Breaking

Monday, May 4, 2020

लाकडाउन के बीच भी बदमाशों के हौसले बुलंद, सुबह टहलने के लिए निकले दिल्ली पुलिस कर्मी व उसके साथी की गोली मारकर हत्या

(मनवीर) कोरोना काल के चलते जहा जीवन थम स गया है वही बहादुरगढ़ ( Bahadurgarh ) में लाकडाउन के बीच भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार सुबह टहलने के लिए निकले दिल्ली पुलिस कर्मी व उसके साथी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की  पुलिस व सीआईए की टीमों ने जांच शुरू कर दी है । अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा कि आज सोमवार( Monday) की सुबह घर से टहलने के लिए निकले दिल्ली पुलिस कर्मी व उसके साथी की लाइनपार क्षेत्र में मुंगेशपुर ड्रेन किनारे अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। अभी हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
लाइनपार थाने के अलावा सीआईए ( CIA) समेत कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं। मृतक की पहचान करीब 35 वर्षीय मनोज और करीब 52 वर्षीय रमेश के रूप में हुई है। मूलत: सोनीपत ( Sonipat) के खेड़ी खांडा का निवासी मनोज दिल्ली पुलिस में सिपाही था। पिछले कुछ समय से बहादुरगढ़ के लाइनपार स्थित वत्स कॉलोनी में रह रहा था। जबकि मूलत: कानोन्दा का निवासी रमेश भी फिलहाल मनोज के पड़ोस में रह रहा था। वह फेरी लगाता था। सोमवार को मनोज और रमेश टहलने के लिए मुंगेशपुर ड्रेन के पास गए हुए थे। वहां अज्ञात हमलावारों ने गोलियां मारकर इनकी हत्या कर दी। किसी राहगीर ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। रमेश मौके पर दम तोड़ चुका था, जबकि मनोज ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। डीएसपी राहुल देव, डीएसपी अजायब सिंह, एसएचओ लाइनपार देवेंद्र कुमार मौके पर मौजूद थे। एफएसएल टीम ने भी वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए। हत्यारे कौन है, कैसे आए और हत्या क्यों की गई, ये अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन मामले को एक महिला से जोड़कर देखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment