Breaking

Tuesday, May 16, 2023

May 16, 2023

जींद के खल-बिनौला व्यापारी से 14.62 लाख की ठगी:2 कारोबारियों को की थी माल की एडवांस पेमेंट; ADGP के हस्तक्षेप से FIR

जींद के खल-बिनौला व्यापारी से 14.62 लाख की ठगी:2 कारोबारियों को की थी माल की एडवांस पेमेंट; ADGP के हस्तक्षेप से FIR
जींद :  जींद में खल-बिनौला व्यापारी रविंद्र राठी के साथ 14.62 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। मध्य प्रदेश के उज्जैन के 2 कारोबारियों ने उससे बिनौले की पेमेंट तो एडवांस में जमा करवा ली, लेकिन माल नहीं भेजा। उसने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बाद में उसने एडीजीपी हिसार को पूरा मामला बताया, तो पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
पुलिस को दी शिकायत में गांव जलालपुर खुर्द निवासी रविंद्र राठी ने बताया कि उसने साल 2017 में हांसी रोड पर राठी खल भंडार के नाम से खल-बिनौला तेल का कारोबार शुरू किया था, जो ठीक चल रहा था। वह मिल के लिए बिनौला अलग अलग जगहों से मंगवाता है। उस माल खरीदने की खातिर ब्रोकर या ट्रेडर की जरूरत पड़ती रहती है।
उसने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसका संपर्क उज्जैन के उमा एंटरप्राइजिज के रोहित मित्तल ब्रोकर के साथ हुआ, जो बिनौला दिलवाने का काम करता है। उसने 21 दिसंबर 2022 को रोहित मित्तल के माध्यम से बिनौला खरीद लिया और उसकी पेमेंट 10 लाख रुपए थी, वह उसके खाते में डाल दी। उसके बाद एक दो बार और खरीद की तो दोनों के बीच विश्वास बन गया। 9 जनवरी को रोहित मित्तल के माध्यम से बिनौला खरीद के लिए उसने 5.72 लाख रुपए एडवांस पेमेंट के रूप में जमा करवा दिए। बाद में 5 लाख 95 हजार रुपए और एडवांस रोहित मित्तल की फर्म में एडवांस जमा करवा दिए।
रोहित मित्तल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उस तक माल पहुंचा दिया जाएगा। उसने उसकी राठी खल भंडार फर्म के नाम से बिल भी काट दिए और सभी बिलों की कॉपी उसके पास भेज दी और काह कि ती3 दिन में माल मिल में पहुंच जाएगा। उसने 3 दिन बाद ड्राइवर के दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो बताया कि माल लोड करवा दिया था लेकिन रात को वापस अनलोड कर दिया गया। इस पर उसने व्हाइट गोल्ड एग्रो के प्रोसेसर से बात करने के लिए कहा गया।
उसने व्हाइट गोल्ड एग्रो प्रोसेसर के मालिक अब्दुल सलाम शेख उर्फ रबानी से बात की तो उसने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद रोहित मित्तल ने कहा कि 3 लाख रुपए और डाल दो, वह उसका माल भिजवा देंगे। इस पर उसने 11 जनवरी को रोहित के खाता में 3 लाख रुपए जमा करवा दिए। उसके पास झूठे बिल काटकर भेजे गए। उस लगा कि उसका माल पहुंच जाएगा लेकिन काफी प्रयास के भी उसे माल नहीं मिला।रविंद्र राठी ने आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर उसके साथ करीब 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी और विश्वासघात किया है। रविंद्र ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी, जिस पर कई माह तक एफआईआर तक भी दर्ज नहीं की गई। कई माह तक सदर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं हुई तो आखिर में रविंद्र ने एडीजीपी हिसार को शिकायत की। एडीजीपी की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज की है।

Monday, May 15, 2023

May 15, 2023

जींद में भावना 12वीं की टॉपर:493 नंबर आए; बोलीं- BCA कर IT सेक्टर में जाने का सपना; टॉप 3 में बेटिंया

जींद में भावना 12वीं की टॉपर:493 नंबर आए; बोलीं- BCA कर IT सेक्टर में जाने का सपना; टॉप 3 में बेटिंया
जींद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के 12वीं के रिजल्ट में जींद जिले का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 87.69 प्रतिशत रहा। जींद जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलो में कुल 16081 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 14102 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि 1979 फेल हुए हैं।
जुलाना के करसोला में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा भावना ने कॉमर्स संकाय में 493 अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना की छात्रा हिमांशु व आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्रीति ने संयुक्त रूप से 490 अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्रा खुशी 489 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।
जींद जिले में 12वीं के रिजल्ट में पहले स्थान पर आने पर भावना को आशीर्वाद देते परिजन।
जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने कहा कि 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बेहतर आया है। इसके लिए विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य बधाई के पात्र हैं। पिछले साल जींद जिला प्रदेश में 9वें स्थान पर था, इस साल तीसरे नंबर पर आया है। उम्मीद है कि 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी बेहतर आएगा।
*BCA कर IT सेक्टर में जाने का सपना*

जिले में पहला स्थान हासिल करने वाली करसोला के राजकीय स्कूल की छात्रा भावना ने बताया कि उसका सपना BCA कर IT सेक्टर में जाने का है। उसकी मां हाउस वाइफ है, जबकि पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। भावना ने बताया कि उसने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रोजाना 13 से 14 घंटे पढ़ाई की और जिले में पहला स्थान हासिल किया।
May 15, 2023

*हरियाणा में 18 मई को बदलेगा मौसम:6 जिलों में गरज चमक और 16 में साथ में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी*

*हरियाणा में 18 मई को बदलेगा मौसम:6 जिलों में गरज चमक और 16 में साथ में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी*
6 जिलों में गरज चमक और 16 में साथ में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी
हरियाणा में 18 मई को एक बार फिर से मौसम में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। 18 मई को पूरे प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में जहां तेज धूल भरी आंधी आएगी, वहीं कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। मौसम का ये बदलाव प्रदेश के सभी जिलों में दिखाई देगा।
IMD चंडीगढ़ की ओर से जारी मौसम चेतावनी बुलेटिन में बताया गया है कि अगले पांच दिनों में हरियाणा में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हाेने वाला है। गर्मी लोगों को ऐसे ही सताती रहेगी। हालांकि 16 व 17 मई को प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। इस दौरान 25 से 35 किलाेमीटर की रफ्तार से सतही हवा चलेगी।
*18 को इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम*

उत्तर हरियाणा के 6 जिलों अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल व कैथल में 18 मई को गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, रोहतक, फरीदाबाद, सोनीपत व पानीपत में 18 मई को धूल भरी, गरज चमक के साथ बारिश का आशंका है। इन जिलों में 35 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यही हाल पश्चिम और दक्षिण पश्चिम जिलों सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, हिसार व चरखी दादरी का रहने वाला है। यहां भरी आंधी, गरज चमक का येलो अलर्ट है।
*रात का तापमान स्थिर*

बीती रात भी गर्मी के लिहाज से अच्छी खासी पसीने छुड़ाने वाली रही। 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में केवल -1 डिग्री की ही गिरावट दर्ज हुई है। पंचकूला में 2.4 डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम पारा गिर कर सबसे कम 21.2 डिग्री दर्ज किया गया। सिरसा की रात सबसे गर्म रही। यहां पारे में 2 डिग्री की गिरावट आने के बाद भी रात का तापमान यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा 26.4 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि यमुनानगर में सबसे ज्यादा 2.7 डिग्री तक गिरावट न्यूनतम तापमान में हुई है। इसके बाद भी यहां पारा 21.9 डिग्री दर्ज किया गया।
May 15, 2023

*हरियाणा में 12वीं का रिजल्ट 81.65% रहा:भिवानी की नैंसी टॉपर, पहले 3 स्थान पर 5 लड़कियां, पिछले साल से 7% कम परिणामभिवानी*

*हरियाणा में 12वीं का रिजल्ट 81.65% रहा:भिवानी की नैंसी टॉपर, पहले 3 स्थान पर 5 लड़कियां, पिछले साल से 7% कम परिणाम*
भिवानी की नैंसी टॉपर, पहले 3 स्थान पर 5 लड़कियां, पिछले साल से 7% कम परिणाम|
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) का 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार कुल परीक्षा परिणाम 81.65 प्रतिशत रहा। छात्राओं की पास प्रतिशतता 87.11 और लड़कों का पास प्रतिशत 76.43 है। 47,183 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे।
छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट जारी किया। बोर्ड अध्यक्ष व सचिव कृष्ण कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई भी दी।

*पहले 3 स्थानों पर रहने वाली पांचों लड़कियां।
पहले 3 स्थानों पर रहने वाली पांचों लड़कियां।
स्टूडेंट्स ऐसे चैक करें रिजल्ट...*

चरण 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं।

चरण 2: आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 12वीं के परिणाम 2023 का लिंक मिलेगा।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी, जहां रोल नंबर और कैप्चा आदि दर्ज करना होगा।

चरण 4: सबमिट करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर डिस्पले होगा।

चरण 5: परिणाम की PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंट भी ले सकते हैं।
*रिजल्ट घोषित करते हुए बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार।* 

पहले 3 स्थानों पर 5 लड़कियां
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि तीनों संकायों में प्रथम स्थान पर नव भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिवानी मंडी, भिवानी की नैंसी रही, जिसने 498 अंक प्राप्त किए। छात्रा जसमीत कौर, संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल, निर्मल धाम, करनाल ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया। कनुज, न्यू रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जहांगीरपुर, झज्जर व मानसी सैनी, सैनी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक तथा प्रिया, आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उकलाना मंडी, हिसार ने 496 अंक अर्जित करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*2022 के मुकाबले 2023 में 7% रिजल्ट कम*

 बता दें कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो 28 मार्च तक चलीं। परीक्षाएं 1475 परीक्षा केंद्रों पर ली गई थीं। 6,32,071 परीक्षार्थी थे। पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट इस बार 73.18 फीसदी रहा था। 12वीं परीक्षा में कुल 87.08 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
May 15, 2023

*जींद के खल-बिनौला व्यापारी से 14.62 लाख की ठगी:2 कारोबारियों को की थी माल की एडवांस पेमेंट; ADGP के हस्तक्षेप से FIR*

*जींद के खल-बिनौला व्यापारी से 14.62 लाख की ठगी:2 कारोबारियों को की थी माल की एडवांस पेमेंट; ADGP के हस्तक्षेप से FIR*
2 कारोबारियों को की थी माल की एडवांस पेमेंट; ADGP के हस्तक्षेप से  
हरियाणा के जींद में खल-बिनौला व्यापारी रविंद्र राठी के साथ 14.62 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। मध्य प्रदेश के उज्जैन के 2 कारोबारियों ने उससे बिनौले की पेमेंट तो एडवांस में जमा करवा ली, लेकिन माल नहीं भेजा। उसने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बाद में उसने एडीजीपी हिसार को पूरा मामला बताया, तो पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
पुलिस को दी शिकायत में गांव जलालपुर खुर्द निवासी रविंद्र राठी ने बताया कि उसने साल 2017 में हांसी रोड पर राठी खल भंडार के नाम से खल-बिनौला तेल का कारोबार शुरू किया था, जो ठीक चल रहा था। वह मिल के लिए बिनौला अलग अलग जगहों से मंगवाता है। उस माल खरीदने की खातिर ब्रोकर या ट्रेडर की जरूरत पड़ती रहती है।
उसने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसका संपर्क उज्जैन के उमा एंटरप्राइजिज के रोहित मित्तल ब्रोकर के साथ हुआ, जो बिनौला दिलवाने का काम करता है। उसने 21 दिसंबर 2022 को रोहित मित्तल के माध्यम से बिनौला खरीद लिया और उसकी पेमेंट 10 लाख रुपए थी, वह उसके खाते में डाल दी। उसके बाद एक दो बार और खरीद की तो दोनों के बीच विश्वास बन गया। 9 जनवरी को रोहित मित्तल के माध्यम से बिनौला खरीद के लिए उसने 5.72 लाख रुपए एडवांस पेमेंट के रूप में जमा करवा दिए। बाद में 5 लाख 95 हजार रुपए और एडवांस रोहित मित्तल की फर्म में एडवांस जमा करवा दिए।
*रोहित मित्तल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उस तक माल पहुंचा दिया जाएगा।* उसने उसकी राठी खल भंडार फर्म के नाम से बिल भी काट दिए और सभी बिलों की कॉपी उसके पास भेज दी और काह कि तीन दिन में माल मिल में पहुंच जाएगा। उसने 3 दिन बाद ड्राइवर के दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो बताया कि माल लोड करवा दिया था लेकिन रात को वापस अनलोड कर दिया गया। इस पर उसने व्हाइट गोल्ड एग्रो के प्रोसेसर से बात करने के लिए कहा गया।
उसने व्हाइट गोल्ड एग्रो प्रोसेसर के मालिक अब्दुल सलाम शेख उर्फ रबानी से बात की तो उसने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद रोहित मित्तल ने कहा कि 3 लाख रुपए और डाल दो, वह उसका माल भिजवा देंगे। इस पर उसने 11 जनवरी को रोहित के खाता में 3 लाख रुपए जमा करवा दिए। उसके पास झूठे बिल काटकर भेजे गए। उस लगा कि उसका माल पहुंच जाएगा लेकिन काफी प्रयास के भी उसे माल नहीं मिला।
रविंद्र राठी ने आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर उसके साथ करीब 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी और विश्वासघात किया है। रविंद्र ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी, जिस पर कई माह तक एफआईआर तक भी दर्ज नहीं की गई। कई माह तक सदर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं हुई तो आखिर में रविंद्र ने एडीजीपी हिसार को शिकायत की। एडीजीपी की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज की है।
May 15, 2023

*अवॉर्ड:22 साल की उम्र में लिख चुकीं 5 किताबें, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज*

*करनाल की बेटी को मिला भारत विभूषण अवॉर्ड:22 साल की उम्र में लिख चुकीं 5 किताबें, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज*
22 साल की उम्र में लिख चुकीं 5 किताबें, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज|करनाल
हरियाणा के करनाल की 22 साल की बेटी ने भारत विभूषण अवॉर्ड हासिल किया है। स्नेहा जैन महज 22 साल की उम्र में अब तक पांच किताबें लिख चुकी है। अवॉर्ड मिलने से परिवार में खुशी का माहौल है। लोग बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।
वह इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। साथ ही भारत कवि रत्न अवॉर्ड भी स्नेहा को मिला है। स्नेहा के मुताबिक अभिभावकों का सपोर्ट और आशीर्वाद ही उसे इस मुकाम पर लेकर आया है।

स्कूल की नोटबुक से लिखना शुरू किया
स्नेहा जैन ने 18 साल की उम्र में लिखना शुरू कर दिया था। हालांकि उनकी लेखनी स्कूल की नोटबुक से ही शुरू हुई थी। जब 19 साल की हुई तो उन्होंने अपनी किताब प्रकाशित करवाने का फैसला लिया। पहला लॉकडाउन लगा तो वह घर बैठ गई थीं। इस लॉकडाउन के दौरान ही उसके अभिभावकों व टीचरों ने प्रेरित किया कि वह अपनी बुक लिख सकती है, क्योंकि उसकी लेखनी अच्छी है।
बेटी को अवॉर्ड मिलने पर खुशी मनाते परिजन। 
बेटी को अवॉर्ड मिलने पर खुशी मनाते परिजन।
19 साल की उम्र में बुक प्रकाशित
19 साल की उम्र में ही स्नेहा ने अपनी पहली बुक प्रकाशित करवाई और आज वह 22 साल की हो चुकी हैं। अब तक पांच किताबें लिख चुकी है और उन्हें प्रकाशित भी करवा चुकी है। इतना ही नहीं वह 10-12 किताबों में को-ऑर्थर भी रह चुकी हैं।
प्ररेणा से बढ़ी आगे
स्नेहा जैन बताती हैं कि उसे कभी उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी बड़ी उपलब्धि इतनी छोटी सी उम्र में हासिल कर पाएगी। उपलब्धि मिली है तो अच्छा महसूस भी हो रहा है। इसके अतिरिक्त कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह अपनी बुक लिखेंगी और उसे प्रकाशित करवाएगी। लेकिन जब प्रेरणा मिली तो वह आगे बढ़ी।
स्नेहा को मिले अवॉर्ड
किताबें पढ़ने की तरफ लोगों का रुझान कम
किताबों की तरफ लोगों का रुझान कम हो चुका है। ऐसे में स्नेहा कहती है कि किताबें पढ़ने से आपकी सिर्फ नॉलेज ही नहीं बढ़ती, बल्कि यह भी पता चलता है कि आप कहां पर गलत हैं और कहां सही हैं। जो भी आप लिख रहे हैं या फिर पढ़ रहे हैं तो आपको यह भी पता लगेगा कि आप कहां पर स्टैंड कर रहे हैं। साथ ही आपको किन बातों की तरफ ध्यान देने की जरूरत है और क्या कुछ सीखने की आवश्यकता है।
अवॉर्ड से घर भरा
स्नेहा के परिजन कहते हैं कि उनकी बेटी को एक अवॉर्ड मिला है। जिसकी उन्हें खुशी है और उस खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। चूंकि लॉकडाउन था और टीचरों से भी प्रेरणा मिली तो कलम उठाई और लिखना शुरू किया। जिसके बाद उसने अब तक पांच किताबें लिखी और लिखी भी ऐसी की अवॉर्डों से घर भर दिया।
May 15, 2023

*न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर ठगे 12.85 लाख:जालंधर के दंपती ने चूना लगाया, नकली वीजा देकर फंसाया, पैसे वापस मांगने पर मारने की धमकी*

*न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर ठगे 12.85 लाख:जालंधर के दंपती ने चूना लगाया, नकली वीजा देकर फंसाया, पैसे वापस मांगने पर मारने की धमकी*
जालंधर के दंपती ने चूना लगाया, नकली वीजा देकर फंसाया, पैसे वापस मांगने पर मारने की धमकी|   हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के बारवा में टूरिस्ट वीजा पर 2 लोगों को न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर पंजाब के दंपती ने 12.85 लाख हड़प लिए। दंपती ने 30 लाख में दोनों को न्यूजीलैंड भेजने का आश्वासन दिया था, लेकिन नकली वीजा बनाकर दोनों को मुंबई भेज दिया। टिकट नहीं होने के कारण उनको लौटना पड़ा। पैसे मांगने पर दंपती ने जान से मारने की धमकी दी है।
व्हाट्सएप पर भेजा नकली वीजा
मंदीप सिंह ने बताया कि उसे और उसके कैथल निवासी दोस्त अमित को पूनम और उसके पति राजेश निवासी जालंधर ने 30 लाख रुपए टूरिस्ट वीजा पर न्यूजीलैंड भेजने का झांसा दिया। विश्वास करके दोनों ने फाइल उनको भेज ‌दी। 7 जनवरी को पूनम ने फोन पर बताया कि उनका वीजा लग गया है। वीजा देखकर उसने साढ़े 6 लाख और अमित ने साढ़े 5 लाख रुपए RTGS कर दिए थे।
आरोपी पर विश्वास करके वे दोनों चंडीगढ़ पहुंच गए, क्योंकि मुंबई से उनकी फ्लाइट थी, मगर बीमा नहीं होने की वजह से वह मुंबई नहीं पहुंच पाए। बार-बार फोन करने पर आरोपियों ने उनके फोन तक नहीं उठाए। 29 जनवरी को आरोपियों की मांग पर अमित ने उनको 50 हजार रुपए गूगल-पे किए, मगर आरोपियों ने उनकी टिकट नहीं कराई और फोन बंद कर लिया। वीजा की जांच कराई तो वीजा भी नकली निकला।
जान से मारने की धमकी दे रहे
मंदीप के अनुसार, वे मामला जानने के लिए आरोपियों के घर पहुंचे और अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उनको जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
May 15, 2023

*पंचकूला में विरोध प्रदर्शन पर सख्ती:DGP ने जारी की SOP; 10 दिन पहले देनी होगी सूचना, हिंसक होने पर परमिशन होगी कैंसिल*

*पंचकूला में विरोध प्रदर्शन पर सख्ती:DGP ने जारी की SOP; 10 दिन पहले देनी होगी सूचना, हिंसक होने पर परमिशन होगी कैंसिल*
हरियाणा में पंचकूला इन दिनों विरोध-प्रदर्शन का गढ़ बना हुआ है। हाल ही में हुए ई-टेंडरिंग, OPS को लेकर विरोध-प्रदर्शन से पंचकूला की सड़कें जाम रहीं। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इसको देखते हुए अब हरियाणा पुलिस के DGP ने पंचकूला में विरोध-प्रदर्शन को लेकर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी की है।
इसके तहत प्रोटेस्ट की 10 दिन पहले सूचना देनी होगी। साथ ही प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस प्रशासन परमिशन कैंसिल कर सख्त कार्रवाई करने को मजबूर होगा।
पंचकूला के लिए बनाई गई SOP को पंचकूला प्रशासन, पुलिस और चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया है। इस एसओपी का एक सेट पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में भी जमा किया गया है। हाईकोर्ट ने ही इसको लेकर एक गाइड लाइन तैयार करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद डीजीपी ने इस नई एसओपी को 2 मई को मंजूरी दी।
इन नियमों का करना होगा पालन
एसओपी के तहत जो राजनीतिक लोग या संगठन पंचकूला में विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं, उन्हें एक निर्धारित प्रारूप में लिखित रूप में एक आवेदन जमा करना होगा। डिविजनल मजिस्ट्रेट, पंचकूला, कार्यक्रम की तारीख से कम से कम 10 दिन पहले निर्धारित घोषणा के साथ रैली, विरोध मार्च या धरना आयोजित करने के अपने इरादे की सूचना देनी होगी।
एसओपी में उल्लेख किया गया है कि एसडीएम, पंचकूला की विशेष अनुमति के बिना रैली, विरोध मार्च या धरना स्थल पर किसी भी लाउडस्पीकर या सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली का उपयोग नहीं किया जाएगा।
इन हालातों में नहीं मिलेगी परमिशन
एसओपी में यह कहा गया है कि रैली या विरोध मार्च आयोजित करने की अनुमति तब नहीं दी जाएगी, जब आयोजक यह नहीं मानते हैं कि वे पंचकूला सड़कों के भीतर और बाहर व्यक्तियों और सामानों की आवाजाही को नहीं रोकेंगे। साथ ही पंचकूला से बाहर रैलियां-मार्च आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर रैली या मार्च को यूटी में प्रवेश करना है तो चंडीगढ़ प्रशासन से अलग से अनुमति लेनी होगी।
शांति भंग होने पर परमिशन होगी कैंसिल
एसओपी में यह भी कहा गया है कि सार्वजनिक व्यवस्था भंग होने की आशंका होने पर एसडीएम अनुमति वापस ले सकते हैं। यदि एसओपी का पालन नहीं किया जाता है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी और यदि विरोध हिंसक हो जाता है, तो पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि इसकी वीडियोग्राफी की जाए और जिलाधिकारी को तुरंत सूचित किया जाए।
देना होगा शपथ पत्र
एसओपी में कहा गया है कि एक रैली या विरोध मार्च के आयोजकों को मार्ग, रैली में शामिल होने वाले लोगों की संख्या, रैली के उचित संचालन के लिए जिम्मेदार पांच व्यक्तियों के नाम और पते और उपयोग किए जाने वाले वाहनों का विवरण देना होगा। आयोजक शपथ पत्र भी देंगे कि विरोध शांतिपूर्ण रहेगा और किसी को भी हथियार ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
*चल-अचल संपत्ति का देना होगा विवरण* 

  आयोजकों को एक आवेदन पत्र में बैंक विवरण के साथ अपनी अचल और चल संपत्ति का विवरण भी जमा करना होगा। साथ ही अगर प्रदर्शनकारियों की संख्या 2 हजार से अधिक है तो आयोजकों को फायर टेंडर की मांग करनी होगी। साथ ही आयोजक प्रतिभागियों के आचरण और व्यवहार के लिए जिम्मेदार होंगे, और किसी व्यक्ति, संपत्ति को होने वाली जान-माल की क्षति के लिए भी जिम्मेदार होंगे। Es
May 15, 2023

*हरियाणा में 12वीं का रिजल्ट आज:दोपहर बाद जारी करेगा बोर्ड, वेबसाइट पर देख सकेंगे स्टूडेंट्स*

*हरियाणा में 12वीं का रिजल्ट आज:दोपहर बाद जारी करेगा बोर्ड, वेबसाइट पर देख सकेंगे स्टूडेंट्स*
दोपहर बाद जारी करेगा बोर्ड, वेबसाइट पर देख सकेंगे स्टूडेंट्स
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) आज 15 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। आज दोपहर बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा, जबकि कल 16 मई को हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट भी जारी होने की संभावना है। छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकेंगे।
हरियाणा बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो 28 मार्च तक चली थी। परीक्षाएं 1475 परीक्षा केंद्रों पर ली गई थीं। इनमें 6,32,071 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट इस बार 73.18 फीसदी रहा था। 12वीं परीक्षा में कुल 87.08 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
*ऐसे देखें रिजल्ट*

चरण 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) की आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं।

चरण 2: आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 12वीं के परिणाम 2023 का लिंक मिलेगा।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी, जहां रोल नंबर और कैप्चा आदि दर्ज करना होगा।

*चरण 4: सबमिट करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर डिस्पले होगा।*
चरण 5: परिणाम की PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंट भी ले सकते हैं।
May 15, 2023

*160 सड़कें जिला परिषद को ट्रांसफर,:पीएचसी सीएचसी और स्कूलों की रिपेयर भी करवाएगी*

*160 सड़कें जिला परिषद को ट्रांसफर,:पीएचसी सीएचसी और स्कूलों की रिपेयर भी करवाएगी*
पीएचसी सीएचसी और स्कूलों की रिपेयर भी करवाएगी|
मार्केटिंग बोर्ड की सड़क जो अब होगी जिला परिषद के अधीन।
बजट में सरकार द्वारा जिला परिषद की शक्तियां बढ़ाने की घोषणा के बाद अब इस पर काम शुरू हो गया है। ग्रामीण विकास के अधिकतर कार्यों को जिला परिषद के अंडर करने की श्रेणी में सरकार ने मार्केटिंग बोर्ड की जिले की 160 सड़कें जिला परिषद को ट्रांसफर कर दी हैं। आने वाले समय में इन सड़कों की मरम्मत या स्पेशल रिपेयर जिला परिषद के माध्यम से ही होगी। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल, आंगनबाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की रिपेयर का काम भी अब जिला परिषद के माध्यम से किया जाएगा।
यहां बता दें कि जिले में पहले मार्केटिंग बोर्ड के अधीन सवा 200 के करीब सड़कें थी लेकिन दो साल पहले कुछ सड़कें पीडब्ल्यूडी को ट्रांसफर कर दी गई थी। अब सरकार ने बाकी बची हुई 160 सड़कों की जिला परिषद को ट्रांसफर कर दिया है।

जिला परिषद को ट्रांसफर की गई इन सड़कों से संबंधी होने वाले कार्य अब जिला परिषद हाऊस में पास होंगे तथा जिला परिषद कार्यालय से ही इनके टेंडर जारी किए जाएंगे। यही प्रणाली स्कूलों, आंगनबाड़ी और सीएचसी-पीएचसी की रिपेयर में अपनाई जाएगी। 17 फरवरी को हुई जिला परिषद की पहली बैठक में हाउस ने पार्षदों के साइन बोर्ड लगवाने का प्रस्ताव पास किया था जिसके तहत पार्षदों के घरों के बाहर उनके बोर्ड लगा दिए गए हैं। वहीं जिला परिषद भवन के रेनोवेशन का एस्टीमेट भी तैयार है जिसके तहत ग्राउंड फ्लोर के हाल को आधुनिक बनाया जाएगा तथा प्रथम तल पर एक नया हॉल बनाया जाएगा और भवन की चारदिवारी भी निकाली जाएगी।
*गाइडलाइन आनी अभी बाकी है*

हमारी सभी 160 सड़कें जिला परिषद को ट्रांसफर की गई हैं, इन सड़कों की मरम्मत तथा स्पेशल रिपेयर सहित अन्य कार्य अब जिला परिषद के माध्यम से ही करवाए जाएंगे, इस बार में विस्तरित गाइडलाइन आनी अभी बाकी है।''
*आनंद कुमार, एक्सईएन, मार्केटिंग बोर्ड। 19 मई की बैठक में रखे जाएंगे ये एजेंडे*

हमारी योजना, हमारा विकास योजना की समीक्षा। जिला परिषद के अंतर्गत करवाए जाने वाले कार्यों का प्लान तैयार करना। प्रत्येक पार्षद एक-एक गांव गोद लेकर उसे आदर्श गांव बनाने के लिए काम करेगा। फुटकर मद में खर्च हुई राशि को स्वीकृति। जिला परिषद भवन में 6 नए एसी और इन्वर्टर-बैटरी खरीदने का प्रस्ताव। जिप के लिए फर्नीचर आदि सामान खरीदने का प्रस्ताव।
*बैठक में 12 विभागों की प्रगति रिपोर्ट तलब की गई*

19 मई को आयोजित होने वाली जिला परिषद हाउस की सामान्य बैठक में सामान्य एजेंडों पर चर्चा के लिए प्रधान ने कुल 12 विभागों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तलब की है। इसके अलावा जिला परिषद के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण विकास में क्या काम हो सकते हैं इसकी जानकारी भी अफसर बैठक में देंगे। जेई को खुद उपस्थित होने के निर्देश विभागों से मांगी रिपोर्ट में प्रधान ने जल आपूर्ति विभाग के जेई को खुद बैठक में आकर स्पष्टीकरण देने को कहा है। एजेंडे में बताया गया है कि जेई ने विभिन्न गांवों की शिकायतों पर प्रधान एडवोकेट सुमन खिचड़ द्वारा बार-बार पत्राचार करने तथा एसडीओ और एक्सईएन के संज्ञान में मामला देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गई।
नई गाड़ी के लिए लंबा हो रहा इंतजार पिछली बैठक में हाऊस ने प्रस्ताव पास किया था कि जिला परिषद प्रधान के लिए नई स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदेगी। लेकिन अब तक अफसर पुरानी गाड़ी को भी कंडम घोषित नहीं करवा पाए हैं। गाड़ी कंडम करने को 17 मई को बैठक होगी। ऐसे में प्रधान का नई गाड़ी का इंतजार ओर लंबा होना तय है।