Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Tuesday, November 17, 2020

November 17, 2020

हरियाणा में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम, देखिये अपडेट

हरियाणा में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम, देखिये अपडेट

हिसार : हरियाणा में एक दिन की बारिश और तूफान के बाद अब मौसम खुश्क रहने की संभावना है। अगले चार दिनों में मौसम खुश्क रहेगा, हालांकि ठंड बढने के आसार है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 16 नवंबर को कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई थी जिससे किसानों को काफी नुकसान भी हुआ था, लेकिन अब मौसम खुश्क रहेगा।

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग की तऱफ से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 20 नवंबर तक मौसम खुश्क रहेगा। उत्तर पश्चिमी हवाएं चलाने से रात्रि के समय तापमान में गिरावट  सुबह सुबह हल्की धुंध संभाविता है। मौसम विभाग ने यह अनुमान 20 नवंबर तक का जारी किया है।

इधर किसानों की फसलों की बिजाई के वक्त बारिश और ओलावृष्टि ने चिंता भी बढ़ा दी है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, तेज अंधड़ और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान भी हुआ है। वहीं सरसों उत्पादक किसानों को ज्यादा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। गेंहू उत्पादक किसानों को भी इस ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है।
November 17, 2020

एजुकेशन अपडेट:23 अंक में पास होंगे विद्यार्थी, बोर्ड ने फाॅर्मेट बना स्कूलों में भेजा

एजुकेशन अपडेट:23 अंक में पास होंगे विद्यार्थी, बोर्ड ने फाॅर्मेट बना स्कूलों में भेजा

सोनीपत : कोरोना काल में प्रभावित हो रही स्कूली शिक्षा को देखते हुए सीबीएसई ने विद्यार्थियों ने बड़ी राहत दी है। अब विद्यार्थियों को पास होने के लिए 70 मार्क्स के सब्जेक्ट में केवल 23 मार्क्स चाहिए और जो विषय 80 मार्क्स के हैं उनमें विद्यार्थियों को पास होने के लिए 26 मार्क्स से पास हो जाएंगे।
सीबीएसई की ओर से आगामी वार्षिक परीक्षा के लिए पैटर्न भी तैयार कर दिया है, जिसे अब स्कूल विद्यार्थियों संग सांझा कर रहे हेँ। बोर्ड परीक्षा फरवरी में होनी प्रस्तावित है। बोर्ड ने सिलेबस कम करने के लिए हर सब्जेक्ट में 4 से 5 चैप्टर कम कर दिए हैं।

9वीं से 12वीं तक हाजिरी पूरी नहीं

सरकार ने नौवीं से 12वीं तक स्कूल खोले जाने की घोषणा तो कर दी, लेकिन अधिकांश स्कूलों में एक भी दिन पूरी हाजिरी नहीं हो सकी। जिस कारण लगातार विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
यहां विद्यार्थी संग टीचर भी परेशान है, क्योंकि पहले स्कूल में पढ़ाई उसके बाद जो विद्यार्थी नहीं आ सके उनके लिए ऑनलाइन क्लास। इस पर भी अधिकांश स्कूलों को आज भी पूरी फीस भी नहीं मिल सकी है। जिससे स्टाफ की सैलरी भी प्रभावित हो रही है।

*ऑनलाइन पढ़ाई में भी होगा मूल्याकंन*

10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल सब्जेक्ट को छोड़कर 20 मार्क्स का आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा। विद्यार्थियों को पास होने के लिए आंतरिक मूल्यांकन में 6 मार्क्स लाना अनिवार्य होगा।
प्रत्येक स्कूल को 12वीं के मार्क्स पेटर्न की सूची उपलब्ध करवा दी है। 12वीं में केवल बिना प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट में ही 20 मार्क्स का आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा, इसमें मैथ आदि सब्जेक्ट शामिल होंगे।
November 17, 2020

गौरक्षकों पर हमला:तस्करों ने गौरक्षकों पर चलाई गोलियां, पांच के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

गौरक्षकों पर हमला:तस्करों ने गौरक्षकों पर चलाई गोलियां, पांच के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

पलवल :  गाड़ी में गायों को ले जा रहे तस्करों को जब गौरक्षकों ने रोकने का पऱ्यास किया तो उन्होंने गोलियां चलाईं। पुलिस ने पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन कॉलोनी निवासी शैलेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्हें सूचना मिली कि धौज गांव निवासी गाड़ी मालिक बड्डल, भीमसीका गांव निवासी चालक आबिद, सिटोरवास निवासी स्वरूप, आलमपुर निवासी जावेद व कल्ली टाटा-407 में गायों को भरकर ले जाने वाले हैं। इसके बाद वह अपने साथी मनोज, सुनील, महेश, प्रेम व मोहित के साथ स्यारोली गांव के निकट पहुंच गए और नाकाबंदी कर दी।
November 17, 2020

नगर निगम चुनाव:5 नगर निगमों में जल्द बनेंगे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर

नगर निगम चुनाव:5 नगर निगमों में जल्द बनेंगे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर

चंडीगढ़ : प्रदेश के पांच नगर निगमों में जल्द ही सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर बनाए जाएंगे। इस संबंध में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक ने करनाल, यमुनानगर, हिसार, रोहतक, पानीपत नगर निगम के आयुक्तों को दोनों पदों के लिए तुरंत प्रभाव से चुनाव कराने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि पांचों नगर निगमों में 16 दिसंबर 2018 को मेयर पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव हुए थे। 27 दिसंबर 2018 को विजेता मेयर की नोटिफिकेशन जारी हो गई थी।
नियमानुसार मेयर चुनाव के 60 दिन के अंदर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जरूरी है। कभी कोरोना तो कभी अन्य चुनाव के चलते नगर निगमों में अब तक यह पद खाली हैं।

Monday, November 16, 2020

November 16, 2020

हिन्दुस्तान स्काउट्स / गाईड द्वारा चलाया *"हमारी दिवाली आपके नाम"* अभियान

हिन्दुस्तान स्काउट्स / गाईड द्वारा चलाया *"हमारी दिवाली आपके नाम"* अभियान

हिन्दुस्तान स्काउट्स / गाईडस जिला जीन्द की कार्यकारिणी टीम  जिला सचिव श्री वेदपाल सुबेदार , DOC डा. सुशील आर्य के नैत्रीत्व में रोवर / रैंजर टीम ईन्चार्ज गौतम सत्यराज  और सभी रोवर / रैजर  द्वारा दिपावली पर्व पर *"हमारी दिवाली आपके नाम"* अभियान के अन्तर्गत जिले की गरिब बस्तियों मे वर्द्ध और दिव्यांग लोगो के साथ मिलकर त्यौहार मनाया । इस दोरान मिठाई बांटी गई और बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को पुस्तक और पैन उपहार स्वरूप दिये गये । जिले के साथ साथ गांव ढिगाना के ग्रामीण क्षेत्र मे भी मिठाई बाटंकर और पुस्तक बांटकर इस अभियान को पुरा किया गया । इसी के साथ साथ सभी सेवादारों ने मिलकर  पर्यावरण सरक्षण हेतु पटाखे न जलाने और प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाने की शपत ली । जिले की रोवर/रैंजर टीम नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य के साथ लगातार सेवा कार्य करती रहती है । इस अवसर पर रैंजर लवीका , सुमन , प्रिया , शितल , रोवर नवीन , दीपक , आशिष , मनोज, आदि मौजूद रहे।

Sunday, November 15, 2020

November 15, 2020

खट्‌टर की तबीयत बिगड़ी:सांस में तकलीफ के बाद शिमला IGMC पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जांच के बाद कहा- मैं अब ठीक हूं

खट्‌टर की तबीयत बिगड़ी:सांस में तकलीफ के बाद शिमला IGMC पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जांच के बाद कहा- मैं अब ठीक हूं

चंडीगढ़ / शिमला : हिमाचल के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर की शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद वे स्वास्थ्य जांच कराने के लिए शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। थोड़ी देर बाद अस्पताल से बाहर निकले खट्‌टर ने खुद को स्वस्थ बताया।

शुक्रवार को हिमाचल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की थी मुलाकात

मनोहर लाल खट्‌टर ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की थी। शनिवार को उनका हरियाणा लौटने का कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का रूटीन चेकअप किया गया है। उनकी सभी रिपोर्ट ठीक है। बता दें कि मनोहर लाल खट्‌टर अगस्त में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
November 15, 2020

जहरीली शराब केस:साइंस इंडस्ट्री में मुंबई से आता है केमिकल एसआईटी आरोपियों को लेकर मुंबई रवाना

जहरीली शराब केस:साइंस इंडस्ट्री में मुंबई से आता है केमिकल एसआईटी आरोपियों को लेकर मुंबई रवाना

अम्बाला : सोनीपत में जहरीली शराब के मामले में अम्बाला से गिरफ्तार किए गए साइंस कारोबारी विजय कुमार और मनीष को एसआईटी पूछताछ के बाद मुंबई ले गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि 3400 लीटर (यानि 17 ड्रम) एथनॉल समेत सप्लाई हुआ केमिकल मुंबई से मंगवाया गया था। आरोपियों के पास अम्बाला में केमिकल स्टोरेज का लाइसेंस भी नहीं मिला है।
ऐसे में ऑथोराइज्ड डीलर की बजाए सीधे एथनॉल बेचने वाले कारोबारियों को पकड़ने के लिए एसआईटी मुंबई पहुंच चुकी है। केमिकल के एक ऑथोराइज्ड डीलर ने बताया कि एथनॉल खरीदने के लिए कोई लाइसेंस की जरूरत नहीं है। एक मध्यम साइंस यूनिट में एक से दो लीटर एथनॉल की जरूरत होती है। यदि खपत से अधिक मात्रा में एथनॉल की स्टोरेज साइंस इकाई में करनी है तो पेट्रोल पंप की तरह इसका स्टोरेज लाइसेंस लेना जरूरी है।
अम्बाला में करीब तीन ऑथोराइज्ड डीलर हैं जिन्होंने लाइसेंस ले रखा है। सभी साइंस कारोबारी इन्हीं डीलर से एथनॉल खरीदते हैं। लेकिन आरोपी मनीष के साथ जब सोनीपत के नैनातितारपुर गांव स्थित अवैध शराब की फैक्ट्री के मालिक नरेश उर्फ नेशी ने संपर्क किया तो अपनी मोटी कमीशन के साथ एथनॉल सप्लाई करने की डील हो गई थी। इसके बाद साइंस कारोबारी विजय कुमार के साथ मिलकर सोनीपत में एथनॉल सप्लाई करने का खेल खेला गया। आरोपी मनीष के परिजनों ने गृहमंत्री अनिल विज से भी मुलाकात की है।
केमिकल एक्सपर्ट बोले - एथनॉल का लेबोरेटरी में होता है ज्यादा इस्तेमाल, दूसरे कामकाज में बहुत कम
केमिकल एक्सपर्ट का कहना है कि पेट्रोल की ज्वलनशीलता बढ़ाने के लिए भी उसमें एथनॉल डाला जाता है। हरियाणा में पेट्रोल में 5 प्रतिशत एथनॉल मिलाने की अनुमति है, वहीं उत्तर प्रदेश में 10 प्रतिशत। एथनॉल मिलाने पर पेट्रोल में आक्टेन वैल्यू 2.5 प्रतिशत और ऑक्सीजन की क्षमता 3 प्रतिशत बढ़ जाती है। इससे पेट्रोल इंजन में 100 प्रतिशत जलता है। निकलने वाला धुआं भी कम प्रदूषण करता है। सरकार ने एथनॉल की कीमत 38 रुपए प्रति लीटर निर्धारित की हुई है। लेबोरेटरी यूनिट में एथनॉल का ज्यादा इस्तेमाल होता है। साइंस कारोबारी भी अपने कारोबार की आड़ में एथनॉल ज्यादा मात्रा में खरीदता था और उसे जहरीली शराब तैयार करने के लिए अवैध शराब फैक्टरी मालिक को सप्लाई कर देता था।
November 15, 2020

चालान नहीं कोरोना से डरें:पुलिस ने बिना मास्क पहने लोगों के चालान काटे, कोई बोला- मैं सरपंच तो किसी ने खुद काे बताया जज का रीडर

चालान नहीं कोरोना से डरें:पुलिस ने बिना मास्क पहने लोगों के चालान काटे, कोई बोला- मैं सरपंच तो किसी ने खुद काे बताया जज का रीडर

अम्बाला : काेराेना की रफ्तार दाेबारा तेज हाेनी शुरू हाे गई है। पुलिस ने बाजाराें में नाकाबंदी कर सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ मास्क न पहनने वाले लाेगाें के भी चालान किए। जैसे ही महिला थाना पुलिस की टीम सिटी कपड़ा मार्केट में सब इंस्पेक्टर जसविंद्र काैर के नेतृत्व में चालान काटने लगी ताे लाेगाें ने बहाने गिनाने शुरू कर दिए। कई ने ताे अपने-अपने पद के बारे में भी पुलिस काे बताया। एक व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना था।
जब पुलिस ने राेककर उसका चालान किया ताे वह खुद काे सरपंच बताने लगा, लेकिन पुलिस ने 500 का चालान कर ही जाने दिया। यही नाके पर ही दूसरा व्यक्ति बिना मास्क मिला। पुलिस ने चालान करना शुरू किया ताे वह खुद काे राजपुरा में सीजेएम (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) का रीडर बताने लगा। इसी तरह पुलिस ने कई महिलाओं और युवाओं काे भी बिना मास्क के राेका। दाे युवकाें ने अपनी गलती मानी और उन युवाओं ने पुलिस के सामने उठक-बैठक कर माफी मांगी। पुलिस ने तब उन्हें जाने दिया।
महिला थाना से सब इंस्पेक्टर जसविंद्र काैर ने बताया कि पुलिस ने दुकानदाराें काे भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने कर्मचारियाें और ग्राहकाें काे भी मास्क पहनने, साेशल डिस्टेसिंग अपनाने के लिए कहे। पुलिस नियम ताेड़ने वालाें के चालान करेगी। उनके साथ टीम में हेड कांस्टेबल नवदीप, एलसीटी वर्षा, महिला कांस्टेबल परमजीत माैजूद रहे।

शहर में कई जगह पुलिस तैनात

पुलिस ने मानव चाैक, अग्रसेन चाैक, इंकाे चाैक, जंडली पुल के नीचे नाका लगाया। कई जगहाें पर मास्क न पहनने वालाें के चालान किए गए। सिटी कपड़ा मार्केट में भारी वाहन भी मार्केट के अंदर जा रहे थे। इसे रोकने के लिए भी पुलिस तैनात की।

*सभी सेंटर पर बिजली कर्मियों की ड्यूटी लगाई*

दिवाली में बिजली सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए निगम ने सभी सेंटर पर कर्मचारियाें की ड्यूटी लगाई है। निगम एसई आरके खन्ना ने बताया कि निगम ने बिजली सुचारू रूप से चलाने के लिए पूरे इंतजाम कर लिए हैं। कर्मचारियाें की सभी सेंटर पर ड्यूटी लगाई गई है।
November 15, 2020

शिक्षा:शोधार्थियों के लिए अनलॉक के पहले फेज में 16 से खोलेगी एमडीयू विवि, 23 से शुरू होगा दूसरा चरण

शिक्षा:शोधार्थियों के लिए अनलॉक के पहले फेज में 16 से खोलेगी एमडीयू विवि, 23 से शुरू होगा दूसरा चरण

रोहतक : एमडीयू में शोधार्थियों के लिए 16 नवंबर से विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश के बारे में एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी की गई है। एमडीयू के डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. एके राजन ने बताया कि पहले चरण में 16 नवंबर से साइंस व टैक्नोलॉजी विषयों के डे-स्कॉलर्स शोधार्थियों को विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों की प्रयोगशालाओं में प्रवेश दिया जाएगा।
दूसरे चरण में 23 नवंबर से साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी विषयों के हॉस्टलर्स शोधार्थियों को कैंपस में प्रयोगशालाओं में शोध कार्य के लिए प्रवेश दिया जाएगा। डीन प्रो. राजन ने कहा कि हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से जारी एसओपी व यूजीसी के दिशा-निर्देशों का कैंपस प्रवेश मामले में पूरा पालन किया जाएगा। यह एसओपी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए भी डिजीटल लर्निंग के तहत ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

*24 काे जारी हाेगी मेरिट सूची*

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने 10 अगस्त से संचालित किए जा रहे ऑनलाइन शिक्षण कार्य का फीडबैक लिया। इस ऑनलाइन बैठक में विभागाध्यक्षों ने ऑनलाइन कक्षाओं बारे फीडबैक दिया।प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक विभागाध्यक्ष ये सुनिश्चित करे कि किसी भी विद्यार्थी की शैक्षणिक दिक्कत को प्राथमिकता से दूर करें। स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। 16 नवंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि है। 24 नवंबर को प्रवेश सूची (मेरिट लिस्ट) जारी की जाएगी।

प्रवेश के लिए जारी होगी एसओपी

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने 16 नवंबर के उपरांत एमडीयू कैंपस में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषयों के शोधार्थियों को विभागीय प्रयोगशालाओं में प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) विश्वविद्यालय प्रशासन जारी करेगा। विश्वविद्यालय में परीक्षा समेत विविध शैक्षणिक गतिविधियों पर इस ऑनलाइन बैठक पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के प्रारंभ में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एके राजन ने बैठक की कार्य सूची प्रस्तुत की। बैठक में रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिन्धु, डीन ऑफ फैकल्टीज, विभागाध्यक्ष, विवि अधिकारी शामिल हुए।
November 15, 2020

सीजन:इस बार दिवाली पर मिठाइयों में दिखे क्वालिटी के साथ नये एक्सपेरीमेंट; काजू पान, मैंगो पेठा और मलाई चाप को ग्राहकों ने किया खूब पसंद

सीजन:इस बार दिवाली पर मिठाइयों में दिखे क्वालिटी के साथ नये एक्सपेरीमेंट; काजू पान, मैंगो पेठा और मलाई चाप को ग्राहकों ने किया खूब पसंद

हिसार : त्योहार के माैके पर खुशियाें का मजा दाेगुना करती है मिठास। बिना मिठाई के त्योहार अधूरी है, क्योंकि दिवाली पर अपनों को मिठाई बांटना ही इसे अपनों का त्योहार बनाता है। हर बार की तरह इस बार भी दिवाली पर मिठाई की खरीदारी के लिए दुकानदारों ने खास व्यवस्था की। सभी दुकानों के बाहर बड़े पंडाल नजर आए। मिठाइयां खरीदने के लिए ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई। शहर की कुछ मिठाई की दुकानों पर इतनी भीड़ रही जिसकी वजह से स्वाइप मशीन की लिमिट तक पूरी हो गई। वहीं इस बार बंगाली स्वीट्स लोगों के लिए नए टेस्ट के रूप में उभरी। मिठाई विक्रेताओं ने भी क्वांटिटी की बजाय क्वालिटी पर जोर दिया। इस बार मिठाई में दुकानदारों के कुछ नए एक्सपेरिमेंट्स भी नजर आए जिसका ग्राहकों ने दिल खोलकर स्वागत भी किया।

*काजू में दिखी सबसे ज्यादा वैरायटी, काजू समोसा रहा खास*

अर्बन एस्टेट टू स्थित सैनी स्वीट्स के संचालक शिव कुमार ने बताया कि इस बार काजू से बनी मिठाइयां ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। जिसमें काजू बाइट्स, काजू रोल, काजू खसखस, काजू पान, काजू हनी ड्यू, काजू जलेबी खास रही। इसके साथ ही मिक्स्ड मिठाई को भी लोगों ने काफी पसंद किया। इसके साथ ही पुष्पा कॉम्प्लेक्स के पास स्थित बीकानेर में भी काजू समोसा की खास वैरायटी दिखाई दी। दुकानदार शिव कुमार ने कहा कि आजकल लोग स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सतर्क हैं इसलिए शुगर फ्री खजूर पान और अंजीर से बनी मिठाइयों की भी बढ़िया बिक्री हुई।

*स्वीट्स की शॉप पर ग्राहकों का क्वालिटी पर रहा फोकस*

जिंदल चौक स्थित बीकानेर स्वीट्स के संचालक सचिन ने बताया कि इस बार माल उतना ही तैयार हुआ ही जितना बिक सके। पुष्पा काॅम्प्लेक्स के पास स्थित बीकानेर स्वीट्स पर मोती सिंह ने बताया कि इस बार सारी मिठाइयां देसी घी में ताजा तैयार की जा रही है। साथ ही कुछ नए एक्सपेरिमेंट भी नजर आए जिसके चलते विद्युत नगर स्थित सैनी स्वीट्स में मैंगो पेठा, प्योर ड्राई फ्रूट लड्डू, केसर बाइट, मक्खन वड़ा नजर आया तो अर्बन स्टेट टू स्थित सैनी स्वीट्स में काजू पान, बादाम बटर स्कॉच और चेन टोस्ट भी खास पसंद किया गया।

*मलाई चाप और संदेश में खास वैरायटी*

इस बार शहर ने बंगाली मिठाइयों को ज्यादा पसंद किया। इसके चलते लगभग सभी दुकानों पर मलाई चाप और चॉकलेट मलाई चाप की अच्छी सेल रही। अर्बन एस्टेट टू स्थित सैनी स्वीट्स में संदेश की चार वैरायटीज मौजूद रही। इसके साथ स्पंज रसगुल्ला, राजभोग, चम-चम बढ़िया सेल हुई।

Thursday, November 12, 2020

November 12, 2020

बीएसएफ जवान को नम आंखों से दी विदाई, शहीद की अंतिम यात्रा में जुटे हजारों युवा

बीएसएफ जवान को नम आंखों से दी विदाई, शहीद की अंतिम यात्रा में जुटे हजारों युवा








भिवानी : दार्जलिंग में शहीद हुए बीएसएफ के जवान पवन कुमार को बुधवार को उनके पैतृक गांव दिनोद में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी और उनको सुपुर्द-ए- खाक किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से उपमंडल अधिकारी ना.महेश कुमार व उप पुलिस अधीक्षक सदर वीरेंद्र सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।


भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह भी दिनोद पहुंचे और शहीद पवन कुमार को नमन किया। इससे पहले बीएसएफ वाहन में तिरंगे में लिपटे शहीद पवन कुमार के पार्थिव शरीर को गांव के चारों तरफ घुमाया गया। गांव दिनोद निवासी बलवान सिंह के पुत्र बीएसएफ जवान पवन कुमार दार्जलिंग में तैनात थे। तैनाती के दौरान ही उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

बुधवार को बीएसएफ के वाहन में शहीद पवन कुमार का पार्थिव शरीर सुबह करीब नौ बजे भिवानी शहर में पहुंचा। यहां से हजारों युवाओं के काफिले के साथ उनको गांव दिनोद ले जाया गया। शहीद पवन अमर रहे, जब तक सूरज-चांद रहेगा, पवन तेरा नाम रहेगा आदि गगनभेदी नारों के साथ बीएसएफ का वाहन गांव दिनोद में पहुंचा।

गांव में प्रवेश करने के साथ ही पवन कुमार के पार्थिव शरीर पर ग्रामीणों ने फूलों की बरसात कर उनको नमन किया। इसके बाद बीएसएसफ की गाड़ी को गांव के चारों तरफ घुमाया गया।

इस दौरान भी हजारों युवाओं ने पवन कुमार की शहादत को नमन किया। पवन को नमन करने वालों की भीड़ इतनी अधिक थी कि गांव के चारों तरफ से घर तक पहुंचने में एक घंटा से भी ज्यादा समय लगा। गलियों में सैंकड़ों महिलाओं, बच्चों व नौजवानों ने पवन कुमार पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। बीएसएफ वाहन के आगे-आगे युवाओं की गाड़ी चल रही थी, जिस पर बंदेमातरम, मेरा रंग दे बसंती चौला और संदेश आते हैं आदि देशभक्ति गीत चल रहे थे। हर बच्चे, बूढ़े और जवान में देशभक्ति की भावना देखते ही बन रही है। गांव के चारों तरफ घूमने के पश्चात पवन कुमार के पार्थिव शरीर को उनके घर पर ले जाया गया।

गांव दिनोद से कोहाड़ जाने वाले सडक़ मार्ग पर तालाब के पास पवन कुमार के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। दिल्ली से छावला कैंप से आई बीएसएफ की टुकड़ी ने शहीद पवन कुमार को अपने शस्त्र झुकाकर व हवा में गोली दागकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इस दौरान पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, जिला सैनिक बोर्ड से कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह, गांव के सरपंच राजपाल सिंह, जिला पार्षद मनोज यादव, पूर्व सरपंच सतबीर सिंह, हरि सिंह सांगवान, दिलबाग सिंह नीमड़ी, युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान, पूर्व सरपंच विनोद कुमार, सूबेदार अतर सिंह, मन्नू नंबरदार, एडवोकेट राजेश जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने पवन कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि दी।



 
November 12, 2020

हरियाणा सरकार 2 हजार रिटेल आउटलेट खोलेगी, जानें कब होगा शुभारंभ

हरियाणा सरकार 2 हजार रिटेल आउटलेट खोलेगी, जानें कब होगा शुभारंभ

चंडीगढ़ : युवाओं को उद्यमी के तौर पर विकसित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी 11 फरवरी को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर रिटेल एक्सपेंशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत प्रदेशभर में 2000 रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे। प्रदेश सरकार की सोच अंत्योदय की भावना के अनुरूप हरियाणा के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
यह निर्णय आज यहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में रिटेल आउटलेट स्थापित करने के संबंध में हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एक बैठक में लिया गया। इस बैठक में कृषि मंत्री  जे पी दलाल व सहकारिता मंत्री बनवारी लाल भी उपस्थित थे। बैठक में प्रोजेक्ट को क्रियान्वित करने के लिए ई-टेंडरिंग के माध्यम से आमंत्रित एजेंसी का चयन किया गया।

प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रोहित यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 1500 और शहरी क्षेत्र में 500 रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में सरकार द्वारा आउटलेट तैयार करके युवाओं को दिए जाएंगे। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए फ्रेंचाइजी पॉलिसी में प्रावधान भी किया जाएगा।
November 12, 2020

जींद में महिला ने चार साल तक लगातार रेप करने का लगाया आरोप, पति की हो चुकी है मौत

जींद में महिला ने चार साल तक लगातार रेप करने का लगाया आरोप, पति की हो चुकी है मौत

जींद : जींद के एक सेक्टर की महिला ने एक शख्स पर चार साल तक जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। 42 वर्षीय महिला का आरोप है कि सोमनाथ मंदिर के पास रहने वाले कर्मबीर ने उसके साथ चार सालों तक ज्यादती कर दुष्कर्म किया और अब उसे छोड़ दिया है।

महिला ने शिकायत में बताया कि उसके पति की करीब चार साल पहले मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद आरोपी कर्मबीर के साथ उसकी जान पहचान हो गई थी, जिसके बाद आरोपी उसके साथ मेलजोल बढ़ाकर उसके पास आने जाने लगा।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी कर्मबीर ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया । आरोपी ने महिला को प्रलोभन देकर करीब चार साल तक अपने घर में रखा और उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया। अब पीड़िता को घऱ से निकाल दिया।

इस मामले में महिला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिला और पुरुष रिलेशनशिप में रह रहे थे और अब महिला ने अपने साथी पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

November 12, 2020

दरार:पत्नी और बेटी को दी जान से मारने की धमकी, महिला ने कहा- पति का मेरी बहन की बेटी से है अवैध संबंध

दरार:पत्नी और बेटी को दी जान से मारने की धमकी, महिला ने कहा- पति का मेरी बहन की बेटी से है अवैध संबंध

पानीपत :पत्नी से विवाद के कारण जेल में रह चुके आरोपी पति ने पत्नी और बेटी को जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने पत्नी के वॉट्सऐप पर अवैध हथियार के साथ फोटो भी भेजी है। इस संबंध में आरोपी की पत्नी ने एसपी मनीषा चौधरी से पति की शिकायत की है। इसके बाद एसपी के आदेश पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मॉडल टाउन थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उसकी सगी बहन की बेटी के साथ उसके पति का अवैध संबंध है। विरोध करने पर पति रोजाना उसके साथ मारपीट करता है। महिला ने पति के खिलाफ 14 अगस्त को केस दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी हाल में ही जेल से बाहर आया है।
महिला ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद उसके पति ने अवैध हथियार के साथ मेरे वॉट्सऐप पर फोटो भेजी। वॉट्सऐप में मुझे और 11 साल की बेटी को जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने बताया कि पहले भी वह उसे और बेटी को अपराधी नीरज बवाना के नाम से डराता रहा है। फिलहाल, महिला अपनी बेटी के साथ मायके में रह रही है। महिला ने बताया कि उसका पति न तो ससुराल में रहने देता है और न ही कोई खर्च देता है।

पिता का दिलाया मकान भी बेच दिया

महिला ने बताया कि शादी के बाद वह पति के साथ किराए के मकान में रही थी। तब महिला ने अपने पिता से कहकर दत्ता कॉलोनी में करीब 60 गज का मकान लिया। आरोप है कि मकान बेचने के लिए उसके पति ने एडवांस लिया और गायब हो गया। कुछ दिन बाद मात्र 4.30 लाख रुपए में मकान बेच दिया।

*महिला ने कहा- बेटे को भी मेरे खिलाफ कर दिया*

महिला का 14 साल का बेटा अपने पिता के साथ रहता है। महिला ने बताया कि करीब 20 दिन से वह मायके में है। तब बेटी के गर्म कपड़े नहीं लाई थी। अब कपड़े लेने ससुराल पहुंची तो बेटे ने दरवाजा तक नहीं खोला। बेटे ने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुला ली और मुझ पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस मौके पर पहुंची तो गेट तक नहीं खुला था। पुलिस ने गेट खुलवाकर बेेटी के कपड़े दिलाए और बेटे को समझाया।
November 12, 2020

दीपावली उत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन*

*दीपावली उत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन*

जींद :( संजय तिरँगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीन्द में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने रंगोली बनाकर दीपावली उत्सव को मनाया साथ ही दीप सज्जा करके स्वदेशी की सोच को आगे बढ़ाया विद्यालय के प्राचार्य सत्येन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली भारत का प्रसिद्ध त्योहार है आपसी भाईचारे प्रेम वह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान के आगमन पर दीपोत्सव हम दिवाली के रूप में मनाते हैं यह हिंदू सनातन परंपरा के लिए गौरव का विषय है और इस पर्व को बालक अपनी कलात्मक क्षमता के साथ विद्यालय में अपनी रंगोली व अन्य माध्यमों से प्रस्तुति देकर अपने गुणों का विकास कर रहे हैं विद्यालय समय समय पर ऐसे आयोजन करता है जिसमें बालकों के  बौद्धिक वैचारिक रचनात्मक दृष्टिकोण को बढ़ाया जा सके इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति सरत अत्री ने सभी अध्यापकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

November 12, 2020

वकील पर 50 हजार रुपए लेने का आरोप:दिन में बिना एफआईआर एडवोकेट को हिरासत में लेने पर वकीलों का कैंट थाने में हंगामा, शाम को एफआईआर दर्ज

वकील पर 50 हजार रुपए लेने का आरोप:दिन में बिना एफआईआर एडवोकेट को हिरासत में लेने पर वकीलों का कैंट थाने में हंगामा, शाम को एफआईआर दर्ज

अम्बाला : एसडीएम कार्यालय परिसर से बुधवार सुबह 11 बजे कैंट पुलिस एडवोकेट कमल धाम को उनके चेंबर ले गई। बिना किसी एफआईआर या नोटिस के वकील को कई घंटे तक थाने में बैठाए रखने की बात फैली तो बार एसोसिएशन के प्रधान इकबाल सिंह व निवर्तमान प्रधान रोहित जैन के नेतृत्व में काफी वकील कैंट थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। यहां काफी देर तक हंगामा होता रहा। शाम को 5:30 बजे लिखित में सूचना दी गई कि वकील के खिलाफ आपराधिक साजिश (धारा 120बी) और जबरदस्ती वसूली ( धारा 384) का केस दर्ज किया है।
बीडी फ्लोर मिल के पीछे लक्ष्मी नगर निवासी रमेश सैनी की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में एडवोकेट धाम पर रजिस्ट्री की एवज में 50 हजार की वसूली करने का आरोप है। शिकायत में सैनी ने खुद को भाजपा वर्कर बताया है। एडवोकेट धाम ने कहा कि वह तो शिकायतकर्ता को जानते तक नहीं और पुलिस ने भी पूरा मामला नहीं बताया है। बार के निवर्तमान प्रधान रोहित जैन ने कहा कि वकील नियम और कानून की पालना करता है।
इसलिए उसे सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस देकर जांच के लिए बुलाना चाहिए था। पुलिस ने ऐसा न करके उन्हें बंधक बनाकर थाने में धमकाया। वकीलों के विरोध के बाद डीएसपी कैंट रामकुमार थाने में पहुंचे। डीएसपी ने कहा कि वह खुद इस मामले की जांच करेंगे। यदि वकील दोषी पाया गया तो 100 आदमियों के बीच से भी गिरफ्तार करके ले आएंगे। डीएसपी के आश्वासन के बाद वकीलों के साथ आरोपी वकील भी थाने से चला गया।

शिकायतकर्ता ने रजिस्ट्री की तारीख व एसडीएम व तहसीलदार के नाम का खुलासा नहीं किया

बेटे गौरव सैनी की फैक्ट्री लगाने को लेकर एक प्लाॅट छोटा खुड्डा में खरीदा था। विक्रेता से इकरारनामा होने पर पैसे का इंतजाम करके तहसीलदार ऑफिस गए। जहां बताया गया कि प्लाॅट की रजिस्ट्री नहीं हो सकती। बाहर बैठे डीड राइटर के जरिए रजिस्ट्री हो जाएगी। बाहर एडवोकेट कमल धाम ने कहा कि सरकारी खर्च के अलावा 50 हजार रुपए लगेंगे, बिना पैसे दिए रजिस्ट्री नहीं होगी। मैंने वकील को कहा कि मैं भाजपा का वर्कर हूं, पैसे क्यों दूं। वकील ने बिना पैसे रजिस्ट्री कराने से मना कर दिया। फैक्ट्री शुरू करनी थी, इसलिए मजबूरी में धाम को 50 हजार रुपए दिए। पैसे देने के बाद प्लाॅट की रजिस्ट्री हुई। पैसे वसूलने की शिकायत तत्कालीन एसडीएम और तहसीलदार को करनी चाही तो सुनवाई करने की बजाय डरा दिया। अब गृहमंत्री अनिल विज को यह बात बताई तो मंत्री ने तहसीलदार को जांच के लिए आदेश दिए हैं। -जैसा शिकायतकर्ता रमेश सैनी ने एफआईआर में लिखवाया

सवा साल पहले हुई रजिस्ट्री, तब दर्शन बिश्नोई तहसीलदार व सुभाष सिहाग एसडीएम थे

बताया जा रहा है कि जिस रजिस्ट्री का एफआईआर में जिक्र है, वह करीब सवा साल पहले की है। तब कैंट में दर्शन बिश्नोई तहसीलदार थे और सुभाष सिहाग कैंट के एसडीएम। बिश्नोई अब एचसीएस प्रमोट होकर जगाधरी में एसडीएम हैं जबकि सिहाग 11 दिन पहले रिटायर हो चुके हैं। बताते हैं कि रजिस्ट्री के बाद इंतकाल में दिक्कत आने से मामला बढ़ा। बुधवार को इस मामले में मंत्री अनिल विज ने कई अधिकारियों पर नाराजगी जताई, उसी के बाद पुलिस ने इतनी तेजी दिखाई कि एफआईआर से पहले ही वकील को थाने ले गई।

*मैंने 4 साल में किसी को नहीं धमकाया: सिहाग*

मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई थी। मैंने 4 साल के कार्यकाल में किसी को डराया-धमकाया नहीं। पता नहीं अब किस आधार पर मेरे ऊपर ऐसे आरोप लगा रहा है। सुभाष सिहाग, रिटायर्ड एसडीएम

*जब रजिस्ट्री हो गई तो क्या मामला रह गया: बिश्नोई*

ऐसा कोई मामला मेरी नॉलेज में नहीं है। वैसे भी रजिस्ट्री होने के बाद क्या मामला रह जाता है? मुझे याद नहीं कि कोई ऐसा व्यक्ति शिकायत लेकर मुझे मिला था। दर्शन बिश्नोई, तत्कालीन तहसीलदार (वर्तमान में एसडीएम जगाधरी)
November 12, 2020

आवागमन हुआ बाधित:हर्बल पार्क की लाइन से लीक हुआ पानी, दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क की मिट्टी 10 फीट तक धंसी, रास्ता किया बंद

आवागमन हुआ बाधित:हर्बल पार्क की लाइन से लीक हुआ पानी, दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क की मिट्टी 10 फीट तक धंसी, रास्ता किया बंद

जींद : मिनी बाईपास पर बने अंडरपास के नजदीक उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब दो दिन पहले पीडब्ल्यूडी बीएंडआर द्वारा बनाई गई सड़क के नीचे से मिट्टी 10 फीट तक धंस गई। गनीमत यह रही कि उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। मिट्टी धंसने का कारण नजदीक हर्बल पार्क में नहरी पानी सप्लाई के लिए बनाए गए मैनहोल में लीकेज हो रहा है।

मिट्टी धंसने की सूचना नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के जेई सत्यवीर और जन स्वास्थ्य विभाग एसडीओ सतीश नैन, नगर परिषद के एमई भूपेंद्र अहलावत मौके पर पहुंच गए। अधिकारी एक-दूसरे पर इसका दोष डालते रहे और इस हादसे से अंजान बनते दिखे। हादसे न हो, इसके लिए रोड को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया।
सोमवार को पीडब्ल्यूडी बीएंडआर द्वारा यहां पर सड़क बनाने का काम किया गया था। इससे पहले यहां कुछ माह पूर्व नगर परिषद ने 29 फीट गहराई पर बरसाती पाइप लाइन बिछाने का काम किया था। लंबे समय से नगर परिषद का काम पूरा हो चुका था और उसके बाद पीडब्ल्यूडी ने सड़क बनानी थी। सोमवार को पीडब्ल्यूडी ने यहां पर सड़क बनाने का काम किया था, लेकिन 48 घंटे में ही अंडरपास के पास बनी सड़क धंस गई। नजदीक ही हर्बल पार्क में नहरी पानी सप्लाई के लिए मैनहोल बनाया गया था।
इस मैनहोल को नगर परिषद द्वारा अमरूत योजना के तहत पाइप लाइन दबाने के चलते हटाया गया था। दोबारा नगर परिषद ने इसका निर्माण भी कराया था, लेकिन बुधवार को मैनहोल की लाइन लीक हो गई और धीरे-धीरे पानी मिट्टी में रिसता चला गया। इसके बाद सड़क के नीचे की मिट्टी धंस गई और यहां पर गहरा गड्ढा बन गया। गनीमत यह थी कि उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

यह लाइन हमारी नहीं : एसडीओ

अंडरपास के पास जो मैनहोल बना है, वहां से नहरी पानी हर्बल पार्क को सप्लाई होता है। यह हर्बल पार्क के अधिकारी ही बता सकते हैं कि लीकेज कैसे हुई? सतीश नैन, एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग, जींद।

पाइप डालने का काम पूरा, पीडब्ल्यूडी बना रहा सड़क

हमारा पाइप लाइन डालने का काम कुछ माह पहले पूरा हो चुका है। 29 फीट में कुछ मिट्टी नीचे जाती है। अब यहां पीडब्ल्यूडी सड़क बना रहा है। मिट्टी को पानी मिला होगा, तभी वह धंस गई है। यह काम पीडब्ल्यूडी देखेगा। भूपेंद्र अहलावत, एमई, नगर परिषद, जींद।

*जिस विभाग की गलती, उसे दिया जाएगा नोटिस*

दो दिन पहले ही सड़क बनाई थी, लेकिन मैनहोल में पानी लीकेज के कारण मिट्टी बैठ गई। इसमें जिस विभाग की गलती होगी, उसे नोटिस जारी किया जाएगा और यह काम उसी से करवाया जाएगा। सत्यवीर, जेई, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर।
November 12, 2020

बरोदा उपचुनाव पर सीएम-डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया:पूरे वोट मिलते तो 80 हजार होते

बरोदा उपचुनाव पर सीएम-डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया:पूरे वोट मिलते तो 80 हजार होते: मनोहर लाल, दुष्यंत ने कहा- दोनों पार्टियां लड़ीं, तभी 50 हजार मिले

चंडीगढ : बरोदा उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन प्रत्याशी की हार के बाद सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पानीपत में मीडिया से बात की। जजपा के सहयोग के सवाल पर सीएम ने कहा कि यदि पूरे वोट मिलते तो हमारे प्रत्याशी के 80 हजार तक वोट होते। लेकिन किसी पार्टी या आदमी के कहने से पूरा वोट ट्रांसफर नहीं होता। स्वाभाविक है कि पोलराइजेशन होती है तो वोट थोड़ा इधर-उधर होता है।
एक पार्टी जिसे पूरा वोट मिलता है, उसके कहने पर हर आदमी ट्रांसफर हो जाए, ऐसा कभी नहीं होता। हालांकि कुछ लाभ जरूर मिलता है। पिछली बार हमारे 37 हजार वोट थे। इस बार 50 हजार से ज्यादा हैं। वहीं, जजपा का वोट भाजपा को नहीं शिफ्ट हाेने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा 50 हजार से अधिक वोट मिलने का मतलब है कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है। यह तो कांग्रेस की सीट थी। अगर गठबंधन की होती और हम हार जाते तो कह सकते थे कि जनता ने सपोर्ट नहीं किया।
November 12, 2020

राजनीति:निगम चुनाव में फीडबैक ले भाजपा की तर्ज पर सिंबल पर प्रत्याशी उतार सकती है कांग्रेस

राजनीति:निगम चुनाव में फीडबैक ले भाजपा की तर्ज पर सिंबल पर प्रत्याशी उतार सकती है कांग्रेस

चंडीगढ : बरोदा उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस अब शहरी सरकार के चुनाव सिंबल पर लड़ सकती है। हालांकि कांग्रेस जल्दबाजी से फैसला लेने के मूड में नहीं है। इसलिए सबसे पहले अंबाला और पंचकूला नगर निगम चुनाव के लिए फीडबैक लेने को एक-एक सलाहकार समिति का गठन किया है।

यह समिति क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनसे बातचीत करेगी और सिंबल पर चुनाव लड़ने या न लड़ने को लेकर भी चर्चा करेगी। समिति चर्चा से सामने आने वाली रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा को सौंपेंगी। जिसके बाद ही सिंबल पर चुनाव लड़ने या न लड़ने का आखिरी निर्णय होगा।
अंबाला और पंचकूला कुमारी सैलजा के परंपरागत संसदीय क्षेत्र में ही आते हैं। इसलिए उन्होंने सबसे पहले यहीं पर ही कार्यकर्ताओं और लोगों की नब्ज टटोलने के लिए समितियां बनाई है। हालांकि इनके साथ ही सोनीपत नगर निगम के भी चुनाव होने हैं। इधर, भाजपा नगर निगमों के चुनाव पहले से ही सिंबल पर लड़ रही है। ऐसे में एक बार फिर वह अपने अधिकृत प्रत्याशियों को ही चुनाव मैदान में उतारेगी। सिंबल पर लड़े पिछले पांच नगर निगमों के चुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशियों ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी।
पूर्व में हुए पांच नगर निगमों के चुनाव के वक्त तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर भी सिंबल पर ही कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने के पक्ष में थे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि हमने अभी समितियों का गठन किया है। ये समितियों उम्मीदवारों से लेकर सिंबल पर चुनाव लड़ने या न लड़ने को लेकर भी लोगों से चर्चा करेगी। जो फीडबैक आएगा, उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। वे इस बारे में फैसले को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे।
November 12, 2020

गौरक्षकों पर हमला:गाड़ी में भरकर गायों को ले जा रहे तस्करों ने गौरक्षकों पर की फायरिंग

गौरक्षकों पर हमला:गाड़ी में भरकर गायों को ले जा रहे तस्करों ने गौरक्षकों पर की फायरिंग

फरीदाबाद : आदर्श नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 में बुधवार सुबह गौरक्षकों और तस्करों का आमना सामना हो गया। बचने के लिए तस्करों ने फायरिंग करते हुए गाड़ी छोड़ फरार होने में सफल रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। उसमें सात गाएं भरी हुई थीं। इसमें से एक की मौत हो गई। गौरक्षकों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात तस्करों पर केस दर्ज कर लिया है।

तस्कर महेंद्रा पिकअप गाड़ी में आए थे। ये गाड़ी पलवल में शहजाद के नाम से पंजीकृत है। बुधवार सुबह करीब सवा चार बजे महेंद्रा पिकअप में 4-5 गौतस्कर सेक्टर 62 आशियाना के पास सड़कों के किनारे बैठी गायों का उठाकर डाल रहे थे। तभी गौरक्षा युवा वाहिनी के सदस्य अशोक बाबा, हेमंत, विकास शर्मा, पंकज, पवन बैसला आदि वहां पहुंच गए।