Breaking

Showing posts with label Congress News. Show all posts
Showing posts with label Congress News. Show all posts

Monday, October 17, 2022

October 17, 2022

भारत जोड़ो यात्रा ने बदला देश का राजनीतिक माहौल : सहवाग

भारत जोड़ो यात्रा ने बदला देश का राजनीतिक माहौल : सहवाग


Bharat Jodo Yatra changed the political atmosphere of the country: Sehwag
भारत जोड़ो यात्रा के  दौरान पार्टी के नेता राहुल गांधी के साथ राजनीतिक माहौल पर चर्चा करते हुए जींद से पार्टी प्रत्याशी रहे एवं भारत यात्री प्रमोद सहवाग।

देश हित में हो रही भारत जोड़ो यात्रा में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करना गौरव की बात - बोले सहवाग

 राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा ने तमिलनाडु, केरल  होते हुए आज कनार्टक में एक हजार किलोमीटर का सफलतापूवर्क सफर तय कर लिया है। इस विशेष अवसर पर कांग्रेस नेता एवं भारत यात्री प्रमोद सहवाग ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ देश-प्रदेश के राजनीतिक माहौल पर विस्तार से चचार् की। सहवाग ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से देश व प्रदेश का राजनीतिक माहौल तेजी से बदल रहा है। देश की जनता एक बार फिर कांग्रेस की ओर उम्मीद से देखने लगी है। भारत यात्री और जींद हलके से कांग्रेस  प्रत्याशी रहे प्रमोद सहवाग अपने नेता राहुल गांधी के साथ 3570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं ।  सहवाग ने कहा कि सात सितंबर को राहुल गांधी की अगुवाई में  कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा को तमिलनाडु और केरल के बाद अब कर्नाटक में भी जोरदार समर्थन मिल रहा है।
भारत यात्री सहवाग ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ तिरंगा लेकर चलने की लोगों में होड़ सी लगी हुई है। जहां जहां यात्रा पहुंच रही है वहां पर लाखों की संख्या में लोग राहुल को अपना समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए उमड़ रहे है । भारत जोड़ो यात्रा से देश में नया राजनीतिक माहौल बनकर उभरा है। सहवाग ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा विघटन की राजनीति करने वालों को जनता सत्ता से बेदखल कर देगी। कांग्रेस एकमात्र ऐसी पाटी है जो समाज की छतीस बिरादरी को साथ लेकर चल सकती है और देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा सकती है।
Bharat Jodo Yatra changed the political atmosphere of the country: Sehwag
भारत जोड़ो यात्रा के  दौरान पार्टी के नेता राहुल गांधी के साथ राजनीतिक माहौल पर चर्चा करते हुए जींद से पार्टी प्रत्याशी रहे एवं भारत यात्री प्रमोद सहवाग।
उल्लेखनीय है कि प्रमोद सहवाग ने कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई और युवा कांग्रेस से राजनीति शुरू की थी ।  गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में पाटी् की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक का दायित्व भी निभा चुके हैं। पाटी ने 2014 में जींद विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था। पाटी ने सहवाग की प्रभावशाली   संगठनात्मक कार्यशैली को देखते हुए भारत जोड़ो यात्रा में बतौर भारत यात्रा शामिल किया है। सहवाग ने बताया कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी  भारत जोड़ो यात्रा के बीच बीच में आकर भारत यात्रियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं।

Friday, September 2, 2022

September 02, 2022

प्रमोद सहवाग करेंगे 3750 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा

प्रमोद सहवाग करेंगे 3750 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा

जींद :  कांग्रेस नेता प्रमोद सहवाग ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा 3750 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा के लिए भारत यात्री चयनित करने पर पार्टी के नेता राहुल गांधी और राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का आभार जताया है। सहवाग ने कहा कि देश में नफरत का माहौल खत्म करने के लिए सात सितंबर को कन्याकुमारी से प्रारंभ की जा रही भारत जोड़ो यात्रा में तिरंगा लेकर चलना अपने आप में गौरव की बात होगी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने बतौर भारत यात्री 118 कार्यकर्ताओं को चुना है। जो पूरी यात्रा के दौरान मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रमोद सहवाग ने कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई और युवा कांग्रेस से राजनीति शुरू की थी और गुजरात, उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में पार्टी की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक का दायित्व भी निभा चुके हैं। 
पार्टी ने 2014 में जींद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़वाया था।
सहवाग ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में बतौर भारत यात्री का चयन होने से  हरियाणा और विशेषकर जींद हलके की भागीदारी होना मेरे लिए ही नहीं पूरे जींद हलके के लिए खुशी के पल है। कांग्रेस ने हमेशा बड़े कार्यो में जींद की भागीदारी की परंपरा को आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार भारत यात्रियों को पांच सितंबर को कन्याकुमारी पहुंचना है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक होने वाली  इस भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी समेत सभी चयनित भारत यात्री 3750 किलोमीटर लंबी यात्रा में मौजूद रहेंगे। सहवाग ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा की टैग लाइन एक तेरा कदम, एक मेरा कदम मिल जाए तो जुड़ जाए अपना वतन। आओ मिलकर भारत जोड़ें। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी की अगुवाई मेें ऐतिहासिक होगी। यह यात्रा लगभग 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी। हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा आएगी। सहवाग ने कहा कि देश में जब भी नफरत का माहौल पैदा हुआ है तब-तब कांग्रेस ने देश को जोड़ने का काम किया है। भारत जोड़ो यात्रा भी देश को जोड़ने का काम करेगी। कांग्रेस नेता प्रमोद सहवाग के भारत यात्री बनने पर पूरे दिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उनको बधाई देने का तांता लगा रहा।

Thursday, September 1, 2022

September 01, 2022

आजाद-हुड्‌डा की मीटिंग से सियासी उबाल:सैलजा ने लिखा कार्रवाई के लिए पत्र; कांग्रेस प्रभारी हाईकमान को भेजेंगे लेटर, हुड्‌डा बोले- गुलाम नबी मेरे दोस्त

आजाद-हुड्‌डा की मीटिंग से सियासी उबाल:सैलजा ने लिखा कार्रवाई के लिए पत्र; कांग्रेस प्रभारी हाईकमान को भेजेंगे लेटर, हुड्‌डा बोले- गुलाम नबी मेरे दोस्त

रेवाड़ी : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गुलाम नबी आजाद की मुलाकात से हरियाणा कांग्रेस में सियासी उबाल आ गया है। हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हुड्‌डा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल को लैटर लिखा है। सैलजा ने अपने पत्र में हुड्‌डा को शोकॉज नोटिस जारी करने की डिमांड की है।


सैलजा ने विवेक बंसल को लिखे लैटर में कहा कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर लगातार निशाना साध रहे हैं। हर दिन सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति से भूपेंद्र सिंह हुड्डा क्यों मिले? इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी होना चाहिए।

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM गुलाम नबी आजाद ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ दी थी। 2 दिन पहले हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा और महाराष्ट्र के पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण ने नई दिल्ली में गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी। यह तीनों ही नेता कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाने वाले पार्टी के G-23 ग्रुप से जुड़े रहे हैं।

हुड्‌डा, आनंद शर्मा और चव्हाण की करीब 2 घंटे तक गुलाम नबी आजाद के साथ बैठक हुई थी। हालांकि इस बैठक में हुई बातचीत का ब्यौरा नहीं मिल पाया लेकिन, गुलाम नबी के कांग्रेस से 'आजाद' होने के बाद उनसे कांग्रेस के 3 बड़े नेताओं की इस मुलाकात ने कांग्रेस में खलबली मची दी।
*G-23 ग्रुप में शामिल रहे हुड्‌डा*

कांग्रेस पार्टी को चुनाव में लगातार मिल रही हार के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर कई बड़े नेताओं ने सवाल उठाए थे। इन नेताओं को कांग्रेस में 'G-23 ग्रुप' से जाना जाता है और इनमें भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी शामिल हैं। इससे पहले फरवरी-2021 में G-23 ग्रुप ने गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में कश्मीर में जो शक्ति प्रदर्शन किया था, उसमें भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, आंनद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण सहित तमाम नेता शामिल हुए थे।

गुलाम नबी और हुड्‌डा की दोस्ती काफी पुरानी है। आजाद के हरियाणा प्रभारी रहते यह दोस्ती और गहरी हो गई। हुड्‌डा वर्ष 2005 से 2014 तक लगातार दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके।

*हरियाणा में हुड्‌डा विरोधियों की लंबी फौज*

हरियाणा में हुड्‌डा और सैलजा एक-दूसरे के कट्टर विरोधी हैं। 4 माह पहले ही हुड्‌डा ने सैलजा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से हटवा कर अपने चहेते चौधरी उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष बनवा दिया। सैलजा को सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है, लेकिन हुड्‌डा ने दबाव बनाकर सैलजा की प्रदेशाध्यक्ष से छुट्‌टी करा दी। इसके बावजूद सैलजा कभी खुलकर नहीं बोलीं। अब हुड्‌डा की आजाद से मुलाकात के बाद सैलजा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

उधर हुड्‌डा से नाराज होकर पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन के खिलाफ वोट डालने के बाद कुलदीप ने आदमपुर विधानासभा सीट से कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। कुलदीप 1 माह पहले भाजपा जॉइन कर चुके हैं।

हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और पूर्व CM बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी भी हुड्‌डा विरोधी गुट में हैं। 10 साल हरियाणा का CM रहते हुड्‌डा और सैलजा की कभी नहीं बनी।

*बंसल बोले- लैटर हाईकमान को भेजेंगे*

कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने ‘हरियाणा बुलेटिन न्यूज’ से बातचीत में कुमारी सैलजा का पत्र मिलने की पुष्टि की। बंसल ने कहा कि वह सैलजा का लैटर पार्टी हाईकमान को भेज देंगे। इस पर आगे कोई फैसला लेना-न लेना पार्टी हाईकमान देखेगा।

*हुड्‌डा बोले- गुलाम नबी आजाद मेरे पुराने दोस्त*

हुड्‌डा ने हरियाणा बुलेटिन न्यूज  से बातचीत में कहा कि गुलाम नबी आजाद उनके पुराने दोस्त हैं। दोस्ती के नाते मुलाकात होती रहती है। पहले भी वह सबसे मिलते रहे हैं। आजाद ने अचानक कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और उसके बारे में हमें कुछ नहीं बताया था। हम लोगों ने आजाद से मिलकर इसकी वजह पूछी थी। गुलाम नबी आजाद और हम बरसों एक परिवार का हिस्सा रहे हैं इसलिए मैं उनसे मिला और पार्टी छोड़ने का कारण पूछा।

हुड्‌डा ने कहा, ‘मैं हमेशा से गांधी परिवार के साथ खड़ा था और आगे भी खड़ा रहूंगा। सोनिया गांधी ने हमारी बात मानी है। बहुत जल्दी पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने जा रहा है।’ सैलजा के पत्र लिखने संबंधी सवाल पर हुड्‌डा ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि किसने पत्र लिखा? अगर किसी ने लिखा है तो लिखने दो।

हुड्डा ने कहा कि फिलहाल वह खुद और हरियाणा कांग्रेस के तमाम नेता 4 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाली पार्टी की ‘हल्ला बो’ल रैली की तैयारियों में जुटे हैं। इस रैली में हरियाणा से बहुत बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

Monday, August 1, 2022

August 01, 2022

बगैर प्रभारी चिंतन शिविर में हरियाणा कांग्रेस:न्योता नहीं मिलने पर बंसल बोले- अभी कुछ नहीं कहूंगा; उदयभान बोले- सभी सीनियर बुलाए

बगैर प्रभारी ‘चिंतन’ शिविर में हरियाणा कांग्रेस:न्योता नहीं मिलने पर बंसल बोले- अभी कुछ नहीं कहूंगा; उदयभान बोले- सभी सीनियर बुलाए

चंडीगढ़ : 8 साल से सत्ता से दूर कांग्रेस अब हरियाणा मिशन के लिए ‘चिंतन’ की राह पर है। सोमवार को पंचकूला स्थित मोरनी हिल्स की पहाड़ियों में बने एक रिजोर्ट में मंथन शिविर शुरू हुआ, जिसमें सीनियर नेता पार्टी में जान फूंक कर सत्ता तक कैसे पहुंचा जाए, इस पर गहन मंथन जारी है।


हालांकि चिंतन शिविर में ही पार्टी में ‘चिंता’ की लकीरें खींची नजर आ रही हैं, क्योंकि पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल को न्यौता नहीं दिया गया। ऐसे में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के बिना ही चिंतन शिविर में मंथन कर रही है। आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई को भी न्योता नहीं भेजा गया। निर्देशों की प्रतिलिपि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल को भेजी गई है।
शिविर में प्रदेश के तमाम सीनियर नेता, जिसमें नेता प्रतिपक्ष से लेकर पार्टी के सभी कार्यकारी अध्यक्ष, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, हरियाणा से AICC के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों, लोकसभा व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नेता, संगठन के विभाग व प्रकोष्ठ के राज्य स्तरीय प्रमुखों को बुलाया गया है, प्रभारी विवेक बंसल को शिविर से दूर रखा गया है।
चिंतन शिविर में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता।

राज्यसभा चुनाव के बाद से बढ़ रहा विवाद

हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में हरियाणा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की हार के बाद से ही पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई खुली बगावत करके क्रॉस वोटिंग कर चुके है। पार्टी ने उन्हें पदों से भी हटा दिया है। एक विधायक की वोट रद्द होने के बाद हार का सामना करने वाले सीनियर नेता अजय माकन सीधे हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल पर हार का ठीकरा फोड़ चुके हैं। हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा गुट के कुछ विधायक खुलकर तो कुछ दबी जुबान से प्रभारी पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे वक्त में कांग्रेस चिंतन शिविर के जरिए सत्ता तक पहुंचने का रास्ता तलाश रही है।
20 अगस्त तक संगठन बनाने का संकल्प

बता दें कि पिछले 10 साल से हरियाणा में कांग्रेस में संगठन खड़ा नहीं हो पाया है। पहले अशोक तंवर और फिर कुमारी सैलजा के प्रदेशाध्यक्ष रहते कई बार संगठन बनाने के प्रयास हुए, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हुड्‌डा और उस वक्त के प्रदेशाध्यक्ष के बीच एक राय नहीं बनने की वजह से संगठन खड़ा नहीं हो पाया। कुछ माह पहले ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कुमारी सैलजा को पद से हटाकर पूर्व हुड्‌डा गुट से संबंध रखने वाले चौधरी उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष की कमान साैंपी।
साथ ही प्रदेश में 3 कार्यकारी अध्यक्ष भी बना दिए, लेकिन गुटबाजी खत्म होने की बजाए बढ़ गई। कुलदीप बिश्नोई ने प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति पर खुली बगावत कर दी, जिसका खामियाजा कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में उठाना पड़ा। अब हर हाल में उदयभान 20 अगस्त से पहले प्रदेश में संगठन खड़ा करने की बात कर रहे हैं। चिंतन शिविर में संगठन को लेकर भी गहरा चिंतन होगा।
सरकार के खिलाफ बनाएंगे रणनीति

चिंतन शिविर में भाजपा सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी। महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था के अलावा कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज करने जैसे मसलों को आमजन तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनेगी। 2 अक्टूबर को कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक 3500 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में रूट प्लान बनाया जाएगा। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की नीतियों व कार्यक्रमों और UPA के विकायकार्यों को आमजन तक पहुंचाने के लिए मंथन होगा।

देहरादून मैं हूं, अभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगा: बंसल

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए बताया कि वह अभी देहरादून में हैं और पंचकूला में होने वाले शिविर में नहीं पहुंच रहे। शिविर से संबंधित न्योता न मिलने से संबंधित सवाल पूछने पर विवेक बंसल ने कहा कि वह अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

हमने सभी सीनियर नेताओं को बुलाया: उदयभान

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि शिविर में हमने सभी सीनियर नेताओं को बुलाया है। जो आना चाहे, वह आ सकता है। 20 अगस्त से पहले हरियाणा में पार्टी का संगठन खड़ा करना है। इस पर भी शिविर में मंथन किया जाएगा।

Saturday, May 1, 2021

May 01, 2021

सिद्धू को कांग्रेस से निकालना सीएम कैप्टन अमरिंदर के लिए रहेगी चुनौती

 सिद्धू को कांग्रेस से निकालना सीएम कैप्टन अमरिंदर के लिए रहेगी चुनौती

चंडीगढ़ :  पंजाब कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। एक तरफ बेअदबी कांड के दोषियों को सजा नहीं दिला पाने का परिणाम कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर रहे हैं। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच उत्पन्न हुए विवाद की समाप्ति कहां पर होगी यह चर्चा का विषय बन गया है। सिद्धू के बागी व आक्रामक तेवर के बाद अब कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा उनका खुल कर विरोध करने से यह स्पष्ट हो गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू के लिए अब कांग्रेस में बने रहना आसान नहीं होगा। वहीं, मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के लिए सिद्धू को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना भी बड़ी चुनौती होगी। सिद्धू को लेकर पार्टी में सभी विकल्‍पों पर चर्चा तेज हो गई है
सिद्धू को लेकर कांग्रेस में दुविधा भी देखी जा रही है। विधायकों का एक धड़ा सिद्धू को कांग्रेस में ही रखने के पक्ष में है, क्योंकि उन्हें लगता है कि जो बात वे (विधायक) नहीं उठा सकते हैं, वह सिद्धू उठा देते हैं। दूसरी तरफ जिस प्रकार से राज्‍य के कैबिनेट मंत्री भी सिद्धू के मुखालफत में उतर आ गए है, उससे स्पष्ट है कि यह विरोध आगे और बढ़ने वाला है।
पंजाब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं, अब दो ही राह है या तो सिद्धू खुद पार्टी छोड़ें या फिर पार्टी में इस तरह का माहौल तैयार हो जाए कि वह मजबूर होकर पार्टी छोड़ दें। क्योंकि, सिद्धू को पार्टी से निकालना इतना आसान नहीं होगा। सिद्धू विधायक हैं और विधायक या सांसद को पार्टी से निष्कासित करने का अधिकार पार्टी हाईकमान के पास है। चूंकि, सिद्धू को कांग्रेस में लाने में प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी की अहम भूमिक थी, ऐसे में हाईकमान भी सिद्धू के मामले में जल्दी कोई फैसला नहीं ले सकेगा।
यही कारण है कि मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर द्वारा सिद्धू को पटियाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती देने के बाद भी पार्टी हाईकमान की तरफ से इस मामले को हल करने के लिए कोई पहल नहीं की गई है। वहीं, सिद्धू की वकालत करने वाले पार्टी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी हरीश रावत भी चुप हैं। रावत हमेशा ही सिद्धू को कांग्रेस में सक्रिय भूमिका में रखने की बात करते रहे थे, उन्होंने कभी भी यह नहीं स्पष्ट किया कि सिद्धू प्रदेश की कमान लेना चाहते है, जबकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि सिद्धू प्रदेश प्रधान बनना चाहते थे।
पंजाब में कांग्रेस के राजनीतिक हालातों पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि हाईकमान कैप्टन अमरिंदर सिंह से बाहर जा पाएगा इस बात की संभावना न के बराबर है। राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस काफी कमजोर है। कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस को जो थोड़ी ऑक्सीजन मिली वह भी पंजाब से ही थी। अतः जब स्थिति इतनी बिगड़ चुकी हो कि कैप्टन ने सिद्धू को चुनौती दी हो, तो ऐसी स्थिति में हाईकमान सिद्धू का हाथ पकड़ने से कतराएगी।

Monday, August 17, 2020

August 17, 2020

कांग्रेस विधायक की किलेनुमा कोठी पर फिर उपजा विवाद, जानिये क्या है पूरा मामला ?

कांग्रेस विधायक की किलेनुमा कोठी पर फिर उपजा विवाद, जानिये क्या है पूरा मामला ?

पानीपत : समालखा के कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छौक्कर की कोठी को कॉलोनी बताकर स्वीकृत कराने का फर्जीवाड़ा साबित होने पर लोकायुक्त ने एसआईटी गठित कर तीन माह में दोषियों को दंडित करने के आदेश सरकार को किए हैं। इसके लिए आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

आदेशों में लोकायुक्त जस्टिस एन.के. अग्रवाल ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग निदेशालय के उच्चाधिकारी पानीपत के तत्कालीन डीसी व समालखा नगरपालिका के अधिकारी जैसे-तैसे कांग्रेसी विधायक की अवैध निर्मित कोठी को पास करने पर आमदा थे। लोकायुक्त जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने की रिपोर्ट मिलने के बावजूद वर्ष 2018 में भाजपा शासन में कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छौक्कर की कोठी को कालोनी बताकर पास कर दिया गया।

आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने वर्ष 2014 में लोकायुक्त को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने न्यू दुर्गा कालोनी नामक अवैध कालोनी में बिना नक्शा पास कराए किलानुमा कोठी बना ली है। नगरपालिका में व्याप्त कई अन्य भ्रष्टाचारों के खिलाफ भी शिकायत की थी। लोकायुक्त के आदेश पर वर्ष 2015 में की गई जांच में एसडीएम समालखा गौरव कुमार ने कपूर के सभी आरोपों को सही पाया था।

जांच रिपोर्ट अनुसार कांग्रेसी विधायक की पौना एकड़ में बनी कोठी मूल रूप से 20 एकड़ रकबा वाली अवैध कालोनी (न्यू दुर्गा कालोनी) में स्थित है। जब न्यू दुर्गा कालोनी को पास करने का केस वर्ष 2013 में सरकार ने रद्द कर दिया तो विधायक की कोठी को साईं एन्कलेव कालोनी का नाम देकर पास कराने का केस डीसी मार्फत सरकार को वर्ष 2014 में भेज दिया गया। जबकि मौका पर कांग्रेसी विधायक की कोठी के इलावा कुछ भी नहीं था।

वर्ष 2015 में लोकायुक्त की जांच रिपोर्ट मिलने के बावजूद वर्ष 2018 में खट्टर सरकार ने कांग्रेसी विधायक की कोठी को कालोनी बताते हुए पास कर दिया। घोटाला बेनकाब होने पर लोकायुक्त ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग से केस फाईल मांगी तो शहरी निकाय विभाग के डायरेक्टर व प्रधान सचिव ने शपथ पत्र देकर बताया कि मूल फाईल गुम हो गई है।

इस पर लोकायुक्त जस्टिस एन.के. अग्रवाल ने अपने 7 जुलाई के आदेश में कहा कि उपलब्ध तथ्यों से शीशे की तरह स्पष्ट है कि वर्ष 2015 में घोटाला बेनकाब करने वाली डीसी की जांच रिपोर्ट पर कोई कारवाई करने में शहरी स्थानीय निकाय के प्रधान सचिव, निदेशक, डीसी पानीपत व नगरपालिका समालखा के अधिकारियों की कोई रूचि नहीं थी। लोकायुक्त ने सरकार को रिटायर्ड सैशन जज व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठित करके तीन माह में दोषियों के खिलाफ कारवाई करने के आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर नगरपालिका समालखा के तत्कालीन सचिव श्याम सुंदर दुग्गल, जयनारायण बंसल (सचिव), भवन निरीक्षक दलबीर सिंह, प्रवेश कौशिश (भवन निरीक्षक) व जेई नवीन को निकाय विभाग ने चार्जशीट कर रखा है। फर्जीवाड़ा साबित होने पर आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने कांग्रेसी विधायक की अवैध निर्मित किलानुमा कोठी को तत्काल ध्वस्त करने व भ्रष्टाचार के दोषी सभी अधिकारियों को दंडित करने की मांग की है।

Sunday, July 19, 2020

July 19, 2020

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा, बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की होगी जीत

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा, बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की होगी जीत

हरियाणा में कोरोना भयावह रूप से फैल रहा है लेकिन सरकार अब कोरोना से निपटने के इंतजामात को लेकर गंभीर नही है। राज्यसभा सांसद  दीपेन्द्र हुडा ने बहादुरगढ़ में ये बात कही है। दीपेन्द्र ने कोरोना को लेकर कुछ सख्ती बरते जाने की हिमायत की है। दीपेन्द्र ने लोगों से फिजिकल डिस्टैसिंग और मास्क का पालन करने की अपील की है । दीपेन्द्र ने बरोदा उपचुनाव जीतने का दावा किया और कहा कि भाजपा सरकार वोटों की गरज में अब बरोदा में काम करवा रही है। सरपंचो को बुलाकर ग्रांट का लालच भी दिया जा रहा है। दीपेन्द्र बहादुरगढ़ में रेलवे पार्क का शिलान्यास करने आए थे।
प्रदेश की जनता को शिवरात्री की शुभकामनाएं देने के साथ राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुडा ने कोरोना से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टैंसिंग, मास्क और सेनेटाईजर का इस्तेमाल करते रहने की अपील की है। दीपेन्द्र हुडा ने कोरोना से निपटने के लिए सरकार की योजना और इंतजामात को नाकाफी बताया है। दीपेन्द्र ने कहा कि जब प्रदेश में कोरोना के इक्का दुक्का मामले थे तो सख्त लॉकडाउन लगा दिया लेकिन अब कोरोना भयावह रूप से फैल रहा है बावजूद इसके कहीं कोई रोकटोक नही, चैकिंग नही , टैस्टिंग और आईसोलेशन का सही इंतजाम भी नही। दीपेन्द्र हुडा ने कोरोना से निपटने के लिए कुछ सख्ती बरते जाने की हिमायत की । बॉर्डर पर चैकिंग की भी जरूरत जाहिर की है।
दीपेन्द्र हुडा बहादुरगढ़ में रेलवे लाईन के साथ बनने वाले पार्क का शिलान्यास करने आए थे। बहादुरगढ़ नगर परिषद शहर में रेलवे लाईन के साथ 6 पार्क विकसित कर रही है। रेलवे लाईन के साथ पार्क बनवाने की शुरूवात दीपेन्द्र हुडा ने लोकसभा संासद रहते हुए करवाई थी। अब 2 करोड़ की लागत से तीन पार्को का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है क्योंकि नगर परिषद बोर्ड की चेयरपर्सन कांग्रेस की शीला राठी हैं जो कांग्रेस की परियोजना को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है।
दीपेन्द्र हुडा ने बरोदा उपचुनाव जीतने का दावा भी किया। दीपेन्द्र ने मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वोटों की गरज में सरकार बरोदा में काम करवा रही है। वोटों की गरज में ही मुख्यमंत्री और मंत्री बरोदा में आ जा रहे हैं। अब सरपंचो को ग्रंाट का लालच दिया जा रहा है। जबकि पिछले 6 साल में ना तो बरोदा में मुख्यमंत्री आए और ना ही उनका कोई मंत्री। दीपेन्द्र ने कहा कि रूके हुए विकास, बेरोजगारी, आर्थिक संकट और लोगों के जीवन स्तर के मुद्धे पर चुनाव कांग्रेस लड़ेगी और जीतेगी भी।
दीपेन्द्र हुडा ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को बदहाल कर दिया। लोगों की खुशहाली को बदहाली में बदल दिया जिसके कारण जनता के चेहरे की लाली तक फीकी पड़ गई है। दीपेन्द्र ने अपने सांसद कोटे से रेलवे लाईन के साथ बनने वाले पार्क के लिए 11 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा भी की है। इस मौके पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नगर परिषद के वाईस चेयरमैन विनोद ने घर वापसी करते हुए दीपेन्द्र की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाईन भी की ।


राजस्थान में सचिन पायलट के बगावत के बाद हरियाणा कांग्रेस के एक दिग्गज नेता का दर्द छलका है। दक्षिण हरियाणा के कांग्रेस नेता और लगातार छह बार विधायक रह चुके व सरकार में पावर मंत्री रह चुके कैप्टन अजय यादव का। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब सरकार में नहीं चलती है तो दिल पर क्या बीतती है, उससे मैं अच्छी तरह से वाकिफ हूं।

Monday, July 6, 2020

July 06, 2020

उपचुनाव में भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस बनाएगी शैडो कैबिनेट, सत्ता पक्ष के बाद विपक्षी दल ने बनाई रणनीति

हुड्‌डा के चैलेंज पर मनोहर लाल बोले- वे सोनीपत पहले ही हार चुके, उसी लोकसभा सीट में है बरौदा

Haryana Bulletin News
चंडीगढ़ :  सूबे में सियासी गतिविधियां अचानक गर्माने लगी हैं। सभी राजनीतिक दलों की निगाहें सितंबर में संभावित बरौदा विधानसभा उपचुनाव पर टिक गई हैं। इसलिए अब जुबानी सियासी हमले भी तेज हो गए हैं। दो दिन पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बरौदा चुनाव में उनके सामने उतरने की चुनौती दी थी, जिसका जवाब मुख्यमंत्री ने सोमवार को दिया।
सीएम ने कहा कि हुड्‌डा लोकसभा में सोनीपत से हार चुके हैं और बरौदा सीट उसी क्षेत्र में है। रोहतक भी हार गए थे। दीपेंद्र का नाम लिए बिना कहा कि विधायकों के कंधे पर चढ़कर राज्यसभा पहुंचे हैं। इधर, उपचुनाव की रणनीति बनाने के लिए भाजपा चार दिन पहले चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक कर चुकी है।
सत्ताधारी दल को घेरने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश में शैडो कैबिनेट बनाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस की ओर से बाकायदा विधायकों को विभाग वाइज चुनावी ड्यूटी सौंपी जाएगी। कांग्रेसी विधायक भाजपा के हर मंत्रालय की कमियाें की लिस्ट तैयार कर जनता के बीच ले जाकर उजागर करेंगे। सोमवार को चंडीगढ़ में पूर्व सीएम व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सरकारी निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, इसमें मुलाना के विधायक वरुण चौधरी ने बैठक में शैडो केबिनट का सुझाव रखा, जिस पर अधिकांश विधायकों ने मुहर लगाई।
हुड्डा जल्द शैडो कैबिनेट का ऐलान करेंगे। पूर्व सीएलपी लीडर व तोशाम विधायक किरण चौधरी व बादली एमएलए कुलदीप वत्स वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े। पूर्व सीएम हुड्‌डा ने फिर कहा- मैं बरौदा से चुनाव लड़ने को तैयार हूं, बशर्तें सीएम मेरे सामने आएं। इससे भाजपा-जेजेपी गठबंधन को लोकप्रियता का अहसास हो जाएगा।

जेजेपी के 8 विधायक जल्द उनके साथ हाेंगे

इनेलाे के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने दावा किया कि जल्द ही जेजेपी के 10 विधायकाें में से 8 उनके साथ हाेंगे। उन्हाेंने प्रदेश में बरोदा उपचुनाव के बाद सरकार की उल्टी गिनती शुरू हाेने की बात कही। ऐलनाबाद के विधायक साेमवार काे महेंद्रगढ़ दाैरे पर थे। उन्हाेंने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र काैशिक के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
कहा कि बरोदा उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन की हार के बाद सरकार में भगदड़ मच जाएगी। जेजेपी के 10 में से 8 विधायक आपके साथ बैठे दिखाई देंगे। 1996 में चौधरी बंसीलाल की जोड़तोड़ की सरकार कुछ महीने ही चली थी।

Saturday, June 6, 2020

June 06, 2020

1 जुलाई से स्कूल खोलने के फैसले पर प्रदेशभर के अभिभावको से साथ आए दीपेंद्र सिंह हुड्डा, फैसले को गलत करार देते हुए जताई आपत्ति

1 जुलाई से स्कूल खोलने के फैसले पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जताई आपत्ति

Deepander-Hooda-Haryana-bulletin-news-congress
चंडीगढ़। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा(Rajya Sabha MP Deepender Singh Hooda) ने प्रदेश सरकार के स्कूल और कॉलेज खोलने वाले फैसले पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि आज भी पूरी दुनिया पर काेरोना संक्रमण(Corona infection) का खतरा मंडरा रहा है। खुद सरकार (Government) मानती है कि कोरोना से लड़ाई अभी लंबी चलेगी। आज कोरोना की वजह से पूरी दुनिया अनिश्चितता से गिरी हुई है। बावजूद इसके ये समझ से परे है कि हरियाणा सरकार(Government of Haryana) 1 जुलाई से स्कूल खोलने को लेकर इतनी निश्चित और निश्चिंत कैसे है। अभिभावक, टीचर्स, शिक्षाविद और विशेषज्ञ इस फ़ैसले पर हैरानी जता रहे हैं। केंद्र सरकार ने अनलॉक वन की गाइडलाइन में कहा है कि दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खोलें जाएं। लेकिन राज्य सरकारें स्कूलों और बच्चों के माता-पिता से बात करके ही ऐसा फैसला लें। इसलिए प्रदेश सरकार अपने मौजूदा निर्णय को स्थगित करते हुए स्कूलों और अभिभावकों से बातचीत करनी चाहिए। हालात की पूरी समीक्षा के बाद ही आगे का फैसला गाइडलाइन के अनुसार जुलाई में ही लेना चाहिए। 

स्कूल और कॉलेज शुरू करना घातक साबित हो सकता

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देशभर के साथ हरियाणा में कोरोना ने जो रफ्तार पकड़ी है, वो सामान्य नहीं है। प्रतिदिन 100, 200, 300 केस सामने आ रहे हैं। ये बीमारी अब गांव में भी घुस चुकी है। ऐसे में स्कूल और कॉलेज शुरू करना घातक साबित हो सकता है। अगर आधे स्टूडेंट्स के फार्मूला पर भी क्लास शुरू की जाएंगी तो भी एक क्लास में कम से कम 15 से 20 विद्यार्थी रहेंगे। एक ही कमरे में 15 से 20 विद्यार्थियों का एकसाथ मौजूद रहना, किसी भी संक्रमण के लिए आदर्श स्थिति है। ऊपर से विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज में एक ही वॉशरूम इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के कोई मायने नहीं रह जाते। बच्चों और किशोरों के लिए डिस्टेंसिंग और सेनेटाइज़ेशन जैसे कई एहतियात बरत पाना मुश्किल है। 

केंद्र सरकार ने अबतक स्पष्ट नीति नहीं बनाई

दीपेंद्र ने कहा कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को लेकर भी प्रदेश व केंद्र सरकार ने अबतक स्पष्ट नीति नहीं बनाई है। आईआईटी कानपुर-मेरठ-मुम्बई, एमिटी राजस्थान, महाराष्ट्र सरकार और दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बिना परीक्षाओं के छात्रों को प्रोमोट करने का फैसला लिया है। ऐसे में हरियाणा की यूनिवर्सिटीज को भी इस तर्ज पर यूजी, पीजी और अन्य कोर्सिज के छात्रों को प्रोमोट करना चाहिए। हरियाणा में एनआईटी कुरुक्षेत्र ने इसी आधार पर सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया है। लेकिन केंद्र सरकार को इस बारे में सभी यूनिवर्सिटीज के लिए एक गाइडलाइन जारी करनी चाहिए। क्योंकि कुछ यूनिवर्सिटीज फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को प्रमोट नहीं कर रही हैं। अगर प्रमोट करने का क्राइटेरिया, प्रक्रिया और समय सीमा एक जैसी होगी तो स्टूडेंट्स को आगे एडमिशन में किसी तरह की दिक्कत पेश नहीं आएगी।इसी मांग को लेकर एनएसयूआई कोर्ट में एक याचिका भी लगाने जा रही है।

Monday, June 1, 2020

June 01, 2020

भाजपा के नुमाईंदे मुख्यमंत्री कोष के लिए पैसा लेने के लिए तो प्रकट हो जाते हैं : रणदीप सुरजेवाला


एक बार फिर रणदीप सुरजेवाला ने की जनसेवा की नई मिसाल पेश

 जिले के सभी डॉक्टर्स को पीपीई किट, एन-95 मास्क, सोडियम हाईपोक्लोराईट सॉल्यूशन पहुंचाएंगे कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, सफीदों से विधायक सुभाष देशवाल भी रहे साथ मौजूद 
-सुरजेवाला ने कहा कि गतदिवस नरवाना व उचाना से कर चुके हैं इस अभियान की शुरुआत। अब जींद, जुलाना, सफीदों व पिल्लूखेड़ा में भी जारी रहेगा ये अभियान
-वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बोले कि कैथल जिले में कैथल, गुहला-चीका, सीवन, कलायत, पुंडरी, फतेहपुर, ढाण्ड और कुरुक्षेत्र जिले में कुरुक्षेत्र, लाडवा, बबैन, शाहबाद, इस्माईलाबाद, पिहोवा में भी हम जनसेवा की इस मुहिम को कर चुके हैं लागू
(संजय कुमार )जींद, 1 जून। नर ही नारायण है और मनुष्य सेवा ही ईश्वर की सेवा है। भारतीय संस्कृति के इस अमिट सिद्धांत के साथ पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला व सफीदों से विधायक सुभाष देशवाल ने कहा कि कैथल व कुरुक्षेत्र जिले के बाद अब जींद जिले में कांग्रेस पार्टी के साथियों ने जनसेवा की एक और अनूठी पहल की शुरुआत की है। 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जींद जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राईवेट अस्पतालों व प्राईवेट क्लिनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पर्सनल प्रोटेक्शन ईक्विपमेंट (पीपीई) किट, एन-95 मास्क, सोडियम हाईपोक्लोराईट का सफाई सॉल्यूशन कांग्रेस पार्टी की ओर से पहुंचाने का सराहनीय निर्णय लिया है। गतदिवस  इसकी शुरुआत  हम नरवाना व उचाना से कर चुके हैं। अब जींद, जुलाना, सफीदों व पिल्लूखेड़ा में भी हम सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राईवेट अस्पतालों व प्राईवेट क्लिनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पर्सनल प्रोटेक्शन ईक्विपमेंट (पीपीई) किट, एन-95 मास्क, सोडियम हाईपोक्लोराईट का सफाई सॉल्यूशन पहुंचाने की शुरुआत कर रहे हैं। कोरोना महामारी से इस लड़ाई में हमारे कोरोना वॉरियर यानि डॉक्टर साथियों को सुरक्षित रखने तथा जनता के उपचार में सहयोग करने का यह सही रास्ता है। 
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जींद जिले के सभी पुलिस थानों में काम करने वाले हर पुलिस कर्मी तक एन-95 मास्क भी कांग्रेस की ओर से पहुंचाया जाएगा। साथ साथ थानों की साफ सफाई के लिए सोडियम हाईपोक्लोराईट सॉल्यूशन भी दिया जाएगा। 
सुरजेवाला ने कहा कि जनसेवा की इस मुहिम को हम कैथल जिले व कुरुक्षेत्र जिले में भी शुरुआत कर चुके हैं। कैथल जिले के कैथल, गुहला-चीका, सीवन, कलायत, पुंडरी, फतेहपुर, ढाण्ड और कुरुक्षेत्र जिले के कुरुक्षेत्र, लाडवा, बबैन, शाहबाद, इस्माईलाबाद, पिहोवा में भी हम जनसेवा की इस मुहिम को लागू कर चुके हैं।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोविड19 से मुकाबला करने के लिए हम कैथल जिले व नरवाना शहर को "चार्ली टोर्नैडो एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन" के माध्यम से दो बार कांग्रेस के साथी "सोडियम" दवाई का छिड़काव कर चुके हैं और कैथल शहर के जरूरतमंद इलाकों में 200 मि.ली. के 15,000 हैंड सैनिटाईज़र बोतलों का वितरण भी कांग्रेस पार्टी के साथियों के माध्यम से कर चुके हैं। अगले सप्ताह तक यह मशीन जींद में भी दवा का छिड़काव करेगी।
सुरजेवाला ने कहा कि दुख की बात यह है कि सत्ता में रहते हुए भी भाजपा-जजपा सरकार सेवा के इस भाव से पूरी तरह से उदासीन है। भाजपा के नुमाईंदे मुख्यमंत्री कोष के लिए पैसा लेने के लिए तो प्रकट हो जाते हैं पर सेवा के नाम पर कोरोना महामारी की आड़ में छिप जाते हैं। उम्मीद है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस सेवा भाव का खट्टर सरकार अनुसरण करेगी। इस अवसर पर उनके साथ विधायक सुभाष देशवाल, अंशुल सिंगला, बलराम कटवाल, रघुबीर भारद्वाज, ईश्वर हैं, वीरेंद्र जागलान, संदीप सांगवान, दिनेश मिन्नी, शालू गर्ग, सुमेर पहलवान, अशोक मलिक, नरेश भनवाला, रणबीर पहलवान, रणदीप सहारन, मलकीत चहल, जगदेव रेढू, कमल चौहान, राज कंडेला, सुशील कौशिक, भारत भूषण गर्ग आदि मौजूद रहे।

Wednesday, May 27, 2020

May 27, 2020

पूर्व सरपंच व सामाजसेवी सरदार प्रकाश सिंह दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस छोड़कर जेजेपी में शामिल

- कालका में जेजेपी ने दिया कांग्रेस-इनेलो को झटका
- पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य प्यारे लाल शर्मा ने छोड़ी इनेलो, ज्वाइन की जेजेपी
- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में सभी ने थामा जेजेपी का दामन
(मनोज)पंचकुला,27 मई : बुधवार को जननायक जनता पार्टी को उस समय कालका विधानसभा क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिली जब पार्टी के पंचकुला ग्रामीण जिला प्रधान भाग सिंह दमदमा के नेतृत्व में कांग्रेस व इनेलो से जुड़े लोगों ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में गांव बसोला के 30 साल तक संरपच रहे पूर्व सरपंच एवं सामाजसेवी सरदार प्रकाश सिंह ने कांग्रेस छोड़कर और पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य एवं पूर्व सरपंच प्यारे लाल शर्मा ने इनेलो को छोड़कर अपने साथियों के साथ जेजेपी का दामन थामा। इनके अलावा गांव नाला जबरोट से मौजूदा सरपंच बबली देवी व उनके पति औमपाल शर्मा ने भी जेजेपी में शामिल होने की घोषणा करते हुए जेजेपी ज्वाइन की।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए सभी नए साथियों को पार्टी का पटका पहनाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि इनके शामिल होने से पार्टी को कालका क्षेत्र में मजबूती मिली है। इस अवसर पर पार्टी के संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह,पिंजौर शहरी प्रधान राजेश छाबड़ा,लाला बिल्ला चपेहर, सुखदेव सिंह टिब्बी, हनी सिंह आदि मौजूद रहे। सरदार प्रकाश सिंह के साथ जेजेपी ज्वाइन करने वालों में दीपराज, शिवम छाबड़ा, अमरीक सिंह, जगदीश चंद आदि थे। वहीं पूर्व सरपंच प्यारे लाल शर्मा के साथ पंकज शर्मा, जितेंद्र सिंह आदि जेजेपी में शामिल हुए हैं।