फरीदाबाद से पकड़ा गया था प्रभात मिश्रा,फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस और यूपी पुलिस के ज्वाइंट आप्रेशन में पकड़ा गया था प्रभात
यूपी पुलिस प्रभात मिश्रा को पूछताछ के लिए एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई थी
फरीदाबाद :  पुलिस गिरफ्त से भागने का प्रयास कर रहे बदमाश प्रभात मिश्रा को यूपी पुलिस ने गोली मारी है। उसकी हालत नाजुक है। उसे अस्पताल में ले जाया गया है। बुधवार को यूपी व हरियाणा पुलिस ने प्रभात मिश्रा को फरीदाबाद से पकड़ा था।
प्रभात मिश्रा कानपुर शूटआउट कांड में शामिल था। वह विकास दुबे का साथी था। यूपी पुलिस की एसटीएफ और हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद की न्यू इंदिरा कॉलोनी से पकड़ा था। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट से यूपी पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रभात को एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया था। यूपी पुलिस उसे पूछताछ के लिए कानपुर ले गई थी। जानकारी मिल रही है कि रास्ते में पुलिस की गाड़ी पंचर हो गई थी। इसी दौरान प्रभात ने भागने की कोशिश की और पुलिस ने उसे गोली मार दी।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है।
हमारा उदेश्य है कि “हरियाणा की हर छोटी और बढ़ी खबर सच्चाई के साथ दिखाना.  हर वो खबर जो हमारे जीवन पर असर डालती है जैसी है, वैसी दिखाना | जी हाँ,यहां आपको वो ख़बरें भी दिखेंगी, जिसे मीडिया दिखाने से डरता है। 
 
No comments:
Post a Comment