Breaking

Wednesday, September 13, 2023

September 13, 2023

विद्यालय नए परीक्षा केन्द्र के लिए 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

विद्यालय नए परीक्षा केन्द्र के लिए 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
चण्डीगढ़, 13 सितंबर - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सेकेंडरी व सीनियर सैकण्डरी परीक्षा मार्च-2024 के लिए राजकीय व अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय नया परीक्षा केन्द्र बनवाने के लिए निर्धारित शुल्क एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित 30 सितंबर,2023 तक आवेदन कर सकते है।
बोर्ड के प्रवक्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जो विद्यालय सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा मार्च-2024 के लिए नया परीक्षा केन्द्र बनवाना चाहते हैं तो वह बोर्ड की वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर उपलब्ध फार्म को भरकर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की सिफारिश सहित 30 सितंबर,2023 तक बोर्ड कार्यालय में दस्ती/पंजीकृत डाक के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि राजकीय व अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नया परीक्षा केंद्र बनवाने सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश एवं नियम/शर्तें बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर उपलब्ध  है   ।
प्रवक्ता ने बताया कि सैकण्डरी परीक्षा के नए केन्द्र हेतु कम से कम 200 परीक्षार्थी व सीनियर सैकण्डरी के लिए 150 परीक्षार्थियों का होना आवश्यक है। नए परीक्षा केन्द्र के लिए 12000 रुपये एवं निरीक्षण शुल्क 3000 रुपये निर्धारित है। उन्होंने बताया कि नए परीक्षा केन्द्र निर्माण हेतु आवेदन फार्म के साथ भवन की योजना तथा परीक्षा केन्द्र बनाने के लिए भवन के जिस भाग को प्रयोग किया जाना है, वह हिस्सा लाल पेंसिल से अंकित किया जाना आवश्यक है। यह भी इंगित किया जाना है कि हॉल और कमरे आपस में जुड़े हुए हैं या नहीं, प्रत्येक कमरे व हॉल का माप भी दर्शाया जाना आवश्यक है। विद्यालय भवन मुख्य सड़क के पास हो तथा विद्यालय भवन के 16 कमरों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होनी आवश्यक है।
September 13, 2023

स्थानीय जाट धर्मशाला में हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

स्थानीय जाट धर्मशाला में हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
हांसी/चंडीगढ़, 13 सितंबर-  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पहल पर नशा मुक्त हरियाणा के संकल्प के साथ प्रदेश में चल रही साइक्लोथॉन रैली के सम्मान में मंगलवार  देर शाम को हांसी की जाट धर्मशाला में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद की सांस्कृतिक टीम के लोक कलाकारों, नवीन पूनिया, महेश इंद्र सिंह जैसे सुविख्यात कलाकारों ने नशे पर कटाक्ष करती एक से बढ़कर एक  सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अनीता कुंडू पर्वतारोही एवं मुख्यमंत्री की ओएसडी, एसडीएम मोहित महराणा, डीएसपी धीरज कुमार सहित उप मंडल प्रशासन के अनेक अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। पर्वतारोही अनीता कुंडू ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई इस यात्रा से हरियाणा प्रदेश ड्रग्स फ्री होगा। युवाओं को नशा छोड़कर देश की तरकी में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल की भी लत ना पड़ने दे। सुबह जल्दी उठ व्यायाम करें तथा बच्चों को अच्छे संस्कार दे उन्होंने कहा कि फास्ट फूड भी नहीं खाना चाहिए मैं आज भी चूल्हे की रोटी तथा हारा की दाल खाती हूं जिसे स्वास्थ्य बना रहता है। उन्होंने कहा कि समाज को नशे से बचने के लिए इसकी शुरुआत खुद नशा छोड़कर करनी होगी।
September 13, 2023

विधायक विनोद भयाना ने पुष्प वर्षा के बीच हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन यात्रा को किया गंतव्य के लिए किया रवाना

विधायक विनोद भयाना ने पुष्प वर्षा के बीच हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन यात्रा को किया गंतव्य के लिए किया रवाना
चंडीगढ़, 13 सितम्बर- विधायक श्री विनोद भयाना ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा प्रदेश में फैल रही नशे की जड़ों को काटकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ड्रग्स मुक्त हरियाणा के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभायेगी।
 श्री विनोद भयाना ने यह बात बुधवार को हांसी में साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना करने से पहले उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। यात्रा को रवाना करने वाले लम्हे काफी आकर्षक एवं मनोहर रहे, लोगों ने साइकिल यात्रा में शामिल साइकिल सवारों को फूल मालाएं पहनकर व पुष्प वर्षा कर शानदार स्वागत किया।

 विधायक ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा प्रदेश को ड्रग्स मुक्त करने के लिए साइक्लोथॉन यात्रा के रूप शानदार कदम उठाया है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह खुद नशे से दूर रहकर तथा नशा करने वाले लोगों को इसे त्यागने के लिए प्रेरित करें। अगर हम इस दिशा में शत प्रतिशत प्रयास करें तो निश्चित रूप से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सपने को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआत में शौक के तौर पर युवा नशा कर लेते हैं जो बाद में एक लत बन जाती है, जिससे भरा पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। इसलिए आज नशा त्याग कर परिवार ,समाज व राष्ट्र की उन्नति में सहयोग करने का संकल्प धारण करें।

एसडीएम मोहित महराणा ने कहा कि नशा अनेक बुराइयों की जड़ है, इसका त्याग कर सभ्य समाज के निर्माण की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। शौक से शुरू हुई नशे की कहानी परिवार की बर्बादी पर खत्म होती है। इसलिए नशे को छोड़ने में ही परिवार ,समाज व देश की भलाई है, आज ही इस बुराई का त्याग कर परिवार के लिए सुख समृद्धि के रास्ते खोलने का काम करें।
साइकिल लेकर पहुंचे विधायक:  

साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद विधायक श्री विनोद भयाना खुद भी साइकिल पर सवार होकर रैली में शामिल हुए उन्होंने उपमंडल की सीमा तक यात्रा की अगुवाई की। साइक्लोथॉन रैली में पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, एसडीएम मोहित मेहराणा, डीएसपी धीरज कुमार  व अनेक नागरिक भी   अपनी -अपनी साइकिलों पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुए।
September 13, 2023

हरियाणा CM की किसानों को बड़ी राहत:बाढ़ से खराब धान फसल को दोबारा लगाने पर मिलेंगे 7000 रुपए; 6 नए पोर्टल भी किए लांच

हरियाणा CM की किसानों को बड़ी राहत:बाढ़ से खराब धान फसल को दोबारा लगाने पर मिलेंगे 7000 रुपए; 6 नए पोर्टल भी किए लांच

हरियाणा के सीएम ने हरियाणा के किसानों को बड़ी राहत दी है। सीएम ने घोषणा की कि बाढ़ की वजह से जिन किसानों की धान की फसल का नुक़सान हुआ है और वह दोबारा धान लगाते हैं तो उनको 7000 रुपए सरकार की तरफ से मुआवाजा दिया जाएगा। इस दौरान सीएम ने 6 नए पोर्टल की भी शुरुआत की। इनमें शहरी आवास योजना पोर्टल, दयालु स्कीम, प्रो एक्टिव OBC, नए ई-भूमि पोर्टल, हाउसिंग फ़ॉर ऑल विभाग, नई नो लिटिगेशन पॉलिसी पोर्टल का उद्घाटन किया।

सीएम ने कहा कि पूर्व सीएम ने मुझे पोर्टल की सरकार की संज्ञा दी है उसके लिए उनका धन्यवाद, लेकिन हमें इसके लिए खुशी है। हम लोगों की सुविधा के लिए नए पोर्टल लाते रहेंगे।
CM शहरी आवास योजना शुरू की
मुख्यमंत्री ने कई दौर की मीटिंग के बाद कहा कि आज से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रेरणाा लेकर हमने संकल्प लिया कि हर परिवार के पास अपना घर हो। इस पोर्टल पर वे सभी गरीब परिवार घर के लिए आवेदन कर सकेंगे जिनके पास घर नहीं है और वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है। इस योजना में पंचकुला, गुरुग्राम, सोनीपत और फरीदाबाद में फ्लैट बनाए जाएंगे, अन्य शहरों में प्लाट व फ्लैट दोनों विकल्प होंगे।
सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा आवास कालोनियां बनाई जाएंगी।
नो लिटिगेशन पॉलिसी पोर्टल शुरू हुआ
7 जुलाई, 2023 को कैबिनेट बैठक में उन भूस्वामियों के लिए नो-लिटिगेशन पॉलिसी-2023 का निर्णय लिया गया है। जिनकी जमीन गांव कसान, कुकरोला और सेहरावां में आई.एम.टी. मानेसर के विस्तार के लिए अधिग्रहित की गई है। यह नीति हमने इसलिए बनाई है,ताकि भूस्वामियों की स्वैच्छिक भागीदारी से तेजी से विकास हो। इस नीति में शर्त यह है कि भूस्वामी 16 अगस्त, 2022 को घोषित अवार्ड के अनुसार मुआवजा स्वीकार करने के बाद अपनी भूमि की

 खरीद को चुनौती नहीं देंगे। इन अवार्ड्स में घोषित मुआवजा राशि में वृद्धि की मांग नहीं करेंगे और किसी भी अदालत में चल रहे इस भूमि से सम्बन्धित सभी मामले वापस लेंगे। प्रत्येक एक एकड़ भूमि के लिए 1,000 वर्ग मीटर के आनुपातिक आधार पर विकसित आवासीय या विकसित औद्योगिक भूखंड दिया जाएगा। आवंटन की दर पहली फ्लोटेशन के समय निर्धारित आरक्षित मूल्य के बराबर होगी। ‘भूमि पात्रता प्रमाण पत्र’ योजना बंद होने से तीन महीने की अवधि के भीतर जारी किया जाएगा।
563 लाभार्थियों को दिए 21 करोड़
बजट में ‘दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना‘ नामक एक नई योजना शुरू करने की घोषणा की थी। आज हमने इस योजना के 563 लाभपात्रों को 21 करोड़ 38 लाख रुपये की राशि उनके बैंक खातों में डाले हैं। योजना के अन्तर्गत विभिन्न स्लेब बनाकर लाभार्थी परिवारों को सहायता दी जाती है। सीएम ने परिवार पहचान पत्र के डेटा का उपयोग कर OBC प्रमाण पत्र जारी करने के काम का सरकार शुभारंभ कर रही है। अब नागरिक सरल पोर्टल पर जाकर, पीपीपी. में मौजूद अपने डेटा के आधार पर पात्र पाए जाने पर, अपनाOBC प्रमाण पत्र ऑनलाइन घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे।
पोर्टल में बग से आई थी दिक्कत
पिछले दिनों में एक समाचार हमारे विपक्षी मित्रों ने उठाया था कि प्रापर्टी आईडी का पोर्टल। इसके अंदर कुछ नक्शे गायब हो गए हैं। पोर्टल में एक छोटा सा बग आया था, जिसको सही कर दिया गया है। पोर्टल में जो डिस्प्ले नहीं हो रहा था वह रिकवर करके सही करा दिया गया है। यह तीन विभागों का पोर्टल है। हर एक प्रकार का डाटा हमारे पास सुरक्षित है।
ई-रवाना पोर्टल का अपडेट वर्जन किया लांच
सीएम ने बताया कि प्रदेश में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे ई-रवाना पोर्टल के स्थान पर एचएमजीआईएस पोर्टल आज से शुरू कर दिया गया है। ई-रवाना पोर्टल को नई सुविधाओं के साथ ‘हरियाणा खान एवं भूविज्ञान सूचना प्रणाली (एच.एम.जी.आई.एस.)’ विकसित करने का निर्णय लिया है। इसमें OTP आधारित लॉगिन- इस पोर्टल पर यूजर-लॉगिन हर बार ओटीपी से प्रमाणित होता है और मालिक को SMS के माध्यम से जानकारी मिलेगी।

Monday, September 11, 2023

September 11, 2023

जींद में 23 खापों की महापंचायत:हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग; लव मैरिज, लिव इन में माता-पिता की गवाही हो जरूरी

जींद में 23 खापों की महापंचायत:हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग; लव मैरिज, लिव इन में माता-पिता की गवाही हो जरूरी
हरियाणा के जींद में जिले भर की 23 खापों की एक महापंचायत रविवार को जलालपुर कलां गांव में हुई। महापंचायत की अध्यक्षता नौगामा खाप के प्रधान सुरेश बलबलपुर ने की। महापंचायत में हिंदू मैरिट एक्ट में बदलाव की मांग की गई। इसके अलावा लव मैरिज, लिव इन रिलेशनशिप में रहने से पहले माता-पिता की अनुमति जरूरी करने की मांग की गई।



वहीं, डीजे पर अश्लील गाने बजाने, मृत्युभोज तथा फिजूलखर्ची पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग उठी।
आंदोलनों में भाग लेने तथा दूसरे जिलों व राज्यों की खापों के फैसलों में भाग लेने का निर्णय लेने के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई। किसी भी आंदोलन में भाग लेने से पहले यह पांच सदस्यीय कमेटी निर्णय लेगी। उसके बाद सभी 23 खापों के प्रधान इस पर विचार करेंगे। बाद में सबकी सहमति से फैसला लिया जाएगा।
यह प्रस्ताव किए गए पारित
महापंचायत में कहा गया कि लव-मैरिज करने में कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन गवाही के रूप में माता-पिता का होना भी जरूरी होना चाहिए। इसी प्रकार लिव इन में रहने से पहले भी माता-पिता की अनुमति जरूरी होनी चाहिए। गांव व गोहांड में शादी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए युवाओं को भी समझाना होगा। डीजे पर अश्लील गाने बजाने, मृत्युभोज तथा फिजूलखर्ची पर भी पाबंदी लगाई गई।
जलालपुर कलां के स्कूल में हुई महापंचायत में भाग लेते सभी खापों के प्रधान।

5 सदस्यी कमेटी में इनको किया शामिल
महापंचायत में 23 खापों के प्रधानों को सदस्य बनाते हुए एक अलग से पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई। इसमें नरवाना ब्लॉक से ईश्वर सिंह नैन, उचाना से सोमदत्त शर्मा, जींद से ओमप्रकाश कंडेला, सफीदों से दिलबाग कालवा, जुलाना से बिजेंद्र मलिक तथा सरदार गुरविंद्र सिंह को सचिव, उमेद जागलान को प्रेस प्रवक्ता नियुक्त किया गया।
यदि कोई भी आंदोलन में भाग लेना है या नहीं, यह कमेटी निर्णय ​लेगी। इसके अलावा किसी दूसरे जिले या प्रदेश की महापंचायत में भाग लेने का निर्णय भी यही कमेटी लेगी।
महापंचायत में एक ही गांव, गोत्र व गोहांड में शादी नहीं करने का मामला उठा। महापंचायत में कहा गया कि इसके लिए युवाओं को संस्कारमय बनाना पड़ेगा। उनको इस बात के लिए भी मनाना पड़ेगा कि एक ही गांव, गोहांड व गोत्र में वह शादी नहीं करें। युवाओं को नशे के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।
महापंचायत में इन खापों के प्रधानों ने लिया भाग
नंदगढ़ बारहा से हो​शियार सिंह, जुलाना तपा से राजमल, किनाना बाराह से दरिया सिंह, शामलो तपा से बिरेंद्र सिंह, बराह कलां तपा कुलदीप सिंह ढांडा, भनवाला खाप से सत्यपाल, कालवा तपा से दिलबाग सिंह, हाट तपा सत्यनारायण, खांडा तपा से ऋ​षिराम, थुआ तपा ओमप्रकाश, खेड़ा खाप से सतबीर पहलवान, चहल खाप से बलबीर चहल, खटकड़ खाप हरिकेश, दाड़न खाप से सूरजभान घसो, नरवाना खाप राजबीर सिंह, कंडेला खाप से ओमप्रकाश कंडेला समेत सभी खापों के प्रधानों ने भाग लिया। कैप्टन भूपेंद्र जागलान ने कहा कि सभी खाप नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे और हिंदू मैरिट एक्ट में बदलाव की मांग की गई।
September 11, 2023

हरियाणा कांग्रेस संगठन में फिर देरी:CWC मीटिंग के बाद होगा ऐलान; प्रभारी को दिल्ली में प्रधान के 3 दावेदारों के नाम देंगे कोआर्डिनेटर

हरियाणा कांग्रेस संगठन में फिर देरी:CWC मीटिंग के बाद होगा ऐलान; प्रभारी को दिल्ली में प्रधान के 3 दावेदारों के नाम देंगे कोआर्डिनेटरहरियाणा कांग्रेस संगठन में फिर देरी:CWC मीटिंग के बाद होगा ऐलान; प्रभारी को दिल्ली में प्रधान के 3 दावेदारों के नाम देंगे कोआर्डिनेटर

हरियाणा कांग्रेस संगठन में फिर देरी के आसार बन गए हैं। हालांकि पार्टी प्रभारी ने दावा किया था कि 11-12 सितंबर को जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी, लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए। अब संभावना यह जताई जा रही है कि 16 से 18 सितंबर को हैदराबाद में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग के बाद ही हरियाणा कांग्रेस संगठन की लिस्ट की मंजूरी देंगे।


दिल्ली में बाबरिया ले रहे रिपोर्ट
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया संगठन की कवायद में लगे हुए हैं। इसी के तहत वह दिल्ली में सेंट्रल कोआर्डिनेटरों से रिपोर्ट ले रहे हैं। इससे पहले हरियाणा कांग्रेस संगठन को लेकर पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया को चंडीगढ़ आना था, लेकिन बाबरिया के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व को यह डर बना हुआ है कि जिला के प्रभारियों की रिपोर्ट पर मंथन के दौरान रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा, किरण चौधरी (SRK) ग्रुप और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के समर्थकों के बीच लड़ाई तय है, इससे पार्टी की किरकिरी हो सकती है।


रिपोर्ट में क्या होगा ?
इधर हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने दावा किया है कि सेंट्रल कोआर्डिनेटर तय समय यानी 10 सितंबर को ही अपनी रिपोर्ट पार्टी प्रभारी को देंगे। इनकी रिपोर्ट में जिलाध्यक्ष के लिए 3 संभावित नाम दिए जाएंगे। इसके साथ ही रिपोर्ट में जिलों में हंगामा करने वाले नेताओं की भी जानकारी दी जाएगी। रिपोर्ट सौंपने के बाद ही उस पर चर्चा होगी। इसके बाद जिला अध्यक्षों की घोषणा से पहले हरियाणा के सभी नेताओं से बात की
जाएगी।
SRK ग्रुप जिला कोआर्डिनेटर पर उठा चुका सवाल
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा के लिए सेंट्रल कोआर्डिनेटर को अलग-अलग जिलों में भेजा था। प्रत्येक टीम के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 2 मेंबरों को भी रखा गया, लेकिन हर जिले में इन टीमों का विरोध हो रहा है।कांग्रेस का SRK ग्रुप लगातार इन टीमों का विरोध कर रहा है। ग्रुप के नेता सवाल उठा चुके हैं कि तय लोगों से ही कोआर्डिनेटर की मुलाकात क्यों करवाई जा रही है। इस संबंध में रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर चुके हैं।
वेणुगोपाल से मिल चुकीं सैलजा
कुमारी सैलजा और किरण चौधरी ने राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर चुकी हैं। पार्टी के कुछ नेताओं ने दावा किया है कि सैलजा ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है। साथ ही उन पर पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ग्रुप के नेताओं और समर्थकों को तवज्जो देने के आरोप तक लगाए हैं।
September 11, 2023

जींद में मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन:खराब फसलों-खराब ट्यूबवेलों पर मांगा मुआवजा; बोले- गन्ने का MSP 4500 रुपए किया जाए

जींद में मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन:खराब फसलों-खराब ट्यूबवेलों पर मांगा मुआवजा; बोले- गन्ने का MSP 4500 रुपए किया जाए


जींद में प्रदर्शन के बाद किसानों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

हरियाणा के जींद में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के बैनर तले किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इसमें महिलाएं भी शामिल हुई। लघु सचिवालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए किसानों ने नायब तहसीलदार अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बारिश व अन्य वजह से खराब फसलों के लिए प्रति एकड़ 30 हजार रुपए मुआवजा देने समेत कई मांगे उठाई।


किसान नेत्री पूनम रेढू कंडेला, सतबीर, जयदीप ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित सभी किसानों को तुरंत मुआवजा दिया जाए। मुआवजे को लेकर लगाई गई पांच एकड़ की तय सीमा को तुरंत हटाया जाए। जिस किसान की जितनी फसल खराब हुई है, पूरी फसल का मुआवजा दिया जाए। फसल खराबा 30 हजार प्रति एकड़ दिया जाए। बाढ़ से प्रभावित नलकूप का दो लाख रुपए प्रति बोरवेल व मोटर खराब होने पर 3 लाख रुपए प्रति नलकूप आर्थिक सहायता दी जाए।


जींद में मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए किसान।

पूनम कंडेला ने कहा कि बाढ़ के कारण जिन किसानों के खेत में रेत चढ़ चुका है, उन्हें रेत बेचने की अनुमति दी जाए। सरकार द्वारा गन्ने व पॉपुलर की फसल का मुआवजा अभी तक घोषित नहीं किया गया है। इस आपदा से गन्ने व पॉपुलर की फसल को काफी नुकसान हुआ है। गन्ने की फसल साल में एक बार व पॉपुलर की फसल साल में तीन से चार बार तैयार की जाती है। इसलिए इसका अलग-अलग प्रति एकड़ का मुआवजा घोषित किया जाए।
किसान नेताओं ने इस साल गन्ने का रेट 4500 रुपए प्रति क्विंटल तय करने की मांग की गई। धान की खरीद 15 सितंबर से शुरू की जाए और चावल के निर्यात शुल्क वापस लिया जाए। ताकि किसानों को धान की फसल का उचित मूल्य मिल सके। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी फसल खरीद की गारंटी का कानून बने व किसानों व मजदूरों को कर्ज मुक्त किया जाए।
खेती कर्ज में उतनी ही कीमत की जमीन वहन की जाए जितनी रकम का किसानों को लोन दिया जा रहा है। पूरे बरसाती पानी को टैंक व तालाब बनाकर जमा किया जाए, उस पानी को सिंचाई के लिए दिया जाए और बरसाती नदियों व नालों को पक्का किया जाए। तेलंगाना सरकार की तर्ज पर किसानों को 12 हजार रुपए प्रति एकड़ वार्षिक सब्सिडी दी जाए।
जुमला मुश्तरका मालिकाना हक किसानों को दिया जाए। देश में बेरोजगारी को दूर करने के लिए हर बेरोजगार युवा को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
September 11, 2023

भिवानी में बैंक ऑफ बरौदा में ब्लास्ट:AC में गैस भरते समय कंप्रेसर फटने से धमाका; मैकेनिक घायल, मचा हड़कंप

भिवानी में बैंक ऑफ बरौदा में ब्लास्ट:AC में गैस भरते समय कंप्रेसर फटने से धमाका; मैकेनिक घायल, मचा हड़कंप

भिवानी के बैंक आफ बरौदा में हुए ब्लास्ट के बाद के फोटो।

हरियाणा के भिवानी में सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में एयर कंडीशनर (AC) में गैस भरते समय अचानक से ब्लास्ट हो गया। बैंक के अंदर धूआ ही धूआ फैल गया। साथ ही धमाके से बैंक कर्मी व उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। हादसे में AC मैकेनिक भी घायल हो गया। ब्लास्ट की आवाज से बैंक के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग गई।


बैंक के बाहर पड़ा फटा हुआ कंप्रेसर।

जानकारी अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा में AC की सर्विस के लिए मैकेनिक को बुलाया गया था। बैंक के अंदर करीब 50 कर्मचारी व ग्राहक मौजूद थे। सुबह 11 बजे के करीब मैकेनिक बैंक के बाहर रखे एसी ढांचे को चेक कर रहा था। कंप्रेसर में गैस चैक करते हुए अचानक से उसमें ब्लास्ट हो गया। बैंक के अंदर धूआ ही धूआ फैल गया। बैंक के सुरक्षाकर्मी ने ग्राहकों व अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।


बैंक के बाहर लगी लोगों की भीड़।

धमाका इतना तेज हुआ कि बैंक की बिल्डिंग के शीशे टूट गए। AC के ढांचे के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में मैकेनिक घायल हो गया और उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। बैंक शाखा इंचार्ज ने हादसे की सूचना उच्च अधिकारियों को दी है। इसके बाद पूरे दिन के लिए बैंक में लेन देन आदि कार्य रोक दिए गए हैं।
देखें हादसे के और भी
September 11, 2023

हरियाणा का अशोक स्तंभ, PM ने G-20 में जिक्र किया:तुगलक यमुनानगर से उखाड़ दिल्ली ले गया था, ग्रामीणों ने लड़ाई लड़ी, वापस लाए

हरियाणा का अशोक स्तंभ, PM ने G-20 में जिक्र किया:तुगलक यमुनानगर से उखाड़ दिल्ली ले गया था, ग्रामीणों ने लड़ाई लड़ी, वापस लाए
हरियाणा का अशोक स्तंभ, PM ने G-20 में जिक्र किया:तुगलक यमुनानगर से उखाड़ दिल्ली ले गया था, ग्रामीणों ने लड़ाई लड़ी, वापस लाए



यमुनानगर जिले के गांव टोपरा में स्थापित अशोक चक्र।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 सम्मेलन के उद्घाटन में जिस अशोक स्तंभ का जिक्र किया, उसे 2500 साल पहले हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांव टोपरा में सम्राट अशोक ने स्थापित कराया था। इस बारे PM ने कहा था, "यहां से कुछ दूरी पर स्तंभ है, जिस पर प्राकृतिक भाषा में सम्राट अशोक का आखिरी अभिलेख है, जिसमें उन्होंने संपूर्ण विश्व को शांति का उपदेश दिया है। "

टोपरा से अशोक स्तंभ को फिरोजशाह तुगलक 14 वीं शताब्दी में यहां से उखाड़ कर दिल्ली ले गया था। 27 टन वजनी स्तंभ को यमुना नदी के रास्ते कोटला नई दिल्ली ले गया। यह वह वक्त था, जब तुगलक नए शहर का निर्माण कर रहा था। इस स्तंभ को तब मीनारें-ए-जरीन कहा जाता था। जिसका अर्थ है सोने का स्तंभ। तुगलक काल के इस्लामी पाठ में यह उदाहरण दिया गया है कि यह हरियाणा के सभी अशोक स्तंभों में सबसे चमकीला स्तंभ था।


यमुनानगर जिले के गांव टोपरा में स्थापित अशोक चक्र। रात को दूधिया रोशनी के बीच ये नजारा होता है।

तुगलक से यूं छीनी ग्रामीणों ने अपनी पहचान
बात दस साल पहले की है, गांव के इतिहास के बारे में द बुद्धिस्ट फोरम के अध्यक्ष सिद्धार्थ को जानकारी मिली। उन्होंने इस पर गहन शोध किया। जब पक्के तौर पर यह सुनिश्चित हो गया कि फिरोजशाह कोटला मैदान में लगा स्तंभ सम्राट अशोक ने गांव टोपरा में लगाया था, तब उन्होंने गांव की तत्कालीन महिला सरपंच रामकली पंजेटा से संपर्क किया।
महिला सरपंच को स्तंभ दिखाया गया, इसके इतिहास की पूरी जानकारी दी गई। तब गांव ने एक प्रस्ताव पास कर दिल्ली के स्तंभ को वापस अपने गांव में लाने की केंद्र सरकार से अपील की। यह पहला मौका था, जब गांव में इतने बड़े स्तर पर पहली बार अपनी पहचान को वापस लाने की आवाज एक साथ उठी।
राह आसान नहीं थी, क्योंकि रास्ते में बड़ी बाधाएं जो थी
स्तंभ वापसी की राह कतई आसान नहीं थी, लेकिन सिद्धार्थ और रामकली ने हार नहीं मानी। वह लगातार सरकार से पत्राचार करते रहे। उन्होंने तमाम साक्ष्य और तथ्य सरकार के सामने रखे। जिससे यह साबित हो कि यह उनका स्तंभ है। आखिरकार सरकार ने उनकी बात सुनी। ग्रामीणों को अशोक स्तंभ का रेप्लिका स्थापित करने की इजाजत मिल गई।


यमुनागनर में अशोक एडिक्ट्स पार्क।

यह पहला टर्निंग पॉइंट था, जब फिरोजशाह कोटला मैदान में लगा स्तंभ चर्चा में आया। इस पर बातचीत होना शुरू हुई। तत्कालीन सरपंच ने स्तंभ स्थापित करने के लिए पंचायती जमीन से 27 एकड़ जमीन इस काम के लिए रिजर्व कर दी।
यूं होती गई मुश्किल आसान
अशोक एडिक्ट्स पार्क के संस्थापक सिद्धार्थ गौरी ने बताया कि जमीन की घोषणा होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्राट अशोक को समर्पित 'अशोक शिलालेख पार्क' स्थापित करने की घोषणा की, जिसका कोड नंबर 10072 है। एनआरआई डॉक्टर सत्यदीप गोरी ने ग्रामीणों को फंड दिया, इससे पार्क में
30 फीट व्यास और 6 टन वजन का 24 तीलियों वाला सुनहरे रंग का धर्म चक्र स्थापित किया गया है, जिसके ऊपर 61 फीट की छत्रावली है। इसे 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड' में सूचीबद्ध किया गया है। पार्क के रखरखाव और भविष्य के विकास के लिए ग्राम पंचायत टोपरा कलां द्वारा 'अशोक पार्क डेवलपमेंट ट्रस्ट' का गठन किया गया |


भविष्य की योजना
सिद्धार्थ गौरी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि यहां लकड़ी की उस गाड़ी का मॉडल भी स्थापित किया जाए, जिसके माध्यम से तुगलक स्तंभ को यमुना नदी तक लेकर गया था। इसके साथ ही यहां 1500 साल बाद स्तूप बनाने का प्रस्ताव है। इस पर भी काम चल रहा है।
टोपरा गांव का इतिहास
टोपरा कलां फारसी शब्द है, जहां टोपरा शब्द टोपी का बिगड़ा हुआ रूप है, जिसका अर्थ है गोलार्ध और कलां का अर्थ है क्षेत्र। पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में कई स्थान, जहां स्तूप पाए गए हैं, उन्हें टोपे शब्द से संबोधित किया जाता है। 18वीं सदी की शुरुआत में जब भारतीय पुरातत्व के जनक अलेक्जेंडर कनिंघम ने टोपरा कलां गांव का दौरा किया तो उन्होंने पाया कि टीले के ऊपर लगभग 250 घर बनाए गए थे और ज्यादातर प्राचीन बड़े स्लैब जैसे ईंटों का इस्तेमाल किया गया था।
उन्होंने देखा कि ये ईंटें ईसाई-पूर्व युग की थी और साथ ही उन्होंने गांव के पूर्व में एक बड़े पानी के तालाब के पास ईंटों के दो टीले भी देखे। एक टीले में ईंटों जैसी बड़ी स्लैब थी और उसके पास के दूसरे टीले में छोटी ईंटें थीं। वहां भट्ठा था जो छोटी ईंटें बनाने के लिए फिर से पुरानी ईंटों का उपयोग कर रहा था।


अब इन हीरों के बारे में जानिए...
1. पूर्व सरपंच रामकली- इनके कार्यकाल में प्रोजेक्ट शुरू हुआ
तत्कालीन सरपंच रामकली पंजेटा जिनके कार्यकाल में अशोका एडिक्ट पार्क प्रोजेक्ट शुरू हुआ। वह ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है। फिर भी उन्होंने अपने गांव के इतिहास को समझा। गांव की पहचान को वापस लाने के लिए वह हर चुनौती का मुकाबला करने के लिए तैयार थी। उन्होंने सिद्धार्थ गौरी के साथ मिल कर अधिकारियों व नेताओं के सामने अपनी बात रखी। साबित किया कि उनके गांव का सम्राट अशोक से रिश्ता रहा है। पीएम ने जब अपने भाषण में अशोक स्तंभ का जिक्र किया तो रामकली ने बताया कि यह उनके लिए ऐतिहासिक दिन है। जिस पहचान के लिए हमने अपने छोटे से गांव से शुरुआत की थी, आज उसका नाम पीएम ने विश्व नेताओं के सामने लिया है। इससे बड़ा उनके लिए और क्या हो सकता है?
2. पूर्व सरपंच मनीष नेहरा बोले- गांव को अपनी पहचान मिली
रामकली के बाद गांव के सरपंच बने मनीष नेहरा ने पार्क बनाने के लिए लेकर यहां देश का सबसे बड़ा चक्र स्थापित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि उनके गांव को अपनी पहचान मिली है। यह दिन पूरे गांव के लिए गर्व का पल है। हम सोच भी नहीं सकते थे कि एक दिन प्रधानमंत्री उनके गांव के स्तंभ के बारे में बात करेंगे, ऐसा लग रहा है कि यह एक सपना है, जो हकीकत बन गया है।
3. NRI सत्यदीप गौरी-चक्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा
यमुनानगर के निवासी और अब वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में डॉक्टर की प्रैक्टिस कर रहे सत्यदीप गौरी को जब गांव के इतिहास के बारे में पता चला तो उन्होंने स्वयं आगे आकर पार्क में देश का सबसे बड़ा चक्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। पंचायत ने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार कर लिया। इस तरह से गांव में देश का सबसे बड़ा चक्र लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी इसका नाम दर्ज है, स्थापित किया गया। सत्यदीप गोरी ने फोन पर बताया कि निश्चित ही यह उनके लिए भी खुशी का पल है। वह ऑस्ट्रेलिया में आज इस बात पर गर्व कर रहे हैं कि टोपरा के लिए वह कुछ कर पाए।
4. द बुद्धिस्ट फोरम के अध्यक्ष सिद्धार्थ गौरी
सिद्धार्थ गोरी पहले वह व्यक्ति है, जिन्होंने इस दिशा में पहल की थी। सिद्धार्थ गौरी ने बताया कि इतिहास 12वीं शताब्दी ई.पू. तब के राजा विशाला देव चौहान ने टोपरा कलां का दौरा किया और सरस्वती नदी की पूजा की। इस बात का जिक्र कर्नल जेम्स टॉड ने अपनी पुस्तक एनल ऑफ राजस्थान में किया है। उन्होंने यह भी बताया कि विशाल देव चौहान ने स्तंभ पर अपना आलेख भी अंकित कराया था। सिद्धार्थ ने इस बात पर भी जोर दिया कि टोपरा का स्तंभ फोर लायन कैपिटल है, सारनाथ में भगवान बुद्ध ने पहला उपदेश दिया था, सम्राट अशोक ने वहां जो पिल्लर स्थापित किया, वैसा ही पिलर टोपरा में स्थापित किया था।
हम यह कह सकते हैं कि टोपरा में भी भगवान बुद्ध के चरण पड़े हैं। उन्होंने कहा कि जब से टोपरा में अशोक चक्र की स्थापना हुई, तब से देश और विदेश में गांव को नई पहचान मिली है। इसलिए अब वक्त आ गया कि बिहार व यूपी की तरह हम भी विदेशी पर्यटकों को हरियाणा की ओर आकर्षित कर सकते हैं। जिससे यहां न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रूरल टूरिज्म को भी पहचान मिलेगी।
September 11, 2023

जींद में पिकअप चालक की पिटाई का VIDEO:पैसे न देने पर डायल 112 पुलिस कर्मियों ने गाड़ी में डालकर डंडे से पीटा

जींद में पिकअप चालक की पिटाई का VIDEO:पैसे न देने पर डायल 112 पुलिस कर्मियों ने गाड़ी में डालकर डंडे से पीटा
जींद में पिकअप चालक को गाड़ी में डालकर डंडे से पीटते डायल 112 के पुलिस कर्मी।

हरियाणा के जींद जिले में सेवा सुरक्षा सहयोग का दावा करने वाली पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डायल 112 पुलिस कर्मी एक पिकअप चालक को बेरहमी से पीट रहे हैं। जिला पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।


जानकारी के अनुसार गांव कर्मगढ़ निवासी मनोज पिकअप गाड़ी को लेकर गोहाना की तरफ जा रहा था। रात को डायल 112 के पुलिस कर्मी मनोज को रोककर रुपए मांगने लगे। जब उसने देने से मना किया तो डायल 112 कर्मचारियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। जिसकी किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस कर्मचारियों की मारपीट से मनोज को काफी चोटें आईं।
परिजनों ने डीएसपी से की मामले की शिकायत
साथ ही उसके परिजनों ने डीएसपी से भी शिकायत की है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने डायल 112 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। डीएसपी संदीप धनखड़ ने बताया कि डायल 112 कर्मियों द्वारा पिकअप कर्मियों से मारपीट के वीडियो पर संज्ञान लिया गया है। विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
September 11, 2023

दीपेंद्र हुड्‌डा का फेसबुक पेज हैक:राज्यसभा सांसद ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी; IT टीम रिकवरी में जुटी

दीपेंद्र हुड्‌डा का फेसबुक पेज हैक:राज्यसभा सांसद ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी; IT टीम रिकवरी में जुटी
रोहतक : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा का फेसबुक पेज हैक हो गया है।
हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के बाद अब उनके बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा का भी फेसबुक पेज हैक हो गया है। दीपेंद्र ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- मेरा आधिकारिक फेसबुक पेज हैक हो गया है। मेरे कार्यालय स्टाफ द्वारा इसको दोबारा से हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पेज रिकवर होने पर आपको फिर जानकारी देंगे।
दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा के फेसबुक पेज पर 10 लाख फॉलोअर है। वे सिर्फ 6 लोगों को ही फॉलो करते हैं। समय-समय पर वे अपने फॉलोअर्स के लिए सूचनाएं और पोस्ट डालते रहते हैं। अंतिम पोस्ट 4 दिन पहले डाली गई थी जिसमें उन्होंने सरपंचों द्वारा कांग्रेस पार्टी जॉइन करने के बारे में पोस्ट किया था।
3 दिन पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा का भी फेसबुक पेज हैक हो गया था।
करीब 3 दिन पहले हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का फेसबुक पेज भी हैक कर लिया था। हैकरों ने पूर्व सीएम की फोटो हटाकर एक पोस्ट भी की थी और प्रोफाइल पिक की जगह NEWS लोगो लगा दिया। वहीं 2 साल पहले भी पूर्व सीएम का ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है। अकाउंट के प्रोफाइल में छेड़छाड़ कर भूपेंद्र के साथ @iLove Albaik लिख दिया गया था।
September 11, 2023

हरियाणा में आज 4 ट्रेनें रद्द:भारी बारिश के चलते रेलवे ने लिया फैसला; रेवाड़ी-हिसार और दिल्ली रूट पर रेल सेवा प्रभावित

हरियाणा में आज 4 ट्रेनें रद्द:भारी बारिश के चलते रेलवे ने लिया फैसला; रेवाड़ी-हिसार और दिल्ली रूट पर रेल सेवा प्रभावित
ट्रेनें न चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

भारी बारिश के चलते उत्तर रेलवे की तरफ से सोमवार को हरियाणा के हिसार-दिल्ली और रेवाड़ी-हिसार के बीच चलने वाली 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 3 ट्रेनें आज और एक मंगलवार को रद्द रहेगी। हिसार रूट पर रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। दो ट्रेन रेवाड़ी-हिसार और दो ट्रेनें हिसार-दिल्ली के बीच रद्द की गई हैं।
रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 04351, दिल्ली-हिसार रेलसेवा दिनांक 11 सिंतबर को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 04368, हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 11 सिंतबर को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 04367, रेवाड़ी-हिसार रेलसेवा दिनांक 11 सिंतबर को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 04352, हिसार-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 12 सिंतबर को रद्द रहेगी।

3 दिनों से लगातार हो रही बारिश
बता दें कि पिछले 3 दिनों से रेवाड़ी में मौसम पूरी तरह बदला हुआ है। शनिवार को एक घंटे तेज बारिश के बाद रविवार को सुबह से शाम तक मौसम ठंडा बना रहा। दोपहर बाद तेज बारिश हुई। शाम को भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी।
वहीं सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम पूरी तरह ठंडा हो चुका है। तापमान लुढ़ककर 30 डिग्री से नीचे आ चुका है। मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है।

Sunday, September 10, 2023

September 10, 2023

हरियाणा CM की चंद्रयान-4 बयान पर सफाई, VIDEO:फोन कर बोले- मैंने तो छोटी बहन को मजाक में कहा, महिला ने रोजगार मांगा था

हरियाणा CM की चंद्रयान-4 बयान पर सफाई, VIDEO:फोन कर बोले- मैंने तो छोटी बहन को मजाक में कहा, महिला ने रोजगार मांगा था
हरियाणा सीएम मनोहर लाल।

हरियाणा में जनसंवाद कार्यक्रम में एक महिला की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चंद्रयान-4 के बयान को लेकर हो हल्ला मचा हुआ है। विपक्षी नेता लगातार CM को निशाने पर लिए हुए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है।

सीएम से गांव की महिलाओं के लिए रोजगार मांगने वाली महिला को मुख्यमंत्री ने फोन पर कहा है कि 'मैंने यह बात किसी दुर्भावना से पीड़ित होकर नहीं कही थी। मैं बहन-बेटियों की कद्र करता हूं। मैंने छोटी बहन मान कर मजाक में ऐसा कहा था'
सीएम ने सुमन से कहा कि आप मेरी बहन जैसी और एक्टिव महिला हो। आपने जो समझा वैसा मेरा भाव नहीं था।

चंडीगढ़ आने का दिया न्योता
मुख्यमंत्री ने महिला सुमन को अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ आने का न्योता दिया है। सुमन ने बताया है कि अब मुझे मुख्यमंत्री से कोई शिकायत नहीं है। बता दें कि हांसी के थुराना में मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सुमन ने गांव की महिलाओं के रोजगार के लिए सीएम से फैक्ट्री लगाने की मांग की थी। इस पर सीएम ने विवादित बयान दिया था।
क्या कहा था सीएम मनोहर लाल ने
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने महिला की मांग पर कहा था कि अगली बार चांद पर चंद्रयान-4 जाएगा उसमें तुम्हे भेजेंगे। सीएम के इस बयान को लेकर सुमन के साथ गांव की अन्य महिलाएं काफी आहत हो गई थीं। गांव के अन्य लोगों में भी काफी रोष था। इसके बाद हांसी के विधायक विनोद भयाना महिला के गांव भटाना पहुंच थे, जहां उन्होंने सीएम की फोन पर सुमन की लगभग डेढ़ मिनट तक बात कराई।
विपक्ष के निशाने पर आए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा महिला द्वारा गांव में फैक्टरी लगाने की बात पर की गई टिप्पणी के विरोध में यूथ कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांश बुद्धिराजा के नेतृत्व में चंद्रयान-4 के पोस्टर लेकर करनाल के प्रेमनगर स्थित अस्थायी CM आवास के समक्ष प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस द्वारा सीएम के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री को चंद्रयान-4 में बैठकर चांद पर रोजगार खोजने की नसीहत दे डाली। आप के अनुराग ढांडा, दीपेंद्र हुड्‌डा, अभय चौटाला ने भी सीएम की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
हरियाणा में महिला बोली- फैक्ट्री लगा दीजिए, रोजगार मिल जाएगा,VIDEO:CM मनोहर लाल बोले- अगली बार चंद्रयान-4 जाएगा, उसमें तुमको भेजेंगे​​​​


हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्‌टर के हिसार में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान हुई बातचीत का वीडियो खूब सुर्खियों में है। यहां एक महिला ने CM को कहा- माननीय मुख्यमंत्री साहब, मेरी तो यही मांग है कि यहां एक फैक्ट्री लगाने का कष्ट करें ताकि हमारी महिलाएं काम कर सकें। हमें रोजगार मिल जाए। इसके जवाब में CM मनोहर लाल कहा- अगली बार चांद के ऊपर जाएगा चंद्रयान 4, तुमको उसमें भेजेंगे 
September 10, 2023

जींद में नकली देसी घी फैक्ट्री का भंडाफोड़:456 लीटर घी बरामद; कई नामी कम्पनियों के नाम पर बाजार में बेचते थे

जींद में नकली देसी घी फैक्ट्री का भंडाफोड़:456 लीटर घी बरामद; कई नामी कम्पनियों के नाम पर बाजार में बेचते थे
जींद के देशखेडा गांव में बन रहा था नकली घी।

हरियाणा के जींद में सीआईए स्टाफ ने गांव देश खेड़ा में छापेमारी कर नकली देसी घी की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री से विभिन्न ब्रांडों का 456 लीटर का नकली देसी घी और विभिन्न ब्रांडों के खाली रैपर व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी, कॉपीराइट एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव देश खेड़ा निवासी अमित विभिन्न ब्रांडों के नाम पर नकली घी तैयार कर बेचता है। देसी घी निर्माण कंपनी के अधिकारी नोएडा निवासी जितेंद्र को साथ लेकर सीआईए स्टाफ ने गांव देश खेड़ा में अमित के ठिकाने पर छापेमारी की। वहां पर नकली देसी घी मधुसूदन के 12, मिल्क फूड के एक बेस्ट चॉइस के मिल्क फूड के टेट्रा पैक 80, पतंजलि घी के टेट्रा पैक 30, वीटा देसी घी के 10 टीन समेत 456 लीटर नकली देसी घी बरामद हुआ।


फैक्टरी में बरामद सामान व घी।

इसके अलावा बड़ी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के खाली रैपर, टेट्रा पैक व अन्य निर्माण सामान बरामद हुआ। जुलाना थाना पुलिस ने कंपनी के अधिकारी जितेंद्र की शिकायत पर फैक्ट्री संचालक गांव देश खेड़ा निवासी अमित के खिलाफ धोखाधड़ी कॉपीराइट एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
जुलाना थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ये कारोबार कहां तक फैला हुआ था और कौन-कौन लोग इस कार्य से जुड़े हुए थे। इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।