पिस्तौल (pistol) टांगकर खरीददारी कर रही थी युवती, लोगों ने असली मान की शिकायत
|
(रामफल)भिवानी के हांसी गेट पर एक युवती साइड में बिना कवर के ही पिस्तौल (pistol) टांगकर खरीददारी कर रही थी। ये देखकर आसपास के लोग डर गए। लोगों ने युवती को तो कुछ कहा नहीं लेकिन किसी ने चुपचाप इसकी शिकायत थाने में कर दी। इस पर हांसी गेट पर उपस्थित सिटी थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने युवती से जब पूछताछ की तो उसने पुलिस को सही जवाब नहीं दिया और उल्टा भला बुरा कहने लगी। इसके बाद पुलिसकर्मी युवती को सिटी थाने ले गए।
जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड
थाने जाने के बाद पता चला खिलौना है पिस्टल
जब युवती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके दोस्त का जन्मदिन था, जिस पर उसने खिलौना पिस्तौल (pistol) खरीदा था तथा बैग नहीं होने पर उसने उसे साइड में लटका लिया था। ये सुनते ही पुलिसकर्मी भी हंसने लगे और जब पिस्तौल की जांच की तो वो खिलौना ही निकला लेकिन दिखाई बिल्कुल असली जैसा लग रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के साथ अचानक हुई पूछताछ के चलते वह घबरा गई थी जब थाने लाकर उससे पूछताछ की गई तो सारा मामला समझ आया। वह अपने दोस्त के लिए बंदूक वाला खिलौना लेकर आई थी जिसे असली बंदूक समझ लिया गया था। उन्होंने बताया कि युवती को छोड़ दिया गया है। युवती ने अपने बुरे व्यवहार के लिए पुलिस को सॉरी भी कहा।
जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड
जब युवती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके दोस्त का जन्मदिन था, जिस पर उसने खिलौना पिस्तौल (pistol) खरीदा था तथा बैग नहीं होने पर उसने उसे साइड में लटका लिया था। ये सुनते ही पुलिसकर्मी भी हंसने लगे और जब पिस्तौल की जांच की तो वो खिलौना ही निकला लेकिन दिखाई बिल्कुल असली जैसा लग रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के साथ अचानक हुई पूछताछ के चलते वह घबरा गई थी जब थाने लाकर उससे पूछताछ की गई तो सारा मामला समझ आया। वह अपने दोस्त के लिए बंदूक वाला खिलौना लेकर आई थी जिसे असली बंदूक समझ लिया गया था। उन्होंने बताया कि युवती को छोड़ दिया गया है। युवती ने अपने बुरे व्यवहार के लिए पुलिस को सॉरी भी कहा।
No comments:
Post a Comment