Breaking

Thursday, April 30, 2020

रिश्वत लेते 4 पत्रकार दबोचे, यमुनानगर में चला रहे थे ब्लैकमेलिंग का खेल

(मनजीत) रिश्वत लेते 4 बड़े मीडिया हाउस से सम्बंधित पत्रकार दबोचे, यमुनानगर में चला रहे थे ब्लैकमेलिंग का खेल। बताया जा रहा है कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने दर्ज कराया है मामला, अधिकारी से  ₹200000 की डिमांड की थी ,₹50000 लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
रंगे हाथो पकड़े गए पत्रकारों में तिलक, बाबा, सोनी व प्रदीप शामिल। सिटी थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला।
इनके समर्थन में रात को 10:30 बजे यमुनानगर के पत्रकार एकत्रित होकर एसपी से उनके निवास पर मिलने भी गए, लेकिन वे नहीं मिले।

No comments:

Post a Comment