Breaking

Sunday, July 21, 2024

July 21, 2024

*केजरीवाल की गारंटी को हर गांव और बूथ तक पहुंचाएंगे : वजीर ढांडा*

*केजरीवाल की गारंटी को हर गांव और बूथ तक पहुंचाएंगे : वजीर ढांडा*
जींद : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वजीर सिंह ढांडा ने प्रेसवार्ता कर ‘केजरीवाल की गारंटी’ कार्ड  पर चर्चा की। जिला  प्रवक्ता डॉ गणेश कौशिक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कहा कि पंचकूला में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने गारंटी कार्ड लॉन्च किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी को हर गांव और बूथ तक पहुंचाएंगे। 
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने "केजरीवाल की गारंटी" लॉन्च कर विधानसभा चुनाव का आगाज कर दिया है। आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी को हर गांव और बूथ तक पहुंचाने का काम करेगा। दिल्ली और पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी प्रदेश की जानता केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा जताएगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करके दिखाती है। 
उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पहली गारंटी के बारे में कहा कि मुफ्त और 24 घंटे बिजली दी जाएगी। दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू सारे बकाया बिल माफ किए जाएंगे। पावर कट बंद होंगे, दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा।
दूसरी गारंटी : सबको अच्छा और फ्री इलाज दिया जाएगा। दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त होगा चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी। सभी टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज सब फ्री होगा। इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे और महंगाई से काफी राहत मिलेगी।तीसरी गारंटी: अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा दी जाएगी। दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा माफिया का खात्मा करेंगे। सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बनाएंगे कि आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाओगे। प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी भी बंद करेंगे, प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा।
उन्होंने कहा केजरीवाल की चौथी गारंटी है कि में 'सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए  दिए जाएंगे। पांचवी गारंटी में प्रदेश के हर युवा के लिए रोज़गार का इंतजाम करेंगे। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में मात्र 2 साल में 45,000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोज़गार का इंतजाम किया। दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोज़गार का इंतजाम किया।
उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने सभी पार्टियों को मौका दिया। लेकिन प्रदेश को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। बीजेपी के राज में हरियाणा अपराध प्रदेश बन गया है। इसलिए अब हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 400 सीट पार का सपना चूर हो चुका है। अब हरियाणा की जनता विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ करेगी। आम आदमी पार्टी हरियाणा का विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों पर और हरियाणा की सभी 90 सीटों के हर बूथ अपनी टीम को मजबूत करने में लगी है। आम आदमी पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। प्रेस वार्ता में जितेंद्र कुंडू उपाध्यक्ष सोनीपत लोकसभा एवं जिला  प्रवक्ता डॉ गणेश कौशिक भी उपस्थित थे।
July 21, 2024

जींद प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष बने वजीर सिंह ढांडा

जींद प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष बने वजीर सिंह ढांडा
जींद प्राइवेट स्कूल संघ की बैठक में निजी स्कूलों की समस्याओं पर किया मंथन
जींद : प्राइवेट स्कूल संघ की बैठक शारदा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुई। जिसमें स्कूलों के सम्मुख आ रही दिकतों जैसे की स्कूल बसों को एनसीआर में 10 साल तक पासिंग, हर 10 वर्ष बाद हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता का पुननिरीक्षण करने, 134ए का बकाया भुगतान हेतु  संघर्ष करने के लिए निर्णय लिया गया। हमारी अपनी जींद प्राइवेट स्कूल संघ की जुझारू, कर्मठ एवं संघर्षशील टीम का विस्तारीकरण करते हुए अब जींद प्राइवेट स्कूल संघ को हरियाणा स्तर हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के नाम से रजिस्टर्ड करवाया जाएगा। जिसके प्रदेशरध्यक्ष वजीर सिंह ढांढा होंगे। जिनके नेतृत्व में जल्द ही प्रदेश की कार्यकारिणी घोषित करके इन मांगों के समाधान हेतु दिन रात मेहनत की जाएगी। इस अवसर पर संघ संरक्षक नरेंद्रनाथ शर्मा, बिजेंद्र रेढू, शिवनारायण शर्मा, वीरेंद्र ढिल्लो, दलशेर लोहान, राजेश कुमार, सुनील खोखर, रामचंद्र सहित उपस्थित ने जींद प्राइवेट स्कूल संघ  पुरषोत्तम द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव पर अपनी-अपनी सहमति दी। जींद प्राइवेट स्कूल संघ को हरियाणा प्राइवेट संघ में विस्तारीकरण करके प्रदेशाध्यक्ष वजीर सिंह ढांडा के नेतृत्व में स्कूलों की परेशानियों ेका समाधान हेतु जोरदार प्रयास किया जाएगा। 
July 21, 2024

बेटी दान कर रहा हूं, एक-एक अंग दूसरे बच्चों में लगा दीजिएगा; लेटर लिख मेडिकल कॉलेज में छोड़ गया पिता

बेटी दान कर रहा हूं, एक-एक अंग दूसरे बच्चों में लगा दीजिएगा; लेटर लिख मेडिकल कॉलेज में छोड़ गया पिता
Donating The Daughter: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के वार्ड के पास लावारिस हालात में दो साल की बच्ची मिलने से हड़कंप मच गया। उसके पास से दो पन्नों का पत्र भी मिला है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है। जानकारी की जा रही है कि बच्ची को कब और किसने मेडिकल कॉलेज के वार्ड में छोड़ा है। पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 100 के पास दो साल की बच्ची रो रही थी। कॉलेज की महिला सफाईकर्मी नजमा की जब नजर उस बच्ची पर पड़ी तो उसने उसके बारे में पता किया।  लोगों से पूछताछ के बाद जब बच्ची के परिजनों का पता नहीं चला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। जहां बच्ची मिली वहां पुलिस को एक थैला मिला, जिसमें दो जोड़ी कपड़े, चप्पल और एक पत्र मिला। पुलिस ने पत्र खोलकर पढ़ा तो वह उसके पिता का लिखा हुआ था।
*बेटी दान कर रहा हूं*

पत्र में बच्ची के पिता ने उसकी बीमारी के बारे में जिक्र किया है। पिता ने लिखा है कि मैं बेटी दान कर रहा हूं। डॉक्टर साहब मुझे माफ कर देना, मेरी बेटी कभी ठीक नहीं हो सकती। उसका दिमाग सिकुड़ता जा रहा है। वह लिखता है कि उसकी बेटी को झटका आता है, इसलिए हॉस्पीटल को दान कर रहा हूं। इसका एक-एक अंग दूसरे बच्चों को काटकर लगा दीजिएगा । मेरी बेटी का अंग दूसरे बच्चों की जान बचाने में काम आ सकता है।
*डॉक्टर से लगाई गुहार*

पत्र में बच्ची का जन्मदिन की डिटेल्स लिखी है। बच्ची का जन्म 17 अगस्त 2022 लिखा है ।  पिता ने पत्र में बेटी से माफी मांगी है। डॉक्टर से गुहार लगाते हुए लिखा है कि सबसे पहले इसके कान का इलाज कर दीजिएगा, उसे सही से सुनाई भी नहीं देता है। इस बच्ची की वजह से मेरी पत्नी और बच्चों की सेहत पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है। पुलिस बच्ची के परिजनों को खोजने में जुटी हुई है।
July 21, 2024

विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी से यदि ये सरकार समझती है कि कांग्रेस सवाल पूछना बंद कर देगी तो ये उसकी गलतफहमी है -दीपेन्द्र हुड्डा

विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी से यदि ये सरकार समझती है कि कांग्रेस सवाल पूछना बंद कर देगी तो ये उसकी गलतफहमी है -दीपेन्द्र हुड्डा 
जींद: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज जींद विधान सभा क्षेत्र में DRDA मार्केट से रानी तालाब, सिटी थाना, फुवारा चौक, रविदास धर्मशाला, रामराय गेट तक पदयात्रा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के सवालों से घबराई बीजेपी विपक्षी नेताओं के खिलाफ सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी से यदि ये सरकार समझती है कि कांग्रेस सवाल पूछना बंद कर देगी तो ये उसकी गलतफहमी है। बीजेपी सरकार ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल करने की बजाय जनता के सवालों का जवाब दे। उन्होंने यह भी कहा कि ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां भाजपा के प्रकोष्ठ की तरह काम करना बंद करें। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और कांग्रेस पार्टी ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब अभियान’ के जरिए बीजेपी सरकार के कुशासन के खिलाफ 15 सवालों के जवाब मांगे, लेकिन भाजपा ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 10 साल में बीजेपी सरकार ने हरियाणा को विकास और खुशहाली की पटरी से उतार दिया। आज हर वर्ग इस सरकार से दुखी है। पूरे प्रदेश के हर हलके में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान को लेकर जनसैलाब उमड़ रहा है, जो बीजेपी सरकार के खिलाफ जनता के रोष का प्रतीक है। जींद में पदयात्रा के दौरान सड़कों पर पैर रखने की भी जगह नहीं बची। लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर दीपेन्द्र हुड्डा ने नेतृत्व में चल रही यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया।    
इस अवसर पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जींद हरियाणा का दिल है, लेकिन आज यहाँ अपराध बेकाबू है। रंगदारी, फिरौतियों के कॉल से व्यापारी पलायन को मजबूर हैं। जींद के अस्पतालों में डॉक्टरों के आधे से ज्यादा पद रिक्त हैं। यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के आधे से ज्यादा पद रिक्त हैं। सड़कों की हालत खराब है, पानी की सप्लाई, साफ-सफाई बदहाल है। जींद का युवा इस बात से निराश हो चुका है कि हरियाणा में उसे नौकरी मिलेगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार हुड्डा सरकार के समय प्रदेश में 6 आईएमटी स्थापित हुई थी। उसी प्रकार इस बार कांग्रेस सरकार आने पर जींद में आईएमटी स्थापित करने और चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय को विस्तार देना हमारी प्राथमिकता में रहेगा। 
उन्होंने बीजेपी सरकार में एक के बाद एक हजारों करोड़ के घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा ने भ्रष्टाचार और घोटाले करने का समझौता करके लोगों के साथ विश्वासघात करके सरकार बनाई और प्रदेश को मिलकर लूटा। अब चुनाव के ठीक पहले समझौता तोड़कर बीजेपी कह रही है दुष्यंत चौटाला के घोटालों की जांच कराएंगे और जेजेपी कह रही है कि बीजेपी के घोटालों के राज बतायेंगे। लेकिन सच्चाई ये है कि दोनों मिलकर हरियाणा को लूट गये। बीजेपी जेजेपी के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने से साफ हो गया है कि दाल में कुछ काला नहीं, सारी दाल ही काली है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा को जनता को हिसाब देना ही होगा। हरियाणा की जनता ने लोक सभा चुनाव बीजेपी को हाफ किया, विधानसभा चुनाव में पूरा साफ कर देगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश में रिकार्ड बेरोजगारी, नशे और पलायन की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा बताए हरियाणा कच्ची नौकरियों का प्रदेश कैसे बन गया? हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद समाप्त कर दिये और केंद्र सरकार में 30 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। हरियाणा में जो भर्ती बची उसे अग्निपथ योजना और कौशल निगम के माध्यम से बिना रिजर्वेशन, बिना पेंशन, बिना मेरिट वाली कच्ची नौकरियों में परिवर्तित कर दिया गया। BJP सरकार ने एससी, बीसी समाज के अधिकारों को छीनने का काम किया। हरियाणा में पिछले 5 साल में केवल 10 हजार नौकरी लगी है जिसमें से ज्यादातर नौकरी दूसरे प्रदेशों के लोगों को दी गयी। हरियाणा के युवाओं को भर्ती घोटाले, पेपर लीक, CET में उलझा दिया। बेरोजगारी से हताश युवा नशे और नशे से अपराध के दलदल में फंस रहे हैं। यही नहीं, लाखों रुपए लगाकर डंकी के रास्ते मजदूरी के लिए दूसरे देशों की सीमा पार करने को मजबूर हैं। बीजेपी ने लोगों को सुविधा देने की बजाय पोर्टल, आईडी में उलझाकर लाइनों में खड़ा कर दिया।
पदयात्रा में सांसद जयप्रकाश ‘जेपी’, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, कांग्रेस विधायक, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Wednesday, July 17, 2024

July 17, 2024

"यदुवंशी बीबीपुर के विद्यार्थियों ने लिया बढ़ चढ़ कर भाग"

"यदुवंशी बीबीपुर के विद्यार्थियों ने लिया बढ़ चढ़ कर भाग"

विद्यार्थियों ने साइंस एवं सामान्य ज्ञान में दिखाई प्रतिभा
जींद : राष्ट्रीय शिक्षा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें ग्रुप के अनुसार पेपर लिया गया। सीनियर वर्ग से दसवीं, जूनियर ए वर्ग में सातवीं, आठवीं तक व जूनियर बी में छठी कक्षा की परीक्षा ली गई। इन परीक्षाओं में साइंस एवं सामान्य ज्ञान जानकारी के प्रश्नों पर जोर दिया गया। विद्यालय के पांचवीं से दसवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के चेयरमैन राव बहादुर सिंह, प्राचार्य जतिन कथुरिया व उप प्रधानाचार्य शिवांगी लिंगवाल ने बच्चों को प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने को प्रेरित किया।

Tuesday, July 16, 2024

July 16, 2024

हरियाणा कला परिषद एवं गोपाल विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में 20 दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला की शुरुआत

हरियाणा कला परिषद एवं गोपाल विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में 20 दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला की शुरुआत
जींद : हरियाणा कला परिषद एवं गोपाल विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला की गोपाल विद्या मंदिर परिसर में आज विधिवत रूप से शुरुआत की गई | कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ प्रियदर्शी ने कहा कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल कला के विभिन्न विधाओं पर कार्य करती है। जिससे नए कलाकार उभरकर अपनी कला को जीवित रूप प्रदान कर सकते हैं। कला व्यक्ति को आत्मिक शांति प्रदान करती है और मनोयोग एकाग्रता हो इसमें भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इस कार्यशाला में प्रशिक्षक प्रदीप कुमार मूर्तिकार व सुमित कुमार बच्चों को मिट्टी से बनी मूर्ति एवं प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी टाइल कार्विंग करके कैसे मूर्तियां बनाई जाती है इसकी बारिकी से जानकारी देंगे ! कार्यक्रम के संयोजक दीपक कौशिक ने बताया कि निश्चित रूप से बालक इस कार्यशाला में अपनी कला को जान-पहचान सकेंगे। विद्यालय के प्राचार्य बलबीर सिंह ने कला परिषद की इस मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार नए कलाकारों को एक मंच प्रदान कर रही है जो हमारे लिए प्रसन्नता की बात है इस मौके पर प्रदीप कुमार, सुमित, इंद्रजीत वशिष्ठ व विद्यालय के अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

Monday, July 15, 2024

July 15, 2024

मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरमेन गीता भुक्कल को पसंद आए राजकुमार गोयल के सुझाव

मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरमेन गीता भुक्कल को पसंद आए राजकुमार गोयल के सुझाव

उन्हे स्टेज पर बुलाकर इन सुझावों के बारे में किया मंथन, साथ ही लिखित में मांगे सुझाव
जीन्द : शहर के उत्सव होटल में आयोजित व्यापारी न्याय चौपाल में कई व्यापारी नेताओं ने व्यापारियों के हितों से संबंधित अपने अपने सुझाव रखे। इसी कड़ी में जब हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने चुनावी घोषणा पत्र के लिए अपने सुझाव रखे तो ये सुझाव कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरमेन गीता भुक्कल को पसंद आए। राजकुमार गोयल के भाषण के तुरंत बाद गीता भुक्कल ने उन्हे स्टेज पर बुलाया और इन सुझावों के बारे मंथन किया। गीता भुक्कल ने राजकुमार गोयल से इन सुझावों को लिखित में भी मांगा। इस अवसर पर हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक सुभाष गांगोली, महावीर गुप्ता, महावीर कम्प्यूटर, प्रमोद सहवाग, प्रदीप गिल, पवन गर्ग, राजू लखीना, रघबीर भारद्वाज, रमेश सैनी इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
राजकुमार गोयल ने कई प्रमुख सुझाव इस व्यापारी चौपाल में रखे। गोयल ने सुझाव रखा कि हरियाणा में ईवे बिल की लिमिट 50 हजार से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जाए। हरियाणा में ई- इनवॉइस की लिमिट 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये की जाए। आगजनी जैसी घटनाओं के तुरंत बचाव के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियों व आग बुझाने संबंधित विशेष उपकरण खरीदने के लिए स्पेशल बजट की घोषणा की जाए। आग बुझाने के सिलेंडर हर दुकानदार को निशुल्क दिए जाने की घोषणा भी की जानी चाहिए। पांच हजार की आबादी पर फायर बिग्रेड की एक गाडी जरूर होनी चाहिए। चुनावी घोषणा पत्र में यह घोषणा की जाए कि आगजनी जैसी घटनाओं से व्यापारी का जितना भी नुकसान होगा उसकी पूरी भरपाई सरकार एक महीने के अंदर अंदर करेगी। इसके लिए व्यापार आयोग को मुस्तैद करने, हर जिले से आयोग में सदस्य लेने और आयोग के सदस्यों की रिपोर्ट पर ही आगजनी से हुए नुकसान की पूरी भरपाई एक महीने के अन्दर अन्दर करने की घोषणा भी चुनावी घोषणा पत्र में की जानी चाहिए।
राजकुमार गोयल ने सुझाव रखा कि व्यापारी के किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए व्यापार आयोग को हर साल बजट के साथ स्पेशल बजट दिया जाना चाहिए। हरियाणा में व्यापारी हर साल 10 हजार करोड रुपये से ज्यादा का जीएसटी भरता है। उसके अनुपात में व्यापार आयोग को बजट मिलना चाहिए ताकि व्यापार आयोग मालामाल रहे और व्यापारियों को किसी भी प्रकार का आर्थिक मुआवजा देने में कोई कमी न रहे। जिस प्रकार हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए पेंशन लागू की गई है उसी प्रकार हरियाणा में 60 साल या इससे अधिक उम्र के व्यापारियों के लिए 25 हजार रुपये महीना पेंशन दिए जाने की घोषणा भी चुनावी घोषणा पत्र में शामिल की जाए। जिस भी व्यापारी ने 5 साल तक जीएसटी रिटर्न भरी है ऐसे सभी व्यापारियों को इस स्कीम में शामिल किया जाना चाहिए। चाहे व्यापारी 60 साल के बाद जीएसटी रिटर्न न भरता हो उसके बावजूद भी उन सभी व्यापारियों को इस योजना में जरूर शामिल किया जाना चाहिए जिन्होने कभी भी कुल मिलाकर 5 साल अपनी फर्म का जीएसटी, वेट या सेल टैक्स भरा हो।
गोयल ने यह भी सुझाव रखा कि जिस प्रकार डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर बाधा डालने और डॉक्टर के साथ मार पिटाई करने इत्यादि के मामलों में सजा का प्रावधान है उसी प्रकार दुकान में घुसकर बाधा डालने और दुकानदार के साथ मार पिटाई करने इत्यादि के मामले में भी सजा का प्रावधान होना चाहिए। यदि सरकार ऐसा करती है तो यह संबंधित बुजुर्ग व्यापारी के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा होगा। इस प्रकार के अनेकों सुझाव राजकुमार गोयल द्वारा रखे गए।
July 15, 2024

कांग्रेस पार्टी की सरकार में व्यापारियों को हरकदम पर न्याय मिलेगा : दीपक बावरिया

कांग्रेस पार्टी की सरकार में व्यापारियों को हरकदम पर न्याय मिलेगा : दीपक बावरिया

व्यापारियों के सुझाव घोषणा पत्र में किए जाएंगे शामिल : गीता भुक्कल

व्यापारी अपराधिक घटनाओं से बड़ा चितिंत है और ऊपर से इंसपैक्टरी राज से भी दुखी : कंप्यूटर

व्यापारी न्याय चैपाल में जुटी व्यापारियों की भीड़
जींद : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया व कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र की चेयरमैन पूर्व कैबिनेट मंत्री गीता भुक्कल तथा कार्यक्रम में सोनीपत लोकसभा के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, तथा सफीदों से विधायक सुभाष गांगोली के समक्ष व्यापारी संगठनों और टे्रड यूनियन के प्रधानों ने प्रस्ताव रखे। प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने व्यापारियों से विस्तार से चर्चा। कई टे्रड यूनियन के प्रधानों ने अपने सुझाव रखे। कई व्यापारियों ने आगजनी की घटनाओं से हुए नुकसान के मुआवजे की रखी बात और कई व्यापारियों ने सुरक्षा गारंटी की रखी मांग। कुछ टे्रड यूनियन के प्रधानों ने बुढापा पैंशन के प्रावधान की रखी बात। जीएसटी को सरलीकरण की रखी बात न्याय चैपाल में खास कर कानून व्यवस्था के बारे में रहा मुख्य मुद्दा रहा। व्यापारियों ने कहा कि हर रोज सरेआम दिनदहाड़े व्यापारियों की अपराधियों द्वारा हत्या की जा रही है। फिरौती और अपहरण के मामले भी दिन, प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। व्यापारी भय के खौफ में है। इस अवसर पर व्यापारी न्याय चैपाल के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार में व्यापारियों को हरकदम पर न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की हत्या व अपहरण की घटनाएंं चिंताजनक है। व्यापारी प्रदेश से प्लायन कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री व्यापारियों को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं कर रहे। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह निरंतर खुले आम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हरियाणा में आने वाली सरकार कांगेस पार्टी की बनेगी और हम व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा राहत देगें और सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त करेगें। इस अवसर पर हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री गीता भुक्कल ने व्यापारी न्याय चौपाल में बोलते हुए कहा कि व्यापारियों के जो भी सुझाव होगें उनको ज्यादा से ज्यादा चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। जींद में व्यापारियों की न्याय चैपाल ऐतिहासिक है और व्यापारियों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर जो एकजुटता दिखाई है। वो उनको विश्वास दिलाते हैं कि कांग्रेस पार्टी में व्यापारियों का मान-सम्मान होगा। इस अवसर पर सोनीपत के लोकसभा क्षेत्र के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरूस्त होगी तो अच्छे उद्योग स्थापित हो सकते हैं और प्रदेश की तरक्की होगी। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महाबीर कंप्यूटर ने अपने संबोधन में बताया कि व्यापारी अपराधिक घटनाओं से बड़ा चितिंत है और ऊपर से इंसपैक्टरी राज से भी दुखी हैं। व्यापारियों पर चैतरफा मार पड़ी है। भ्रष्ट अधिकारी जीएसटी की चैकिंग के बहाने व्यापारियों को परेशान कर रही है तथा व्यापारी जीएसटी की रिटर्न भरता है। थोड़ी सी कमी में भ्रष्ट अधिकारी उन्हें बहुत परेशान करते हैं तथा उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है। महाबीर कंप्यूटर ने कहा कि व्यापारी हमेशा सरकार का खजाना भर कर सरकार को चलाने में अहम योगदान देता है और आने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार में व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा राहत मिले तथा व्यापारियों की गारंटी की सुरक्षा सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में व्यापारी टे्रड यूनियन के प्रधानों ने आए हुए अतिथियों का फूलमालाओं व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। व्यापारी न्याय चैपाल के कार्यक्रम को लेकर व्यापारियों में काफी जोश था और व्यापारियों की भीड़ को देख कर अतिथिगण गदगद थे। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को व्यापारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा है और यह कार्यक्रम हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता महाबीर गुप्ता, बलजीत रेढू, प्रदीप गिल, श्याम बिहारी जिंदल, श्रीचंद जैन, जगबीर ढिगाणा, रघबीर भारद्वाज, प्रमोद सहवाग, करतार सैनी, शिवनारायण शर्मा, दीपक पिंडारा, धर्मेन्द ढुल, रमेश सैनी, विनोद आशरी इत्यादि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव सुरेश जिंदल, मंच संचालन हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के उप प्रधान आईडी गोयल, अशोक गोयल, बीएस गर्ग, सचिव रामफल फौजी, सुरेश गर्ग, वीपी गर्ग, पेस्टीसाइड एसोसिएशन के संरक्षक रामबिलास मित्तल सहित अनेक व्यापारी नेता मौजूद रहे।

Saturday, July 13, 2024

July 13, 2024

*अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत न्याय और सत्य की जीत : वजीर ढांडा*

*अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत न्याय और सत्य की जीत : वजीर ढांडा*
जींद : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वजीर सिंह ढांडा ने बयान जारी कर अरंविद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत मिलने पर खुशी जताई। जिला प्रवक्ता डॉ गणेश कौशिक के हवाले से प्रेस रिलीज जारी करते हुए उन्होंने कहा कि ये न्याय और सत्य की जीत है, जो भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति को करारा झटका है। कोर्ट ने बीजेपी की साजिश को बेनकाब कर दिया है। आम आदमी पार्टी पहले दिन से ही कह रही थी कि ये कथित शराब घोटाला फर्जी केस है। आज इस फर्जी घोटाले पर कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है। लोगों के लिए लड़ने का अरविंद केजरीवाल का दृढ़ संकल्प अडिग है। उन्होंने कहा कि हमें देश के न्यायलय पर विश्वास है कि 15 जुलाई को होने वाली सुनवाई में भी सत्य की जीत होगी। इसलिए हरियाणा की जनता अपने लाल अरविंद केजरीवाल का बेशब्री से इंतज़ार कर रही है। आज के समय में हरियाणा के हर गांव और हर घर तक अरविंद केजरीवाल का नाम और आम आदमी पार्टी की सोच पहुंच चुकी है। इसलिए बीजेपी “हरियाणा में भी केजरीवाल” के नारे से घबराई हुई है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं व मंत्रियों पर पिछले दो साल से चल रहा ये फर्जी शराब घोटाले का इन्वेस्टिगेशन सिर्फ बीजेपी का षड्यंत्र है। बीजेपी दिल्ली सरकार का और दिल्ली के लोगों का काम रोकने की साजिश रच रही है। इसीलिए उन्होंने दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री को एक फर्जी केस में बिना किसी सबूत के जेल में डाल दिया। राउज एवेंन्यू कोर्ट ने जब केजरीवाल को जमानत दी तो कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, ईडी बिना बात के ही अरविंद केजरीवाल को परेशान कर रही है।
उन्होंने कहा कि राउज एवेंन्यू कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी। ईडी के मुकद्दमे पर अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। बीजेपी ने सीबीआई के माध्यम से एक और षड्यंत्र रचा और सीबीआई से अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करवा दिया। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को इसलिए गिरफ़्तार करवाया, यदि ईडी के केस में जमानत मिल गई तो अरविंद केजरीवाल बाहर आकर 10 गुना स्पीड से दिल्ली के लोगों का काम करने लग जाएंगे।

Friday, July 12, 2024

July 12, 2024

व्यापारियों के हालातों पर जींद में लगेगी व्यापारी न्याय चौपाल : कंप्यूटर

व्यापारियों के हालातों पर जींद में लगेगी व्यापारी न्याय चौपाल : कंप्यूटर

प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी दीपक बावरिया होंगे चौपाल के मुख्यअतिथि

13 जुलाई शाम को शहर के होटल मे आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम
जींद : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महाबीर कंप्यूटर ने कहा कि शानिवार शाम को व्यापारी न्याय चौपाल का आयोजन जीद मे किया जाएगा। जिसमे  मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी दीपक बावरिया होगें।  व्यापारी न्याय चौपाल में व्यापारी अपनी दिक्कतों पर विचार विर्मश करेंगे। प्रदेश में मौजूदा समय में जो हालात बने हैं, व्यापार करना दूभर हो गया है। महाबीर कंप्यूटर वीरवार को निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। हर रोज फिरौती, अपहरण, हत्याओं की घटनाएं हो रही है। अपराधी दिन-दिहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। व्यापारियों में घटनाओं को लेकर खौफ  है। व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर बदमाश गोलियां चला कर फिरौती मांग रहे हंै। व्यापारियों पर कभी ईडी कभी जीएसटी रेड करके भय का वातावरण पैदा किया जा रहा है। भाजपा  सरकार की नीतियों से मिडल क्लास व्यापारी मंदी की मार से जूझ रहा है। कांग्रेस पार्टी घोषणा पत्र तैयार कर रही है। जिसमे व्यापारियों की समस्याओं घोषणा पत्र मे शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग अपनी सुरक्षा मांगता है। अगर प्रदेश में सुरक्षा नही तो प्रदेश का विकास और आर्थिक व्यवस्था में उन्नति नहीं हो सकती र्है। व्यापारी सरकार का खजाना भरने में अहम योगदान देता है लेकिन व्यापारियों को कोई समस्या आती है तो उनकी सुनने वाला कोई नही। हर रोज व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में प्रदेश में आगजनी की घटनाओं से व्यापारियों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। सरकार भरपाई के लिए कोई कदम नहीं उठा रही और ना ही इनके लिए कोई पॉलिसी बना रही है। सरकार को व्यापारियों के लिए सम्मान करदाता पैंशन लागू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रतिपक्ष की अहम जिम्मेवारियों और प्रतिपक्ष की जिम्मेवारियों का निर्वाह करने के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रभारी दीपक बावरिया व्यापारियों के पक्ष में रूबरू हो रहे हैं। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव सुरेश जिंदल, उप प्रधान आईडी गोयल,  नगर प्रधान ईश्वर बंसल, संजय मसाले वाले, जितेंद्र गोयल, राकेश सिंगल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
July 12, 2024

डॉ. कमल गुप्ता ने मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना तथा शहरी क्षेत्र में लाल डोरे के अंतर्गत आने वाले भू-मालिकों को वितरित किये स्वामित्व प्रमाण पत्र व रजिस्ट्री

डॉ. कमल गुप्ता ने मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना तथा शहरी क्षेत्र में लाल डोरे के अंतर्गत आने वाले भू-मालिकों को वितरित किये स्वामित्व प्रमाण पत्र व रजिस्ट्री
चण्डीगढ़– हरियाणा के स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि सरकार के द्वारा प्रदेश के शहरी क्षेत्र व लाल डोरे में सालों से लोग जिस जमीन पर दुकान व मकान बनाकर रह रहे थे उन्हें राज्य सरकार ने मालिकाना हक प्रदान कर किराएदार से मालिक बनाने का काम किया है।

डॉ. कमल गुप्ता आज हिसार में आयोजित जिला स्तरीय स्वामित्व प्रमाण पत्र व जमीन रजिस्ट्री वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी भू-स्वामी योजना तथा शहरी क्षेत्र में लाल डोरे के अंतर्गत आने वाले भू मालिकों को प्रमाण पत्र तथा जमीन की रजिस्ट्री भी वितरित की।
उन्होंने कहा कि वर्षों से लोग इस तरह की योजना लागू करने की मांग कर रहे थे लेकिन किसी भी सरकार ने इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया। उस समय 22 हजार लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था, जिसमें से 11 हजार आवेदन स्वीकार किए गए। 6 हजार लोगों को मालिकाना हक दिया गया। इसके पश्चात, इस पॉलिसी में सुधार करके इसमें नगर निगम के साथ-साथ अन्य विभागों की जमीन पर 20 वर्षों से रह रहे किरायेदारों को भी इसमें शामिल करके उनको भी इसका लाभ देने की पॉलिसी बनाई गई। इस योजना के तहत कलेक्टर रेट पर लाभार्थियों को मालिकाना हक दिया जा रहा है। जो हजारों लोग वर्षों से अपनी खुद की दुकान का सपना देख रहे थे, अब उनका सपना साकार हो गया है। उन्होंने कहा कि अब वे लोग दुकानों के किराएदार नहीं बल्कि मालिक बन गए हैं।प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र तथा वर्ग के विकास के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत सरकार ने पात्र गरीब परिवारों को प्लाट के साथ-साथ कब्जा दिलवाने का भी काम भी किया। हैप्पी योजना के तहत 23 लाख परिवारों को प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। फिलहाल 84 लाख लोग इस योजना के लाभ से लाभान्वित हुए हैं।
July 12, 2024

मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मिला उनका हक- डॉ अभय सिंह यादव

मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मिला उनका हक- डॉ अभय सिंह यादव
चण्डीगढ़ - हरियाणा के सिंचाई एवं जल संसाधन राज्यमंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने कुरूक्षेत्र में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में लगभग 55 लाभार्थियों को शहरी क्षेत्र में लाल डोरे के भू-मालिकों को स्वामित्व पत्र व मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के पात्र लाभार्थियों को रजिस्ट्री वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने सभी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र मिलने पर बधाई दी।
डॉ अभय सिंह यादव ने कहा कि इस योजना से उनका अपना घर व मालिकाना हक होने का सपना साकार हुआ है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के मार्गदर्शन में निरंतरता में हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे है। आज पूरे प्रदेश में लोगों को इन दोनों योजनाओं के माध्यम से चाहे वे ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र है, उसका लाभ मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय से यह लोगों की मांग थी और कानूनी दृष्टि से इसका निदान नहीं हो रहा था। स्वामित्व योजना के माध्यम से यह निदान हो गया है। लाल डोरे के अंदर जो भी पात्र व्यक्ति लंबे समय से जमीन पर काबिज था, उसे इसका मालिकाना हक मिल सका है। मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत भी ऐसे दुकानदार पिछले 20 वर्षों से बैठे थे, उन दुकानदारों को भी आज रजिस्ट्री से संबंधित दस्तावेज दिए गए है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन सरकार निरंतरता में हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और इसका लाभ लोगों को मिल भी रहा है। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि वर्ष 2019 में लाल डोरा मुक्त करने व वर्षों से काबिज दुकानदारों को मालिकाना हक देने की बात रखी थी, उसे पूरा करने का काम किया गया है। इसी कड़ी में आज पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करके यह सौगात लोगों को दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इन योजनाओं से लोगों को अपना घर व मालिकाना हक होने का सपना पूरा हुआ है और भविष्य में भी सरकार द्वारा लोगों के हित के लिए कार्य किए जाएंगे।

Thursday, July 11, 2024

July 11, 2024

एच.आर.आई.डी.सी. करेगा ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का व्यवहार्यता अध्ययन

एच.आर.आई.डी.सी. करेगा ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का व्यवहार्यता अध्ययन
चंडीगढ़,-हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम (एच.आर.आई.डी.सी.) ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (ई.ओ.आर.सी.) परियोजना के लिए व्यवहार्यता अध्ययन करेगा। प्रस्तावित 135 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के समानांतर चलेगा, जो हरियाणा के पलवल को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा और बागपत से होते हुए सोनीपत से जोड़ेगा। अनुमान है कि इस कॉरिडोर का 90 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश में जबकि शेष 45 किलोमीटर हरियाणा में पड़ेगा। निगम को परियोजना का व्यवहार्यता अध्ययन करने का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सौंपा गया है।
यह बात आज यहां मुख्य सचिव तथा एच.आर.आई.डी.सी. के अध्यक्ष श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने निगम के निदेशक मंडल की 28वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

एच.आर.आई.डी.सी. द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न रेल परियोजनाओं का विवरण देते हुए निगम के प्रबंध निदेशक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि नरवाना और उकलाना (लगभग 27 किलोमीटर) के बीच एक नई रेल लाइन और कुरुक्षेत्र (लगभग 10 किलोमीटर) में एक नई कॉर्ड लाइन के निर्माण के लिए व्यवहार्यता अध्ययन किया जा रहा है। इसके अलावा, रेलवे बोर्ड ने करनाल-यमुनानगर नई रेल लाइन के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है। निगम रेल मंत्रालय से शीघ्र मंजूरी प्राप्त करने के लिए काम कर रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि रेलवे बोर्ड ने फरुखनगर-झज्जर नई लाइन के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली और महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार के बीच रेल संपर्क में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि एच.आर.आई.डी.सी. द्वारा कैथल रेलवे स्टेशन सहित कैथल रेलवे ट्रैक को एलिवेट करने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन किया जा रहा है, ताकि पहले से नियोजित तीन लेवल क्रॉसिंग को खत्म किया जा सके।
श्री अग्रवाल ने कहा कि के.ई.टी. परियोजना, जिसे शुरू में हरियाणा सरकार और रेल मंत्रालय के बीच लागत-बंटवारे के आधार पर मंजूरी दी गई थी, को दोनों पक्षों से धनराशि प्राप्त हुई है। प्रमुख वायडक्ट का निर्माण पूरा होने वाला है, जो वायडक्ट 1 अगस्त, 2024 तक चालू होने की उम्मीद है।
बैठक में लोक निर्माण (भवन एवं सडकें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, निगरानी एवं समन्वय की विशेष सचिव श्रीमती प्रियंका सोनी, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ (सड़कें) श्री राजीव यादव, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक श्री राजेश कुमार गर्ग, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के मुख्य अभियंता श्री राजीव रंजन राजू, एच.आर.आई.डी.सी. के वित्त निदेशक श्री पुनीत कठपालिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।