Breaking

Showing posts with label Panchkula News. Show all posts
Showing posts with label Panchkula News. Show all posts

Sunday, September 6, 2020

September 06, 2020

भाजपा नेता के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, भाजपा नेता-सप्लायर समेत चार पर केस दर्ज

भाजपा नेता के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, भाजपा नेता-सप्लायर समेत चार पर केस दर्ज

पंचकूला : पंचकूला के मोरनी ब्लॉक में बने शिवालिक गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से दो युवतियों और मैनेजर को पकड़ा है। आरोपी मैनेजर को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता, सप्लायर समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक पंचकुला पुलिस को मोरनी ईलाके में गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। यह गेस्ट हाउस पंचकूला के मोरनी में भाजपा युवा मंडल ब्लॉक प्रधान का है। इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता व होटल मालिक महेंद्र सिंह सहित 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ACP राजकुमार ने बताया कि होटल में अवैध रुप से वैश्यावृति के धंधे की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यहां पर फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा गया। जब ग्राहक ने पूरी सैटलमेंट होने की सूचना दी तो पुलिस ने होटल के अंदर छापा मारा। पुलिस ने यहां से दो लड़कियों और मैंनेजर को पकड़ा।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवतियों की मजबूरी का फायदा उठाकर गेस्ट हाउस मैनेजर वैश्यावृति का धंधा करवाता था। पुलिस ने आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिसके बाद दो दिन के रिमांड पर लिया है। एसीपी राजकुमार की शिकायत पर होटल के मालिक महेंद्र सिंह, मैनेजर ईशम सिंह, सप्लायर हरजीत सिंह और मनी के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है।
एसीपी राजकुमार ने बताया कि शनिवार को आरोपी मैनेजर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को दो दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी मैनेजर से रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि वो लड़कियों को कहां से लेकर आता था और साथ ही उन लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

Sunday, August 23, 2020

August 23, 2020

पंचकूला:मां-बेटी से मारपीट के आरोपी आईजी होमगार्ड पंचकूला में गिरफ्तार

पंचकूला:मां-बेटी से मारपीट के आरोपी आईजी होमगार्ड पंचकूला में गिरफ्तार

पंचकूला में हरियाणा होमगार्ड के आईजी हेमंत कलसन को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर नशे में अपनी महिला कुक के घर में घुसकर उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट, गाली-गलौच का आरोप है। घटना शुक्रवार रात की है। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। पिंजौर पुलिस स्टेशन में महिला व एक अन्य व्यक्ति ने आईजी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

पिंजौर की रत्तपुर कॉलोनी में रहने वाली महिला कुक अंजली और उसकी बेटी का आरोप है कि कंसल उन्हें बेवजह एक पारिवारिक विवाद के चलते तंग कर रहे हैं। शिकायत के मुताबिक 21 अगस्त को आईजी हेमंत कंसल रात 8 बजे शराब के नशे में उसके घर में घुस आए। बेटी के साथ मारपीट करने लगे। जैसे ही उसने बेटी को बचाने की कोशिश की तो कलसन ने उसके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी।

किसी तरह उन्हें घर से बाहर निकाला गया। आरोप है कि कलसन ने पास वाले वाले घर की भी घंटी बजाई। जैसे ही एक महिला ने गेट खोला तो उसने उसे जोर से धक्का दिया। महिला जोर से चिल्लाई। इससे उसका पति भी बाहर आया, तो उसके साथ आईजी ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने आईजी की कार को घेर कर पुलिस बुला ली।

दो मामले दर्ज, एक में मिली बेल

पुलिस आईजी को जिप्सी में पिंजौर थाने ले गई। पिंजौर पुलिस ने आरोपी आईजी पर दो शिकायतों में दो अलग-अलग केस दर्ज किए। थाना प्रभारी नवीन शर्मा ने बताया कि आरोपी आईजी कलसन काे शनिवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत से सत्येंद्र सिंह के केस में आरोपी को बेल दे दी गई जबकि वॉलंटियर कुक अजंली के केस में 24 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Wednesday, August 12, 2020

August 12, 2020

पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग, 20 धमाकों से लोगों में फैली दहशत

पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग, 20 धमाकों से लोगों में फैली दहशत

चंडीगढ़ : पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में देर रात केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग गई। आग के दौरान फैक्ट्री में एक के बाद एक हुए 20 धमाकों से लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर दमकल विभाग की दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार देर रात इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 स्थित प्लॉट नंबर 220 में भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है फैक्ट्री में केमिकल का काम किया जाता था। हालांकि, फैक्ट्री में लगी भीषण आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। तो वहीं आग कैसे लगी इसका भी पता नहीं चल सका है। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक देखी जा रही थी।

लोगों ने बताया कि इससे पहले भी यहां पर इस तरह की भयंकर आग लग चुकी है। वहीं पड़ोस की कई फैक्ट्री के लोगों ने तो फैक्ट्री मालिक पर यह तक आरोप लगाए कि इस फैक्ट्री का मालिक इंश्योरेंस क्लेम के लिए खुद ही आग लगाने का काम करता है। इससे पहले भी पिछले 10 साल में करीब 4 बार इस फैक्ट्री में आग लग चुकी है।

Monday, June 22, 2020

June 22, 2020

नारायणगढ़ में हादसा / छुट्टी पर घर आ रहे फौजी व उसके जीजा की सड़क हादसे में मौत, दोनों की 4 माह पहले हुई थी शादी

नारायणगढ़ में हादसा / छुट्टी पर घर आ रहे फौजी व उसके जीजा की सड़क हादसे में मौत, दोनों की 4 माह पहले हुई थी शादी

पंचकूला : नारायणगढ़. गांव लाहा के पास रविवार आधी रात को हुए कार हादसे में जीजा पवन कुमार और साले मोहित की मौत हो गई। मोहित फौज में था जबकि पवन हिमाचल वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड था। हादसे में नई स्विफ्ट डिजायर कार चकनाचूर हो गई। जिस कार में हादसा हुआ वह शादी में गिफ्ट मिली थी और अभी तक उसका परमानेंट रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं लगा था।

रविवार रात को रायपुररानी के गांव प्यारे वाला का फौजी मोहित कुमार छुट्टी लेकर घर आ रहा था। रात हो जाने के कारण कालाअम्ब के गांव गुमटी का रहने वाला उसका बहनोई पवन कुमार स्विफ्ट डिजायर कार में उसे अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर लेने चला गया। जब वह रात करीब 12 बजे लाहा के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार सड़क से उछलकर सफेदे के पेड़ में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
राहगीरों ने तुरंत दोनों को कार से निकाल कर नारायणगढ़ अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मोहित को पंचकूला के कमांड अस्पताल और पवन को चंडीगढ़ सेक्टर-32 के अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रात को ही पवन कुमार की मौत हो गई थी। सोमवार को उसका पोस्टमार्टम व कोरोना टेस्ट के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

*दोपहर में आई प्यारेवाला गांव के मोहित की मौत की खबर*

अभी पवन की मौत के दस्तावेज पुलिस तैयार भी नहीं कर पाई थी कि कमांड अस्पताल से मोहित की मौत की खबर पुलिस को मिल गई। मोहित के शव का कोरोना टेस्ट किया गया है। मंगलवार को रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

शादी के बाद पहली बार छुट्‌टी पर घर आ रहा था मोहित

मोहित और पवन की शादी फरवरी में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही मोहित ड्यूटी पर चला गया था। अब चार महीने बाद छुट्टी आया था, लेकिन घर तक नहीं पहुंच सका। मोहित के परिजनों ने शादी में पवन कुमार को स्विफ्ट कार गिफ्ट की थी। इसी कार में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Thursday, June 11, 2020

June 11, 2020

चप्पल कांड : महिला आयोग में सोनाली फौगाट ने बयान दर्ज कराए, घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य भी सौंपे

पंचकूला : भाजपा नेत्री व टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने मार्केट सचिव से पिटाई मामले में आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन, वाइस चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज के समक्ष अपना पक्ष रखा। वहीं गुरुवार को मार्किट सचिव सुल्तान सिंहमहिला आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए आयोग के मुख्यालय पहुंचे।

भाजपा नेत्री व टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट(Sonali Phogat) मार्केट सचिव से पिटाई मामले में बयान दर्ज कराने पंचकूला सेक्टर 4 स्थित राज्य महिला आयोग पहुंची। उन्होंने बुधवार शाम को आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन, वाइस चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज के समक्ष अपना पक्ष रखा। सोनाली फोगाट ने हरियाणा राज्य महिला आयोग में अपने बयान कलमबद्ध करवाए। सोनाली ने आयोग के कार्यालय में बयान दर्ज करवाने के साथ ही पूरे घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य भी सौंपे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है और अंत तक अपने मान-सम्मान के लिए लड़ूंगी।
आयोग हिसार के आदमपुर में मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की थप्पड़ और सैंडल से पिटाई के मामले में जांच कर रहा है। जांच में शामिल होने के लिए सोनाली फोगाट महिला आयोग के समक्ष पेश हुई हैं। उन्होंने आयोग के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाएं साथ ही ऑडियो क्लिप भी सुनाई। जिसमें सुल्तान सिंह महिलाओं के बारे में अपशब्द कह रहे हैं।
वहीं गुरुवार को मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह मामले में बयान दर्ज कराने पंचकूला सेक्टर 4 स्थित हरियाणा राज्य महिला आयोग पहुंचे है। इस मामले में मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह, महिला थाना हिसार व जांच अधिकारियों को हरियाणा राज्य महिला आयोग में पेश होने के लिए कहा गया था।

Monday, June 8, 2020

June 08, 2020

14 जून को पंचकूला से संचालित होने वाली भाजपा (BJP) वर्चुअल रैली में प्रदेश के 11 जिलों से 1 लाख लोग जुडेगे

चंडीगढ़। कोरोना के संक्रमण(Corona infections) ने पुरी दुनिया के को घरो में कैद करने के साथ-साथ आम आदमी से लेकर खास आदमी तक की जीवन शैली को बदल कर रख दिया है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां भी इससे अछूती नहीं है और भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) तो अपने अभियानों के जरिए आम जनता के बीच रहने वाली पार्टी है। 
ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा एक साल में किए कार्यों को जनता तक पंहुचाने के लिए वर्चुअल रैली(Virtual rally) करने का निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी की 14 जून को पंचकूला से संचालित होने वाली वर्चुअल रैली प्रदेश के इतिहास की पहली वर्चुअल रैली है,ऑनलाइन रैली को केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला संबोधित करेंगे। 
रैली में प्रदेश के 11 जिलों के कार्यकर्ता और लोग जुड़ेंगे। करनाल, पानीपत, यमुनानगर, कैथल, पंचकूला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, जींद और फतेहाबाद के लोग रैली में ऑनलाइन जुड़ेंगे। भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि इस वर्चुअल रैली में 1 लाख से अधिक लोग वर्चुअल ऑनलाइन , सोशल मीडिया, टीवी माध्यम से जुड़ेंगे। इस रैली का 14 जून को 11 बजे पंचकूला से आयोजन होगा। यह वर्चुअल रैली साक्षात रैली के स्वरूप जैसी होगी। बस इसमें लोग ऑनलाइन और सोशल माध्यम से जुड़ेंगे

Wednesday, June 3, 2020

June 03, 2020

बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने नगरपालिका सीमाओं को जारी की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी)


(मनोज)चंडीगढ़, 3 जून- हरियाणा सरकार ने 30 जून, 2020 तक नगरपालिका सीमाओं के भीतर बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।

प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे खुलेगी दुकाने

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के आवागमन के संबंध में लगाए गए रात्रि कफ्र्यू का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी अनुमत दुकानें प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक खुलेंगी। ऐसे सभी बाजार क्षेत्रों में आने वाले सभी लोगों अर्थात् दुकानदारों के साथ-साथ आगंतुकों या ग्राहकों को बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी (दो गज की दूरी) सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को हाथ के संपर्क से बचने के लिए दस्ताने और मास्क पहनने होंगे और मानव संपर्क में आने वाले सभी बिंदुओं जैसे कि दरवाजे, हैंडल आदि को बार-बार सेनेटाइज करना होगा।

दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति न हो 

उन्होंने बताया कि दुकानदारों को अपनी दुकानों पर कम से कम स्टाफ को बुलाना होगा ताकि दुकानों पर भीड़ न हो और वे अपने स्टाफ को वैकल्पिक रूप से पारियों में बुला सकते हैं। बड़े प्रवेश बिंदुओं और एसी दुकानों पर सुरक्षा गार्ड को सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनर उपलब्ध किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि दुकानदार और सेल्समेनस को ग्राहकों को अटेंड करते हुए हमेशा मास्क पहनना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी ग्राहक थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजेशन और मास्क के बिना दुकान में प्रवेश न करे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं हों।
प्रवक्ता ने बताया कि ग्राहकों या आगंतुकों को मास्क पहनना होगा और उन्हें आपस में कम से कम छ: फीट की दूरी रखते हुए कतार में खड़े होने को कहा जाएगा। दुकानों के बाहर नियमित आधार पर आवश्यक दूरी पर गोले बनाए जाएंगे ताकि ग्राहक या आगंतुक वहां खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें। उन्होंने बताया कि बाजार के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर थर्मल स्केनिंग प्रणाली के साथ अस्थायी अवरोधक बनाए जाएं ताकि ग्राहकों या आगंतुकों के आवागमन के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके।

खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान

उन्होंने स्पष्ट किया कि नगरपालिका के कर्मचारी ऐसे बाजार स्थलों या क्षेत्रों की दिन और रात के समय नियमित अंतराल पर उचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान किया जाएगा। जन साधारण या ग्राहकों को जागरूक करने के लिए दुकानदारों या स्ट्रीट वेंडर्स को ‘आरोग्यसेतु मोबाइल एप’ डाउनलोड करने के लिए एक पब्लिक नोटिस लगाना होगा और वे उन्हें एप डाउनलोड करने और नियमित रूप से इस एप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा, दुकानदार यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सभी कर्मचारी आरोग्यसेतु मोबाइल एप इंस्टॉल करें और उसका नियमित रूप से उपयोग करें।

प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजारों में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए सामाजिक दूरी बनाए रखने के मानदंडों को लागू करना संभव नहीं है तो संबंधित उपायुक्त द्वारा संबंधित नगर निगम के आयुक्त के परामर्श से बाजारों आदि में 50 प्रतिशत दुकाने खोलने जैसे प्रोटोकॉल को अधिसूचित करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाजार खोलने के दौरान सभी नगर पालिका क्षेत्रों (नगरनिगमों/परिषदों /समितियों) में सामाजिक दूरी के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने के सभी मानकों का पालन करना आवश्यक होगा।

होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे तक

उन्होंने बताया कि फूड रेस्तरां और फूड एग्रीगेटर्स जैसे ज़ोमेटो, स्विगी आदि को खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए रसोई संचालित करने की अनुमति है। रसोई चलाने की अधिकतम समय सीमा सायं 8 बजे होगी और सभी माध्यमों से होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे या इससे पहले पूरा किया जाना सुनिश्चित करना होगा ताकि कोई भी डिलीवरी बॉय रात्रि 9 बजे के बाद बाहर सडक़ों पर न हो। ऐसी रसोइयों में खाना बनाते समय स्वच्छता के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करना होगा, जिसमें मास्क, दस्ताने, टोपी आदि पहनना  शामिल है। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि रसोई में काम करने वाले स्टाफ या डिलीवरी बॉयज़ को कोई बीमारी या सर्दी-जुकाम का कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने बताया कि मालिक द्वारा दैनिक आधार पर स्टाफ की थर्मल स्कैनिंग और नियमित आधार पर मेडिकल चैकअप किया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी के दौरान डिलीवरी बॉयज़ के लिए दस्ताने और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही, वस्तुओं की डिलीवरी करते समय उन द्वारा ग्राहकों के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा। अदायगी के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक मोड पर बल दिया जाएगा ताकि संपर्क से बचना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा, नगर पालिकाओं को भी इन दिशानिर्देशों का प्रचार-प्रसार करने का प्रयास करना चाहिए ताकि दुकानदार या रेहड़ीवालों या फल और सब्जी विक्रेताओं आदि को सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में जागरूक किया जा सके।
नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक 
उन्होंने बताया कि इन दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए उपायुक्त द्वारा गठित संयुक्त टीमें जारी निर्देशों के अनुसार व्यापक जाँच करेंगी और उल्लंघनकर्ताओं का चालान करना सुनिश्चित करेंगी। नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक समेकित रिपोर्ट भेजेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि नाई एवं मिठाई की दुकानों और बैंक्वेट या मैरिज हॉलस के संबंध में पहले से जारी दिशा-निर्देश ही लागू रहेंगे। ऐसे बाजार, जहां दैनिक आधार पर दुकानें खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, वहां लॉकडाउन से पहले प्रचलित साप्ताहिक बंद प्रणाली लागू होगी। हालांकि, भीड़भाड़ वाले बाजार, जहां दुकानों को रोजाना खोलने पर प्रतिबंध है, वहां 22 मई, 2020 के निर्देशों में साप्ताहिक बंद की शर्त को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि एसओपी का अनुपालन करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 30 मई, 2020 को जारी लॉकडाउन संबंधी दिशानिर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करना होगा और इनमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। सभी नगरपालिकाओं द्वारा इनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक ये निर्देश दुकानों को खोलने से संबंधित हैं और इन्हें खोले रखने की अवधि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लागू नहीं होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि को 30 जून,2020 तक बढ़ा दिया गया है और कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से (अनलॉक-1) निषिद्ध गतिविधियों को फिर से खोला जाएगा। इसके अलावा, जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में दुकानों आदि को बंद करने से संबंधित लगाए गए प्रतिबंध आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।

Wednesday, May 27, 2020

May 27, 2020

पूर्व सरपंच व सामाजसेवी सरदार प्रकाश सिंह दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस छोड़कर जेजेपी में शामिल

- कालका में जेजेपी ने दिया कांग्रेस-इनेलो को झटका
- पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य प्यारे लाल शर्मा ने छोड़ी इनेलो, ज्वाइन की जेजेपी
- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में सभी ने थामा जेजेपी का दामन
(मनोज)पंचकुला,27 मई : बुधवार को जननायक जनता पार्टी को उस समय कालका विधानसभा क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिली जब पार्टी के पंचकुला ग्रामीण जिला प्रधान भाग सिंह दमदमा के नेतृत्व में कांग्रेस व इनेलो से जुड़े लोगों ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में गांव बसोला के 30 साल तक संरपच रहे पूर्व सरपंच एवं सामाजसेवी सरदार प्रकाश सिंह ने कांग्रेस छोड़कर और पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य एवं पूर्व सरपंच प्यारे लाल शर्मा ने इनेलो को छोड़कर अपने साथियों के साथ जेजेपी का दामन थामा। इनके अलावा गांव नाला जबरोट से मौजूदा सरपंच बबली देवी व उनके पति औमपाल शर्मा ने भी जेजेपी में शामिल होने की घोषणा करते हुए जेजेपी ज्वाइन की।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए सभी नए साथियों को पार्टी का पटका पहनाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि इनके शामिल होने से पार्टी को कालका क्षेत्र में मजबूती मिली है। इस अवसर पर पार्टी के संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह,पिंजौर शहरी प्रधान राजेश छाबड़ा,लाला बिल्ला चपेहर, सुखदेव सिंह टिब्बी, हनी सिंह आदि मौजूद रहे। सरदार प्रकाश सिंह के साथ जेजेपी ज्वाइन करने वालों में दीपराज, शिवम छाबड़ा, अमरीक सिंह, जगदीश चंद आदि थे। वहीं पूर्व सरपंच प्यारे लाल शर्मा के साथ पंकज शर्मा, जितेंद्र सिंह आदि जेजेपी में शामिल हुए हैं।