(मनवीर) अब लॉकडाउन पार्ट-3 लागू होने के 42 दिन बाद थोड़ी छूट मिली। लाल, पीली और हरी बत्तियों वाली ट्रैफिक लाइट्स में मानो जान आ गई। एक रोज पहले तक इन बत्तियों का हमारे जीवन में कोई महत्व नहीं था, वहीं 42 दिन पहले इन बत्तियों का हमारे जीवन में जबरदस्त महत्व था क्योंकि यहा लगने वाला लम्भा जाम हमारे जीवन का अहम हिस्सा थी। आम शहरी में यह साहस कभी नहीं हुआ कि वह लाल बत्ती को फांद जाए..क्योंकि उसे डर था कि घर पर चालान पहुंच जाएगा। तो आम आदमी की लाइफ लाइन समझी जाने वाली ट्रैफिक लाइटें सोमवार से दोबारा काम करना शुरू कर चुकी हैं। यह एक संकेत है कि अब दोबारा जीवन पटरी कर सरपट दोड़ने को तैयार है हलाकि बढ़ते कोरोना मामले हमारे लिए चिंता का विषय है लेकिन अब जरूरत है हम कोरोना के खिलाफ हिम्मत और बचाव के साथ लड़े और अपने जीवन के निज कार्य करते रहे |
Monday, May 4, 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment