Breaking

Sunday, June 16, 2024

June 16, 2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि
जीन्द : भारतीय योग संस्थान श्री बनखंड महादेव जींद जिला इकाई द्वारा 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून को रोहतक रोड पर धूमधाम से मनाया जाएगा। इस समारोह में प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता भारतीय योग संस्थान संस्थान के प्रदेश सह प्रवक्ता धर्मबीर दलाल के द्वारा की जाएगी। यह समारोह रोहतक रोड पर श्री गुरु तेग बहादुर धर्मशाला में आयोजित होगा। इस समारोह में सबसे पहले आसन, प्राणायाम, योगासन इत्यादि करवाएं जाऐंगे। उसके बाद वैदिक प्रार्थना और शांति पाठ के साथ प्रसाद का वितरण होगा।
जिला प्रधान वीरेंद्र गोयल ने बताया कि योग हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है यही वजह है कि लोग इसे लगातार अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। इसे करने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी बहुत सारे फायदे पहुंचते हैं। योग की इसी अहमियत को देखते हुए हर साल अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाया जाता है। भारतीय योग संस्थान द्वारा भी यह समारोह प्रति वर्ष पूरे देश में बडी धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि योग एक प्राचीन अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई। अब योग ने अपने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के लिए दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है।
June 16, 2024

हितेश ढांडा बने टीसीईपीएफ के सदस्य नियुक्त

हितेश ढांडा बने टीसीईपीएफ के सदस्य नियुक्त
जींद: पहली बार हरियाणा को मिला नार्थ जोन का प्रतिनिधितव 
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने हरियाणा टेक्निकल एसोसिएशन के अध्यक्षए हितेश ढांडा को दूरसंचार उपभोक्ता शिक्षा और संरक्षण निधि (टीसीईपीएफ) समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति दूरसंचार क्षेत्र में उपभोक्ता शिक्षा और संरक्षण के लिए संसाधनों के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 15 जून 2007 को टीसीईपीएफ  नियमों को अधिसूचित किया था। इस समिति का गठन जून 2007 में किया गया था और 17 सालों में पहली बार हरियाणा को इसमें प्रतिनिधित्व मिला है। ट्राई के नियमों के अनुसारए पूरे भारत से चार सदस्यों को नामांकित किया जाता है। उत्तरी क्षेत्र के अंतर्गत में हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान और गुजरात प्रदेश आते हैं। हितेश ढांडा ने बताया कि ट्राई का मिशन देश में दूरसंचार व प्रसारण के विकास के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करना एवं इसे बेहतर बनाना है। ट्राई दूरसंचार व प्रसारण सेवाओं के लिये टैरिफ  के निर्धारण, संशोधन सहित दूरसंचार सेवाओं को नियंत्रित करता है। जो पहले केंद्र सरकार के क्षेत्राधिकार में आता था। इसका उद्देश्य एक स्वच्छ और पारदर्शी वातावरण प्रदान करना है, जिससे कंपनियों के मध्य निष्पक्ष और स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा हो सकें। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग मेंए दूरसंचार और प्रसारण सेवाएं हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गई हैं और उपभोक्ता संचार, सूचना और मनोरंजन के लिए इन सेवाओं पर बहुत अधिक निर्भर हैं। हालांकिए उपभोक्ताओं को अक्सर कई समस्याओं और मुद्दों का सामना करना पड़ता है, जिन्हें हल करने में उन्हें संघर्ष करना पड़ता है।  जैसे बिलिंग विवाद, नेटवर्क कवरेज मुद्दे और भ्रामक विज्ञापन। इस समिति में हितेश ढांडा की नियुक्ति से इन मुद्दों का समाधान करने और दूरसंचार क्षेत्र में उपभोक्ता जागरूकता और सुरक्षा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। हितेश ढांडा ने बताया कि देश में मार्च 2024 के ताजे आंकडों के अनुसार आज देश मे कुल 924.07 मिलियन उपभोगता हैं। जिनमें से वायरलेस ब्रॉडबैंड यूजर 884.01 मिलियन व वायर लाइन ब्रॉडबैंड यूजर 40.06 मिलियन हैं। देश मे कुल शहरी फोन उपभोक्ता 665.38 मिलियन हैं, जिनमें से वायरलेस यूजर 634.47 मिलियन व वायरलाइन यूजर 30.92 मिलियन हैं। देश मे कुल ग्रामीण फोन उपभोक्ता 533.90 मिलियन हैं। जिनमें से वायरलेस यूजर 531.02 मिलियन व वायरलाइन यूजर 2.88 मिलियन हैं। आज देश मे अर्बन टेली सघनता 133.72 प्रतिशत है जबकि रूरल टेली सघनता 59.19 प्रतिशत है।
June 16, 2024

हरियाणा में महिला डॉक्टर ने फंदा लगायाः बेटा बोला- पत्नी से नहीं बनती थी, भाई बोला- पति जिम्मेदार; पूरी फैमिली डॉक्टर्स की

*हरियाणा में महिला डॉक्टर ने फंदा लगायाः बेटा बोला- पत्नी से नहीं बनती थी, भाई बोला- पति जिम्मेदार; पूरी फैमिली डॉक्टर्स की*
फतेहाबाद: फतेहाबाद में बस स्टैंड के पीछे लूथरा अस्पताल की संचालिका डॉ. सुनीता लूथरा ने आज तड़के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसका कारण घरेलू क्लेश बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

इसमें मृतका के डॉक्टर बेटे का कहना है कि उसकी पत्नी की मां से बनती नहीं थी। अक्सर लड़ाई होती रहती थी। वहीं, मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उसका जीजा यानी मृतका का पित इस वारदात का जिम्मेदार है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेटे और बहू का भी अलग क्लीनिक पुलिस के अनुसार, 65 वर्षीय डॉ. देवेंद्र लूथरा और उनकी पत्नी 62 वर्षीय डॉ. सुनीता लूथरा बस स्टैंड के पीछे सालों से चर्म रोग व मैटरनिटी अस्पताल चला रहे हैं। उनके बेटे डॉ. प्रतीक लूथरा और बहू नैंसी लूथरा का भी भूना में क्लिनिक है।
बस स्टैंड के पीछे मौजूद बिल्डिंग के ग्रांउड फ्लोर पर अस्पताल, पहली मंजिल पर डॉक्टर लूथरा रहते है और उससे ऊपर की मंजिल पर उनके बेटे का परिवार रह रहा है। बताया जा रहा है कि पूरे परिवार में घरेलू कलह चल रही थी।
नाश्ता करने आया बेटा तो मां को लटका देखा मृतका के बेटे डॉ. प्रतीक लूथरा ने पुलिस को बताया है कि वह रोजाना की भांति आज भी करीब साढ़े 8 बजे अपने क्लिनिक भूना जाने के लिए तैयार हुआ था। नाश्ता करने के लिए जब नीचे आया तो देखा कि उसकी मां अपने कमरे से अभी तक बाहर नहीं आई थीं।
डॉ. प्रतीक का कहना है कि जब उन्होंने दरवाजा खोला तो दंग रह गए। उनकी मां सुनीता कमरे में पंखे पर कपड़े के सहारे लटकी हुई थीं। प्रतीक ने बताया कि उन्होंने ही मां को फंदे से उतारा और वारदात के बारे में परिवार को सूचित किया।

डॉ. प्रतीक ने रोते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी डॉ. नैंसी और मां सुनीता की आपस में नहीं बनती थी। उन दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था।
साले ने जीजा पर लगाए बहन को परेशान करने के आरोप

उधर, डॉ. सुनीता लूथरा के भाई विकास झंडई और सुनील ने अपने जीजा डॉ. देवेंद्र लूथरा को बहन की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पुलिस के सामने गुस्सा प्रकट करते हुए कहा कि देवेंद्र उनकी बहन को परेशान करते थे।

विकास ने कहा कि बहन परेशान रहती थी, इसलिए वह चार-पांच साल से उसके घर भी नहीं आ रहे थे। सुनीता अक्सर फोन पर उन्हें परेशानी बयान करती थी।

पुलिस जांच कर रही

इस मामले में सिटी थाने के SHO रणजीत सिंह का कहना है कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घरवालों और रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इनके बयानों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, June 11, 2024

June 11, 2024

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य मेंअग्रवाल समाज की महिला विंग द्वारा विशाल रक्तदान शिविर 12 जून को

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में
अग्रवाल समाज की महिला विंग द्वारा विशाल रक्तदान शिविर 12 जून को
कामिनी आशरी होंगी मुख्य अतिथि
जीन्द : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज महिला विंग जीन्द द्वारा 12 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में अग्रवाल धर्मशाला अर्बन स्टेट जींद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने बताया कि इस शिविर में प्रमुख समाजसेवी कामिनी आशरी मुख्य अतिथि होंगी।
रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर अग्रवाल समाज महिला विंग की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संचालिका पुष्पा अग्रवाल, प्रधान डेजी जैन, उपप्रधान मंजू सिंगला, कोषाध्यक्ष रेणु तायल, सचिव रेनू गर्ग, सह कोषाध्यक्ष नीलम गर्ग, सलाहकार दीप्ति मितल, कार्यकारिणी सदस्य मीना जिंदल, किरण गोयल, राज गुप्ता, शशि, रीमा मितल, ममता इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रही। बैठक में रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय हुआ कि इस रक्तदान शिविर में यह कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं भी रक्तदान करने के लिए आगे आए।
पुष्पा अग्रवाल ने बताया कि उनकी संस्था पिछले कई सालों से समाज सेवा के कार्य करते आ रही है जिसमें गरीबों की सहायता करना, पौधारोपण करना, रक्तदान शिविरों का आयोजन करना, तीज मेले का आयोजन करना, फ्री मेंहदी कैम्प लगाना, धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाना, होली फाग का पर्व मनाना इत्यादि प्रमुख है। इसी कड़ी में 12 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने महिलाओं से आहवान किया कि रक्तदान महादान है इसलिए वह 12 जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर रक्तदान करे।  
रक्तदान से होने वाले फायदे
जींद : सिविल हॉस्पिटल के डिप्टी सिविल सर्जन डा. राजेश भोला का कहना है कि रक्तदान करना हमारे शरीर के लिए अच्छा रहता है। इससे दिल मजबूत होता है। रेड ब्लड सेल्स की संख्या बढ़ती है। नियमित रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है। ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है। कैंसर जैसे घातक रोगों के होने का खतरा कम रहता है। हार्ट अटैक की संभावना में 90 प्रतिशत की कमी होती है। नए बल्ड सेल्स बनने लगते है। मोटापे से बचाव रहता है। लीवर स्वस्थ रहता है। कोलेस्ट्रॉल का लेवल संतुलित रहता है। रक्तदान से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है।
कौन कर सकता है रक्तदान
जीन्द : शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष हो रक्तदान कर सकता है। इसके साथ साथ वजन 45 किलो से ऊपर हो। हीमोग्लोबिन की मात्रा 12.5 डेसीलीटर या इससे अधिक हो। हर तीन माह के अंतराल में पुरुष तथा हर चार माह के अंतराल में महिला रक्तदान कर सकते है।

Wednesday, June 5, 2024

June 05, 2024

NEET Result 2024: हेमांग मंथन आशरी ने अपनी आशाओं को दी उड़ान

NEET Result 2024: हेमांग मंथन आशरी ने अपनी आशाओं को दी उड़ान
जींद : जींद जिले के हेमांग मंथन आशरी की ज़िद ने दी जिले को पहचान। हेमांग ने नीट यूजी परीक्षा 2024 में 720 में से 705 अंक हासिल करके अपने परिवार व जिले का नाम रोशन किया है। इसी के साथ वह जींद जिले के टॉपर भी बन गए हैं। हेमांग मंथन आशरी अंग्रेजी के जाने-माने प्रोफेसर डॉ० महेश आशरी व राजकीय महिला महाविद्यालय जींद में कार्यरत डॉ० सुमिता आशरी के सुपुत्र हैं।"जीवन में असली उड़ान अभी बाकी है, इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन, अभी तो नापना आसमान बाकी है"
अगर सपनों को साकार करना है तो दृढ़ संकल्प के साथ अथक प्रयास करना जरूरी है। जींद के रहने वाले हेमांग मंथन आशरी ने बुलंद हौंसलों और कड़ी मेहनत के साथ 705 अंक प्राप्त करके नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। NEET 2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस बार नीट की परीक्षा देशभर से लगभग 25 लाख छात्रों ने दी थी और हेमांग नीट परीक्षा में 705/720 अंक लेकर जींद जिले के टॉपर बन गए हैं। हेमांग ने नीट परीक्षा पास करने के लिए रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ाई की। घंटों की पढ़ाई और कड़ी मेहनत के बाद उन्हें सफलता मिली है।
नीट में 705 अंक हासिल करने के बाद हेमांग आकाश संस्थान के श्री परविंद्र कुमार ने उसे सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया। वहीं हेमांग को बाकी विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बताया है। बता दें हेमांग बचपन से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने सभी छात्रों को यह संदेश दिया है कि यदि हम एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य का निर्धारण करते हैं और उसकी प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। 
रोज सेट करता था टारगेट- हेमांग ने बताया कि वह नीट परीक्षा क्लियर करने के लिए NCERT की किताबें पढ़ा करते थे। हेमांग की सफलता के पीछे उनका दृढ़ संकल्प रहा। नीट परीक्षा की तैयारी करते समय हेमांग रोज एक लक्ष्य निर्धारित करते थे और उसे पूरा करके ही सोते थे, इससे कोई बैकलॉग नहीं रहता था। काम को कल पर ना टालना ही उनकी सफलता की कुंजी है जिसने हेमांग को जींद में नीट में पहला स्थान प्राप्त कराया है। हेमांग के 705 अंक आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।
हेमांग ने अपनी इस उपलब्धि के लिए परमपिता परमात्मा का आभार व्यक्त किया और इसका श्रेय अपने गुरुजनों और अपने माता-पिता को दिया जिन्होंने हेमांग को इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा की तैयारी करते समय आत्मिक और मानसिक संबल दिया और उनका मनोबल बढ़ाया।

Sunday, June 2, 2024

June 02, 2024

धुम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति आशा वर्कर्स करें जागरूक : डा. गोपाल गोयल

धुम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति आशा वर्कर्स करें जागरूक : डा. गोपाल गोयल
शिक्षण संस्थानों के पास तंबाकू पदार्थ बेचना अपराध : डा. रमेश पांचाल
स्वास्थ्य विभाग ने जिले में मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस
जींद : सीएमओ डा. गोपाल गोयल के दिशा-निर्देशानुसार शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पोलीक्लीनिक, आईटीआई तथा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
पोलीक्लीनिक में आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने यहां स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस प्रति वर्ष 31 मई को मनाया जाता है। आशा वर्करों का संपर्क गांव व शहर में गर्भवती महिलाओं, महिलाओं, बच्चों से ज्यादा रहता है तो आप इस अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान दे सकते हो। आप द्वारा अपने एरिया में नो स्मोकिंग अभियान के बारे में आमजन को जागरूक किया जाना है। क्योंकि इसका सीधा प्रभाव गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं व बच्चों के स्वास्थ्य पर होता है। 
उपसिविल सर्जन (दंतक) डा. रमेश पांचाल ने आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को एक खास थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। साल 2024 में तंबाकू निषेध दिवस 2024 की थीम है बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना। इस दिवस का मकसद लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में बताना और जागरूक करना है। दुनियाभर में हर साल लाखों लोगों की मौत तंबाकू सेवन से हो जाती है। इस दिवस का महत्व और उद्देश्य लोगों को खासतौर पर युवाओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान से बचाना और उन्हें इस बारे में शिक्षित करना है। आजकल कुछ युवाओं में तम्बाकू उत्पाद जर्दा, खैनी चबाने का चलन भी बढ़ रहा है। जिसके कारण मुंह में छाले आदि बने रहते हैं। जोकि जल्द ही मुंह व गले के कैंसर का कारण बनती है।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित लगभग 325 छात्र व छात्राओं को बताया कि तंबाकू व धुम्रपान से गले का कैंसर,  मुंह का कैंसर, फेफडों का कैंसर व हृदय रोग जैसी घातक बीमारियों की ज्यादा संभावना रहती है। बीड़ी,  सिगरेट, तंबाकू तथा हुक्के का सेवन खतरनाक होता है। धुम्रपान करने वाला व्यक्ति,  जिसको कि फस्र्ट हैंड स्मोकिंग भी कहा जाता है वह अपने स्वास्थ्य का नुकसान तो करता ही है साथ ही आसपास के लोगों जिसको कि सेकिंड हैंड स्मोकिंग भी कहा जाता है, उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालता है। धुम्रपान वायु प्रदूषण का भी मुख्य कारण बनता है। सार्वजनिक स्थानों जैसे कि स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, अस्पताल, सचिवालय, कोर्ट परिसर आदि पर धुम्रपान पूर्णतया वर्जित है। ऐसे स्थानों पर धुम्रपान करते पकड़े जाने पर 200 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर दायरे में तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट, गुटखा, खैनी, जर्दा या कोई भी नशीले उत्पाद बेचना व धुम्रपान करना गैर कानूनी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है। उनहोंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही एमएमयु बसों में लगाई गई प्रदर्शनी तथा पीयर एजुकेटर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को प्रेरित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है। स्वास्थ्य विभाग जींद से जुडे कैंसर रोगियों द्वारा भी आमजन को धूम्रपान व तंबाकू छोडऩे के बारे में प्रेरित किया जाता है। जो कि काफी सराहनीय पहल है। उप सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने आशाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें चिह्नित व्यक्तियों को बीसीजी टीकाकरण किया जाना है। जोकि भविष्य में टीबी रोग से बचाएगा। इस मौके पर पोलीक्लीनिक जींद से डा. श्याम सुंदर, डा. दीपिका ढांडा, डा. रिंपी, विरेंद्र लैब तकनीश्यिन, फार्मासिस्ट रेणु कौशिक, इंदुबाला क्लर्क व आईटीआई से प्रिंसिपल अनिल गोयल आदि मौजूद रहे।

Friday, May 24, 2024

May 24, 2024

अनूप सिंह द्रोणाचार्य अवार्डी एसपी (से.नि.) प्रत्याशी सोनीपत लोकसभा

अनूप सिंह द्रोणाचार्य अवार्डी एसपी (से.नि.) प्रत्याशी सोनीपत लोकसभा 
इण्डियन नेशनल लोक दल के सोनीपत लोकसभा प्रत्याशी अनूप सिंह दहिया द्रोणाचार्य अवार्डी पुलिस अधीक्षक (से.नि.) राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच ने चुनाव अभियान के तहत लोकसंपर्क कार्यक्रम और रोड शो के दौरान सैकड़ों ट्रेक्टरों पर किसानों सहित भारी संख्या में हज़ारों खिलाडियों महिलाओं युवाओं एवम् पूर्व सैनिकों कर्मचारियों के साथ सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में खरखोदा गन्नोर राई गोहाना बरोदा सोनीपत विधानसभा क्षेत्र का तूफ़ानी दौरा किया । इस मौक़े पर अनूप सिंह पहलवान ने बताया कि हरियाणा प्रदेश का सर्वांगीण विकास चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी ने वर्ष वर्ष 1999 से 2004 के कार्यकाल में किया और हरियाणा प्रदेश का बजट सकारात्मक रखा और राजस्व में बढ़ोतरी की  । इसी प्रकार खेल नीति बनाई जिसके नतीजे हमें आज एशियन ओलम्पिक और अन्य अंतर्रराष्ट्रीय प्रतियोगितायों में दिखाई देते हैं । सामाजिक न्याय और आधिकारिता के क्षेत्र में ताऊ देवीलाल ने बुजुर्गों के लिए सम्मान पेन्शन योजना लागू की और सभी वर्गों के हित में कार्य किए जिसके फलस्वरूप हरियाणा प्रदेश की 90 में से 87 विधानसभा सीटों पर हरियाणा प्रदेश की जनता ने विजय दिलवाई । ताऊ देवीलाल ने प्रदेश और देश की राजनीति में अहम भूमिका निभाई जिसका पालन करते हुए चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा प्रदेश को विकास की गति दी एवम् गुरुग्राम शहर को सूचना प्रोद्योगिकी का केंद्र बनाया एवम् देश दुनिया में हरियाणा की विशेष पहचान बनाई । अपनी पार्टी के मैनिफेस्टो संबंधी घोषणाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इण्डियन नेशनल लोक दल की सरकार बनने पर प्रत्येक वर्ग की समस्याओं को दूर करके सुविधाएँ जुटाई जाएँगी । कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के साथ साथ खिलाड़ियों के लिए विशेष योजना बनाकर कोच खिलाड़ियों की भर्ती के साथ साथ नक़द इनाम और पदोन्नति की व्यवस्था की जाएगी । खेल इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार का काम करेंगे । प्रत्येक परिवार में नौकरी और बेरोज़गार को इक्कीस हज़ार रुपए बेरोज़गारी भत्ता देने का काम किया जाएगा। भय भ्रष्टाचार से प्रदेश को मुक्ति देने का काम करेंगे और बेघरों को पक्के मकान एवम् महँगाई से प्रदेश को मुक्ति दिलवाने का काम करेंगे ।  इसी क्रम में खेल रत्न अभय सिंह चौटाला जी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश के विकास और हक़ अधिकारों को प्राप्त करने हेतु अपनी आवाज संसद में पहुँचाने के लिए इण्डियन नेशनल लोक दल के सभी प्रत्याशियों को हरियाणा के सभी सुधि और सम्मानित मतदाताओं को अपने हक़ में मतदान करने एवम् साथ देने का आवाहन किया। 
पूरे प्रदेश में संचार परिवहन बिजली पानी रोज़गार जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ खेल शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा की व्यवस्था बेहतर बनाई जाएगी । इस मौक़े पर भारी संख्या में युवा महिलाएँ किसान खिलाड़ी वकील सेवानिवर्त कर्मचारीयों सहित इण्डियन नेशनल लोक दल के पदाधिकारियों सहित कई क्षेत्रीय पार्षद और सरपंच एवम् अन्य गणमान्य मौजूद रहे ।

Wednesday, May 22, 2024

May 22, 2024

...अपनी वोट की महत्ता को जानना जरूरी

...अपनी वोट की महत्ता को जानना जरूरी
हमारा एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जरूरी
देश के विकास को ध्यान में रख करें अधिक से अधिक मतदान
जींद : युवा हितेश हिंदुस्तानी ने कहा कि हमें अपने वोट की महत्ता को जानना जरूरी है। हमारे द्वारा किया गया मतदान देश को स्थायी सरकार देने का काम करेगा। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमारा मतदान करना आवश्यक है। इसलिए हमें खुद तो मतदान करना ही चाहिए, साथ ही दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। अपने मत का जब भी वो प्रयोग करते हैं तो उनके मन में यही होता है कि जिस भी प्रत्याशी को वो अपना मत दें वो इलाके की समस्याओं को दूर करवाने वाला है। आमजन की समस्याओं को सुनने वाला हो और उनका समाधान करवाने वाला हो। वो उसी प्रत्याशी को वोट करते हैं कि जिस हक से वो वोट मांगने आए और उसी हक से लोगों की समस्याओं का समाधान करने की काबलियत भी रखता हो।*जनता के प्रति जवाब देह हो नेता, यही सोच कर करें मतदान : सोनू रंगा*

सोनू रंगा ने कहा कि देश के लिए हमें ऐसा नेता चाहिए जो धर्म, प्रांत जाति या भाषा के आधार पर राजनीति न करे। उसके लिए हर व्यक्ति समान हो। जो जनता के प्रति जवाबदेह हो। वह नेता न हो बल्कि जनता का प्रतिनिधि हो। जन भागीदारी पर गंभीरता से विचार करता हो और उस दिशा में काम करता भी नजर आए।
लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमारा मतदान करना आवश्यक : दिनेश
युवा दिनेश ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमारा मतदान करना आवश्यक है। वो मत उस नेता को देंगे जो जात-पात की राजनीति न करता हो। हालांकि नेता को यह समझना भी बहुत जरूरी है कि भारत सिर्फ  कार्पोरेट या संपन्न वर्ग का ही नहीं है। वह किसानों, मजदूरों, दलितों, स्त्रियों और बच्चों का भी है। हमें ऐसा नेता चाहिए जो इन सभी की समस्याओं के बारे में सचेत रूप से सोच-समझ सके और उन्हें दूर करने की दिशा में काम करके दिखाए। 
हमारा मत ही देगा देश को स्थायी सरकार : सतीश
वार्ड पार्षद सतीश हरियाणवी ने कहा कि अपने मत की कीमत को समझना जरूरी है। इसलिए हमारे द्वारा दिया गया मत ही देश को स्थायी  सरकार देगा। इसलिए 25 मई को सभी काम छोड़ कर पहले मतदान के लिए पहुंचे। नका मत उसी को है जो उनकी आवाज को बुलंद करे और उनकी समस्याओं का समाधान करवाएगा। नेता की जवाबदेही महज भाषण देने या बयानबाजी करने तक सीमित न हो बल्कि जो वह कह रहा हो उसे करके दिखाए। निर्णय समाज के अंतिम आदमी को ध्यान में रखकर किए जाएं।

Monday, May 20, 2024

May 20, 2024

स्वादिष्ट ‘मेथी दाना सब्जी’ बनाकर फरीदाबाद की सीमा सेतुमाधवन ने जीता विजेता का खिताब

स्वादिष्ट ‘मेथी दाना सब्जी’ बनाकर फरीदाबाद की सीमा सेतुमाधवन ने जीता विजेता का खिताब
इस पहल का उद्देश्य पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थों के प्रचार के माध्यम से कुपोषण से मुकाबला करना
24 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों से मिलीं 800 से अधिक प्रविष्टियाँ, देश की समृद्ध पाक विरासत का शानदार प्रदर्शन
प्रतिष्ठित जूरी ने विविध श्रेणियों में नवीन व्यंजनों को परखा
फरीदाबाद की सीमा सेतुमाधवन ‘मेथी दाना सब्जी’ के साथ विजेता
ग्लेनमार्क फाउंडेशन ने इडोब्रो इम्पैक्ट सॉल्यूशंस के सहयोग से पाक प्रतियोगिता ‘मेरी पौष्टिक रसोई’ के छठे सीज़न के सफल समापन की घोषणा की। इस अखिल भारतीय पहल का उद्देश्य पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थों के उत्सव और प्रचार के माध्यम से कुपोषण से मुकाबला करना है। साथ ही इसका मकसद देशभर में खान-पान की स्वस्थ और बेहतर आदतें अपनाने के लिए समुदायों को सशक्त बनाना भी है। फरीदाबाद, उत्तर प्रदेश की रहने वालीं सीमा सेतुमाधवन ‘मेथी दाना सब्जी’ के साथ खुली श्रेणी की विजेता रहीं। 
स्पर्धा का व्यापक प्रभाव 
24 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों से 800 से अधिक प्रविष्टियाँ हासिल हुईं, जिनमें 250 से अधिक कस्बे और शहर शामिल हैं। इनमें लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की प्रविष्टियाँ और जम्मू और कश्मीर से पहली बार भागीदारी भी शामिल हैं।
50 से 65 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्तियों की ओर से प्रस्तुतियों में वृद्धि दर्शाती है कि पीढ़ियों के बीच पोषण में सुधार के लिए व्यापक प्रतिबद्धता बढ़ रही है।
प्रतिभागियों ने चार श्रेणियों- एनजीओ, पेशेवर, छात्र और ओपन/व्यक्तिगत में अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया।
पाक कला की उत्कृष्टता का जश्न 
एक कड़ी चयन प्रक्रिया, जिसका समापन 25 फाइनलिस्ट्स के साथ रमानाथ पय्याडे कॉलेज ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई में एक भव्य कुक-ऑफ प्रतिस्पर्धा के रूप में हुआ।
सेलिब्रिटी शेफ गौतम महर्षि, अनुराधा शेखर, डॉ. बीएमएन कॉलेज के पूर्व वाइस प्रिंसिपल और शेफ योगेश उटेकर, प्रिंसिपल आरपीएच इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी स्टडीज सहित एक प्रतिष्ठित ग्रैंड जूरी ने पोषण, नवाचार और खाना पकाने के जुनून पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यंजनों का मूल्यांकन किया।
इस पहल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर- कॉर्पोरेट सर्विसेस, चेरिल पिंटो ने कहा, "ग्लेनमार्क फाउंडेशन में हमने हमेशा खान-पान संबंधी अपनी समृद्ध विरासत को संरक्षित करने और इसका जश्न मनाने का प्रयास किया है, क्योंकि आधुनिक जीवनशैली के कारण अक्सर हमारी समृद्ध विरासत प्रभावित होती है। ‘मेरी पौष्टिक रसोई’ के माध्यम से, हमने कुपोषण जैसे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर मुद्दों को दूर करने में पारंपरिक खान-पान के गहरे असर को सामने लाने की कोशिश की है। यह पहल सिर्फ व्यंजनों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हमारे समुदायों के सामने आने वाली पोषण संबंधी चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए, खान-पान की स्वस्थ और बेहतर आदतों की ओर एक महत्वपूर्ण बदलाव की दिशा में भी काम करती है। संवाद को बढ़ावा देकर और स्थायी खाद्य संस्कृतियों को अपनाते हुए हम देश भर में व्यक्तियों, परिवारों और समुदायों पर स्थायी और परिवर्तनकारी प्रभाव के लिए प्रयास करते हैं।"डॉ. बीएनएम कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रिंसिपल और जूरी की सदस्य अनुराधा शेखर ने कहा, "रेसिपीज़ न केवल देखने में प्रभावशाली थीं, बल्कि अत्यधिक पौष्टिक, नवीन और प्यार से बनाई गई थीं। फाइनलिस्ट्स ने वास्तव में खाना पकाने और पोषण के प्रति अपने जुनून का प्रदर्शन किया, जिससे जजों के लिए विजेताओं का चयन करना एक मुश्किल काम हो गया।"
इडोब्रो इम्पैक्ट सॉल्यूशंस के चीफ इम्पैक्ट ऑफिसर और एमडी करोन शैवा ने कहा, "यह पहल उद्योग, नागरिक समाज, शिक्षा और सरकार के बीच सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत करती है। इन आवश्यक 4 प्रमुख हितधारक समूहों की सहायता से ही हम ‘मेरी पौष्टिक रसोई’ के मकसद को हासिल कर सकते हैं। दीर्घकालिक परिणामों के लिए आपसी सम्मान और विश्वास सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक की भूमिका को समझना और भी महत्वपूर्ण है।"
ये रहे विजेता

एनजीओ श्रेणी- गुजरात से पवन कुमार ‘बाजरा गुट्टा करी’ के साथ।
व्यावसायिक श्रेणी- झारखंड की सबिता मोहालिक ‘मोरिंगा ड्रमस्टिक पल्प पैटीज़ और केले के फूल की चटनी’ के साथ।
खुली श्रेणी- उत्तर प्रदेश से सीमा सेतुमाधवन ‘मेथी दाना सब्जी’ के साथ।
छात्र श्रेणी- महाराष्ट्र से सालिहा चौधरी ‘रागी मुद्दे सोप्पु सर्रू और पल्या’ के साथ।
प्रतियोगिता ने जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को अपने पाक कौशल का प्रदर्शन करने और स्वस्थ भोजन की आदतों को बढ़ावा देने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया। कुपोषण से लड़ने के लिए ग्लेनमार्क फाउंडेशन का समग्र दृष्टिकोण बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को लक्षित करता है और विभिन्न कार्यक्रमों और प्रयासों के माध्यम से कुपोषण से लड़ने के लिए एक साथ अनेक मोर्चों पर काम करता है।

Friday, May 10, 2024

May 10, 2024

केजरीवाल को 1 जून तक जमानत, चुनाव प्रचार कर सकेंगे: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मार्च में गिरफ्तारी हुई, ED डेढ़ साल तक कहां थी

केजरीवाल को 1 जून तक जमानत, चुनाव प्रचार कर सकेंगे: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मार्च में गिरफ्तारी हुई, ED डेढ़ साल तक कहां थी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (10 मई) को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी। उन्हें 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा गया है।

केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में 40 दिन (1 अप्रैल) से तिहाड़ जेल में बंद हैं। अदालत ने दोपहर 2 बजे एक लाइन में फैसला सुनाया। आज शाम तक वे जेल से बाहर आ सकते हैं।

हालांकि, उनके वकील ने 4 जून तक की रिहाई का अनुरोध किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया एक जून को खत्म हो जाएगी। कोर्ट का पूरा ऑर्डर अभी तक नहीं आया है।
अंतरिम जमानत का आधार, कोर्ट ने कहा- 22 दिन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा

जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा, 'अगस्त 2022 में ED ने केस दर्ज किया। उन्हें मार्च (2024) में गिरफ्तार किया गया। डेढ़ साल तक वे कहां थे? गिरफ्तारी बाद में या पहले हो सकती थी। 22 दिन इधर या उधर से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।' 
ED की अंतरिम जमानत के विरोध में 2 दलीलें

• ED का कहना था कि चुनाव प्रचार जमानत का आधार नहीं हो सकता, क्योंकि ये कोई मौलिक या कानूनी अधिकार नहीं हो सकता।

• ED ने ये भी कहा था कि जमानत देने से गलत मिसाल कायम होगी।
सुप्रीम कोर्ट में अब आगे क्या

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर बहस अगले सप्ताह जारी रहेगी। 20 मई से शुरू होने वाली गर्मी की छुट्टियों से पहले याचिका पर फैसला सुनाने का प्रयास करेगी।' जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा, ' केजरीवाल की अंतरिम जमानत की शर्तें AAP नेता संजय सिंह की जमानत पर लगाई गई शर्तों के समान होंगी।'

संजय सिंह को एक अप्रैल को इसी मामले में जमानत दी गई थी। संजय सिंह की जमानत में ये तीन शर्तें रखी गई थीं-कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत के लिए तीन शर्तें रखीं।

1. वे जेल से बाहर जाकर आबकारी नीति केस से जुड़ी कोई बयानबाजी नहीं करेंगे।

2. अपना पासपोर्ट सरेंडर करेंगे।

3. दिल्ली से बाहर जाने पर जांच एजेंसी को बताएंगे और अपने लाइव लोकेशन शेयर करेंगे

Wednesday, May 8, 2024

May 08, 2024

हरियाणा में जब्त की गई 7.24 करोड़ रुपये की नकदी

हरियाणा में जब्त की गई 7.24 करोड़ रुपये की नकदी
अभी तक कुल 37.29 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, नकद राशि व कीमती वस्तुएं जब्त
2014 के विधानसभा चुनावों के बाद से यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती
चंडीगढ़ – हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव- 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के साथ-साथ अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा भी लगातार अवैध शराब, मादक पदार्थ और नकद राशि की मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अब तक 7.24 करोड़ की नकद राशि जब्त की जा चुकी है। इसके अलावा, 30.05 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, व कीमती वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। गौरतलब है कि यह आंकड़ा 2014 व 2019 के लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में जब्त की गई वस्तुओं से कहीं अधिक है।हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 की अवधि अभी समाप्त भी नहीं हुई है और इस बार अभी तक 7.24 करोड़ रुपये नकद, 12.94 लाख रुपये कीमत की 3,87,332.77 लीटर अवैध शराब, 12.55 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ, 1.80 करोड़ रुपये की कीमती वस्तुएं और 2.76 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में 3.10 करोड़ रुपये नकद राशि, 2.69 करोड़ रुपये की अवैध शराब व 1.21 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ सहित कुल 7 करोड़ रुपये की जब्ती की गई थी। इसी प्रकार, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान कुल 18.36 करोड़ रुपये  की जब्ती की गई थी, जिसमें 2.74 करोड़ रुपये नकद, 6.23 करोड़ रुपये की अवैध शराब व 9.38 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ शामिल हैं। विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान 5.17 करोड़ रुपये नकद, 9.73 करोड़ रुपये की अवैध शराब और 3.27 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 4.14 लाख रुपये की चाँदी जब्त की गई थी, जिनकी कुल कीमत 18.22 करोड़ रुपये बनती है।