Breaking

Monday, May 4, 2020

उद्योगों को बढ़ी राहत, 75 फीसद क्षमता पर खुल सकेगे रेड और ऑरेंज जोन में उद्योग, सरल हरियाणा पोर्टल पर आवेदन करते ही आटोमैटिक मिलेगी अनुमति

स्पेशल स्टोरी (मनोज)- प्रदेश के व्यापारियो के लिए राहत भरी खबर,अब उधोग खोलने की अनुमति के लिए आटो अप्रूवल मिलेगी। व्यापारियो को केवल सरल हरियाणा पोर्टल पर दुकान या उद्योग के बारे जानकारी डालकर आवेदन करना है, जैसे ही आप आवेदन पूरा करेगे तो अनुमति आटोमैटिक मिल जाएगी। उसके बाद आप अपनी सरल आईडी डाल कर उसका स्टेटस चैक करके प्रिंटआउट निकाल सकते है | जी, हाँ अब रेड व ऑरेज जोन में 75 प्रतिशत जबकि ग्रीन जोन में 100 प्रतिशत स्टॉफ के साथ उद्योगों को आसानी से चलाया जा सकेगा। 

आज उद्यमियों की मांग को नई गाइड लाइन में मान लिया गया है। प्रदेश सरकार ने 18 पेज की नई गाइड लाइन जारी कर दी है। 
इस प्रकार मिली छूट 

04 से 10 मई तक

रेड जोन में आइटी इंडस्ट्री केवल 33 फीसद स्टाफ व सामान्य उद्योग 50 फीसद स्टाफ के साथ चलाए जा सकते है। -कॉमर्स केवल जरूरी वस्तुओं के लिए खुला रहेगा। इस दौरान ऑरेंज जोन में आइटी उद्योग 50 फीसद स्टाफ व सामान्य उद्योग 75 फीसद के साथ चलेंगे। ई-कॉमर्स 50 फीसद स्टाफ के साथ चलेंगे।

11 से 17 मई के दौरान 

रेड जोन में आइटी इंडस्ट्री 50 प्रतिशत, सामान्य उद्योग 75 फीसद स्टाफ के साथ चल सकेंगे। इस दौरान ऑरेज जोन में आइटी 75 फीसद स्टॉफ व सामान्य 100 फीसद स्टाफ के साथ उद्योग चल सकेंगे। ग्रीन जोन में सभी उद्योग 100 फीसद स्टाफ के साथ चल सकेंगे। 
जरुर पढ़े- नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़

No comments:

Post a Comment