Breaking

Wednesday, May 27, 2020

पूर्व सरपंच व सामाजसेवी सरदार प्रकाश सिंह दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस छोड़कर जेजेपी में शामिल

- कालका में जेजेपी ने दिया कांग्रेस-इनेलो को झटका
- पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य प्यारे लाल शर्मा ने छोड़ी इनेलो, ज्वाइन की जेजेपी
- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में सभी ने थामा जेजेपी का दामन
(मनोज)पंचकुला,27 मई : बुधवार को जननायक जनता पार्टी को उस समय कालका विधानसभा क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिली जब पार्टी के पंचकुला ग्रामीण जिला प्रधान भाग सिंह दमदमा के नेतृत्व में कांग्रेस व इनेलो से जुड़े लोगों ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में गांव बसोला के 30 साल तक संरपच रहे पूर्व सरपंच एवं सामाजसेवी सरदार प्रकाश सिंह ने कांग्रेस छोड़कर और पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य एवं पूर्व सरपंच प्यारे लाल शर्मा ने इनेलो को छोड़कर अपने साथियों के साथ जेजेपी का दामन थामा। इनके अलावा गांव नाला जबरोट से मौजूदा सरपंच बबली देवी व उनके पति औमपाल शर्मा ने भी जेजेपी में शामिल होने की घोषणा करते हुए जेजेपी ज्वाइन की।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए सभी नए साथियों को पार्टी का पटका पहनाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि इनके शामिल होने से पार्टी को कालका क्षेत्र में मजबूती मिली है। इस अवसर पर पार्टी के संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह,पिंजौर शहरी प्रधान राजेश छाबड़ा,लाला बिल्ला चपेहर, सुखदेव सिंह टिब्बी, हनी सिंह आदि मौजूद रहे। सरदार प्रकाश सिंह के साथ जेजेपी ज्वाइन करने वालों में दीपराज, शिवम छाबड़ा, अमरीक सिंह, जगदीश चंद आदि थे। वहीं पूर्व सरपंच प्यारे लाल शर्मा के साथ पंकज शर्मा, जितेंद्र सिंह आदि जेजेपी में शामिल हुए हैं।

No comments:

Post a Comment