Breaking

Friday, February 5, 2021

February 05, 2021

किसान महापंचायत:चरखी में 7 को किसान महापंचायत में टिकैत व चढ़ूनी पहुंचेंगे

किसान महापंचायत:चरखी में 7 को किसान महापंचायत में टिकैत व चढ़ूनी पहुंचेंगे

चरखी दादरी : सांगवान खाप ने गुरुवार को क्षेत्र के मौजिज लोगों के साथ बैठक कर किसान महापंचायत में पूरे राज्य से अधिक से अधिक किसानों और नागरिकों की सहभागिता करवाने का निर्णय लिया। सांगवान खाप चालीस प्रधान व निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने बताया कि यह महापंचायत 7 को गांव चरखी स्थित एससीआर स्कूल परिसर में आयोजित की जाएगी।
इसका समय सुबह 11 बजे का रहेगा। इसमें पूरे प्रदेश से आए किसानों, सांगवान खाप के ग्रामीणों, मौजिज नागरिकों को बतौर मुख्य वक्ता सर्व खाप पंचायत प्रवक्ता तथा गाजीपुर बार्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत शिरकत करेंगे। इसके साथ ही हरियाणा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष गुरुनाम सिंह चंढूनी सहित किसान मोर्चा के अन्य नेता तथा विभिन्न खापों के प्रधानों तथा मौजिज पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेंगे।
February 05, 2021

तबादले:2021 में बड़ा फेरबदल, 24 आईएएस बदले, पब्लिक रिलेशन सीएमओ के अफसरों के पास, दास को फिर मिला बिजली विभाग


तबादले:2021 में बड़ा फेरबदल, 24 आईएएस बदले, पब्लिक रिलेशन सीएमओ के अफसरों के पास, दास को फिर मिला बिजली विभाग


*जानिए...किस अधिकारी का कहां हुआ तबादला*



चंडीगढ़ : राज्य सरकार ने नए साल में ब्यूरोक्रेट्स में बड़ा फेरबदल किया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अब पूरी तरह सीएमओ के अफसरों के पास आ गया है। सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वी उमाशंकर डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी तो एडिशनल पीएस टू सीएम अमित अग्रवाल को निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।
पीसी मीना को हटाकर डीजी स्किल डेवलपमेंट और सेक्रेटरी फाइनेंस के पद पर लगाया है। वीएस कुंडु मेट्रोपॉलिटिन डेवलपमेंट अथॉरिटी गुड़गांव व फरीदाबाद से हटाकर उन्हें लेबर डिपार्टमेंट में लगाया है। उन्हें सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक कल्याण विभाग और प्रिंटिंग एंड स्टेशन डिपार्टमेंट भी दिया है। पीके दास को फिर बिजली विभाग को सौंपा है। टीसी गुप्ता को नया हाउसिंग फॉर ऑल डिपार्टमेंट के साथ माइनिंग भी दिया गया है। सीएम अनाउंसमेंट का काम भी वही देखेंगे।
February 05, 2021

गैस एजेंसी कर्मचारी से मारपीट कर 47800 रुपये लूटे

गैस एजेंसी कर्मचारी से मारपीट कर 47800 रुपये लूटे

 महेंद्रगढ़ : खेड़ी और बवाना की नहर की बीच गुरुवार शाम बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने इंडियन गैस एजेंसी के कारिंदे से मारपीट की है। इस कारिंदे से 47 हजार 800 रुपए भी छीनकर ले गए। इसके बाद बदमाश कनीना की ओर भाग खड़े हुए। पीड़ित व्यक्ति फिलहाल महेंद्रगढ़ अस्पताल में उपचाराधीन है।
गांव खुड़ाना वासी लालचंद ने बताया कि वह वीएस गैस एजेंसी में छह साल से कार्यरत है। गुरुवार वह अपनी गाड़ी में 60 सिलेंडर लेकर सप्लाई के लिए सेहलंग, पोता खेड़ी व धनौंदा रूट पर निकला था। सेहलंग व पोता सप्लाई करने के बाद खेड़ी-बवाना की नहर के पास पहुंचा। अचानक गाड़ी के आगे एक व्यक्ति बाइक से आगे आ गया और गाड़ी को रुकवा दिया। जैसे ही गाड़ी रुकी उसके दो साथी ओर आ गए। इन तीनों ने उसके साथ मारपीट की। वह अपनी जान बचाकर नजदीक सरसों के खेत में गया तो यह बदमाश भी पीछे-पीछे खेत में आ गए। उन्होंने वहां भी मारपीट की। पीडि़त लालचंद ने आरोप लगाया कि उनके हाथ में हथोड़ा व लोहे की राड थी। उसकी जेब में 10 हजार व 52 सिलेंडरों के करीब 37800 रुपए थे। इन बदमाशों से यह राशि लूट ली और कनीना की ओर भाग खड़े हुए। घटना के दौरान वह बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई तो वहां बवाना का एक व्यक्ति पूर्ण चंद खुद के खेत में से आया और उसने उसे उठाकर महेंद्रगढ़ अस्पताल में पहुंचाया है। घटना की सूचना पाकर गैस एजेंसी प्रबंधक सतीश यादव अस्पताल में पहुंचा और घायल का उपचार करवाया।
February 05, 2021

राम रहीम को नहीं मिली राहत, HC में याचिका खारिज

राम रहीम को नहीं मिली राहत, HC में याचिका खारिज

चंडीगढ़ : रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम काे फिर राहत नहीं मिली है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कार्ट ने रंजीत हत्‍याकांड में राहत नहीं दी है। हाई कोर्ट ने उनकी सीबीआइ कोर्ट में रंजीत सिंह की हत्या के मामले की सुनवाई टालने की याचिका को वापस लेने की छूट देते हुए खारिज कर दिया।
हाई कोर्ट बार द्वारा काम निलंबन रखने के चलते इस मामले में हाई कोर्ट बार का कोई वकील पेश नहीं हुआ। जिस कारण दिल्ली के एक वकील ने राम रहीम की पैरवी करते हुए याचिका वापस लेने का आग्रह किया। इस  पर हाई कोर्ट बेंच ने याचिका वापस लेने की छूट देते हुए इसे खारिज कर दिया । हालांकि कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को कहा कि अगर सुविधाजनक हो तो वह पहले अन्य सह आरोपियों के वकील की दलील सुन सकती है।
डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने याचिका दायर कर सीबीआइ कोर्ट में पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले की सुनवाई चार सप्ताह तक टालने का निर्देश देने का आग्रह किया था। इस मामले में पंचकूला की सीबीआइ कोर्ट में फाइनल बहस होनी है। गुरमीत राम रहीम द्वारा दायर याचिका में कहा गया कि उसका वकील गंभीर बीमारी से ग्रस्त है और उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पाजीटिव है। इसलिए उसके मामले की सुनवाई चार सप्ताह तक टाली जाए। इस बाबत उसने सीबीआइ कोर्ट में भी अर्जी दायर की यह मांग की थी लेकिन उस पर कोई विचार नहीं किया गया।
February 05, 2021

किसानों के नाम पर पीएम को गाली देने वाले आंदोलन से दूर रहें : राकेश टिकैत

किसानों के नाम पर पीएम को गाली देने वाले आंदोलन से दूर रहें : राकेश टिकैत

नई दिल्ली: किसान आंदोलन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने वालों को किसान नेता राकेश टिकैत ने कड़ा संदेश दिया है। राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि किसानों के नाम पर पीएम को गाली देने वाले आंदोलन से दूर रहें। राकेश टिकैत ने कहा कि ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि लोग पीएम मोदी जी को गाली दे रहें हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि जो लोग मोदी जी को गाली दे रहे है वो हमारे लोग नही हो सकते और वो मंच छोड़कर चले जाएं। राकेश टिकैत ने कहा कि इस मंच को इस तरके के काम के लिए इस्तेमान करने नही दिया जाएगा। टिकैत ने कहा कि अगर कोई यहां आदोलन में है जो प्रधानमंत्री को गाली देते है तो हमें बता दो उसको यहां से जाना पड़ेगा। माहौल को खराब ना करें। टिकैत ने कहा कि गाली हमें भी अच्छी नही लगती तो ऐसे में प्रधानमंत्री को गाली देना अच्छी बात नही है। राकेश टिकैत यह भी कहा कि 6 फरवरी को देशभर में 3 घंटे के लिए चक्का जाम होगा। हालांकि राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि 6 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में चक्का जाम नहीं किया जाएगा।
February 05, 2021

विद्यार्थियों को एक और माैका : 15 फरवरी तक हो सकेंगे नौंवी व 11वीं में दाखिले

विद्यार्थियों को एक और माैका : 15 फरवरी तक हो सकेंगे नौंवी व 11वीं में दाखिले

भिवानी : बच्चों की संख्या कम होने पर शिक्षा विभाग ने नौंवी व 11 वीं कक्षा में दाखिले की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढा दी है,जबकि बीते माह तक ही थी। विभाग ने यह फैसला पोर्टल पर इन क्लासों में बच्चों की संख्या कम होने के बाद लिया है। फिलहाल स्कूलों में बच्चों की संख्या बढाने के लिए शिक्षकों ने भी कमर कस ली है। बच्चों की संख्या बढाने के लिए शिक्षकों ने घर.घर दस्तक देना शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने नौंवी व 11 वीं कक्षा में बच्चों की संख्या बढाने की तैयारी की है। शिक्षा विभाग ने इन दोनों कक्षाओं में बच्चों के दाखिले के लिए 15 फरवरी अंतिम तिथि तय की है।

*पंजीकृत छात्रों की सूची का मिलान करें*

भेजे निर्देशों में कहा गया है कि शिक्षक आठवीं कक्षा में पंजीकृत छात्रों की सूची उठाए और मिलान करें कि नौंवी कक्षा में कौन.कौन से बच्चे सरकारी स्कूल में दाखिल नहीं है। उस बारे में जानकारी जुटाए। अगर अन्य किसी स्कूल में दाखिल है तो उनको सरकारी स्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रेरित करें। चूंकि इस बार इन दोनों कक्षाओं में बच्चों की संख्या कम है।

*छठी से आठवीं तक 60 प्रतिशत बच्चों की हाजिरी*

पहली फरवरी से सरकारी स्कूलों में छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूलों में बुलाने का फैसला सही होता नजर आ रहा है। निर्देशों के बाद सरकारी स्कूलों में छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक करीब 60 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी स्कूलों में पहुंच रहे है। शिक्षकों ने बताया कि सरकारी आदेशों के बाद स्कूलों में रोजाना बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
February 05, 2021

सेना में खुली भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किस जिले के युवाओं को मिलेगा मौका

सेना में खुली भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किस जिले के युवाओं को मिलेगा मौका

 रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, भिवानी और चरखी दादरी जिलों के उम्मीदवारों के लिए सेना में सिपाही फार्मा की खुली भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। बुधवार को एआरओ चरखी दादरी ने बताया कि सेना मेें सिपाही फार्मा की खुली भर्ती 18 से 25 मार्च 2021 तक इंदिरा गांधी र्स्पोटस स्टेडियम, उना हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली भर्ती जो रेवाड़ी, महेन्द्रगढ, भिवानी और चरखी दादरी जिलों के उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन का कार्य 2 मार्च 2021 तक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त जिला के युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका है। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी र्स्पोटस स्टेडियम, उना हिमाचल प्रदेश में 18 मार्च से 25 मार्च 2021 तक भर्ती होगी। इसमें सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी द्वारा युवाओं के लिए सिपाही फार्मा के लिए भर्ती करवाई जाएगी। एआरओ चरखी दादरी ने बताया कि उम्मीदवार को एडमिट कार्ड उनकी ईमेल आईडी पर जारी किया जाएगा। रैली में प्रवेश से पूर्व सभी उम्मीदवार अपने दांत, कान की सफाई, बाल कटवा कर तथा शरीर को साफ सुथरा करके आए जिससे पहचान एवं डाक्टरी जांच में असुविधा न हो। भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से पहले सभी उम्मीदवार को कोरोना जांच करवाना तथा कोरोना वाइरस मुक्त प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। विशेष जानकारी के लिए वेबसाइट पर भर्ती कार्यालय द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन देखें।

उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र र्निगत होने की जानकारी के लिए कृप्या आप अपना पंजीकृत ईमल और प्रोफाईल लगातार देखते रहें। जिन उम्मीदवारों के पास जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति नहीं होगी उनको रैली में भाग लेने नहीं दिया जाएगा और दस्तावेज के अभाव में उनका नाम रैली से रद्द कर दिया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय ने भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं से अपील की है कि वे दलालों व जालसाजों के चंगुल से दूर रहें, क्योंकि सेना की भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी। केवल अपने योग्यता एवं कठिन परिश्रम पर विश्वास करें। रिश्वत लेना या देना, फर्जी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल और अनुचित साधनों के इस्तेमाल में शामिल होना एक दंडनीय अपराध है और ऐसा करने वाले उम्मीदवार कानून के तहत दंड के लिए उत्तरदायी होंगे।