Breaking

Sunday, May 3, 2020

देश के साथ-साथ हरियाणा में भी हुआ योद्धाओं का सम्मान

(मनोज) चंडीगढ़- भारतीय सेना ने रविवार को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे चिकित्सकों, सफाईकर्मी और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में सेना के बैंड ने कोरोना योद्धाओं को सलाम किया। वहीं हेलीकॉप्टर द्वारा कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा की गई। हरियाणा पंचूकला के सामान्य अस्पताल में भी सेना की पश्चिमी कमांड की ओर से टुकड़ी ने पहुंचकर डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए सलामी धुन बजाई। इस दौरान डाक्टर व नर्सें भी भावुक हो गए, उन्होंने हम होंगे कामयाब एक दिन सुनाया साथ ही कहा कि वे एक ना एक दिन कोरोना को हराने में कामयाब होंगे। पंचकूला में कोरोना योद्धाओं को सेना की टुकड़ी सलामी देने के लिए पहुंची, तो जिला अस्पताल का सारा ही स्टाफ नीचे था, इस दौरान वेस्टर्न कमांड की शानदार टीम और सुंदर ड्रेसों में आए आर्मी बैंड की टुकड़ी ने बैंड की धुन बजाते हुए दी सलामी। इस दौरान यहां पर आसमना से फूलों की वर्षा कर सभी का सम्मान किया गया। पंचकूला सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में सेना बैंड ने कोरोना योद्धाओं को किया सलाम करते हुए काफी देर तक उनके सम्मान में सभी लोग खड़े रहे। इस दौरान बैंड बजाते हुए सैनिकों का पैरामेडिकल स्टाफ ने भी सम्मान किया और यहां पर मौजूद सभी मरीजों ने भी ताली बजाकर सम्मान किया। हेलीकॉप्टर से कोरोना वॉरियर्स पर की फूलों की वर्षा को लेकर अस्पताल का स्टाफ उत्साहित था, सभी आसमान की ओर से देख रहे थे। पंचकूला सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर सहित अस्पताल के सभी डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मचारी भी इस दौरान मौजूद रहे। भारतीय सेना के बैंड ने हरियाणा की ओर से अस्पताल के गेट पर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए बैंड पर धुन बजाई और कोविड-19 जैसे अदृश्य दुश्मन से अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लड़ने वाले योद्धाओं को देश की सशस्त्र बल अनोखे तरीके से सम्मान को लेकर काफी देर तक पूरे अस्पताल में उत्साह और जश्न वाला माहौल बना दिखाई दिया। जरुर पढ़े- अब सीमाओं पर पहले होगा कोरोना टेस्ट, तब मिलेगा प्रवेश 

No comments:

Post a Comment