Breaking

Wednesday, April 29, 2020

सृजनात्मकता, योग्यता और अधिगम को नहीं बांध सकती कोई जंजीर : राजेश कुमार


बच्चों के लिए ऑनलाईन शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगिताओं का हो रहा है आयोजन
(संजय)जींद। भले ही लॉकडाउन के चलते बच्चे स्कूलों में नहीं जा पा रहे हो, लेकिन उनकी शिक्षा प्रभावित न हो और भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसको लेकर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जींद द्वारा हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। स्कूल के विद्यार्थियों को जहां ऑनलाईन शिक्षा दी जा रही है वहीं अध्यापकों के ज्ञानवर्धन के लिए भी समय-समय पर ऑनलाईन सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। यही नहीं, बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार की ऑनलाईन प्रतियोगिताएं भी करवाई जा रही हैं। स्कूल प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल में लॉकडाउन के साथ ही 25 मार्च को ऑनलाईन शिक्षा शुरू कर दी गई थी जोकि सुचारू रूप से चल रही है। बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, एकल नृत्य, भाषण, कविता लेखन, निबंध लेखन, पाक कला आदि प्रतियोगितएं भी आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सृजनात्मकता, योग्यता और अधिगम को कोई जंजीर नहीं बांध सकती। स्कूल का प्रयास है कि लॉकडाउन के समय का सदुपयोग कर विद्यार्थी अपनी इन कलाओं को ओर निखार सकते हैं। स्कूल द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों की अभिभावकों ने भी सराहना की है।
स्कूल प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल में नो लॉकडाउन, ऑन लर्निंग, क्रिएटिविटी एवं अबीलिटी थीम पर स्कूल द्वारा विभिन्न तरह की ऑनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसका 2 मई को परिणाम घोषित किया जाएगा। चार वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में कैटेगिरी डी में एलकेजी से यु. के. जी., सी में पहली व दुसरी, बी में तीसरी से पांचवीं व  ए में छठी से नोवीं कक्षा के विद्यार्थीयों ने भाग लिया | प्रधानाचार्य ने बताया कि अध्यापकों के लिए वेबीनारस एप के माध्यम से वर्कशॉप लगाई जा रही हैं ताकि इस समय भी वो शिक्षणकार्य में अपडेट रहें |


No comments:

Post a Comment