Breaking

Thursday, May 7, 2020

हरियाणा की एनसीसी कैडेट सिमरन ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में जीता विषेश पुरस्कार

(मनवीर). नई दिल्ली बैस्ट कैडेट प्रतियोगिता में जानकी देवी मेमोरियल कालेज की कैडेट मानवी रावत ने प्रथम तो माता सुंदरी कालेज की कैडेट फरहिन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो वही डांस प्रतियोगिता में माता सुंदरी कालेज की कैडेट शुभांगिनी सिंह ने प्रथम तो देश बंधू कालेज की कैडेट पूजा वर्मा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान आनलाइन बैस्ट कैडेट व डांस प्रतियोगिता के जरिए एनसीसी कैडेटों ने कोरोना पर विजय पाने का संदेश दिया |वीरता युवा शक्ति सगंठन के द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के समन्वयक वीरता के निदेशक सीताराम ने बताया कि वीरता युवा शक्ति सगंठन द्वारा प्रत्येक माह विधार्थीयों हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है, जिसका मुख्य उद्देश्य विधार्थीयों को ना केवल अपने देश की संस्कृति से जोडना है। बल्कि अपने जीवन के उद्देश्य को भी प्राप्त करने में मदद करना है
इस अप्रैल माह में वैश्विक महामारी कोविड - 19 के कारण सम्पूर्ण देश में बंद होने के बावजूद वीरता युवा शक्ति सगंठन के द्वारा यह कार्यक्रम कोरोना के विरूद्ध लडाई पर ऑनलाइन बैस्ट कैडेट कैडेट व डांस प्रतियोगिता आयोजित कर मनाया गया। इसमें पूरे देश से एनसीसी के कुल 632 विधार्थीयों ने घर रहकर भाग लिया। प्रतिभागियों ने इस महामारी पर विजय पाने के लिए प्रेरित करते हुए पुरे जोश के साथ भाग लिया व अपनी प्रतिभा को दिखाया। इन प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन पत्रकार चंदा कुमारी, दिल्ली निदेशालय में कार्यरत जी सी आई नीवा सिंह, चंचल सिंह कलाकार, वीरता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्वेता गुप्ता, यूथ फोर नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निखिल रंजन द्वारा ऑनलाइन किया गया, जिसमें बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में सीनियर विंग में जानकी देवी मेमोरियल कालेज की  जूनियर अंडर ऑफिसर मानवी रावत ने प्रथम, माता सुदंरी कालेज की सिनियर अंडर आॅफिसर फरहिन, वहीं जूनियर डिविजन में पुरस्कार हासिल करने में कैडेट तुषार, कैडेट हर्ष मिश्रा - वही डांस प्रतियोगिता में माता सुदंरी कालेज की कैडेट शुभांगिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, व देश बंधू कालेज की कैडेट पूजा वर्मा ने द्वितीय व उत्तर प्रदेश निदेशालय की कैडेट खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विषेश पुरस्कार हेतु दिल्ली निदेशालय से कैडेट राशि कथपालिया कैडेट सावित्री जानकी देवी मेमोरियल कालेज की कैडेट लता बिष्ट बिहार निदेशालय की कैडेट बरखा कुमारी हरियाणा निदेशालय की कैडेट सिमरन उत्तर प्रदेश निदेशालय की कैडेट प्रियंका ठाकुर व कैडेट रीया अग्रवाल व हंसराज कालेज की कैडेट नेहा दयाल को चयनित किया गया। विजेताओं को वीरता युवा शक्ति सगंठन के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2020 में  सम्मानित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment