीआईएस अधिकारियों की टीम द्वारा खोज और जब्ती अभियान चलाया गया, जिसमें श्री नीराज महतो कुमार, उप निदेशक और श्री अनंत कुमार, उप निदेशक शामिल थे। निर्माता से कार्रवाई के दौरान 360 नॉन-आईएसआई की कुल संख्या जब्त की गई। उपरोक्त उत्पादों ने क्यूसीओ का उल्लंघन किया। एचआरबीओ द्वारा की गई कार्रवाई योजना के अनुसार सफलतापूर्वक कार्यान्वित की गई। बीआईएस मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने और क्यूसीओ के उल्लंघनों की पहचान करने के प्राथमिक लक्ष्यों को प्राप्त किया गया।

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), हरियाणा शाखा कार्यालय द्वारा 1 जुलाई 2025 को रोहतक में मेसर्स पंच रत्ना फास्टनर्स पर प्रवर्तन छापेमारी व कंपनी को सीज किया
कार्यवाही के दोरान जब्त किए गए समान के साथ भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी 


 हरियाणा शाखा कार्यालय के निदेशक और प्रमुख, श्री रामेश के  ने कहा की कि अपराधियों के खिलाफ भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016 के तहत कार्रवाई की जाएगी। ये उल्लंघन BIS अधिनियम की धारा 17(1) के तहत आते हैं, जिसे दो वर्ष तक की कारावास या ₹2,00,000 से कम के जुर्माने के साथ दंडनीय माना गया है, BIS अधिनियम की धारा 29(3) के अनुसार इसमें दस गुना तक जुर्माना भी लगाया जा सकता है। सक्षम न्यायालय में विधिक प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बीआईएस ने देखा है कि विभिन्न गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के उल्लंघनों के उदाहरण कई इकाइयों द्वारा किए जा रहे हैं और नकली आईएसआई-मार्क वाले उत्पादों का निर्माण और बिक्री लाभ के लिए उपभोक्ताओं को की जा रही है। अपने हितों की रक्षा करने के लिए, सामान्य जनता को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी उत्पाद की खरीद से पहले आईएसआई के निशानों की प्रामाणिकता की जांच करें। यह बीआईएस की वेबसाइट (www.bis.gov.in) पर जाकर या बीआईएस केयर ऐप का उपयोग करके किया जा सकता है। अगर उपभोक्ता आईएसआई मार्क के किसी भी दुरुपयोग के मामले में आते हैं, तो उन्हें हरियाणा शाखा कार्यालय, बीआईएस के निदेशक और प्रमुख को प्लॉट नंबर 4ए, सेक्टर 27-बी, माधवी मार्ग, चंडीगढ़ – 160019 पर रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। शिकायतें ईमेल के माध्यम से भी भेजी जा सकती हैं hhrbo@bis.gov.in या mdch1@bis.gov.in या complaints@bis.gov.in पर या 0172-2650290 पर कॉल करके। जनता द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा.

Saturday, May 22, 2021

May 22, 2021

खेत में बने कमरे में चोरी-छिपे बेच रहा था शराब

खेत में बने कमरे में चोरी-छिपे बेच रहा था शराब, 432 बोतल के साथ आरोपी गिरफ्तार

जींद (संजय तिरँगाधारी ): हरियाणा के जिला जींद के गांव खरकरामजी में एक शख्स खेतों में बने कमरे में चोरी-छिपे शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से शराब की 432 बोतल बरामद की गई है। वहीं एक अन्य मामले में आरोपी ने कमरे में ही एक अवैध शराब की भट्टी बना रखी थी, जहां से के साथ भारी मात्रा में लाहन बरामद की गई है।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि जींद सदर थाना की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए सिंधवी खेड़ा गांव में मौजूद थी। उनको गुप्त सूचना मिली कि अनिल वासी खरकरामजी अपने खेत में बने कमरे में अवैध शराब बेच रहा है। जिस सूचना पर टीम द्वारा मौके पर जाकर रेड की गई व आरोपी अनिल को काबू करके उसके कब्जे से 432 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर जींद में कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि थाना सदर के अंतर्गत पुलिस चौकी सीआरएसयू इंचार्ज मोनिका देवी ने गुप्त सूचना के आधार पर गावं असरफगढ़ से नाजायज शराब बनाते हुए चलती भट्टी सहित आरोपी सुरेन्द्र वासी असरफगढ़ को काबू करके उसके कब्जे से 60 लीटर लाहण बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर जीन्द में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
(हरियाणा की खबरें फेसबुक, ट्विटर ,टेलीग्राम ,इंस्टाग्राम ,यूट्यूब पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर ( www.haryanabulletinnews.com सर्च करें।)


Friday, September 4, 2020

September 04, 2020

आरटीए को ‘गजबन’, एडीसी को ‘बब्बर शेर’ और हाईवे पुलिस का ‘सपना’ नाम लिखकर ग्रुपों में चेकिंग चलने का हो रहा अलर्ट

आरटीए को 'गजबन', एडीसी को 'बब्बर शेर' और हाईवे पुलिस का 'सपना' नाम लिखकर ग्रुपों में चेकिंग चलने का हो रहा अलर्ट

चालान से बचने के लिए वॉट्सएप ग्रुप में मैसेज देखकर ड्राइवर ढाबों पर रोक रहे ओवरलोड ट्रक चेकिंग टीम ने माफिया से खतरा जताते हुए हेड ऑफिस भेजी रिपोर्ट

करनाल :  ओवरलोड वाहनों पर चाह कर भी आरटीए, पुलिस व एडीसी कार्रवाई नहीं कर पाते, क्योंकि उनके हर कदम का अलर्ट वाहन चालकों को पहले ही मिल जाता है। चालकों को सूचना देने वालों ने आरटीए टीम का नाम 'गजबन', एडीसी को 'बब्बर शेर' और हाईवे पुलिस की चेकिंग टीम का नाम 'सपना' रखा है। अलर्ट मिलते ही ओवरलोड वाहन सड़क के किनारे या ढाबों पर खड़े हो जाते हैं। हर रूट का अलग-अलग वॉट्सएप ग्रुप बना हुआ है।
ऑफिस से जांच टीम के निकलते ही ओवरलोड वाहन चालकों को वॉट्सएप पर सूचना मिल जाती है कि चेकिंग टीम किस रूट पर है। चेकिंग टीम के सदस्य अपने घर जाते हैं तो उनके घर की लोकेशन भी माफिया तक पहुंच जाती है। इसे चेकिंग टीम ने खतरा मानते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट की है। सूचना भी हेड ऑफिस को भी भेजी गई है। जांच टीम की गतिविधि लीक होने के कारण रेवेन्यू लॉस में जा रहा है। 2019 में टीम ने डेढ़ से दो करोड़ रुपए महीने के चालान किए। इस साल महीने का एक करोड़ के चालान का आंकड़ा भी नहीं छुआ है।

गाड़ी छोड़कर भाग जाते हैं ड्राइवर

आरटीए टीम गुरुवार दोपहर 12 बजे घरौंडा की तरफ हाईवे पर निकली। हाईवे से कोई ओवरलोड वाहन नहीं गुजरा। टीम वापसी में इंद्री रोड पर निकल गई। चार ओवरलोड गाड़ियां बलड़ी बाईपास ढाबे पर खड़ी मिलीं। इसके तीन किलोमीटर दूर इंद्री साइड पर चार गाड़ियां मिलीं। मेरठ रोड पर चेकिंग की तो ढाबों पर रेत से भरी गाड़ियां छोड़कर ड्राइवर भाग गए। टीम ने गाड़ी के नंबर के हिसाब से उनके मालिकों को संपर्क कर ड्राइवर को हाजिर करने को कहा और 15 मिनट बाद ड्राइवर आ गए।

18 की जगह ट्रक में लोडिंग 30

आरटीए के आंकड़ों के मुताबिक 18 टन लोड वाले ट्रक में 30 टन तक ओवरलोड मिल रहा है। गाड़ी में फट्टे लगाकर चोटी तक रेत, बजरी व कोरसेंट डालते हैं। गाड़ी का जितना मंजूर लोड होता है उसका डेढ़ गुणा अधिक लोड लेकर चलते हैं।

ऑफिस के पास बाइक सवार रहते हैं अलर्ट

चेकिंग टीम की सूचना लीक हो रही है। ऑफिस के पास बाइक सवार अलर्ट रहते हैं। वे हमारा घर तक पीछा करते हैं। चेकिंग पर निकलते हैं तो गाड़ी के पीछे-पीछे रहते हैं। -सतीश जैन, सहायक आरटीए करनाल।