Breaking

Friday, May 26, 2023

May 26, 2023

पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय में स्थित सीआईएसफ यूनिट द्वारा 27 मई को 10 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा

चंडीगढ़ 26 मई-  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट को बढ़ावा देने के लिए पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय में स्थित सीआईएसफ यूनिट द्वारा 27 मई को 10 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
हरियाणा सिविल सचिवालय में सचिवालय स्थापना के विशेष सचिव श्री सवर्तक सिंह 27 मई को सुबह 6:30 बजे सुखना झील, चंडीगढ़ में साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साइकिल रैली, मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट को बढ़ावा देने के लिए सूचना, जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा प्रायोजित है। इस संस्करण में, सीआईएसएफ ने सुखना झील से बोगेनविलिया गार्डन, सेक्टर- 3 चंडीगढ़ तक 10 किलोमीटर साइकिल रैली की योजना बनाई है जिसमें पूरे कार्यक्रम का मीडिया कवरेज भी होगा।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना केंद्र सरकार के स्वामित्व और प्रबंधन वाले औद्योगिक उपक्रमों को सुरक्षा कवरेज प्रदान करने के लिए संसद में कानून बनने के बाद की थी। प्रारंभ में, फोर्स ने अपने कार्य की शुरुआत मात्र 3000 बल सदस्यों के साथ की, जो वर्तमान में 1.63 लाख से अधिक के आंकड़े को पार कर गया है। सीआईएसएफ वर्तमान में देश भर में परमाणु प्रतिष्ठानों, अंतरिक्ष केंद्रों, हवाई अड्डों, समुद्री बंदरगाहों, बिजली स्टेशनों, संवेदनशील सरकारी भवनों, राष्ट्रीय स्मारकों. तेल और प्राकृतिक गैस प्रतिष्ठानों, इस्पात उद्योगों, डीएमआरसी और वीआईपी को प्रभावी सुरक्षा प्रदान कर रही है। हाल ही में इस सबसे भरोसेमंद फोर्स को क्यूआरटी पैटर्न पर प्राइवेट सेक्टर की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
देश की आपदा प्रबंधन प्रणाली हेतु बल की 02 समर्पित बटालियन हैं। इतना ही नहीं, सीआईएसएफ ने विदेशों में भी अपने पंख फैलाए हैं जिसमें हैती, बोस्निया, चेचन्या, हर्जेगोविना आदि संयुक्त राष्ट्र मिशन में काफी योगदान दिया है तथा वर्तमान में विदेशों में भारतीय दूतावासों को सुरक्षा प्रदान कर रही है ।
May 26, 2023

महेंद्रगढ़ जिला के तीन दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को दिया 41 करोड़ से ज्यादा की 8 विकास परियोजनाओं का तोहफा

महेंद्रगढ़ जिला के तीन दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को दिया 41 करोड़ से ज्यादा की 8 विकास परियोजनाओं का तोहफा
चंडीगढ 26 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महेंद्रगढ़ जिला के तीन दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जिला महेंद्रगढ़ को 41 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत की 8 विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। इनमें 3 परियोजनाओं का उदघाटन और सूक्ष्म सिंचाई सहित पांच परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

 उन्होंने जन संवाद के दौरान कहा कि विकास के मामले में महेंद्रगढ़ जिला में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी, साथ ही जनता को भरोसा दिलाया कि संवाद के दौरान आई मांगों को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा।
श्री मनोहर लाल ने 24 से 26 मई तक जिला महेंद्रगढ़ के विधानसभा क्षेत्र नांगल चौधरी, नारनौल और महेंद्रगढ़ विधानसभा के तीन - तीन गावों में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए लोगों से रूबरू हो, शिकायतों को सुना और मौके पर ही समाधान के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।

 मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से भूमिगत जलस्तर में सुधार के लिए जल संचय का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई से जुड़ी परियोजना इस इलाके के लिए मील का पत्थर साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद दक्षिणी हरियाणा की पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए 143 करोड़ रुपये की लागत से पंप हाउस का नवीनीकरण किया गया, जिससे इस क्षेत्र की टेलों तक पानी पहुंचाने का काम कर दिखाया गया।
May 26, 2023

आबकारी एवं कराधान विभाग का इंस्पेक्टर और डाटा एंट्री ऑपरेटर रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार

आबकारी एवं कराधान विभाग का इंस्पेक्टर और डाटा एंट्री ऑपरेटर रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार 
चंडीगढ़, 26 मई- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वतखोरी के आरोप में आबकारी एवं कराधान विभाग, फरीदाबाद में तैनात दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान डाटा एंट्री ऑपरेटर विनय और इंस्पेक्टर विक्रम के रूप में हुई है।

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद के सेक्टर-55 निवासी श्री परविंदर सिंह द्वारा दायर शिकायत के बाद एसीबी द्वारा यह कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि फरीदाबाद के आबकारी एवं कराधान विभाग में तैनात इंस्पेक्टर विक्रम और डेटा एंट्री ऑपरेटर विनय उसकी फर्म का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नंबर रद्द करने का दबाव बनाकर 15,000 रुपये की मांग कर रहे हैं।
शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने आरोप की पुष्टि करने के बाद तुरंत छापा मारा और डाटा एंट्री ऑपरेटर विनय को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर विक्रम को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
 
दोनों आरोपियों को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ फरीदाबाद के एसीबी थाने में मामला दर्ज किया गया है। वर्तमान में भ्रष्ट गतिविधियों में उनकी संलिप्तता के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी है।
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो सरकारी तंत्र से भ्रष्टाचार को खत्म करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। ब्यूरो नागरिकों को एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए भ्रष्टाचार के किसी भी मामले की तुरंत रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
May 26, 2023

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार
चंडीगढ़, 26 मई - हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कैथल जिले के हलका भाना के पटवारी को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते काबू किया गया। आरोपी पटवारी भूमि के वितरण को शिकायतकर्ता के पक्ष में करने के लिए पैसे की डिमांड कर रहा था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार पटवारी का नाम राहुल है। कैथल जिले के निवासी श्री संजय द्वारा दायर शिकायत के बाद एसीबी द्वारा यह कार्रवाई की गई।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपी ने उसके पक्ष में भूमि का वितरण करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पड़ताल करने के बाद, एसीबी ने तत्परता से एक रेडिंग टीम का गठन किया, जिसने आरोपी पटवारी को 10,000 रुपये की रिश्वत स्वीकार करते स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में काबू कर लिया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी पटवारी के खिलाफ एसीबी पुलिस स्टेशन, अंबाला में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
May 26, 2023

महेंद्रगढ़ के गांव बवानिया में मुख्यमंत्री ने किया ग्रामीणों से संवाद

महेंद्रगढ़ के गांव बवानिया में मुख्यमंत्री ने किया ग्रामीणों से संवाद
चंडीगढ़, 26 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जनमानस को बिजली, पानी, सडक़, चिकित्सा व स्वास्थ्य आदि मूलभूत सेवाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। सड़कों के नवनिर्माण के लिए प्रदेश की सभी विधानसभाओं में 25-25 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। सड़कों के जीर्णोद्वारा का कार्य और तेज गति से किया जाएगा।

मुख्यमंत्री आज महेन्द्रगढ़ के गांव बवानिया में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।

मुख्यमंत्री ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान योजना, वोटर कार्ड आदि लगभग सभी योजनाएं पीपीपी के साथ में जोड़ दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कर रही है। अधिकतर सेवाएं ऑनलाईन होने से लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। इसलिए इस गांव में भी यदि किसी का परिवार पहचान पत्र नहीं बना है, तो वे तुरंत बनाएं। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य के लिए गांव में शिविर लगाया जाए।
आयुष्मान योजना अंत्योदय परिवारों के लिए साबित हो रही जीवनदायिनी

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आयुष्मान और चिरायु हरियाणा योजना के बारे फीडबैक लिया तो उपस्थित लोगों ने कहा कि ये योजनाएं अंत्योदय परिवारों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही हैं। एक लाभार्थी राजबीर ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने चिरायु योजना के माध्यम से अपना इलाज करवाया है, यदि उनके पास चिरायु कार्ड नहीं होता तो यह ऑपरेशन करवाना उसके लिए असंभव था। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि गांव बवानिया के 55 लोगों ने अब तक चिरायु कार्ड के तहत विभिन्न बीमारियों का उपचार करवाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार मेरिट व पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरियां दे रही है। गांव बवानिया में 120 युवाओं को नौकरी मिल चुकी हैं। इसी प्रकार से परिवार पहचान पत्र के आधार पर 446 लोगों को पेंशन मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं से किया स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वरोजगार अपनाने का आह्वान

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिलाओं से भी संवाद किया और आह्वान किया कि वे स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वरोजगार अपनाएं। उन्होंने कहा कि गांव खुडाना में करीब एक हजार 86 एकड़ में बनने वाले आईएमटी के आस-पास सिलाई केंद्र, मोटे अनाज के उत्पाद आचार व अन्य लघु उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं। महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर इसका लाभ उठा सकती हैं। इस दौरान गांव बवाना की एक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि गांव में 12 स्वयं सहायता समूह हैं, जिससे 114 परिवार जुड़े हुए हैं।
बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया। 6 छात्रों में से 5 छात्राएं देखकर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान सफल हो रहा है। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न दिव्यांगजनो को व्हीलचेयर वितरित की।

इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, सांसद श्री धर्मबीर सिंह व पूर्व शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
May 26, 2023

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर : मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर : मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 26 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में मजबूत हुआ है और निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। आज का दिन बड़ा सुखद व ऐतिहासिक दिन है। देश के प्रधान सेवक के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी ने 9 साल पहले आज ही के दिन शपथ लेकर देश सेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आगाज किया।

 मुख्यमंत्री शुक्रवार को महेन्द्रगढ़ जिला के गांव सतनाली में जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए सरकार की कार्यशैली की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधान सेवक श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार भारत विश्व मे नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, ठीक उसी प्रकार पिछले साढ़े 8 साल में हरियाणा भी निरन्तर विकास की ओर उन्मुख हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की अगुवाई में देश हर पहलू से सुरक्षित है।
भ्रष्टाचार की कड़ी को तोड़ते हुए मिशन मेरिट रखी प्राथमिकता

 मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले साढ़े आठ साल के दौरान पर्ची खर्ची के माध्यम से दी जा रही नौकरियों के रास्ते को पूर्ण बंद किया है। सरकार ने भ्रष्टाचार की कड़ी को तोड़ते हुए मिशन मेरिट को प्राथमिकता दी है और योग्य युवाओं को रोजगार दिया है।
सतनाली की अनाज मंडी में शेड व चारदीवारी निर्माण की घोषणा

 मुख्यमंत्री ने सतनाली में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की मांग अनुरूप अनाज मंडी परिसर में नए शेड व चार दिवारी निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंडी में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अनाज मंडियों में पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा के सभी राजकीय विद्यालयों की चारदीवारी बनवाने, शौचालय व्यवस्था के साथ ही विद्यालय परिसर तक आने वाले रास्ते को पक्का करने सहित कक्षाओं में ड्यूल डेस्क के प्रबंध सुनिश्चित किये जा रहे हैं।
 
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, सांसद श्री धर्मबीर सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, उपायुक्त मोनिका गुप्ता व एसपी विक्रांत भूषण सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
May 26, 2023

मुख्य सचिव ने गुरुग्राम में बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर पुराने कचरे के समय पर निपटान पर जोर दिया

मुख्य सचिव ने गुरुग्राम में बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर पुराने कचरे के समय पर निपटान पर जोर दिया
चंडीगढ़, 26 मई-हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने संबंधित अधिकारियों को गुरुग्राम में बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर पुराने कचरे के प्रसंस्करण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इस साल नवंबर माह तक सारे पुराने कचरे को संसाधित किया जाना चाहिए।

श्री कौशल ने यह निर्देश आज यहां शहरी स्थानीय निकाय विभाग तथा गुरुग्राम और फरीदाबाद के नगर निगमों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान दिए।
फरीदाबाद में ताजा कचरे के प्रभावी प्रबंधन के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम फरीदाबाद द्वारा विभिन्न स्थलों पर 890 टन प्रतिदिन (टी.पी.डी.) की क्षमता की विकेन्द्रीकृत अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मुझारी लैंडफिल साइट पर 4 एकड़ भूमि पर अगले 15 दिनों के भीतर नई अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधा का काम शुरू होने की संभावना है। इस साइट को 171.95 लाख रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है, जिसकी प्रसंस्करण क्षमता 259 टी.पी.डी. होगी। इसके अलावा, प्रतापगढ़ में 4 एकड़ भूमि पर 167.67 लाख रुपए की लागत से 250 टी.पी.डी. की क्षमता का एक अन्य अपशिष्ट प्रसंस्करण स्थल विकसित किया जा रहा है।

बैठक के दौरान, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने अधिकारियों को जी.पी.एस. युक्त वाहनों का उपयोग करके रिफ्यूज-डिराइव्ड फ्यूल (आर.डी.एफ.) का समय पर निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस पहल का उद्देश्य आर.डी.एफ. निपटान प्रक्रियाओं में दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाना है। नगर निगम, गुरुग्राम के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि 30 सितंबर तक मुरथल में जेबीएम वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट (डब्ल्यूटीई) सुविधा में शेष 25,000 मीट्रिक टन आर.डी.एफ. का निपटान किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने अपशिष्ट निपटान प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए गुरुग्राम में दो और लैंडफिल साइट्स की पहचान करने और एक निर्धारित समय-सीमा के भीतर इसे अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बंधवाड़ी साइट पर दैनिक अपशिष्ट प्रसंस्करण क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा, नगर निगम, गुरुग्राम के आयुक्त से प्रत्येक गतिविधि के लिए समय-सीमा तय करने और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को नामित करने के भी निर्देश दिए।

गुरुग्राम के नगर आयुक्त श्री पी.सी.मीणा ने बताया कि एमसीजी ने ताजा अपशिष्ट निपटान के लिए बंधवाड़ी में 2.5 एकड़ भूमि विकसित की है और डंपिंग का कार्य 15 अप्रैल से शुरू हो गया है। उन्होंने मुख्य सचिव को आश्वासन दिलाया कि अतिरिक्त लैंडफिल साइट चिन्हित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बैठक के दौरान पुराने कचरे के प्रसंस्करण के लिए एक रोडमैप भी प्रस्तुत किया।

बैठक में पर्यावरण, वन तथा वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव श्री प्रदीप कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
May 26, 2023

29 मई को जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक अध्यक्षता करेंगे डॉ. कमल गुप्ता

29 मई को जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक अध्यक्षता करेंगे डॉ. कमल गुप्ता
चण्डीगढ़, 26 मई - हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता 29 मई को करनाल में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित 12 मामले रखे जाएंगे। इनमें पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, बैंक, उप आबकारी एवं कराधान विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम से संबंधी शिकायतें शामिल हंै।
May 26, 2023

सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से सिंचित होगी दक्षिणी हरियाणा की प्यासी धरती : मुख्यमंत्री

सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से सिंचित होगी दक्षिणी हरियाणा की प्यासी धरती : मुख्यमंत्री
चंडीगढ़,26 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को अपने महेंद्रगढ़ जिला के दौरे के अंतिम दिन गांव सतनाली में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में करीब 8.53 करोड़ रुपये की दो महत्वकांक्षी परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने सतनाली में सामुदायिक केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 4 गांवों के लिए 8.21 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाली सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। साथ ही 32.35 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित राजकीय पशु अस्पताल भवन का लोकार्पण कर ग्रामीणों को समर्पित किया।श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले कुछ सालों में सूक्ष्म सिंचाई पर खास काम किया है। इससे भू-जल संरक्षण में भी काफी सहयोग मिला है। यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा की प्यासी धरती को सिंचित करने की दिशा में सरकार अनेक परियोजनाओं को बढ़ावा दे रही है, ताकि इस क्षेत्र में पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए बजट 2023-24 के लिए अटल भूजल योजना के तहत पानी की कमी वाले खंडों को चिन्हित करके वहां के गांवों में एक हजार पीजोमीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस साल 2.5 लाख एकड़ कृषि क्षेत्रफल को भी सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से जोड़ने की योजना है, इसके लिए 4 हजार  ऑन-फार्म वाटर टैंक का भी निर्माण करवाया जाएगा। वर्षा जल संचयन के लिए भी विभिन्न ढांचों के निर्माण की विशेष कार्य योजना तैयार की गई है, जिससे भू जल स्तर में सुधार होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पशु स्वास्थ्य देखभाल तंत्र प्रदान करने के लिए राज्यभर में छोटे-बड़े पशु चिकित्सा संस्थान खोले जा रहे हैं। प्रति वर्ष पशु पालकों और ग्रामीणों की मांग अनुरूप अधिक पशु चिकित्सा संस्थान खोले जा रहे हैं। सतनाली में नवनिर्मित पशु अस्पताल भी उनमें शामिल किया गया है, ताकि पशुपालकों को उनके घर द्वार पर गुणवत्तापूर्ण पशु चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।

इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, सांसद श्री धर्मबीर सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, एसपी विक्रांत भूषण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
May 26, 2023

कुलाधिपति के स्वागत के लिए सीडीएलयू तैयार, दूसरी बार विश्वविद्यालय प्रांगण में पधारेंगे राज्यपाल

कुलाधिपति के स्वागत के लिए सीडीएलयू तैयार, दूसरी बार विश्वविद्यालय प्रांगण में पधारेंगे राज्यपाल
चंडीगढ़ ,  26 मई - हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को सिरसा पहुंचेंगे व अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान राज्यपाल सर्वप्रथम चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

विश्वविद्यालय के दौरे के दौरान राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय प्रदेश के पहले सेंसस डाटा रिसर्च वर्क स्टेशन, यूनिवर्सिटी साइंस इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर के अलावा यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दाखिलों से सम्बंधित हैंडबुक ऑफ इन्फोर्मेशन का विमोचन भी राज्यपाल द्वारा किया जाएगा। कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय प्रगति के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। अक्टूबर 2021 में अपने दौरे के दौरान कुलाधिपति द्वारा सीडीएलयू के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से अनेक सुझाव दिए गए थे और इन सुझावों को अमलीजामा पहनाने का कार्य सीडीएलयू के  प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने किया है।
बॉक्सः

सीडीएलयू में स्थापित होगा प्रदेश का पहला सेंसस डाटा रिसर्च सेंटर

प्रदेश का पहला सेंसस डाटा रिसर्च वर्क स्टेशन सीडीएलूय में स्थापित होने से विश्वविद्यालय को अनेक फायदे होंगे। सेंटर में जनगणना के आंकड़ों को एकत्रित करने के अलावा उन आंकड़ों पर शोध कार्य होगा। विश्वविद्यालय के शोधार्थियों के अलावा अन्य शैक्षणिक संस्थानों के शोधार्थी भी जनगणना के सामाजिक-आर्थिक एवं जनसांख्यिकी परिस्थितियों पर शोध कार्य कर सकेंगे। जनगणना के आंकड़ों से जुड़े इतने महत्वपूर्ण सेंटर के स्थापित होने के लिए विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। रिसर्च वर्क स्टेशन के जरिये जनगणना के आंकड़े शोधार्थियों के लिए को निशुल्क उपलब्ध होंगे।
बॉक्सः

इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर में होंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के यंत्र

सीडीएलयू में यूनिवर्सिटी साइंस इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर शुरू होने से विज्ञान विषयों की शोध को बढ़ावा मिलेगा। इस सेंटर में प्रमुख रूप से छह यंत्र होंगे जिनमें एक्स-रे डिफ्रेक्ट्रो मीटर, फोरियर इनफ्रारेड स्पेक्ट्रो फोटो मीटर, डिफरेंशियल स्कैनिंग कैलेरो मीटर, गैस क्रोमैटोग्राफी, हाई परफॉर्मेंस लिक्विड क्रोमैटोग्राफी टेक्सचर एनालाइजर शामिल हैं। इन यंत्रों का प्रयोग विश्वविद्यालय के शोधार्थियों के अलावा देश व विदेश के शोधार्थी भी करेंगे। गुणवत्तापरक शोध कार्यों को बढ़ावा देने में यह सेंटर मील का पत्थर साबित होगा। इस सेंटर के स्थापित से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अपने शोध कार्यों के लिए चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, बैंगलोर तथा विदेशों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों की प्रयोगशालाओं में नहीं जाना पड़ेगा और अपना शोध कार्य यहीं पूर्ण करने में सक्षम होंगे।
बॉक्सः

सीडीएलयू में मिलेगी यूपीएससी की कोचिंग

यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जाम के स्थापित होने के उपरांत यहाँ के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ विद्यार्थियों को अपने अनुभव के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के गुरु मंत्र प्रदान करेंगे।
May 26, 2023

हरियाणा के सभी सरकारी विश्वविद्यालय बने "दिव्यांग -मित्र "

हरियाणा के सभी सरकारी विश्वविद्यालय बने "दिव्यांग -मित्र "
चंडीगढ़ , 26 मई - हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जिसके सभी 12 सरकारी विश्वविद्यालय " दिव्यांग -मित्र " बन गए हैं। इनमें दिव्यांगजनों की सुगमता को ध्यान में रखकर लिफ़्ट , रैम्प , व्हीलचेयर ,टैक्टाइल लगाई गई हैं। यह सब संभव हो पाया है हरियाणा के दिव्यांगजन आयुक्त श्री राजकुमार मक्कड़ के प्रयासों से।

भिवानी जिला में दिव्यांगों की मांग पर एक गॉंव से दूसरे गॉंव तक एक "संपर्क -सड़क " का भी निर्माण किया जाएगा। माना जाता है कि यह भी देश में अपनी तरह का पहला उदाहरण स्थापित होगा कि दिव्यांगजनों की जरुरत को देखते हुए दिव्यांगजन आयुक्त ने आदेश दिए हों और राज्य सरकार ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण के टेंडर भी कर दिए।
हरियाणा के दिव्यांगजन आयुक्त श्री राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि उनसे कुछ दिव्यांग-विद्यार्थियों ने डिमांड की थी कि कई विश्वविद्यालय दो से लेकर 4 मंजिल तक होते हैं जिनमे क्लास लगाने के लिए उनको ऊपर नीचे चढ़ना पड़ता है। इससे उनको भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

 श्री मक्कड़ ने बताया कि उन्होंने दिव्यांगजन के लिए बनाए गए कानून का हवाला देते हुए प्रदेश के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों को आदेश दिए कि उनके परिसर में दिव्यांगजन की सहूलियत के लिए लिफ़्ट , रैम्प ,व्हीलचेयर तथा टैक्टाइल बनाए जाएं। इसके अलावा , दिव्यांगजन के लिए साइन-लैंग्वेज भी अंकित की जाए ताकि दृष्टि -बाधित दिव्यांगजनों को वॉशरूम आदि आवश्यक जरूरतों के लिए जाने में आसानी हो सके। उन्होंने बताया कि उक्त सभी विश्वविद्यालयों ने आदेशों की अनुपालना करते हुए सभी प्रबंध करके कम्प्लाइंस-रिपोर्ट भेज दी है।
दिव्यांगजन आयुक्त ने आगे जानकारी दी कि नए शैक्षणिक सत्र से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र तथा महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक में दिव्यांगों के लिए ई- रिक्शा चलाई जाएंगी , जो कि दिव्यांगों को विश्वविद्यालय परिसर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक निःशुल्क लेकर जाएंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि शहीद भगत फूल सिंह खानपुर महिला चिकित्सा महाविद्यालय में जब दिव्यांगजन अपना ईलाज करवाने के लिए आते थे तो उनको ऊपरी मंजिल पर स्थित ओपीडी में जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, उनकी इसी दिक्कत को समझते हुए वहां पर रैम्प और लिफ़्ट बनवाने के आदेश दिए गए हैं , टेंडर हो गए हैं और आगामी दो माह में बन कर तैयार हो जाएंगे।
श्री राजकुमार मक्कड़ ने दिव्यांगजनों की सहायता एवं सुविधा के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पलवल में जिला नागरिक अस्पताल , जहाँ दिव्यांगों के लिए मेडिकल-बोर्ड द्वारा प्रमाण-पत्र बनाए जाते हैं , में वॉटर- प्योरिफायर तथा वॉटर-कूलर का प्रबंध करवाया गया है। फ़रीदाबाद के जिला नागरिक अस्पताल में नर्सिंग-प्रिंसिपल को बोलकर दिव्यांगजन-उपयोगी 10 बेंच लगवाए गए हैं। कैथल में भी सभी जिला- कार्यालयों को दिव्यांग -मित्र बनाया गया है , इस संबंध में कैथल के उपायुक्त की ओर से उनको पत्र मिला है। श्री मक्कड़ ने बताया कि राज्य सरकार भी दिव्यांगजनों की सहायता के लिए कार्य कर रही है।
May 26, 2023

नांगल सिरोही गाँव को मुख्यमंत्री ने दी सौगात, सीएचसी की नई बिल्डिंग बनाने को दी मंजूरी

नांगल सिरोही गाँव को मुख्यमंत्री ने दी सौगात, सीएचसी की नई बिल्डिंग बनाने को दी मंजूरी
चंडीगढ़, 26 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला महेंद्रगढ़ के गांव नांगल सिरोही में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए गांव के पीएचसी के पुराने भवन में चल रही सीएचसी को नए भवन के साथ बनाने की घोषणा की। इससे इस क्षेत्र व आस पास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

 मुख्यमंत्री आज महेंद्रगढ़ जिला के गांव नांगल सिरोही में जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री का महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर पूर्व मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने पगड़ी बांधकर अभिनंदन किया।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि नांगल सिरोही वीरों की भूमि है और वे राज्य सरकार की ओर से वीर सपूतों को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि वीर जवानों की राष्ट्र सेवा को हरियाणा सरकार सम्मान दे रही है और भविष्य में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हुए युवाओं को वापिस आने पर हरियाणा सरकार उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देगी।

 आयुष्मान व चिरायु हरियाणा योजना से मिल रहा है लोगों को लाभ

 श्री मनोहर लाल ने कहा कि आधारभूत ढांचागत विकास के लिए जन सेवा में हरियाणा सरकार अपना धर्म निभा रही है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान चिरायु योजना के माध्यम से 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। नांगल सिरोही में इस योजना के तहत 82 जरूरतमंद लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है जिससे उनकी कुल साढे 8 लाख रुपये की मदद हुई है।
 हरियाणा में 65 हजार नई नौकरी देंगे अगले 4 माह में

 मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं। अब तक सरकार की ओर से 1 लाख 4 हजार योग्य युवाओं को मेरिट के आधार पर रोजगार दिया जा चुका है और आने वाले अगले 4 माह में ग्रुप सी व डी में 65 हजार नई नौकरी के द्वार युवाओं के लिए खुलने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में युवाओं को व्यावसायिक, कौशल विकास पर केंद्रित शिक्षा दी जा रही है।
महेंद्रगढ़ से बुचौली सड़क का होगा नवीनीकरण

 मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम में ग्राम सरपंच बुचौली की मांग पर घोषणा करते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ से बुचौली सड़क को पीडब्लूडी विभाग द्वारा मौजूदा 9 फुट से अपग्रेड करते हुए 18 फुट चौड़ा करते हुए नवीनीकरण किया जाएगा जिसके लिए 1 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
 मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को किया सम्मानित

गांव नांगल सिरोही में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के साथ ही पीपीपी के तहत आटो मोड से बनी वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के लाभार्थियों, बोर्ड व विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में मेरिट में स्थान पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 उन्होंने चिरायु हरियाणा के पात्र लाभार्थियों को भी कार्ड देकर योजना के उद्देश्य से अवगत कराया। वहीं गांव के 26 मई को जन्में बच्चों को मंच पर बुलाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजन को व्हील चेयर व कृत्रिम अंग भेंट करते हुए उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

 
भालखी जलघर का किया मुख्यमंत्री ने निरीक्षण

 जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने से पहले गांव भालखी में मुख्यमंत्री ने जलघर का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भालखी में 100 करोड़ के प्रोजेक्ट के साथ आसपास के गांव में पेयजल आपूर्ति का स्थाई समाधान किया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की निर्बाध रूप से जलापूर्ति प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में नए जलघरों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जरुरत अनुसार नागरिकों को पेयजलापूर्ति मुहैया करवाना सुनिश्चित करें।

 श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों से जलघर की क्षमता की जानकारी ली और साथ ही वाटर टैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला के अंतिम छोर तक पानी पहुचांकर सरकार ने ग्रामीणों को पर्याप्त जलापूर्ति प्रदान करने का कार्य किया है।

इस अवसर पर हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, सांसद श्री धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, एसपी विक्रांत भूषण सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
May 26, 2023

यूएचबीवीएन उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है

चण्डीगढ़, 26 मई- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम कुरुक्षेत्र के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा कार्यवाही 30 मई, 2023 को सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे तक उपमंडल अधिकारी, ऑपरेशन सब-डिविजन, रायपुररानी में त्रिलोकपुर मोड़ के पास कार्यालय में की जाएगी। यह कार्यवाही केवल पंचकूला के उपभोक्ताओं के लिए ही की जाएगी।
बिजली निगम के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतः: बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से संबंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

यूएचबीवीएन उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि  अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।
May 26, 2023

आबकारी एवं कराधान विभाग का इंस्पेक्टर और डाटा एंट्री ऑपरेटर रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार

आबकारी एवं कराधान विभाग का इंस्पेक्टर और डाटा एंट्री ऑपरेटर रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार
चंडीगढ़, 26 मई- हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वतखोरी के आरोप में आबकारी एवं कराधान विभाग, फरीदाबाद में तैनात दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान डाटा एंट्री ऑपरेटर विनय और इंस्पेक्टर विक्रम के रूप में हुई है।

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद के सेक्टर-55 निवासी श्री परविंदर सिंह द्वारा दायर शिकायत के बाद एसीबी द्वारा यह कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि फरीदाबाद के आबकारी एवं कराधान विभाग में तैनात इंस्पेक्टर विक्रम और डेटा एंट्री ऑपरेटर विनय उसकी फर्म का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नंबर रद्द करने का दबाव बनाकर 15,000 रुपये की मांग कर रहे हैं।
शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने आरोप की पुष्टि करने के बाद तुरंत छापा मारा और डाटा एंट्री ऑपरेटर विनय को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर विक्रम को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
 
दोनों आरोपियों को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ फरीदाबाद के एसीबी थाने में मामला दर्ज किया गया है। वर्तमान में भ्रष्ट गतिविधियों में उनकी संलिप्तता के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी है।
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो सरकारी तंत्र से भ्रष्टाचार को खत्म करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। ब्यूरो नागरिकों को एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए भ्रष्टाचार के किसी भी मामले की तुरंत रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
May 26, 2023

*गरीबी की जांच:पीपीपी वेरिफिकेशन के बावजूद सूची में नहीं जुड़ रहा नाम, बीपीएल कार्ड बनवाने को लोग काट रहे चक्कर*

*गरीबी की जांच:पीपीपी वेरिफिकेशन के बावजूद सूची में नहीं जुड़ रहा नाम, बीपीएल कार्ड बनवाने को लोग काट रहे चक्कर*
पीपीपी वेरिफिकेशन के बावजूद सूची में नहीं जुड़ रहा नाम, बीपीएल कार्ड बनवाने को लोग काट रहे चक्कर|
डीआरडीए स्थित क्रीड कार्यालय में फैमिली आईडी की जांच कराते लोग।
परिवार पहचान पत्र में आमदनी कम कराकर अब हर किसी में गरीब बनने की होड़ सी लगी हुई है। पीपीपी वेरिफिकेशन के बावजूद बीपीएल सूची में नाम न आने से परेशान लोग खाद्य आपूर्ति विभाग व डीआरडीए स्थित क्रीड विभाग कार्यालय में पहुंच रहे हैं। हर रोज पहुंचने वाले सैकड़ों लोगों का एक ही सवाल होता है कि हमारा बीपीएल कार्ड कट गया था, जिस पर हमने फैमिली आईडी में भी सुधार करा दिया, लेकिन अब भी लिस्ट में नाम नहीं आया है। ऐसे लोगों को बताया जाता है कि अगली लिस्ट में आ जाएगा, धैर्य रखो, क्रीड आॅपरेटरों द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं।


विशेष बात यह है कि इन लोगों में साधन संपन्न लोग भी शामिल हैं, लेकिन बीपीएल कार्ड बनवाने की फिराक में हैं। दिसंबर से राशन कार्ड को पीपीपी से जोड़ने के बाद जिले में 43 हजार 814 परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड कटे हैं, जबकि चार माह में ही 66 हजार 181 नए कार्ड जुड़ गए हैं।

जिले में अब कुल 1 लाख 72 हजार 314 कार्डधारक हैं, जिसमें से 1 लाख 60 हजार 493 बीपीएल की श्रेणी में शामिल हैं। जनवरी में जिले में कुल 151164, फरवरी में 155252, मार्च में 157253 तथा अप्रैल में 160493 बीपीएल कार्ड का आंकड़ा पहुंचा।

*दिहाड़ी मजदूर की आय ढाई लाख दिखाई , जांच के बाद भी काट रहे चक्कर*
डीआरडीए परिसर स्थित क्रीड विभाग के पास पहुंचे ईक्कस के सतीश, रामनगर काॅलोनी निवासी बीरमती, सतप्रकाश, सोनू व प्रदीप ने बताया कि वे एक माह से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका बीपीएल सूची में नाम नहीं आया है। अमरहेड़ी रोड निवासी महिला पताशो देवी ने बताया कि फैमिली आईडी में पहले उनकी इनकम दो से ढाई लाख तक दिखाई थी।

जबकि वे दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का मुश्किल से पेट पाल रहे हैं। अब इनकम ठीक तो हो गई, लेकिन बीपीएल कार्ड नहीं बना है। खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय में पहुंचे अमन कुमार व हितेश ने बीपीएल कार्ड बनाने के लिए गुहार लगाई। इस पर विभाग अधिकारियों ने बताया कि बीपीएल की सूची यहां नहीं बनती। अगर फैमिली आईडी के हिसाब से आप पात्र हैं तो स्वत: ही बीपीएल कार्ड बन जाएगा।

ये भी जानना जरूरी... मुफ्त गेहूं मिलने से गरीब परिवार को मिलती है राहत

बीपीएल कार्ड धारक को प्रति कार्ड हर माह एक किलो चीनी 13.50 रुपए प्रति किलो, पांच किलो प्रति सदस्य गेहूं फ्री मिलता है। एएवाई कार्ड धारक को हर माह 35 किलो गेहूं फ्री मिलता है। चीनी प्रति किलो बीपीएल की तर्ज पर 13.50 रुपए प्रति किलो के रेट पर मिलती है।

*पात्राें काे ज्यादा चक्कर काटने की जरूरत नहीं*

बीपीएल कार्ड कटने व नए बनवाने के लिए काफी संख्या में लोग रोजाना आफिस आ रहे हैं। जबकि परिवार पहचान पत्र में जिस भी परिवार की सालाना आमदनी 1.80 लाख से कम है तो ऑटोमैटिक बीपीएल श्रेणी में आ जाएगा। सरकार द्वारा पीपीपी के हिसाब से पात्रों की लिस्ट जारी की जा रही है। पात्र लोगों को ज्यादा चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
May 26, 2023

*हरियाणा CM के जनसंवाद को लेकर फिर बवाल:महेंद्रगढ़ में उप-तहसील की घोषणा पर ग्रामीणों का प्रदर्शन; मुख्यमंत्री ने अफसरों पर फोड़ा ठीकरा*

*हरियाणा CM के जनसंवाद को लेकर फिर बवाल:महेंद्रगढ़ में उप-तहसील की घोषणा पर ग्रामीणों का प्रदर्शन; मुख्यमंत्री ने अफसरों पर फोड़ा ठीकरा*
CM का घेराव करने की जानकारी मिलने के बाद समझाने आए MLA सीताराम यादव का विरोध करते ग्रामीण।
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्‌टर के महेंद्रगढ़ जिले में जनसंवाद पर फिर बवाल मच गया है। CM ने कल महेंद्रगढ़ के गांव सिहमा को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा की। इसका पता चलते ही गांव दोगड़ा अहीर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वह शुक्रवार को सड़क पर उतर आए। उनका कहना है कि उनका गांव दोगड़ा अहीर सिहमा से बड़ा है, इसलिए उसे भी उप तहसील बनाया जाना चाहिए। खास बात यह है कि CM मनोहर रात को इसी दोगड़ा अहीर गांव में रुके हुए थे।

गुस्साए ग्रामीणों ने CM के घेराव का ऐलान कर दिया। इलाके के विधायक उन्हें मनाने आए तो ग्रामीणों ने उनका भी जमकर विरोध कर बैरंग लौटा दिया। इसका पता चलते ही CM मनोहर ने दोगड़ा अहीर के लोगों को बातचीत के लिए बुलाया। जिसमें उन्होंने उप तहसील के लिए गांवों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ दिया।
ग्रामीणों से मीटिंग करते CM मनोहर लाल। 
CM और ग्रामीणों में बनी सहमति
इस मीटिंग में CM ने कहा कि अधिकारियों से सिहमा को उपतहसील बनाने संबंधी फिजिबिलिटी रिपोर्ट अधिकारियों से मांगी थी। अधिकारियों ने उनको सही फिजिबिलिटी रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करवाई। उन्हें नहीं पता था कि दोगड़ा अहीर की भी ऐसी मांग है। अब वे दोनों गांव की फिजिबिलिटी रिपोर्ट मंगवाएंगे। जिस गांव की रिपोर्ट सही होगी, उसी को ही उपतहसील बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अटेली विधानसभा में जब भी जनसंवाद कार्यक्रम होगा, वह इसकी घोषणा कर देंगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध बंद कर दिया। इस मीटिंग में अटेली के विधायक सीताराम यादव भी मौजूद रहे। इसके बाद सीएम जनसंवाद कार्यक्रम के लिए नांगल सिरोही के लिए रवाना हो गए।
हरियाणा CM के ठहरने की जगह के बाहर प्रदर्शन करती गांव दोगड़ा अहीर की महिलाएं।
ग्रामीण CM से मिलने नहीं गए
उपतहसील ने बनाए जाने के विरोध के चलते गुरुवार रात को CM से गांव का कोई शख्स मिलने नहीं गया। शुक्रवार सुबह गांव के लोग और महिलाएं उनके प्रवास निवास के बाहर विरोध करने पहुंच गए। जहां पर मुख्यमंत्री ठहरे थे। महिलाओं ने चेतावनी दी थी कि मुख्यमंत्री के बाहर निकलते ही वे उनका घेराव करेंगे।
ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों को रोकने के लिए तैनात किया गया पुलिस बल।
माहौल तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात
वहीं तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मुख्यमंत्री के घेराव की सूचना मिलते ही DG सीआईडी आलोक मौके पर पहुंचे। पुलिस बल भी बुला लिया गया। महिलाओं की संख्या भी ज्यादा होने के कारण महिला पुलिस बल भी मौके पर बुला लिया गया। SP विक्रांत भूषण पहले से प्रदर्शन स्थल पर मौजूद थे।
May 26, 2023

*BJP सांसद सुनीता का चौटाला परिवार पर तंज:कहा- नाम के पीछे चौटाला लिखने से कोई गांव तरक्की नहीं करता, काम करना पड़ता है*

*BJP सांसद सुनीता का चौटाला परिवार पर तंज:कहा- नाम के पीछे चौटाला लिखने से कोई गांव तरक्की नहीं करता, काम करना पड़ता है*
हरियाणा के सिरसा की भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम के बाद भाजपा वर्करों के साथ सोशल मीडिया पर संवाद किया। इस दौरान सांसद ने चौटाला परिवार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि नाम के पीछे चौटाला लगा लेने से कोई गांव तरक्की नहीं कर जाता, इसके लिए काम करना पड़ता है।
बता दें कि हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के पारिवारिक सदस्य अपने नाम के पीछे पैतृक गांव का नाम लिखते हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी इसी गांव से है।

सांसद ने सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे पहले मुख्यमंत्री है जो कि ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में काम करवा रहे हैं जिसमें कोई भाजपा MLA नहीं है। हमारा मुखिया हमें कुछ देकर ही गया है, कुछ लेकर नहीं गया। हमारे कालांवाली, डबवाली, रानियां में कोई भाजपा MLA भी नहीं है, लेकिन फिर भी सीएम ने बिना भेदभाव के काम करवाया।
सिरसा में पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने जनसंवाद किया था। इस पर नेताओं ने उनका स्वागत किया था।
चौटाला में हमारी सरकार ने कम्युनिटी सेंटर बनाया
सांसद ने कहा कि सबको पता है कि चौटाला गांव फेमस है। उसमें कम्युनिटी सेंटर भी हमारी सरकार ही बना रही है। नाम के पीछे कोई भी चौटाला लगा ले तो उससे गांव की तरक्की नहीं हो जाती। इसका मतलब यह नहीं है कि वह गांव अपने आप तरक्की कर लेगा, इसके लिए काम करना पड़ता है।

मुख्यमंत्री चौटाला गांव में एक करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से कम्युनिटी सेंटर बना रहे हैं। कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री आएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की जिम्मेदारी है, कोई अधिकारी गड़बड़ न कर सके। यदि कोई गड़बड़ी करें तो तुरंत बताएं।
पूर्व सीएम ओमप्रकाश ने अपने नाम के पीछे चौटाला शब्द लिखने की शुरुआत की
पूर्व सीएम ओमप्रकाश ने अपने नाम के पीछे जोड़ा गांव का नाम
देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल चौटाला गांव से संबंध रखते थे। हालांकि उन्होंने अपने नाम के साथ गांव का नाम नहीं लिखा, लेकिन उनके सबसे बड़े बेटे ओमप्रकाश ने अपने नाम के साथ चौटाला लिखने की शुरुआत की। ऐसे में चौटाला गांव पूरे देश में फेमस हो गया है। इस गांव को राजनीति की नर्सरी माना जाता है।
चौटाला शब्द चौधरी देवीलाल के परिवार के सदस्यों के साथ जुड़ा है। मौजूदा समय में हरियाणा के इस गांव के पांच विधायक हैं। जिसमें हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला, डबवाली विधायक अमित सिहाग, अजय चौटाला की पत्नी नैना चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह। जबकि भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला वर्तमान में हरियाणा कृषि मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन हैं।