Breaking

Wednesday, August 6, 2025

August 06, 2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट

 हरियाणा के विकासजनकल्याण और भावी योजनाओं पर हुई सकारात्मक चर्चा

चंडीगढ़, 6 अगस्त -- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान हरियाणा के वर्तमान विकास कार्योंकल्याणकारी योजनाओं और भावी परियोजनाओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य की विकास यात्रा की प्रगति से अवगत करवाया कि केंद्र सरकार की नीतियों एवं सहयोग से हरियाणा अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 'डबल इंजनकी सरकार के रूप में हरियाणा निरंतर आगे बढ़ रहा है और राज्य के नागरिकों को शिक्षास्वास्थ्यअधोसंरचनाकृषिउद्योग और सामाजिक कल्याण जैसे क्षेत्रों में लाभ प्राप्त हो रहा है।

 श्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री को राज्य में चल रही कुछ प्रमुख योजनाओं व कार्यक्रमों के संदर्भ में जानकारी साझा की तथा राज्य सरकार की भावी प्राथमिकताओं से भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथसबका विकाससबका विश्वास और सबका प्रयास’ की भावना को केंद्र में रखते हुए राज्य के हर वर्ग के समावेशी विकास के लिए कार्य कर रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य हित के विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया तथा इन क्षेत्रों में केंद्र सरकार के सहयोग को लेकर धन्यवाद भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप जनसेवा व सुशासन के लिए सतत प्रयासरत है।

 मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में हरियाणा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत के साथ विकसित हरियाणा की ओर तीव्र गति से प्रगति की दिशा में अग्रसर होगा।

हरियाणा सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से डबल इंजन सरकार’ की भावना से राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

 

August 06, 2025

राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद में आरसेटी इंटर्नशिप प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन

राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद में आरसेटी इंटर्नशिप प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन
जींद:आज राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद में PNB RSETI के सहयोग से इंटर्नशिप प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की छात्राओं के कौशल विकास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा, जिसमें Fast Food, Soft Toys एवं Artificial Jewellery जैसे विषयों पर आधारित प्रशिक्षण के माध्यम से 140 छात्राओं ने इंटर्नशिप पूर्ण की।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्लेसमेंट सेल प्रभारी मोहित रांगी द्वारा  किया गया। प्राचार्य जय नारायण गहलावत ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास को भी बराबर महत्व देता है। उन्होंने RSETI के सहयोग की सराहना करते हुए इसे “शिक्षा और रोजगार के बीच की खाई को पाटने वाला सेतु” बताया। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और अवसरों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, पंजाब नेशनल बैंक जींद के अग्रणी जिला प्रबंधक अनुपम मरांडी जी ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में इस प्रकार के और भी कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने छात्राओं को Banking और उद्यमिता क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि डॉ. रणबीर यादव, प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा ने छात्राओं को प्रेरक विचारों के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास आज के युग की आवश्यकता है। उन्होंने छात्राओं से सरकारी योजनाओं और कौशल विकास कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया।
RSETI जींद के निदेशक सुखबीर दहिया ने दो माह की इंटर्नशिप अवधि के दौरान छात्राओं द्वारा सीखी गई विभिन्न गतिविधियों और प्रशिक्षण मॉड्यूल पर प्रकाश डाला। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन, विशेष रूप से प्लेसमेंट सेल का सहयोग और समन्वय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने भविष्य में GCW Jind की छात्राओं को हर प्रकार का प्रशिक्षण और सहयोग RSETI की ओर से उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।
छात्राओं ने इस प्रशिक्षण के माध्यम से सीखे गए कौशल के आधार पर महाविद्यालय परिसर में एवं भविष्य में अपने-अपने व्यवसाय (Business) स्थापित करने की इच्छा भी व्यक्त की।
इस दिशा में महाविद्यालय प्रशासन तथा RSETI की ओर से उन्हें न केवल प्रेरणा और मार्गदर्शन, बल्कि व्यवसायिक रूपरेखा, प्रशिक्षण व आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे वे सफल उद्यमी बन सकें। कार्यक्रम में कुल 140 छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में इंटर्नशिप समन्वयक नरेंद्र ढुल ने Vote of Thanks प्रस्तुत करते हुए सभी गणमान्य अतिथियों, RSETI टीम, शिक्षकों और छात्राओं का धन्यवाद किया। उन्होंने इस तरह की गतिविधियों को आगे भी जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस आयोजन में RSETI टीम से संजय , श्रीमती कुसुम, रोहित, गौरी शंकर, श्रीमती पूनम एवं अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
महाविद्यालय की ओर से प्लेसमेंट सेल सदस्य प्रवीण सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का भी आयोजन में विशेष योगदान रहा।
यह कार्यक्रम न केवल छात्राओं के लिए एक सीखने का अवसर था, बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की ओर एक ठोस कदम भी सिद्ध हुआ।
August 06, 2025

फरीदाबाद में बेटे की शर्मनाक करतूत: जिंदा पिता की निकाली श्रद्धांजलि यात्रा, मुआवजे के लालच में ढोल पर नाचा

फरीदाबाद में बेटे की शर्मनाक करतूत: जिंदा पिता की निकाली श्रद्धांजलि यात्रा, मुआवजे के लालच में ढोल पर नाचा
फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले के पन्हेड़ा कलां गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे ने 25 लाख रुपये के मुआवजे की लालच में अपने जिंदा पिता की श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दी। स्वामी राजेंद्र देव महाराज ने अपने 79 वर्षीय पिता लालचंद उर्फ लूला के लिए गांव में बड़े-बड़े पोस्टर लगवाए, ढोल-बाजे के साथ श्रद्धांजलि यात्रा निकाली और मंदिरों में रोटियां बांटीं। लेकिन जब जिंदा पिता ने इसकी वीडियो देखी तो वह गांव लौट आए और बेटे पर जान से मारने की साजिश का आरोप लगाया।
मामला 3 अगस्त का है जब राजेंद्र ने पिता की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। उसने दावा किया कि लालचंद 9 महीने पहले गोवर्धन परिक्रमा के लिए गए थे और महाकुंभ में भगदड़ के दौरान उनकी मौत हो गई। राजेंद्र का कहना था कि उसने पिता की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, इसलिए लोगों के कहने पर श्रद्धांजलि सभा रखी। हालांकि, गांव में चर्चा थी कि राजेंद्र ने महाकुंभ भगदड़ में मृत साधुओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 25 लाख रुपये के मुआवजे का लालच में यह कदम उठाया।
लालचंद ने बताया कि उन्होंने घर छोड़ने के बाद अपना पुराना नंबर बंद कर दिया था और केवल एक रिश्तेदार को नया नंबर दिया था। जब रिश्तेदार ने श्रद्धांजलि सभा का वीडियो देखा तो लालचंद को सूचना दी। इसके बाद लालचंद ने सरपंच धर्मवीर को जिंदा होने का वीडियो भेजा और मंगलवार को गांव पहुंचकर पंचायत बुलाई। पंचायत में राजेंद्र और उसके परिवार का गांव से बहिष्कार कर दिया गया। लालचंद ने आरोप लगाया कि बेटा उसे जान से मारना चाहता था, इसलिए वह 9 महीने से घर से गायब थे।
सरपंच धर्मवीर ने श्रद्धांजलि यात्रा रुकवाकर ग्रामीणों को लालचंद के जिंदा होने की जानकारी दी। राजेंद्र ने सफाई दी कि यह पिता को तलाशने का तरीका था क्योंकि उसे शक था कि किसी रिश्तेदार ने एक करोड़ रुपये हड़पने के लिए पिता को किडनैप किया है। पंचायत ने फैसला लिया कि लालचंद को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज की जाएगी। लालचंद ने प्रशासन से बेटे और बहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Tuesday, August 5, 2025

August 05, 2025

बाल धर्मार्थ हस्पताल के प्रधान ईश्वर गोयल "अग्र सम्मान" से सम्मानित

बाल धर्मार्थ हस्पताल के प्रधान ईश्वर गोयल "अग्र सम्मान" से सम्मानित। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल ने प्रदान किया यह सम्मान। वैश्य कॉलेज रोहतक का कॉलेजियम चुने जाने पर दिया गया यह सम्मान।
जींद : बाल धर्मार्थ अस्पताल जींद के प्रधान ईश्वर गोयल को वैश्य कॉलेज रोहतक के कॉलेजियम में सदस्य चुने जाने पर "अग्र सम्मान" से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल द्वारा प्रदान किया गया।
यह सम्मान समारोह आगामी 7 सितंबर को जींद में आयोजित होने वाले उत्तर भारत स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई विशेष बैठक के दौरान आयोजित किया गया। इस अवसर पर जींद के अनेक गणमान्य अग्रवाल बंधु डॉ. रजनीश जैन, बीएस गर्ग, पीसी जैन, पुष्पा अग्रवाल, महेश सिंगला, सावर गर्ग, रामधन जैन, राकेश सिंघल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजकुमार गोयल ने कहा कि ईश्वर गोयल का कॉलेजियम सदस्य के रूप में चयन समूचे समाज के लिए गर्व की बात है। समाजसेवियों को इस प्रकार प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है। वहीं ईश्वर गोयल ने इस सम्मान के लिए अग्रवाल समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरे परिवार और समस्त जींद समाज के लिए गर्व का विषय है। मैं इसके लिए सदैव समाज का आभारी रहूंगा।
August 05, 2025

मायावती ने एक बार फिर कहा- किसी के साथ नहीं बसपा, पार्टी के लोग रहें सतर्क

मायावती ने एक बार फिर कहा- किसी के साथ नहीं बसपा, पार्टी के लोग रहें सतर्क
बसपा चीफ मायावती

नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वह भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और कांग्रेस नीत इंडिया अलायंस के साथ नहीं हैं. बसपा चीफ ने 5 अगस्त, मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में स्पष्ट किया है कि बसपा किसी भी अलायंस के साथ नहीं है.
बसपा चीफ का यह बयान एक मीडिया रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें दावा किया गया है कि मायावती, बीजेपी के साथ आ गईं हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर मायावती ने लिखा- जैसाकि सर्वविदित है कि बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) ना तो बीजेपी के एनडीए गठबंधन के साथ है और ना ही कांग्रेस के इण्डिया समूह (गठबंधन) के साथ है, तथा, ना ही अन्य किसी और भी फ्रन्ट के साथ है, बल्कि इन दोनों व अन्य और किसी भी जातिवादी गठबंधनों से अलग अपनी ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ के अम्बेडकरवादी सिद्धान्त व नीति पर चलने वाली पार्टी है.
पूर्व सीएम ने लिखा कि लेकिन इसके बावजूद भी ख़ासकर दलित, आदिवासी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी तथा इन वर्गों के प्रति जातिवादी मानसिकता रखने वाले कुछ मीडिया बी.एस.पी. की इमेज को बीच-बीच में धूमिल करने व राजनीतिक नुक़सान पहुँचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं, जिसको लेकर पार्टी को लगातार अपने लोगों को इनसे सतर्क करते रहने की ज़रूरत पड़ती रहती है.
*किस वजह से मायावती ने फिर दी सफाई?*

एक मीडिया चैनल का नाम लिखते हुए बसपा चीफ ने लिखा कि इस शीर्षक से गलत, तथ्यहीन व विषैली ख़बर चलायी है, जबकि उसके भीतर न्यूज़ में कुछ और है.  इस प्रकार से चैनल द्वारा पार्टी की इमेज को ख़ासकर चुनाव के पूर्व इस प्रकार का आघात पहुँचाने का जो यह घिनौना प्रयास किया गया है उसकी जितनी भी निन्दा व भर्त्सना की जाये, वह कम है.
उन्होंने लिखा कि साथ ही, पार्टी के लोगों से यह विशेष आग्रह है कि वे राजनीतिक षडयंत्र के तहत् मीडिया के इस प्रकार के घिनौने हथकण्डों से हमेशा ज़रूर सावधान रहें और किसी के भी बहकावे में ना आये, क्योंकि जातिवादी तत्व अपने अम्बेडकरवादी कारवाँ को कमज़ोर करने के घिनौने षडयंत्र में हमेशा किसी ना किसी रूप में लगे रहते हैं.
August 05, 2025

हरियाणा सरकार की फिर मेहरबानी, राम रहीम को 14वीं बार 40 दिन की पैरोल, सिरसा डेरे में मनाएगा जन्मदिन

हरियाणा सरकार की फिर मेहरबानी, राम रहीम को 14वीं बार 40 दिन की पैरोल, सिरसा डेरे में मनाएगा जन्मदिन
सिरसा : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर हरियाणा सरकार ने 40 दिन की पैरोल दी है। मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे वह रोहतक की सुनारिया जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच सिरसा स्थित डेरे के लिए रवाना हुआ। यह 14वां मौका है जब राम रहीम पैरोल या फरलो पर जेल से बाहर आया है। सिरसा पहुंचते ही उसने अपने अनुयायियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उसने कहा, “आप लोग दर्शन करने आए, आप हर बार हमारी बात मानते हैं। हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि जैसा गाइड करेंगे, वैसी सेवा करनी है। अपनी-अपनी जगह पर रहें और सेवा के लिए बधाई।”
राम रहीम को दो साध्वियों के यौन शोषण के मामले में 25 अगस्त 2017 को 20 साल की सजा और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में 17 जनवरी 2019 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा, डेरा मैनेजर रणजीत सिंह हत्याकांड में अक्टूबर 2021 में उसे उम्रकैद हुई, हालांकि मई 2024 में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में उसे बरी कर दिया। सूत्रों के अनुसार, राम रहीम ने अपने 58वें जन्मदिन (15 अगस्त) को सिरसा डेरे में मनाने और पौधरोपण जैसे सामाजिक कार्यों के लिए पैरोल की मांग की थी।
राम रहीम का काफिला सात लग्जरी गाड़ियों, जिसमें दो बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर और दो फॉर्च्यूनर शामिल थीं, के साथ सिरसा डेरे पहुंचा। पैरोल की शर्तों के तहत उसे सिरसा डेरे में भीड़ जमा करने की अनुमति नहीं है, लेकिन वह वर्चुअली अपने अनुयायियों को संबोधित कर सकता है। इससे पहले 9 अप्रैल 2025 को 21 दिन की फरलो पर वह सिरसा डेरे में रहा था और डेरे का स्थापना दिवस मनाया था। राम रहीम की लगातार पैरोल को लेकर विवाद भी रहा है, खासकर जब यह चुनावों के समय दी जाती है।
हरियाणा गुड कंडक्ट प्रिजनर्स (टेम्परेरी रिलीज) एक्ट, 2022 के तहत राम रहीम को यह पैरोल दी गई है। पैरोल की शर्तों के अनुसार, उसे शांति बनाए रखने और स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगी। राम रहीम अब तक 2017 के बाद से 14 बार पैरोल या फरलो पर बाहर आ चुका है, जिसमें इस साल जनवरी में 30 दिन की पैरोल और अप्रैल में 21 दिन की फरलो शामिल है।

August 05, 2025

ट्रंप ने भारत को दी टैरिफ बढ़ाने की नई धमकी, कांग्रेस बोली- प्रधानमंत्री के दोस्त ने दिया एक और झटका

ट्रंप ने भारत को दी टैरिफ बढ़ाने की नई धमकी, कांग्रेस बोली- प्रधानमंत्री के दोस्त ने दिया एक और झटका
नई दिल्ली : कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कई बार गले मिलने के बावजूद प्रधानमंत्री के इस दोस्त ने एक और झटका दिया है.
ट्रंप ने रूसी तेल की खरीद का हवाला देते हुए भारत पर टैरिफ और बढ़ाने की धमकी दी है. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि शुल्क कब और कितना बढ़ाने की योजना है. अमेरिका ने पिछले दिनों भारत पर 25 फीसदी शुल्क और रूसी तेल खरीद पर जुर्माना लगाने की घोषणा की थी.
*प्रधानमंत्री के दोस्त ने दिया एक और झटका- कांग्रेस*

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, "हाउडी मोदी के लिए बहुत कुछ. नमस्ते ट्रंप के लिए बहुत कुछ. अब की बार ट्रंप सरकार के लिए बहुत कुछ. बीजेपी सांसद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का तुरुप का इक्का बता रहे हैं." उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कई बार गले मिलने और हाथ मिलाने के बावजूद 'माई फ्रेंड डोलांड' ने एक और झटका दिया है.
जयराम रमेश ने सवाल किया, "ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हमारे विदेश मंत्री के लिए बहुप्रतीक्षित अग्रिम पंक्ति की सीट मिलने का क्या हुआ? प्रधानमंत्री के पहले व्हाइट हाउस पहुंचने का क्या हुआ?"
'देश नीति राष्ट्रीय हित के बजाय छवि निर्माण पर केंद्रित'
उन्होंने कहा, "टैरिफ लगाए जा रहे हैं. बातचीत कहीं आगे नहीं बढ़ रही है, लेकिन पहलगाम हमले की भूमिका रचने वाले आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में दोपहर का भोज मिलता है. ऐसा तब होता है जब विदेश नीति राष्ट्रीय हित के बजाय छवि निर्माण के बारे में केंद्रित हो जाती है."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (4 अगस्त 2025) को कहा कि वह भारत की ओर से अमेरिका को भुगतान किए जाने वाले आयात शुल्क को काफी हद तक बढ़ाएंगे. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में कहा, "भारत रूस से भारी मात्रा में तेल सिर्फ खरीद ही नहीं रहा है, बल्कि उस तेल के बड़े हिस्से को खुले बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा भी कमा रहा है."
ट्रंप ने कहा, "भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूस की युद्ध मशीन कितने लोगों की जान ले रही है. इसी वजह से मैं भारत से अमेरिका को दिए जाने वाले शुल्क को काफी बढ़ाने जा रहा हूं."
August 05, 2025

दिल्‍ली इतनी सुरक्षित! हाई‑सिक्योरिटी ज़ोन में बाइक सवारों लुटेरों ने कांग्रेस सांसद R. Sudha की चेनी छीनी

दिल्‍ली इतनी सुरक्षित! हाई‑सिक्योरिटी ज़ोन में बाइक सवारों लुटेरों ने कांग्रेस सांसद R. Sudha की चेनी छीनी
दिल्ली : दिल्ली के पॉश इलाके अशोक रोड में उस समय हड़कंप मच गया जब कांग्रेस सांसद आर सुदा के साथ सरेआम लूटपाट की वारदात हो गई। सांसद आर सुदा अपने पति के साथ गाड़ी से उतरकर बंगला नंबर 36 में प्रवेश कर रही थीं, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनकी सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान करने में जुटी है। आर सुदा का बयान भी दर्ज कर लिया गया है और यह मामला वीआईपी सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है।

Monday, August 4, 2025

August 04, 2025

'ऐसे लोगों पर रोक लगनी चाहिए', कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर भड़के अनिल विज

'ऐसे लोगों पर रोक लगनी चाहिए', कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर भड़के अनिल विज
नई दिल्ली : कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयानों की निंदा करते हुए अनिल विज ने कहा कि ये हमारे समाज और संस्कृति को दूषित कर रहे हैं.
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयानों पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कड़ी आपत्ति जाहिर की. उन्होंने एक निजी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उन्होंने जो बयान दिया है वो हमारी संस्कृति के विरुद्ध है. उनके खिलाफ अगर कोई कार्रवाई बनती है तो करनी चाहिए. वो महिलाओं के बारे में क्या कहना चाहते हैं, कैसी संस्कृति और कैसा देश बनाना चाहते हैं? ऐसे लोगों पर रोक लगनी चाहिए.
अनिल विज ने कहा, "इतनी बड़ी संख्या में लोग इनको सुनने जाते हैं. क्या ये सिखाएंगे हमको? हमें चुनना पड़ेगा. हमें ज्ञान चाहिए. लेकिन किससे ज्ञान चाहिए, जो ज्ञानी होगा न कि इस प्रकार के शब्दावलियों का जो प्रयोग करता होगा ऐसे व्यक्तिओं से हमको नहीं सुनना है. शास्त्रों के जानकार के पास जाना चाहिए."
*इनको अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं- विज*

इसके साथ ही हरियाणा के मंत्री ने कहा कि इनके इस तरह के प्रवचन देने पर रोक लगानी चाहिए. क्योंकि इनको अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं है. ये शब्दों का ठीक ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. विज ने कहा कि ये हमारे समाज और संस्कृति तो दूषित कर रहे हैं. ऐसे लोगों को हम किसी भी प्रकार से धर्म का प्रचारक नहीं मान सकते. 
*सनातन धर्म ने हमेशा महिलाओं की महिमा गाई- विज*

क्या अनिरुद्धाचार्य सनातन धर्म को नुकसान पहुंचा रहे हैं, इस पर अनिल विज ने कहा, "सनातन धर्म ने तो हमेशा महिलाओं की महिमा गाई है. हमेशा देवियों की तरह पूजा है. इनके बयान सनातन धर्म के विरुद्ध हैं. ऐसे लोगों पर रोक लगनी चाहिए."
*अनिरुद्धाचार्य के बिगड़े बोल*

पहले 14 वर्ष की उम्र में लड़कियों की शादी हो जाती थी, वो परिवार में घुल मिल जाती थीं लेकिन अब लड़कियां लाते हैं 25 साल की जो 4 जगह मुंह मार के आती हैं।

आज कल की पत्नियां जो ज्यादा पैसे कमाता है उसके साथ भाग जाती हैं. इन्हें चुराने रावण आता तो ये उचककर खुद बैठ जातीं. ये खुद रावण को लेटर लिखती कि हम यहां पर हैं, आ जाओ हमें चुराने के लिए। 

किन बेटियों के टुकड़े हो रहे हैं? उन बेटियों के जिनके मां-बाप ने सही वक्त पर संस्कार नहीं दिए. काश संस्कार दिया होता. बेटियों ने अगर संस्कार को फॉलो किया होता तो उन लोगों के इतने टुकड़े नहीं होते।

आज कल की लड़कियां पढ़ाई के बहाने घर से निकलती हैं लेकिन वे गलत रास्ते पर चली जाती हैं. संस्कारों की कमी के कारण उनका भविष्य खराब होता है।

महिलाओं को नौकरी करने की जरूरत नहीं है. उनका काम घर संभालना और बच्चों को संस्कार देना है।

कलियुग में आप वेश्या को वेश्या नहीं कह सकते।
August 04, 2025

अनिरुद्धाचार्य के बिगड़े बोल

अनिरुद्धाचार्य के बिगड़े बोल

  • पहले 14 वर्ष की उम्र में लड़कियों की शादी हो जाती थी, वो परिवार में घुल मिल जाती थीं लेकिन अब लड़कियां लाते हैं 25 साल की जो 4 जगह मुंह मार के आती हैं.
  • आज कल की पत्नियां जो ज्यादा पैसे कमाता है उसके साथ भाग जाती हैं. इन्हें चुराने रावण आता तो ये उचककर खुद बैठ जातीं. ये खुद रावण को लेटर लिखती कि हम यहां पर हैं, आ जाओ हमें चुराने के लिए. 
  • किन बेटियों के टुकड़े हो रहे हैं? उन बेटियों के जिनके मां-बाप ने सही वक्त पर संस्कार नहीं दिए. काश संस्कार दिया होता. बेटियों ने अगर संस्कार को फॉलो किया होता तो उन लोगों के इतने टुकड़े नहीं होते.
  • आज कल की लड़कियां पढ़ाई के बहाने घर से निकलती हैं लेकिन वे गलत रास्ते पर चली जाती हैं. संस्कारों की कमी के कारण उनका भविष्य खराब होता है
  • महिलाओं को नौकरी करने की जरूरत नहीं है. उनका काम घर संभालना और बच्चों को संस्कार देना है
  • कलियुग में आप वेश्या को वेश्या नहीं कह सकते
August 04, 2025

यदि आपको आपके आस-पास के क्षेत्र मे कहीं भी कोई सन्देह जनक व्यक्ति या अवैध रुप से रह विदेशी नागरिक जैसे बांगलादेशी , पाकिस्तानी , रोहिंग्या मिले तो तुरन्त निम्न लिखित नम्बरों पर सुचना दें ।

यदि आपको आपके आस-पास के क्षेत्र मे कहीं भी कोई सन्देह जनक व्यक्ति या अवैध रुप से रह विदेशी नागरिक जैसे बांगलादेशी , पाकिस्तानी , रोहिंग्या मिले तो तुरन्त निम्न लिखित नम्बरों पर सुचना दें ।  8814011509, 8814011525,112 , 01681-246809 
जींद : पुलिस अधीक्षक जींद (SP JIND) कुलदीप सिंह भा.पु.से. ने बताया कि हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रुप में पूरे भारत  में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है । इस वर्ष भी बडे  हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा  इस अवसर पर विदेशी ताकतों व संदिग्ध व्यक्तियों द्दारा भारत की सम्प्रभूता , अंखडता को प्रभावित करने की कोशिश की जा सकती है । हाल ही मे कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में  स्थित पर्यटन स्थल बैसरन घाटी मे दिनांक 22.04.2025 को बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमे 26 लोगो की मौत हो गई , जबकि कई लोग घायल हो गए थे । उक्त घटना को देखते हुए व स्वतंत्र दिवस के अवसर पर आप सभी सर्वसाधारण को सुचित किया जाता है कि यदि आपको आपके आस-पास के क्षेत्र मे कहीं भी कोई सन्देह जनक व्यक्ति या अवैध रुप से रह विदेशी नागरिक जैसे बांगलादेशी , पाकिस्तानी , रोहिंग्या मिले तो तुरन्त निम्न लिखित नम्बरों पर सुचना दें ।   8814011509 ,8814011525 ,112 , 01681-246809
August 04, 2025

जींद बार एसोसिएशन ने टाइपिस्टों से ओवरचार्जिंग रोकने का किया अनुरोध, कार्य के रेट तय

जींद बार एसोसिएशन ने टाइपिस्टों से ओवरचार्जिंग रोकने का किया अनुरोध, कार्य के रेट तय
जींद: जींद बार एसोसिएशन ने टाइपिस्टों द्वारा अत्यधिक शुल्क वसूलने की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बड़ा कदम उठाया है। एसोसिएशन ने टाइपिस्टों से अनुरोध किया है कि वे ओवरचार्जिंग बंद करें और निर्धारित दरों का पालन करें। प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि टाइपिस्ट छोटे-मोटे काम, जिनकी वास्तविक कीमत 20 से 50 रुपये है, के लिए 400 से 500 रुपये तक वसूल रहे हैं। इन शिकायतों के मद्देनजर, बार एसोसिएशन ने टाइपिंग कार्यों के लिए उचित रेट तय किए हैं। एसोसिएशन का कहना है कि यह कदम वकीलों और आम लोगों को अनुचित शुल्क से राहत दिलाने के लिए उठाया गया है। टाइपिस्टों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित दरों का सख्ती से पालन करें, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और किसी को आर्थिक बोझ न उठाना पड़े। बार एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ओवरचार्जिंग की शिकायतें मिलीं, तो संबंधित टाइपिस्टों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय स्थानीय वकील समुदाय और आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Sunday, August 3, 2025

August 03, 2025

यमुना तो दिल्ली में भी है, फिर शाहजहां ने आगरा में ही क्यों बनवाया ताजमहल?

यमुना तो दिल्ली में भी है, फिर शाहजहां ने आगरा में ही क्यों बनवाया ताजमहल?
नई दिल्ली : कुछ कहानियां इतिहास बनाती हैं, तो वहीं कुछ कहानियां इतिहास सुनती हैं. मुगल बादशाह शाहजहां ने जब अपनी बेगम मुमताज महल के लिए ताजमहल बनवाया तो उसके पीछे की यही सोच थी कि वो दुनिया का सबसे खास और नायाब मकबरा तैयार करवाए, जिससे कि आने वाली दुनिया मुमताज के साथ-साथ ताजमहल की खूबसूरती भी समझ पाए. ताजमहल की सुदंरता उसके विस्तृत मकबरे के साथ-साथ उसकी वास्तुकला, विशालता और सुंदर नक्काशी में छिपी हुई है. 
यह उच्च कला का अद्वितीय उदाहरण है. ताजमहल को सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्यार का प्रतीक माना जाता है. लेकिन क्या कभी यह सोचा है कि ताजमहल को आगरा में ही क्यों बनवाया गया, जबकि यमुना नदी तो दिल्ली में भी हैं. चलिए इसका कारण जानते हैं. 
*कब बना था ताजमजहल*

ताजमहल एक सुंदर आकर्षण है, जहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और वे इस महान एतिहासिक मकबरे की सुंदरता और महत्व का आनंद लेते हैं. ताजमहल को बनने में तकरीबन 22 साल का वक्त लगा था. इसके निर्माण का काम 1632 ई. में शुरू हुआ था और यह 1653 में पूरा हुआ था. इस खूबसूरत वास्तुकला के बनाए जाने में 20 हजार से ज्यादा मजदूरों, शिल्पकारों, वास्तुकारों और कारीगरों का अहम योगदान था. ताजमहल को बहुत मेहनत से बनाया गया था, जो कि इसे आदर्श आर्किटेक्चरल मास्टरपीस बनाता है.
*आगरा में ही क्यों बना ताज*

ताजमहल के सिर्फ आगरा में बनाए जाने के पीछे के कई कारण थे. आगरा उस वक्त मुख्य रूप से मुगल साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी और शाहजहां का दरबार भी वहीं पर था. इसके अलावा यमुना नदी के किनारे एक स्थान उपयुक्त था, संगमरमर की आपूर्ति, कुशल कारीगरों की उपलब्धता भी आगरा में ताजमहल के होने का मुख्य कारण है. इसके अलावा आगरा में यमुना नदी का बहाव उपयुक्त था, जो कि ताजमहल को सुंदर बनाता है और इस पानी से इमारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. 
*नदी का प्रभाव*

इतिहासकार अब्दुल हामिद लाहौरी की मानें तो शाहजहां ने आगरा में यमुना के किनारे ताजमहल बनाया जाने का स्थान जानबूझकर चुना था, क्योंकि यमुना नदी का मोड़ ताजमहल को बाढ़ या फिर कटाव से भी बचाता है. बाद में शाहजहां ने अपनी राजधानी बदलकर आगरा से दिल्ली ट्रांसफर कर दी, लेकिन ताजमहल आगरा में ही रहा और आज भी वास्तुकला का अनूठा नमूना बनकर देश की शान बढ़ा रहा है.