Breaking

Friday, August 28, 2020

August 28, 2020

तैयारी:स्वच्छता के मास्टर प्लॉन पर शहर में चलेगा अभियान

तैयारी:स्वच्छता के मास्टर प्लॉन पर शहर में चलेगा अभियान

सिरसा: हाल ही में नगरपरिषद में म्यूनिसिपल कमिश्नर का पदभार संभालने के बाद आईएएस संगीता तेतरवाल ने दस दिन में शहर के तीन बार राउंड लगाए। जिसमें उन्होंने शहर की एक-एक गली को छानकर देखा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए क्या-क्या योजना तैयार की जाए। वहीं शहर की सबसे प्राथमिक समस्या क्या है। इस दौरान शहर के लिए सबसे जरूरी तीन बातें मानी गई। जिसे आईएएस संगीता तेतरवाल ने अपने मास्टर प्लान में शामिल किया है। सबसे पहले शहर की स्वच्छता पर ध्यान देने के लिए प्लान तैयार हुआ है। उसके बाद शहर में लगे कूड़े के ढेर की समस्या को निवारण किया जाएगा। वहीं पार्किंग की समस्या से निपटने के अलावा आवारा पशुओं को लेकर स्पेशल अभियान चलाने की योजना तैयार की गई है।

जोन के हिसाब से बांटकर सोमवार शाम 6 बजे से शहर में चलेगा स्पेशल सफाई अभियान

म्यूनिसिपल कमिश्नर संगीता तेतरवाल ने बताया कि सबसे पहले स्वच्छता को लेकर सोमवार शाम 6 बजे से अभियान शुरू किया जाएगा। इसको लेकर सफाई कर्मियों और अधिकारियों को जोन के हिसाब शहर बांटकर दिया जाएगा। जिसमें शहर के सामाजिक संगठन के लोग भी शामिल होंगे। यहां तक की वे खुद भी इस अभियान में शामिल है। उसके बाद उनकी ड्यूटी फिक्स की जाएगी। वहां सफाई करवाने की मानिटरिंग करने के लिए भी जिम्मेदारी तय रहेगी। इसके लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। जिसमें सफाई को लेकर सूचना प्रेषित की जा सकेगी। जिस इलाके की सफाई को लेकर शिकायत होगी। उससे संबंधित सफाई के जिम्मेदार कर्मचारी पर एक्शन लिया जाएगा। इसके लिए कूड़े के ढेर और ग्रीन बेल्ट और पार्कों की सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा।

आवारा पशु मुक्त करने के लिए बनेगी योजना

नगरपरिषद की आयुक्त संगीता तेतरवाल के मास्टर प्लॉन में शहर को आवारा पशु मुक्त बनाने की योजना को भी प्राथमिकता से लिया गया है। मीटिंग में इस बात पर विशेष रूप से चर्चा हुई कि दुधारू पशु आवारा छोड़ने के मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इसके अलावा विशेष रूप से शहर के सभी आवारा पशु गोशाला और सांडशाला में छोड़े जाए।

मैडम के प्लान का असर शुरू, ग्रीन बेल्ट में सफाई के लिए जेसीबी लगाई

नगरपरिषद आयुक्त की ओर से सफाई व्यवस्था सुधारने के आदेश देने के बाद ही इसका असर दिखना शुरू हो गया है। शहर की बदहालत पड़ी ग्रीन बैल्ट में अब सफाई शुरू हो गई है। वार्ड नंबर 30 की ग्रीन बेल्ट में पार्षद रेनू बाला के प्रयास से वहां सफाई शुरू हो गई है।

शहर सबसे सुदंर और स्वच्छ हो इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि सफाई व्यवस्था में हमारा योगदान हो। इसलिए हम सब मिलकर विशेष अभियान चला रहे हैं। संगीता तेतरवाल, म्यूनिसिपल कमीश्नर।

August 28, 2020

सिलेंडर के साथ सांप की भी हो गई 'होम डिलीवरी', मच गया हड़कंप

सिलेंडर के साथ सांप की भी हो गई 'होम डिलीवरी', मच गया हड़कंप

फ़तेहाबाद : अगर आप इन दिनों घर पर एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी ले रहे हैं तो इस दौरान सावधान रहें। आपके घर सिलेंडर के साथ साथ सांप भी पहुंच सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हरियाणा के फतेहाबाद में ऐसी एक घटना हुई है। 

दरअसल फतेहाबाद की प्रभाकर कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी की गई. घर वाले उस वक्त बेहद डर गए जब उन्होंने सिलेंडर के निचले हिस्से में सांप को बैठा पाया।
 
जब सिलेंडर को टेढ़ा करके देखा गया तो उसकी पेंदी में एक सांप फंसा हुआ था । यह देखकर हड़कंप मच गया और आनन-फानन में लोग उस सिलेंडर से दूर चले गए। इसके बाद परिजनों ने वन्य जीव संरक्षक डॉ गोपी को इसकी जानकारी दी।

डॉ गोपी ने मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक उस सांप को सिलेंडर से बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया. बरसात के मौसम में खासतौर पर ऐसी समस्या देखने को मिलती है। कारों और घरों में सांप पाए जाते है ।
इसलिए घर पर सिलेंडर या ऐसी किसी भी चीज की डिलीवरी लेने से पहले उसे अच्छी तरह जांच लें कि उसमें कोई जहरीला जीव या फिर कुछ और ना फंसा हो । इससे आपकी जान को भी खतरा हो सकता है।

August 28, 2020

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया

रेवाड़ी : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया

रेवाड़ी मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में चल रही अगस्त-सितम्बर माह में स्नातकोतर स्तर (रेगूलर/रि-अपीयर) की परीक्षाओं की तिथियों में कुछ फेरबदल किया। एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर का पेपर मैनेजमैंट ऑफ बैंकिंग एण्ड इन्सोरंस 29 अगस्त को होना था वह अब 14 सितम्बर को,बिजनेस मार्केटिंग मैनेजमेंट (ओल्ड) 29 अगस्त को होना था वह अब 14 सितम्बर को, मल्टीनेसनेल फाइनेंसियल मैनेजमेंट, स्ट्रेटैगिक हयूमन रिसार्स मैंनेजमैंट, ग्लोबल स्ट्रेटैगिक मैंनेजमैंट (ओल्ड), 30 अगस्त को होने थे वे अब 15 सितंबर को, फाईनेंनसियल डरावटीज का पेपर 5 सितंबर को होना था वह अब 16 सितंबर को, इन्टरनेसनेल लोजिस्टिक, हयूमन कैपिटल मैनेजमेंट का पेपर 6 सितम्बर को होना था वह अब 17 सितंबर को, लीगल डाईमेंसन ऑफ इन्टरनेसनेल बिजनेस, मैनेजमेंट ऑफ टेलन्ट एण्ड परफोरमेंस का पेपर 12 सितम्बर की बजाए 18 सितम्बर को और सोसल मार्केटिंग का पेपर 13 सितंबर की बजाए 21 सितम्बर को होगा।

एमकॉम आनर्स दसवें सेमेस्टर का पेपर कॉरपोरेट टैक्स प्लानिंग, कस्टमर रिलेसनसिप मैनेजमेंट, स्ट्रटेगिक एचआरएम और रिटेल मार्केटिंग का पेपर 5 सितंबर की बजाए 7 सितम्बर हो होंगे। अर्थशास्त्र और योगा के जो पेपर पब्लिक इकोनोमिक्स मारमा थैरेपी ई और अप्लाईड योगा ई 29 अगस्त की बजाए 4 सितंबर हो होंगे। इतिहास में स्लेव, कुलिज एण्ड लेबर: ए हिस्ट्री ऑफ हयूमन सर्विच्यूड थ्रो सेच्यूरी, इंडियन नेंसनेल मूवमेंट-1885-1947 के पेपर 30 अगस्त की बजाए 7 सितंबर हो होंगे। एम.ए. एजेकेशन में स्पेशल एजुकेशन और टीचर एजुकेशन के पेपर 30 अगस्त की बजाए 7 सितम्बर हो होंगे। एमपीईस में एथलेटिक्स केयर एण्ड रिहिबिलेसन का पेपर 30 अगस्त की बजाय 7 सितंबर को, एमपीईएड में स्पोटर्स बायोमैकनिक्स ओल्ड का पेपर 30 अगस्त की बजाय 7 सितम्बर को, बोटनी में मैकनिकल प्लांटस इन हयूमन हैल्थ केयर ओल्ड और टूल्स एण्ड टैक्निक्स का पेपर 29 अगस्त की बजाय 31 अगस्त को होगाष। इन्वायरमैंटल साईंस में इन्वायरमेंटल मैनेजमेंट फॉर सस्टेनएबल डवलेपमेट का पेपर 29 अगस्त की बजाए 31 अगस्त को और जूलोजी में इंटोमोलोजी ओल्ड, वाइल्डलाइफ एण्ड कंजरवेंसन के पेपर 30 अगस्त की बजाय अब 1 सितम्बर को होंगे। परीक्षा के समय तथा परीक्षा केन्द्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वाणिज्य विभाग की परीक्षाओं एम.कॉम आनर्स के छटे एवं दसवें सेमेस्टर की परीक्षाओं का समय अब सांय 1 से 4 बजे तक का कर दिया गया है। पहले यह समय सांय 2 से 5 बजे तक था।

August 28, 2020

शिक्षा:सेकंडरी-सीनियर सेकंडरी परीक्षा के प्रमाण पत्र 1 व 2 सितंबर को किए जाएंगे वितरित

शिक्षा:सेकंडरी-सीनियर सेकंडरी परीक्षा के प्रमाण पत्र 1 व 2 सितंबर को किए जाएंगे वितरित

 भिवानी :हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च में आयोजित की गई सेकंडरी, सीनियर सेकंडरी परीक्षा के विद्यालयी परीक्षार्थियों के प्रमाणपत्र, कम्पार्टमेंट,अनुत्तीर्ण कार्ड तथा माइग्रेशन प्रमाणपत्र प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों पर एक सितंबर को भेजे जा रहे हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के सभी सेकंडरी, सीनियर सेकंडरी विद्यालयों के मुखिया उनके विद्यालय के परीक्षार्थियों के पास प्रमाणपत्र, कम्पार्टमेंट,अनुत्तीर्ण कार्ड तथा माइग्रेशन प्रमाण-पत्र एक सितम्बर को प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक तथा दाे सितम्बर को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय या उन द्वारा निर्धारित अन्य स्थान से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा नियुक्त कर्मचारी से प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला भिवानी के सेकंडरी, सीनियर सेकंडरी के पास प्रमाण-पत्र,कम्पार्टमेंट, अनुत्तीर्ण कार्ड तथा माइग्रेशन प्रमाणपत्र बोर्ड मुख्यालय के अध्यापक भवन में वितरित किए जाएंगे। जिला दादरी के पास प्रमाण-पत्र, कम्पार्टमेंट, अनुत्तीर्ण कार्ड तथा माइग्रेशन प्रमाणपत्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दादरी में वितरित किए जाएंगे।

प्राधिकरण पत्र न होने पर नहीं दिए जाएंगे प्रमाण-पत्र

यदि विद्यालय मुखिया स्वयं ये प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं कर सकते हैं तो अपने विद्यालय के किसी भी अध्यापक, प्राध्यापक को इस कार्य के लिए प्राधिकृत करें। जिस अध्यापक, प्राध्यापक को विद्यालय के मुखिया द्वारा प्राधिकृत किया जाता है। वे अपने साथ प्राधिकरण का पत्र अवश्य लेकर आएं। प्राधिकरण पत्र न होने के कारण प्रमाण-पत्र न मिलने की जिम्मेवारी संस्था की होगी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से सेकंडरी,सीनियर सेकंडरी कक्षा के प्रमाण-पत्र यदि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से दस्ती प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो ऐसी अवस्था में ये प्रमाण-पत्र उक्त वर्णित तिथियों के पश्चात बोर्ड मुख्यालय से प्राप्त करने होंगे। इसकी जिम्मेवारी संस्था के मुखिया की होगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही सेकंडरी, सीनियर सेकंडरी परीक्षा मार्च-2020 के प्रमाण पत्र, कम्पार्टमेंट, अनुत्तीर्ण कार्ड तथा माइग्रेशन प्रमाण-पत्र वितरण का कार्य करवाया जाएगा।

August 28, 2020

कोरोना काल में पढ़ाई:एचएयू की पहल, अब विवि के स्टूडेंट्स काे घर बैठे याेग के गुर भी सिखाएगा एचएयू

कोरोना काल में पढ़ाई:एचएयू की पहल, अब विवि के स्टूडेंट्स काे घर बैठे याेग के गुर भी सिखाएगा एचएयू

हिसार:-अब एचएयू के स्टूडेंट्स घर बैठे ही याेग के गुर सींख सकेंगे। एचएयू के कुलपति की पहल के अनुसार स्टूडेंट्स काे स्वस्थ्य रखने के उद्देश्य से ऑनलाइन ही योगिक क्रियाएं भी सिखाई जाएगी। इसके लिए याेग के जानकार प्राेफेसराें की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा कुलपति ने ऑनलाइन पढ़ाई का जायजा लिया। प्राेफेसर काे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दरअसल, काेराेना वायरस से बचाव के मद्देनजर एचएयू में छात्र एवं छात्राओं काे ऑनलाइन ही पढ़ाई कराई जा रही है। विवि में छात्र एवं छात्राओं काे नहीं बुलाया जा रहा है।

हालांकि स्टाफ के लाेग विवि में आकर ऑफिसियल काम कर रहे हैं। एचएयू के कुलपति प्राेफेसर समर सिंह का कहना है कि फिट रहने के लिए याेग जरूरी है। इसी उद्देश्य से छात्र एवं छात्राओं काे फिट रखने के लिए प्रतिदिन ऑनलाइन ही सुबह के समय योगिक क्रियाओं अनुलाेम, विलाेम से लेकर सूर्य नमस्कार आदि के गुर दिए जाएंगे। इसके लिए महिला और पुरुष प्राेफेसराें की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा कुलपति ने स्मार्ट क्लास और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से चल रही छात्राें की पढ़ाई का जायजा लिया। प्राेफेसराें काे निर्देश दिए कि वह अलर्ट रहकर छात्रों की समस्या काे दूर करें। छात्राें काे किसी भी तरह की परेशानी नहीं हाेने चाहिए।

5 फीट दूरी के साथ फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग बैच में 50 से ज्यादा प्रतिभागी नहीं

रेडक्रॉस सोसायटी के फर्स्ट एड विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगने वाली फर्स्ट एड क्लास में बैठने की व्यवस्था और शेड्यूल में परिवर्तन किए हैं। ये परिवर्तन कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखकर किए हैं। जिसके चलते एक हॉल में जहां 150 से दो सौ परीक्षणार्थियों की क्लास एक साथ लगती थी, अब एक बार में 50 से ज्यादा परीक्षणार्थी एक क्लास में नहीं बैठ सकते।

सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के चलते सीटों में हर तरफ से 5 फीट की दूरी रखी गई है। साथ ही एक क्लास के बाद क्लास रूम का पूरी तरह से सैनिटाइजेशन किया रहा है। फर्स्ट एड विभाग के अधिकारी विपिन दलाल ने बताया कि कोरोना काल से पहले रेगुलर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मिलने वाली फर्स्ट एड ट्रेनिंग की क्लास एक दिन के लिए 4 घंटे की होती थी। उसमें बदलाव करके अब 1 घंटे के चार बैच में तब्दील कर दिया गया है।

August 28, 2020

शराब घोटाला:गृह मंत्री अनिल विज की ओर से की गईं सिफारिशें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानी, जांच विजिलेंस ब्यूरो करेगा

शराब घोटाला:गृह मंत्री अनिल विज की ओर से की गईं सिफारिशें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानी, जांच विजिलेंस ब्यूरो करेगा

सीएस ने आईएएस विद्यार्थी से मांगा स्पष्टीकरण, आईपीएस गोदारा के लिए गृह सचिव को लिखा पत्र डिप्टी सीएम और गृह मंत्री की अलग-अलग राय, दुष्यंत बोले- राजस्व बढ़ा है तो घोटाला कहां से हुआ


चण्डीगढ़ : लॉकडाउन के दौरान हुए शराब घोटाला की एसईटी (स्पेशल इंक्वायरी टीम) की रिपोर्ट के आधार पर गृहमंत्री अनिल विज की ओर से की गई सभी सिफारिशें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मान ली हैं। इस मामले की जांच अब स्टेट विजिलेंस ब्यूरो करेगा। साथ ही आईएएस अधिकारी शेखर विद्यार्थी व आईपीएस अधिकारी प्रतीक्षा गोदारा के खिलाफ विभागीय जांच भी होगी। मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर (ईटीसी) शेखर विद्यार्थी से स्पष्टीकरण मांगा है। सोनीपत की तत्कालीन एसपी एवं यूटी कॉडर की आईपीएस प्रतीक्षा गोदारा से स्पष्टीकरण के लिए होम सेक्रेट्री विजय वर्धन को पत्र लिखा गया है। गृह मंत्री विज ने बताया कि मुख्य सचिव ने आईएएस शेखर विद्यार्थी को तलब भी किया था। आईपीएस प्रतीक्षा गोदारा से भी जवाब तलबी हुई है।
गृह मंत्री ने सीएम से ये की थी सिफारिश :सोनीपत की तत्कालीन एसपी प्रतीक्षा गोदारा व ईटीसी शेखर विद्यार्थी के खिलाफ जांच कर एक्शन लिया जाए।

एक्साइज एंड टैक्सेशन और पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच कराई जाए। मामले की गहन जांच स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से कराई जाए।

सुबह दुष्यंत बोले- राजस्व बढ़ा है तो घोटाला कहां से हुआ

घोटाले में सरकार के दो सीनियर मंत्री आमने-सामने हैं। गुरुवार सुबह डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारवार्ता बुलाकर एक्साइज डिपार्टमेंट की जमकर तारीफ की। कहा कि जब विभाग का राजस्व बढ़ा है तो घोटाला कहां से हुआ। इसके बाद शाम को गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया से मुखातिब होकर एक बार फिर दोहाराया कि शराब घोटाला हुआ है। मुख्यमंत्री ने सभी सिफारिश मंजूरी कर ली हैं। अब इस मामले की गहनता से जांच होगी।
विजिलेंस जांच में इन बिंदुओं पर रहेगा जोर

स्टेट विजलेंस ब्यूरो को लिखे गए पत्र में एसईटी की रिपोर्ट में दर्ज कई बातों का विशेष रूप से जिक्र किया गया है, ताकि इन बिंदुओं पर ज्यादा जोर दिया जा सके। शराब के स्टॉक में ज्यादातर जिलों में कमी देखी गई। एक्साइज विभाग ने पूरी जानकारी नहीं दी। इसके क्या कारण हो सकते हैं, वह खुद ही जानता है।

ईटीसी ने खुद माना कि कुछ जिलों में परमिट जारी हुए। लॉकडाउन में शराब की मूवमेंट हुई, इसका भी ईटीसी ठीक से जवाब नहीं दे पाए। यह साबित होता है कि लॉकडाउन में शराब की अवैध तरीके से मूवमेंट हुई है।

पुलिस ने भी जो रोल निभाया है, वह नियमों से बाहर होकर किया गया काम है। इसकी जांच की जरूरत है। क्योंकि यही वह समय था, जब हर जगह लॉकडाउन में एक आदमी की मूवमेंट नहीं होने दी जा रही थी, वहां शराब की मूवमेंट कैसे हो गई‌?

ये है मामला

सोनीपत के खरखौदा में शराब घोटाला सामने आने के बाद उसमें पुलिस व एक्साइज विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत मिली। इसके बाद कई जिलों से ऐसे मामलों का खुलासा हुआ। यह भी सामने आया कि लॉकडाउन में ठेके बंद होने पर भी शराब की मूवमेंट हुई। जिस पर गृह मंत्री विज ने पूरे राज्य में शराब से जुड़े मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने की सिफारिश सीएम से की थी। 11 मई को एसईटी का गठन कर 20 दिन में जांच करने को कहा गया। 27 मई को एसईटी ने जांच के लिए 31 जुलाई तक का वक्त मांगा। 30 जुलाई की रात एसईटी ने गृह सचिव को रिपोर्ट सौंपी। 31 जुलाई को विज ने गृह सचिव से 5 दिन में पूरी रिपोर्ट पर तथ्य मांगे। इसके बाद सीएम से कार्यवाही व स्टेट विजिलेंस जांच की सिफारिश की।

जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

लॉकडाउन में शराब घोटाले की जानकारी मिलने पर एसईटी बनाने का निर्णय लिया। इसके लिए किसी ने मुझसे नहीं कहा था। मैंने एसईटी की रिपोर्ट के आधार पर सीएम से सिफारिश की थी। वह मान ली गई हैं। अब विजिलेंस जांच में पूरे मामले का खुलासा होगा। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। -अनिल विज, गृह मंत्री

August 28, 2020

हत्या की वारदात:बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, आठ फायर लगने से दूधिये ने मौके पर ही तोड़ा दम

हत्या की वारदात:बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, आठ फायर लगने से दूधिये ने मौके पर ही तोड़ा दम

रोहतक जिले के गांव चांदी में हत्या की वारदात के बाद मौके पर उमड़ा सड़क से गुजरने वालों का हुजूम।

रोहतक जिले के गांव खरैंटी का था मृतक जयभगवान, पास के गांव चांदी में गुरुवार सुबह 8 बजे की गई हत्या

राहगीरों की तरफ से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी थाना लाखन माजरा की पुलिस टीम

रोहतक: रोहतक जिले के गांव चांदी में गुरुवार सुबह गोली चलने की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि एक दूधिये पर कुछ बदमाशों ने सुबह-सुबह गोलियों की बरसात कर दी। दूधिये ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और बदमाश वहां से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक मोर्चरी में भिजवा दिया है। प्राथमिक जांच में दूधिये को सात-आठ गोली लगने की पुष्टि हुई है।
मृतक की पहचान जिले के गांव खरैंटी के 35 वर्षीय जयभगवान के रूप में हुई है। सुबह करीब 8 बजे गांव से दूध लेकर बाइक पर रोहतक की तरफ आ रहा था। रास्ते में चांदी गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसमें जयभगवान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में राहगीरों ने तुरंत लाखन माजरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान कराई। इसके बाद उसके परिजनों को जानकारी दी गई तो वो मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने इस घटना के बारे में आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी खुलकर सामने नहीं आया। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते हुए इस घटना की जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि दूधिये की हमलावरों के साथ कोई पुरानी रंजिश हो सकती है।