Breaking

Sunday, May 3, 2020

हरियाणा मे रातों रात बढे 45 कोरोना के केस, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर शाम तक 50 नए केस आने की संभावना


(नेहा) स्पेशल न्यूज़- आज सुबह जारी हरियाणा मेडिकल बुलेटिन मे कोरोना बम फूटा रातों रात 45 नए केस आए सामने

फरीदाबाद- 7 नए केस
गुरुग्राम - 4 नए केस
सोनीपत - 17 नए केस
झज्जर    -  2  नए केस
पानीपत  - 11 नए केस जिनमे 4 पत्रकारों को भी हुआ कोरोना |
फतेहाबाद  - 4  नए केस 

सबसे ज्यादा चिंता का विषय है कि आ रहे नए कोरोना मरीजों मे किसी तरह के कोई लक्षण नही देखे जा रहे है, जिसने प्रसाशन की चिंताए बढ़ा दी है | अब तक मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबित अधिकतर मरीजो को न तो बुखार है न ही किसी तरह का जुकाम, खांसी या दर्द है | लेकिन जब टेस्ट किया गया तो कोरोना पॉजिटिव मिला  
जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड

करनाल:-
करनाल मे भी सेक्टर 7 निवासी फोटो जर्नलिस्ट की भी रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव|
रोहतक:- 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के पहाडा मोहल्ला मे भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट आई है| 

जींद मे 8 नए केस:
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त सूची सरकारी हस्पताल जींद से लिक हो गई है जिसमे जिले मे नए 8 कोरोना केसों के बारे जानकारी दी गई है | ज्ञात है कि पिछले दिनों जींद मे 2 कोरोना केस आए थे बाद मे दोनों केस ठीक हो गये | लेकिन उनके गाँव निडानी मे सर्वे करने गई टीम के 4 लोगो की रिपोर्ट अब कोरोना पॉजिटिव आई है, जो जिले के अलग अलग गाँव मे रहते है | जबकि 4 ऐसे नए  व्यक्तिओ मे कोरोना के नए मामले सामने आए है, जिनकी कोई ख़ास ट्रेवल हिस्ट्री भी नही है, लेकिन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है |
1 नजदीक पुराना थाना, जुलाना निवासी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है  
2 पिल्लूखेड़ा निवासी है 
4  केस गाँव खरकराम जी  के  आगनवाडी व हेल्थ वर्कर है जो गाँव खरकराम जी , सुन्दरपुर व जींद रहते है 
1 जींद रोहतक रोड निवासी जो आता चक्की की दूकान चलाता है 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रसाशन ने आदेश दिए है कि जींद जिले मे अभी कोई नई दूकान नही खुलेगी, जो दुकाने पहले से खुली है बस वही खुली रहेगी |

विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा मे मिल रहे केसों मे वायरस, चाइना के वुहान से मिलता हुआ है इसमें अब तक कोई जेनेटिक बदलाव नही हुआ है, जो की राहत भरी खबर है | लेकिन आ रहे नए कोरोना मरीजों मे कोई भी लक्षण न दिखाई देना चिंता का विषय है |

आज के कोरोना काल मे हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ परिवार आपसे अनुरोध करता है कि आप घरों मे सुरक्षित रहे, घर से बहार न निकले सुरक्षित रहे 

No comments:

Post a Comment