Breaking

Showing posts with label भिवानी. Show all posts
Showing posts with label भिवानी. Show all posts

Tuesday, May 19, 2020

May 19, 2020

तोशाम। इनेलो नेता एवं विधायक अभय चौटाला सोमवार को धरने पर बैठे टमाटर उत्पादक किसानों के बीच पहुंचे।

(संजय)तोशाम। इनेलो नेता एवं विधायक अभय चौटाला सोमवार को धरने पर बैठे टमाटर उत्पादक किसानों के बीच पहुंचे। अभय चौटाला ने किसानों को आश्वासन दिया कि इस मामले में सीएम से बात करेंगे। सीएम से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इनेलो किसानों के फैसले के साथ होगी। उन्होंने कहा कि इनेलो चौधरी देवीलाल की नीतियों की पार्टी है। अभय चौटाला ने कहा कि किसानों के साथ इंसाफ के लिए लॉकडाउन के बाद बड़ा आंदोलन भी करना पड़ेगा तो उससे हिचकिचाएंगे नहीं।

मालूम हो कि जूई सड़क मार्ग पर टमाटर उत्पादक किसान धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों का कहना है कि बिक्री न होने पर टमाटर की खेती करने वाले किसानों को भारी घाटा हुआ है। किसानों की सरकार से राहत पैकेज की मांग है। किसान रमेश पंघाल, राजकुमार मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इसी बीच सोमवार दोपहर बाद पूर्व प्रतिपक्ष नेता व विधायक अभय चौटाला धरने पर किसानों के बीच पहुंचे। अभय चौटाला ने किसानों की समस्या को सुना और भरोसा दिलाया कि इनेलो किसानों के हर फैसले के साथ होगी। अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसान परेशान है। धान के किसान को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान के हजारों करोड़ रुपये किस खाते में डाल दिए आज तक सरकार बता नहीं पाई। इसके बाद बाजरे, नरमे कपास व गन्ने के किसान को लूटा। अभय चौटाला ने सरकार को चेताया कि समय रहते किसान की सुध ले। अभय चौटाला ने कहा कि सरकार ने जोर देकर कहा कि किसान सब्जी की खेती करें।

आज किसानों ने सब्जी की खेती शुरू की तो हालात बदतर हो रहे हैं। सरकार को चाहिए था कि किसी जिम्मेदार व्यक्ति की ड्यूटी लगाकर किसानों की फसल का आंकलन करता और इनकी भरपाई की जाती। कम से कम इनके लागत मूल्य की भरपाई की जाती। टमाटर त्पादक किसान रमेश पंघाल व राजकुमार ने बताया कि टमाटर उत्पादन को लेकर वे अन्य किसानों को प्रेरित करते रहे आज मुंह दिखाने लायक नहीं हैं। सरकार राहत पैकेज की घोषणा करें। युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान ने भी धरने पर जाकर किसानों का समर्थन किया और सरकार से राहत पैकेज की मांग की।

Wednesday, May 6, 2020

May 06, 2020

पिस्तौल (pistol) टांगकर खरीददारी कर रही थी युवती, लोगों ने असली मान की शिकायत



पिस्तौल (pistol) टांगकर खरीददारी कर रही थी युवती, लोगों ने असली मान की शिकायत

(रामफल)भिवानी के हांसी गेट पर एक युवती साइड में बिना कवर के ही पिस्तौल (pistol) टांगकर खरीददारी कर रही थी। ये देखकर आसपास के लोग डर गए। लोगों ने युवती को तो कुछ कहा नहीं लेकिन किसी ने चुपचाप इसकी शिकायत थाने में कर दी। इस पर हांसी गेट पर उपस्थित सिटी थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने युवती से जब पूछताछ की तो उसने पुलिस को सही जवाब नहीं दिया और उल्टा भला बुरा कहने लगी। इसके बाद पुलिसकर्मी युवती को सिटी थाने ले गए।
जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड

थाने जाने के बाद पता चला खिलौना है पिस्टल
जब युवती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके दोस्त का जन्मदिन था, जिस पर उसने खिलौना पिस्तौल (pistol) खरीदा था तथा बैग नहीं होने पर उसने उसे साइड में लटका लिया था। ये सुनते ही पुलिसकर्मी भी हंसने लगे और जब पिस्तौल की जांच की तो वो खिलौना ही निकला लेकिन दिखाई बिल्कुल असली जैसा लग रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के साथ अचानक हुई पूछताछ के चलते वह घबरा गई थी जब थाने लाकर उससे पूछताछ की गई तो सारा मामला समझ आया। वह अपने दोस्त के लिए बंदूक वाला खिलौना लेकर आई थी जिसे असली बंदूक समझ लिया गया था। उन्होंने बताया कि युवती को छोड़ दिया गया है। युवती ने अपने बुरे व्यवहार के लिए पुलिस को सॉरी भी कहा।

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

हरियाणा कोरोना हलचल


आज जींद जिले मे प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने को लेकर दो लोगो पर केस दर्ज किया |
हिसार के बरवाला रेलवे स्टेशन से एक संदिक्ध व्यक्ति को कोरोना वायरस का शक होने पर पकड़ कर हिसार जांच के लिए भेजा | 

फतेहाबाद के लिए रहात भरी खबर भेजे गये सभी सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगेटिव, जिले मे अब तक केवल एक कोरोना पॉजिटिव केस |

रेवारी प्रशासन ने एक दिन मे 100 कोरोना सैम्पल लेने का लक्ष्य रखा और रैपिड टेस्ट की तयारी के लिय कमर कसी प्रशासन ने |

भिवानी से भेजे गये 52 सैम्पल मे मिले 2 कोरोना पॉजिटिव बाकि नेगेटिव , जिले  का प्रसाशन हाई अलर्ट पर |

चरखी दादरी एक मरीज मिला पॉजिटिव , 133 लोग अभी भी अलग अलग रखे हुए है प्रसाशन ने, जिले मे हाई अलर्ट |