Breaking

Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Monday, September 27, 2021

September 27, 2021

अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के दिन सम्मानित हुई फरीदाबाद की सृष्टि

अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के दिन सम्मानित हुई फरीदाबाद की सृष्टि

फरीदाबाद : ए.आर.के फाउंडेशन ओर एनी एडवरटाइजिंग द्वारा इंस्पिरिंग स्टोरीज ऑफ इंडिया के छठे ह्यूमैनिटी एचीवर अवार्ड 2021 का आयोजन दिल्ली में किया गया। दिल्ली में हुए के सम्मान समारोह में फरीदाबाद की सृष्टि गुलाटी को  सम्मानित किया गया। वाई.डब्ल्यू.सी.ए ऑटोटेरिम दिल्ली में आयोजित हुए एक समारोह में फरीदाबाद की सृष्टि गुलाटी को ह्यूमैनिटी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सृष्टि इस समारोह में यह सम्मान प्राप्त करने वाली सबसे छोटी उम्र की प्रतिभागी बनी। यह अवार्ड समारोह एक चैरिटी इवेंट था जो कोविड परिवार की सहायता के लिए किया गया था।(इंस्पिरिंग स्टोरीज ऑफ इंडिया) जिन लोगो के नेक कार्यो से समाज को एक नई दिशा, कुछ नया सीखने को मिले ओर समाज मे एक अच्छा संदेश मिले ऐसे कलाकरों को इस मंच पर सम्मानित किया गया। इस समारोह में उदित, नीलिमा, विकास, हन्नी, वरुण रस्तोगी, जस्वन्दिर, कंवल आदि अनेक गणमान्य अतिथियो को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सृष्टि गुलाटी को उसकी विशेष उपलब्धि समाज मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सृष्टि गुलाटी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर होंने के साथ ही साथ एक बेहतरीन आर्टिस्ट, डांसर, ओर छोटी समाज सेविका भी हैं। सृष्टि गुलाटी अपने माता-पिता के सहयोग से समाज मे अलग-अलग प्रकार के जागरूकता के कार्यक्रम भी करती है। सृष्टि गुलाटी द्वारा मास्क वितरण, सेनेटरी पैड, लेखन सामग्री आदि फरीदाबाद के स्लम एरिया में वितरित किए गए हैं। नीलिमा का कहना है कि समाज मे सभी को मिलकर इस तरह से नेक कार्य करते रहना चाहिए। अपने बच्चो में छोटी उम्र में ही नेक कार्यों को करने के शिक्षा देनी चाहिए। सृष्टि गुलाटी इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। माता-पिता का कहना है कि बेटी की सफलता ही हमको एक नई प्रेणना देती हैं।

Monday, April 26, 2021

April 26, 2021

फरीदाबाद के इन इलाकों में लगाया मिनी लॉकडाउन, दो मई तक रहेगा लागू

फरीदाबाद के इन इलाकों में लगाया मिनी लॉकडाउन, दो मई तक रहेगा लागू

फरीदाबाद : फरीदाबाद में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। जिले के तीन जगहों पर मिनी लॉकडाउन लगाया गया है। इन जगहों पर आज सुबह पांच बजे से लेकर दो मई शाम छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

फरीदाबाद जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन में 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

इन इलाकों में रहेगा लॉक डाउन
जोन एक में ईएसआइ सेक्टर-सात व सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर-7 के क्षेत्र में आने वाले सेक्टर 7, 8, 9, 10,11, 14 ,15 व 15ए शामिल है। इन क्षेत्रों में 1291 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।
दूसरे माइक्रो कंटेनमेंट जोन में पीएचसी खेड़ी कला का कवरेज क्षेत्र शामिल है। जिसमें ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 से 89 शामिल है। क्षेत्र में फिलहाल 2389 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।

तीसरे माइक्रो कंटेनमेंट जोन में एनआइटी एक से पांच जिसमें एसजीएम नगर व सैनिक कालोनी (सेक्टर 48 व 49) का क्षेत्र शामिल है। इस क्षेत्र में फिलहाल 1751 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।

Saturday, March 6, 2021

March 06, 2021

कलयुगी माँ ने गूगल पर सर्च किया मर्डर करने का तरीका, फिर अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट

कलयुगी माँ ने गूगल पर सर्च किया मर्डर करने का तरीका, फिर अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट

फरीदाबाद :  सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि एक माँ ने अपने ही बेटे का क़त्ल करने के लिए पहले गूगल पर तरीका धूणा उसके बाद अपने ही बच्चे को मौत के घाट उतर दिया। दरअसल ये पूरा खौफनाक मामला फरीदाबाद का बताया जा रहा है। बता दें कि गांव भैंसरावली में 10 वर्षीय बच्चे यक्ष की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मां को क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने रिमांड पूरी होने पर अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।
क्राइम ब्रांच का दावा है कि रंजन देवी ने हत्या से दो दिन पहले गूगल पर सर्च किया था कि चुन्नी से गला कसकर हत्या कैसे करें। इस बेहद पेचिदा मामले में क्राइम ब्रांच के हाथ कोई सबूत नहीं लग रहे थे। रंजन देवी और उसके परिवार वाले यह मानने को तैयार नहीं हैं कि हत्या उसने की है। ऐसे में क्राइम ब्रांच बुरी तरह उलझ गई थी। क्राइम ब्रांच को उस रात रंजन देवी के कमरे में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश के निशान नहीं मिले। ऐसे में शक की सुई हर बार रंजन देवी पर जाकर टिकती।
आखिर क्राइम ब्रांच ने रंजन देवी की गूगल सर्च हिस्ट्री खंगाली। उससे ही क्लू मिला और यही रंजन देवी की गिरफ्तारी का आधार बना। सर्च हिस्ट्री के आधार पर ही पहले मंगलवार को एक दिन की रिमांड ली। इसके बाद बुधवार को अदालत से एक दिन की रिमांड बढ़वाई। इस मामले में हत्या के कारण पर पुलिस अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह पा रही। सूत्रों के अनुसार रंजन देवी के किन्हीं वजहों से अवसाद में होने की बात सामने आई है। रंजन देवी उच्च शिक्षित है। उसने एमए और जेबीटी की हुई है।
20 फरवरी को रंजन देवी के ससुर लच्छी राम की शिकायत पर तिगांव थाने में यक्ष की हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। दर्ज मुकदमे के अनुसार रंजन देवी का पति बाहर गया हुआ था। रात में वह बड़े बेटे यक्ष और आठ वर्षीय छोटे बेटे के साथ कमरे में सोई हुई थी। उसने बताया कि रात में दो नकाबपोश बदमाश आए। उन्होंने यक्ष की चुन्नी से गला कसकर हत्या कर दी। बदमाशों द्वारा रंजन देवी के कुंडल और चुटकी लूटकर ले जाने की बात भी मुकदमे में कही गई थी। क्राइम ब्रांच ने रंजन देवी की निशानदेही पर कुंडल और चुटकी उसके कमरे में बेड के पीछे से बरामद कर लिए हैं।
March 06, 2021

फरीदाबाद में 50 करोड़ का घोटाला:विजिलेंस ने शुरू की जांच

फरीदाबाद में 50 करोड़ का घोटाला:विजिलेंस ने शुरू की जांच; शिकायकर्ता पार्षदों को बुलाकर ली मामले की जानकारी, नगर निगम से तलब किए कागजात

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले के नगर निगम के 40 वार्डों में से 10 वार्ड में बगैर काम के ठेकेदार को की गई 50 करोड़ रुपए की अदायगी की जांच अब विजिलेंस के पास पहुंच गई है। विजिलेंस ने मामले की जांच शुरू भी कर दी है। गुरुवार को विजिलेंस के अधिकारियों ने शिकायतकर्ता निगम पार्षदाें को बुलाकर घोटाले से संंबंधित जानकारी ली। माना जा रहा है कि विभाग जल्द ही ठेकेदार को हुए भुगतान से संबंधित कागजात तलब करेगा।
साथ ही इस भुगतान में जो तत्कालीन नगर निगम अधिकारी शामिल थे, उन्हें भी नोटिस भेजकर पूछताछ की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर ये जांच विजिलेंस ने शुरू की है। बता दें कि करीब 7 महीने पहले निगम पार्षदों ने इस घोटाले को उजागर किया था। जब निगम स्तर पर इसकी जांच शुरू हुई तो अकाउंट विभाग में रहस्यमय तरीके से आग लग गई। निगम और स्थानीय पुलिस की जांच में बात सामने आई कि आग जानबूझकर लगाई गई थी।
*घोटाले का ये है पूरा मामला*
निगम पार्षद दीपक चौधरी ने अकाउंट ब्रांच से 2017 से 2019 तक हुए विकास कार्यों का ब्योरा मांगा था। उन्होंने पूछा था कि किस फंड से किस ठेकेदार को कितनी पेमेंट हुई। दीपक चौधरी ने बताया कि उनके वॉर्ड में 27 ऐसे कार्य हुए हैं, जिनमें 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की पेमेंट दिखाई गई है। कामों में नालियों की रिपेयरिंग, इंटरलॉकिंग टाइलें लगाना और स्लैब लगाने को दिखाया गया। वहां कोई काम ही नहीं हुआ है। जब उन्होंने दूसरे वॉर्डों के पार्षदों के कार्यों के बारे में पूछा तो वहां भी यही बात सामने आई। ऐसे 10 वार्ड सामने आए, जहां काम नहीं हुआ और ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया। पार्षद का कहना है कि कुल 10 वार्डों में करीब 50 करोड़ का विकास दिखाकर ठेकेदार ने गबन किया है।
*जनरल फंड से की गई थी पेमेंट*
बता दें कि नगर निगम की आर्थिक हालत बेहद खराब है। जनरल फंड का इस्तेमाल छोटे-मोटे खर्चे और कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए किया जाता है। विकास कार्यों के लिए तो जनरल फंड में पैसा ही नहीं बचता है तो विकास कार्य कैसे होंगे। लेकिन साल 2017 से 2019 के बीच में 40 से 50 करोड़ रुपए की पेमेंट जनरल फंड से हुई है।
*सदन ने जांच का प्रस्ताव पास करके भेजा था*
नवंबर 2020 में हुई नगर निगम की बैठक में मुद्दा उठा था। तब सभी निगम पार्षदों ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास करके सरकार के पास मामले की विजिलेंस जांच कराने के लिए भेजा था। उस वक्त निगम अधिकारियों ने 10 दिन में जांच रिपोर्ट सदन के सामने पेश करने का भरोसा दिया था, लेकिन रिपोर्ट का आज तक खुलासा नहीं हुआ। पिछले दिनों मेयर सुमन बाला ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार से आए पैसों की विजिलेंस जांच कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र भेजा था। माना जा रहा है कि लगातार निगम मेें भ्रष्टाचार की शिकायतों को देखते हुए सरकर ने इसकी जांच विजिलेंस से कराने का निर्णय लिया।
*शिकायतकर्ता पार्षद ने विजिलेंस को दी जानकारी*
गुरुवार को नगर निगम पार्षद एवं शिकायतकर्ता दीपक चौधरी, महेंद्र सरपंच, दीपक यादव और सुरेंद्र अग्रवाल को विजिलेंस के DSP कैलाश ने सेक्टर 17 स्थित अपने कार्यालय में बुलाया और घोटाले से संबंधित जानकारी ली। जल्द ही निगम से ठेकेदार को हुई पेमेंट के संबंध में रिकॉर्ड तलब किया जाएगा। इसके बाद वर्ष 2017 से 2019 तक नगर निगम में तैनात अधिकारियों को नोटिस भेजकर उनसे पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि इस मामले में कई बड़े निगम अधिकारियों तक जांच की आंच पहुंच सकती है।

Wednesday, February 24, 2021

February 24, 2021

मेयर से SDO ने कहा- आप सरकार को बदनाम कर रही हैं; इसे अखबार में छपवा देना, मेरा कुछ नहीं होगा

नगर निगम में अफसर की बदसलूकी:फरीदाबाद की मेयर से SDO ने कहा- आप सरकार को बदनाम कर रही हैं; इसे अखबार में छपवा देना, मेरा कुछ नहीं होगा

फरीदाबाद : बेलगाम हो चुके फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारी अब जनप्रतिनिधियों को भी ठेंगा दिखाने लगे हैं। उन्हें न तो सरकार का कोई डर है, न ही किसी प्रकार की कार्रवाई का। एक दिन पहले ही निगम कमिश्नर ने सदन की बैठक से पहले सभी निगम पार्षदों को डिप्लोमेसी डिनर पार्टी देकर उनके गिले शिकवे दूर करने का प्रयास किया था। अगले दिन SDO मेयर सुमन बाला पर इस कदर आग बबूला हो गया कि उसने अपनी गलती मानने के बजाय मेयर पर ही सरकार को बदनाम करने का आरोप लगा डाला।
हैरानी की बात ये कि उक्त अधिकारी ने पब्लिक की मौजूदगी में मेयर से बदसलूकी की और बगैर समस्या का समाधान किए वापस लौट गया। निराश होकर मेयर भी मौके से चली गई। निगम अधिकारी की इस बदसलूकी से परेशान होकर मेयर ने शहरी स्थानीय निकाय के मुख्य सचिव और नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर उक्त अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की है।

*विवाद का ये है मामला*

मेयर सुमन बाला को शिकायतें मिली थी कि NIT-5 सेंट जोसफ स्कूल के सामने नगर निगम द्वारा 7.50 लाख रुपए की लागत से बनवाया गया शौचालय गंदा रहता है। उसमें न तो टैप लगा है और न ही पानी की व्यवस्था की गई है। ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है। मंगलवार को मेयर सुमन बाला मौके पर निरीक्षण करने पहुंच गई। उसी समय SDO सुरेंद्र खट्टर भी पहुंच गए। मेयर ने जब शौचालय की हालत देखी और कहा कि निगम इतना पैसा खर्च कर रहा है तो उसकी ठीक से देखभाल क्यों नहीं हो रही है।
इस दुर्दशा को देखकर पब्लिक हमें, सरकार को और निगम अधिकारियों को गाली देती है। मेयर के इतना कहते ही SDO आग बबूला हो गए और उन्होंने मेयर से कहा कि आप बेवजह प्रोपेगेंडा कर रहे हो। सरकार को आप बदनाम कर रहे हो। छपवा देना अखबार में इसे। मेरा कुछ नहीं होता। इतना कहकर SDO वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। हैरानी की बात ये है कि मौके पर पब्लिक खड़ी थी और निगम अधिकारी की बात सुनकर सभी हैरान रह गए थे। पब्लिक का कहना था कि जब निगम अधिकारी मेयर की नहीं सुन रहा तो आम जनता से कैसा व्यवहार करता होगा, अंदाजा लगाया जा सकता है।

*मेयर ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा पत्र*

मेयर सुमन बाला ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि वह स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालय की हालत देखने पहुंची थीं। जब शौचालय की हालत देखकर SDO से सवाल जवाब किया गया तो उन्हें गुस्सा आ गया और वह अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए बगैर समस्या का समाधान कराए गायब हो गए। ये हरकत निगम सदन की अवमानना के दायरे में आती है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। वहीं इस बारे में जब SDO से संपर्क करके उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
February 24, 2021

SDO सुरेंद्र खट्टर को विभाग ने किया सस्पेंड, जानिये क्या है मामला ?

SDO सुरेंद्र खट्टर को विभाग ने किया सस्पेंड, जानिये क्या है मामला ?

फरीदाबाद : फरीदाबाद नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र खट्टर को महापौर सुमन बाला के साथ दुर्व्यवहार के मामले में निलंबित किया गया है।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन राय की ओर से बुधवार शाम इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं।
नगर निगम पार्षद बुधवार को इस मुद्दे पर महापौर के आवास पर एकत्र हुए थे और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गुस्सा जाहिर किया था।
बता दें कि मंगलवार को महापौर सुमन बाला स्वच्छ भारत मिशन(एसबीएम)के एसडीओ सुरेंद्र खट्टर के साथ पांच नंबर क्षेत्र में शौचालयों की दशा का जायजा लेने के लिए पहुंची थीं।

शौचालयों में न पानी था और न ही सीवर कनेक्शन जोड़ा गया था। इस पर महापौर सुमन बाला ने एसडीओ सुरेंद्र खट्टर से जवाब मांगा, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

Wednesday, February 17, 2021

February 17, 2021

कोर्ट ने सुनाए दो बड़े फैसले:पत्नी की हत्या करने वाले को उम्रकैद, 11 साल की छात्रा से रेप के दोषी चौकीदार को 20 साल की सजा

कोर्ट ने सुनाए दो बड़े फैसले:पत्नी की हत्या करने वाले को उम्रकैद, 11 साल की छात्रा से रेप के दोषी चौकीदार को 20 साल की सजा

फरीदाबाद : पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाले पति को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस घटना में साथ देने वाले दूसरे दोषी को 4 साल की सजा सुनाई गई है। जबकि छुटटी के दिन स्कूल में खेलने आई 11 साल की छात्रा को पानी लाने के बहाने कमरे में बुलाकर दुष्कर्म करने वाले स्कूल के चौकीदार को अतिरिक्त सत्र नयायाधीश जैसमीन शर्मा की कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है।
हत्या की घटना अप्रैल 2018 की है जबकि दुष्कर्म की घटना मार्च 2019 में अंजाम दी गई थी। पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता ने बताया कि मूलरूप से अलीगढ़ के चंडौस निवासी जयप्रकाश की शादी बुलंदशहर के गांव याकूबपुर निवासी रामपाल की बेटी चेतना के साथ हुई थी। इनके दो बच्चे भी हैं। दोनों यहां फरीदाबाद के सूर्या विहार पार्ट दो में रहते थे। शादी के बाद से ही दोनों में अनबन होने लगी थी। 28 अप्रैल 2018 को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जब पत्नी सोने लगी, तभी जयप्रकाश ने चुन्नी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
*किसी को बताए बगैर कर दिया अंतिम संस्कार*
एडवोकेट रवींद्र गुप्ता ने बताया कि जयप्रकाश ने अपने साथी ब्रजभूषण के साथ मिलकर हेमसिंह की टैक्सी किराए पर ली। उसने ड्राइवर से कहा कि पत्नी की तबीयत खराब है। उसे बुलंदशहर ले जाना है। जब टैक्सी कमरे पर पहुंची तो जयप्रकाश और उसके दोस्त ब्रजभूषण शव को पीछे वाले सीट पर लिटाकर ग्रेटर नोएडा की ओर चल दिए। जयप्रकाश ने सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पहुंचकर टैक्सी रुकवाई और उतर गए। इसके बाद सुनसान जगह पर पत्नी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
साथ ही टैक्सी ड्राइवर हेमसिंह को किसी से चर्चा करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। टैक्सी ड्राइवर हेमसिंह अपने घर आया और 30 अप्रैल को सरायख्वाजा पुलिस से घटना के बारे में शिकायत की। जिस पर केस दर्ज हुआ था। फिर मामले की जांच हुई और कोर्ट ने जयप्रकाश को उम्रकैद और 25 हजार रुपए जुर्माना, जबकि साथी ब्रजभूसण को 4 साल की जेल और 5000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।
*बच्ची से दुष्कर्म करने वाले चौकीदार को 20 साल की कैद*
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले चौकीदार को सुनवाई के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जैसमीन शर्मा की कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। उस पर 40 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। एडवोकेट रविंद्र गुप्ता ने बताया कि बच्ची 27 जनवरी 2019 को स्कूल में खेलने गई थी। तभी वहां रहने वाला चौकीदार रंजीतलाल ने उसे पानी लाने के बहाने कमरे में भेज दिया और खुद पीछे पहुंच गया। फिर रंजीत लाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
उसके बाद भी वह छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। 11 मार्च 2019 को चौकीदार ने लड़की से फिर दुष्कर्म किया। परेशान होकर लड़की ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया। मामले की जांच पड़ताल हुई और कोर्ट ने रंजीतलाल को दोषी करार देते हुए 20 साल की सजा सुनाई। आरोपी चौकीदार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है।
February 17, 2021

ड्रग्स डिप्रेशन में नहीं, शौक से लेते हैं:रेडियो कार्यक्रम 'महारानी' में पहुंचे TV अभिनेता वरुण जोशी, बड़ा बयान- बॉलीवुड में भी हैं नशे के आदी

ड्रग्स डिप्रेशन में नहीं, शौक से लेते हैं:रेडियो कार्यक्रम 'महारानी' में पहुंचे TV अभिनेता वरुण जोशी, बड़ा बयान- बॉलीवुड में भी हैं नशे के आदी

फरीदाबाद :  टीवी कलाकार एवं मॉडल वरुण जोशी ने कहा कि बॉलीवुड में ही नहीं, हर सोसाइटी में लोग किसी न किसी नशे के आदी हैं। लेकिन हर कोई इसका इस्तेमाल करे ये जरूरी नहीं। नशा कोई डिप्रेशन में लेता है तो कोई शौकिया। लेकिन दोनों ही मामलों में ये शरीर को नुकसान पहुंचाता है। समाज के हर वर्ग को इससे बचकर रहना चाहिए। वरुण जोशी फरीदाबाद में NIT-5 स्थित रेडियो मिर्ची महारानी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इनके साथ मॉडल एवं टीवी कलाकार डॉक्टर नूपुर भी मौजूद थी। ​​​​​​
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के रहने वाले और इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल करने वाले वरुण जोशी ने कहा कि एक कलाकार एक्टिंग सिर्फ दिखाने के लिए नहीं करता। ये सोचकर करता है कि जनता उसे पसंद करेगी। जो रोल मिलता है, कलाकार उसे बेहतर ढंग से निभाने का प्रयास करता है। क्योंकि जनता की पसंद ही कलाकार को सफलता के मुकाम तक पहुंचाती है। कोई भी रोल अच्छा और बुरा नहीं होता। बल्कि उसे किस ढंग से पर्दे पर प्रदर्शित किया गया और जनता ने उस रोल को कितना पसंद किया ये मायने रखता है।


एक कलाकार एक्टिंग सिर्फ दिखाने के लिए नहीं, बल्कि ये सोचकर करता है कि जनता उसे पसंद करेगी।

*निगेटिव रोल से कलाकार की पहचान अलग होती है*
बेपनाह दिल्ली, श्रीमदभागवत पुराण, कुमकुम भाग्य, कुंडी भाग्य और ये है मोहब्बतें जैसे धारावाहिकों में विलेन का रोल अदा कर चुके वरुण जोशी का कहना है कि सीरियलों और फिल्मों में विलेन का होना बहुत जरूरी होता है। बगैर इसके जनता को भरपूर मनोरंजन नहीं मिल पाता। उन्होंने ये भी कहा कि बॉलीवुड में जगह बनाना बेहद कठिन है। सफलता सिर्फ अपने हुनर से ही हासिल की जा सकती है।
मॉडल एवं कलाकार डॉ. नूपुर का कहना है कि नशा हर फील्ड में है। वह चाहे बॉलीवुड हो, मेडिकल हो, राजनीति हो। आप इनका सहारा तब लेते हैं, जब आप मानसिक रूप से कमजोर होते हैं। जब आप अपने को कंट्रोल करके रखेंगे तो आप खुद को जीत सकेंगे। सब कुछ हमारे हाथ और हुनर में होता है।
*बॉलीवुड रहता है निशाने पर*
टीवी कलाकार ने कहा कि बॉलीवुड इसलिए हमेशा लाइमलाइट में रहता है, क्योंकि वहां 24 घंटे मीडिया की नजरें लगी रहती हैं। यही कारण है कि बॉलीवुड हमेशा निशाने पर होता है। जबकि नशा हर फील्ड में मौजूद है लेकिन वह लाइमलाइट में है।

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

फरीदाबाद में दर्दनाक घटना:खेलते-खेलते लापता हो गया डेढ़ साल का मासूम, चौथी मंजिल पर पानी की टंकी में मिला शव

फरीदाबाद में दर्दनाक घटना:खेलते-खेलते लापता हो गया डेढ़ साल का मासूम, चौथी मंजिल पर पानी की टंकी में मिला शव

फ़रीदाबाद : सेक्टर 56-A आशियाना कॉम्पलेक्स में फ्लैट की चौथी मंजिल पर रखी 1 हजार लीटर की पानी की टंकी, जिसमें डेढ़ साल के बच्चे का शव मिलना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि उसका कद टंकी की ऊंचाई के आधे के करीब ही होगा।
फरीदाबाद में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां डेढ़ साल के एक बच्चे को उसके मां-बाप ढूंढ-ढूंढकर परेशान हो गए और फिर वह चौथी मंजिल पर रखी 1 हजार लीटर की पानी की टंकी में मृत मिला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 56-A आशियाना फ्लैट में रह रहे शान मोहम्मद ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं। यहां इस फ्लैट में पहली मंजिल पर 35 ब्लॉक फ्लैट नंबर 1380 में परिवार के साथ रहते हैं। इंद्र कॉलोनी में इनकी चिकन शॉप है। शुक्रवार शाम को पत्नी और दो अन्य बच्चे घर में ही खेल रहे थे। इसी दौरान डेढ़ साल का बेटा अदनान अचानक लापता हो गया। काफी देर तक पत्नी ढूंढती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। करीब साढ़े 6 बजे बच्चे का शव चौथी मंजिल की छत पर रखी पानी की टंकी में मिला। शान मोहम्मद का आरोप है कि उसके बेटे की किसी ने हत्या की है और शव टंकी में डाला है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन बच्चे के शव को लेकर अलीगढ़ चले गए हैं।

*बच्चा चौथी मंजिल पर कैसे पहुंचा? किसी को पता नहीं।*

डेढ़ साल का बच्चा अदनान चौथी मंजिल पर कैसे पहुंचा, न तो परिजनों को पता है और न ही किसी पड़ोसी को। ऐसे में सवाल उठता है कि बच्चा आखिर चौथी मंजिल परप हुंचा कैसे? डेढ़ साल का बच्चा तीन मंजिल ऊंचाई पर जा नहीं सकता और पानी की एक हजार लीटर की टंकी पर चढ़ने का तो मतलब ही समझ में नहीं आता। इधर, थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। चूंकि परिजन अभी अपने पैतृक गांव चले गए हैं, ऐसे में उनके वापस आने के बाद ही जांच प्रक्रिया में तेजी लाई जा सकेगी।

Saturday, February 6, 2021

February 06, 2021

खौफनाक मंजर:गर्लफ्रेंड को लेकर होटल में आया युवक, फिर फंदे पर लटका मिला; भाई बोला-हत्या की गई

खौफनाक मंजर:गर्लफ्रेंड को लेकर होटल में आया युवक, फिर फंदे पर लटका मिला; भाई बोला-हत्या की गई

फरीदाबाद : फरीदाबाद में शनिवार को एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पता चला है कि वह कुछ देर पहले यहां अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर पहुंचा था। कमरा बुक कराने के बाद अंदर पहुंचा और फिर कुछ ही देर बाद उसकी मौत की खबर आई। युवक ने गर्लफ्रेंड की चुन्नी को ही फंदा बना लिया। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। हालांकि मृतक के भाई का दावा है कि उसकी हत्या की गई है। बहरहाल, तमाम पहलुओं पर जांच का क्रम जारी है।

मृतक युवक की पहचान नंगला एंक्लेव पार्ट दो निवासी 25 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार विशाल दिल्ली के मोलड़बंद की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ओल्ड फरीदाबाद के मूनवैली स्थित OYO होटल में आया था। उसने कमरा बुक कराया। दोपहर बाद उसने संदिग्ध परिस्थितियों में गर्लफ्रेंड की चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

*गर्लफ्रेंड का दावा-वॉशरूम गई थी तो पीछे से लगाया फंदा*
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। उसकी गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो विशाल की गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया कि वह अपनी चुन्नी कमरे में छोड़कर वॉशरूम में चली गई थी। जब बाहर निकली तो देखा कि विशाल फांसी पर लटका हुआ है।
*भाई के हैं ये आरोप, होटल प्रबंधन और पुलिस पर भी उठाए सवाल*
उधर, मृतक के भाई अनिल झा का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है, क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। अनिल झा का कहना है कि विशाल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। मूल रूप से मेरठ की रहने वाली बताई जा रही लड़की करीब एक-दो साल पहले ही उसके संपर्क में आई थी। उसका आरोप है कि लड़की सुबह सवा 8 बजे होटल में आई है, जबकि विशाल सवा 10 बजे वहां पहुंचा। ऐसे में साफ है कि उसके उसके भाई की पूरी प्लानिंग के तहत हत्या की गई है। इसके बाद उसे फांसी पर लटका दिया गया। पुलिस और होटल प्रबंधन पर घटना को छिपाने का भी आरोप लगाया है।
February 06, 2021

स्वच्छता सर्वेक्षण:सफाई कर्मचारियों के पास नहीं संसाधन, कमिश्नर को बताई समस्या

स्वच्छता सर्वेक्षण:सफाई कर्मचारियों के पास नहीं संसाधन, कमिश्नर को बताई समस्या

फरीदाबाद : शहर में मार्च के शुरू में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होगा। लेकिन अभी तक निगम के सफाई कर्मचारियों को सामान नहीं मिल पाया। इस समस्या को लेकर शुक्रवार को सफाई कर्मचारी यूनियन ने निगम कमिश्नर यशपाल यादव से मिल उन्हें अपनी समस्या बताई। कमिश्नर ने जल्द संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। मार्च के पहले सप्ताह से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होगा।
लेकिन निगम के सफाई कर्मचारियों के पास संसाधन नहीं हैं। इससे शहर में सफाई नहीं हो पा रही। यही हाल रहा तो इस बार भी निगम की रैंकिंग अच्छी नहीं होगी। इस बारे में सफाई कर्मचारी यूनियन कई बार निगम प्रशासन को पत्र लिख झाडू, रिक्शा आदि की मांग कर चुकी है लेकिन अभी तक सामान उपलब्ध नहीं हुआ।
यूनियन का कहना है यदि रैंकिंग गिरती है तो उसका ठीकरा सफाई कर्मचारियों पर फोड़ा जाता है। जबकि सामान देने में लापरवाही निगम प्रशासन द्वारा बरती जा रही है।

Friday, February 5, 2021

February 05, 2021

झकझोर देने वाली कहानी:ट्रेन की चपेट में आई महिला, बचाने की कोशिश में दो जवान बेटियों की भी गई जान; रह रही थी अलग-अलग

झकझोर देने वाली कहानी:ट्रेन की चपेट में आई महिला, बचाने की कोशिश में दो जवान बेटियों की भी गई जान; रह रही थी अलग-अलग

फरीदाबाद : फरीदाबाद में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। इतना ही नहीं महिला को बचाने की कोशिश में उसकी दो बेटियां की भी मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में बहुत बड़ा झोल यह है कि एक तो दोनों लड़कियां जीते जी मां से अलग रहती थी, दूसरा GRP की तरफ से इनके शौच आदि के लिए ट्रैक पर जाने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है। कारण उनके कमरे में टॉयलेट आदि की व्यवस्था है।
मूल रूप से यूपी के एटा जिला के गांव अल्लाहपुर निवासी राजीव पाठक बचपन से ही फरीदाबाद के लक्कड़पुर गांव में किराए पर रहते हैं। गुरुवार दोपहर 12 बजे वह किसी काम से आगरा चले गए। घर पर पत्नी सुनीता (37) और बेटियां थी। साम पांच बजे राजीव की मां उनके कमरे पर पहुंची। सभी ने चाय बनाकर पी। रात करीब साढ़े 7 बजे अचानक पत्नी सुनीता लक्कड़पुर फाटक के पास रेलवे लाइन की ओर चल दी। उनके पीछे दो बड़ी बेटियां सब्बी पाठक(18) और इंदू पाठक(16) भी उनके पीछे पहुंच गई। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी। कॉलोनी के लोगों ने पति राजीव को घटना की जानकारी दी।

*दोनों की हुई थी लव मैरिज, इनसे सात बेटियां थी*

मृतका सुनीता के पति राजीव पाठक ने बताया कि सुनीता के परिजन पहले लक्कड़पुर गांव में ही रहते थे। यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों ने लव मैरिज कर ली थी। सुनीता से सात बेटियां हुई। बड़ी बेटी सब्बी पाठक(18), इंदू पाठक(16), रानी (14), कंचन (12), कामना (10), दीपा (06) और टोटो (03) है।

मरने वाली दोनों बेटियां मां से रहती थी अलग

राजीव ने बताया कि मरने वाली बेटियां सब्बी और इंदू अपनी मां सुनीता से अलग कमरा किराए पर लेकर पास में ही रहती थी। बेटियों का मां से कुछ मन-मुटाव रहता था। उन्होंने बताया कि शाम करीब पांच बजे उनकी पत्नी सुनीता से बात भी हुई थी। सबकुछ ठीक था। अचानक क्या हुआ और तीनों कैसे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई, कुछ पता नहीं। उन्होंने माना कि घर में थोड़ा बहुत विवाद होता रहता है, लेकिन पत्नी और बेटियां ऐसा कदम उठा लेंगी, सोचा भी नहीं था। उधर GRP के सब इंस्पेक्टर राजपाल का कहना है कि तीनों शौच करने के ट्रैक के पास गई थी। ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गई, लेकिन GRP की ये कहानी किसी के गले नहीं उतर रही है। परिजनों के मुताबिक उनके कमरे में टॉयलेट आदि की व्यवस्था है। ऐसे में तीनों की ट्रेन में आना संदेह पैदा करता है।

Monday, February 1, 2021

February 01, 2021

ड्रम में मिला महिला का शव, अंग काटकर डाल रखे थे पॉलीथिनों में, पति की तलाश

 ड्रम में मिला महिला का शव, अंग काटकर डाल रखे थे पॉलीथिनों में, पति की तलाश

फरीदाबाद : बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में एक मकान की छत पर महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मकान की तीसरी मंजिल पर रखे ड्रम में पॉलीथिन में पैक टुकड़ो में मिला है। ड्रम को बंद करने के लिए पीओपी का इस्तेमाल किया हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान के शवगृह में भिजवा दिया है।

जानकारी के अनुसार चावला कॉलोनी निवासी भूपेंद्र वशष्ठि के मकान की तीसरी मंजिल पर एक खाली ड्रम रखा हुआ था। अचानक ड्रम में से खून पानी के रूप में बाहर आ रहा था और छत पर बदबू आ रही थी। भूपेंद्र ने पड़ोसियों के सहयोग से ड्रम की जांच की तो पता चला कि ड्रम में किसी का शव पड़ा है। पड़ोसियों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्रम से पॉलीथिन में पैक शव को बाहर निकाला और लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि पिछले मकान में एक नेपाली किराये पर रहता था। वह कुछ दिन पहले मकान छोड़ कर चला गया। उसका नाम राहुल बताया जा रहा है। जहां राहुल किराये पर रहता था वह मकान परसी जैन का है। मकान मालिक के पास से मिले राहुल के आधार कार्ड से पता चला कि वह अपनी पत्नी नेहा के साथ रहता था। जैन की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मकान छोड़ कर जाते समय राहुल से उसकी पत्नी नेहा के बारे में पूछा, तो उसने कहा था कि वह उसे गांव छोड़ आया है। थाना शहर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

आरोपी की तलाश जारी

थाना शहर के प्रभारी का कहना है कि मकान मालिक के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी की तलाश की जा रही है। मृतक महिला के शव को लेकर पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है, ये कौन है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Wednesday, November 11, 2020

November 11, 2020

मर्डर केस:कांग्रेस के नेता विकास चौधरी की हत्या में शामिल 50 हजार का इनामी ढेर

मर्डर केस:कांग्रेस के नेता विकास चौधरी की हत्या में शामिल 50 हजार का इनामी ढेर

गुरुग्राम : मंगलवार अलसुबह नौरंगपुर तावडू इलाके में क्राइम ब्रांच और बदमाशों में मुठभेड़ में एक गैंगस्टर की मौत हो गई। एनकाउंटर में ढेर हुए बदमाश की पहचान गैंगस्टर रोहित निवासी कांकरौला के रूप में हुई है। जबकि घायल बदमाश भी 25 हजार रुपए का ईनामी है। बताया जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर कौशल की गिरफ्तारी के बाद गैंग का संचालन रोहित ही कर रहा था।
वहीं, एनकाउंटर के दौरान एक अन्य गैंगस्टर सतेंद्र पाठक को भी गोली लगी, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुड़गांव पुलिस ने संदीप गाड़ोली के बाद इस एन्काउंटर में गुड़गांव में इस मुठभेड़ के बाद रोहित को ढेर किया है। हालांकि अभी कई बदमाश हैं, जिनकी पुलिस तेजी से तलाश कर रही है। इनमें सूबे गुर्जर हिट लिस्ट में हैं।
पुलिस के अनुसार दोनों स्विफ्ट डिजायर कार में थे। सूचना पर पुलिस ने कार को घेर लिया। इस बीच गुरुग्राम पुलिस क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में बदमाश रोहित मारा गया, जबकि फायरिंग में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि दोनों बदमाशों को घायल होने के बाद सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में एडमिट कराया गया, लेकिन रोहित की उपचार के दौरान मौत हो गई।

कुख्यात गैंगस्टर कौशल के बाद बढ़ता जा रहा था रोहित का आतंक

एसीपी क्राइम प्रीतपाल का कहना है कि पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट में थे। इस वजह से उनका बचाव हो गया। एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से 10 राउंड से अधिक गोलियां चलीं। पटौदी इलाके में कुछ महीने पहले ही एक व्यक्ति के ऊपर रोहित ने गोलियां चलाई थी। रोहित ज्ञात गैंगस्टर राजेश भारती गैंग का भी प्रमुख सदस्य रहा था। रोहित को अपराध की दुनिया में लोग लंबू के नाम से जानते थे।

फरीदाबाद में हुई थी कांग्रेस नेता की हत्या शामिल था गैंगस्टर रोहित

कुछ महीने पहले ही रोहित ने बिलासपुर इलाके में एक कारोबारी के ऊपर 50 गोलियां चलाई थीं। इन दोनों हत्याकांड में भी बदमाश शामिल रहा था। ऐसे में पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। यही वजह है कि रात 2 बजे मिली सूचना के बाद नौरंगपुर-बार गुर्जर क्षेत्र में पुलिस ने नाकेबंदी की थी। सुबह 3 बजे हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से पांच-पांच गोलियां चलाई गई, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए, जबकि पुलिस कर्मी बुलेटप्रूफ जैकेट होने से बच गए।

Monday, November 9, 2020

November 09, 2020

दहशत फैलाने की साजिश:निकिता केस में आवाज बुलंद करने वाले हिंदू नेता को पाकिस्तान से मिली धमकी, कहा- Ak-47 से नजर रख रहे

दहशत फैलाने की साजिश:निकिता केस में आवाज बुलंद करने वाले हिंदू नेता को पाकिस्तान से मिली धमकी, कहा- Ak-47 से नजर रख रहे

फ़रीदाबाद : फरीदाबाद में रविवार को लव जिहाद जैसे मुद्दों और निकिता हत्याकांड को उठाने वाले एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अनुज को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। अनुज के मुताबिक उन्हें पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरी कॉल आई है। इसमें उन्हें गालियां दी गई हैं और निकिता हत्याकांड सहित लव जिहाद के मुद्दे से दूर रहने के लिए धमकाया गया है। ऐसा नहीं करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही फोन कॉल करने वाले ने कहा है कि उसके आदमी Ak-47 लेकर दिल्ली NCR में घूम रहे हैं, उनकी नजर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अनुज के ऊपर है।
बता दें कि बल्लभगढ़ के गांव दयालपुर निवासी अनुज कुमार हिंदू संगठन सामाजिक समरसता गतिविधियों के जिला संयोजक हैं। 26 अक्टूबर को लव जिहाद के कारण छात्रा निकिता तोमर की कांग्रेसी विधायक के चचेरे भाई तौसीफ ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले को लेकर उन्होंने निकिता के समर्थन में लव जिहाद का विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को दोपहर पौने 1 बजे उनके मोबाइल नंबर पर पाकिस्तान के नंबर +92--3055276064 से कॉल आई। फोन करने वाले ने पहले तो अनुज को खूब गालियां दी और लव जिहाद का विरोध न करने की धमकी दी। उसने ये भी कहा कि उसके गुर्गे दिल्ली एनसीआर में एके-47 लेकर घूम रहे हैं। उनकी नजर हिंदू संगठन के उन कार्यकर्ताओं पर है, जो लव जिहाद का विरोध कर रहे हैं। यदि इसका विरोध बंद नहीं किया तो परिवार समेत गोलियों से भून दिया जाएगा।
अनुज ने बताया कि उन्होंने साइबर क्राइम सेल को अपनी शिकायत दे दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस बारे में एडवोकेट राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई की जरूरत होगी वह खुद उनके साथ रहेंगे। ऐसे सिरफिरों को उनकी सही जगह पर पहुंचाने का काम करेंगे। हालांकि अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है और कोई आधिकारिक जवाब देने से बच रही है।

Sunday, October 11, 2020

October 11, 2020

फरीदाबाद:टीवी देखकर 14 साल की नाबालिग को चढ़ा मॉडलिंग का शौक, घर से भागी, जयपुर में एक्सीडेंट हुआ तो घरवालों को मिली जानकारी

टीवी देखकर 14 साल की नाबालिग को चढ़ा मॉडलिंग का शौक, घर से भागी, जयपुर में एक्सीडेंट हुआ तो घरवालों को मिली जानकारी

फ़रीदाबाद : शहर में रहने वाली एक नाबालिग को मॉडलिंग का शौक इस कदर छा गया कि वह घर वालों को बताए बगैर भागकर मुंबई जा रही थी। जयपुर में उसका एक्सीडेंट हो गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपने घर का पता बताया। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जयपुर जाकर नाबालिग को साथ लाई और काउंसलिंग करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। खास बात ये है कि 14 वर्षीय नाबालिग आठवीं कक्षा में पढ़ती है। उसे मॉडलिंग का शौक फिल्मों और टीवी सीरियलों को देखकर पैदा हुआ।
पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग 9 अक्टूबर घर से लापता हो गई। घर में उसकी मां और भाई रहते हैं। पिता की मौत हो चुकी है। मां निजी कंपनी में नौकरी करती है। उस दिन मां के ड्यूटी पर जाने के बाद नाबालिग अचानक घर से निकल गई।
शाम को जब मां घर पहुंची तो भाई ने बहन के लापता होने की जानकारी दी। मां रात 8 बजे पुलिस चौकी में आकर शिकायत दी और बेटी को तलाश करने की गुजारिश की। हैरानी की बात ये है कि नाबालिग के पास मोबाइल तक नहीं था। इससे पुलिस की सिरदर्दी बढ़ गई।
नाबालिग जयपुर पहुंच चुकी थी। बताया जाता है कि ऑटो से सफर कर रही थी। उसका एक्सीडेंट हो गया। जयपुर पुलिस ने जब लड़की से पूछताछ की तो उसने घर के बारे में जानकारी दी। रात करीब 10 बजे राजस्थान पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस को सूचना दी।
फरीदाबाद पुलिस जयपुर जाकर लड़की को फरीदाबाद लाई और उसकी काउंसलिंग कर परिजनों के हवाले कर दिया। पूछताछ में बताया कि उसके अंदर फिल्मों और टीवी सीरियलों को देखकर मॉडलिंग करने का शौक पैदा हुआ। घरवालों से सपोर्ट न मिलने के कारण वह भागकर मुंबई मॉडलिंग करने जा रही थी।

Monday, September 28, 2020

September 28, 2020

क्राइम:प्रेमिका की जरूरत पूरी करने के लिए शुरू की चोरी, पुलिस ने 3 बाइक, 1 स्कूटी, 1 ऑटो किया बरामद

क्राइम:प्रेमिका की जरूरत पूरी करने के लिए शुरू की चोरी, पुलिस ने 3 बाइक, 1 स्कूटी, 1 ऑटो किया बरामद

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3 बाइक, 1 स्कूटी, 1 ऑटो और 1 चोरी का मोबाइल बरामद किया है। एक आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह अपनी प्रेमिका की जरुरतें पूरी करने के लिए चोरी करने लगा था। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान पलवल निवासी कर्ण और फरीदाबाद के समयपुर निवासी गुलशन के रूप में हुई है। आरोपी कर्ण ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका को घुमाने और उसकी जरूरतों को पूरी करने के लिए चोरी और छीना झपटी की कई वारदातों को अंजाम दिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी कर्ण ने बताया कि 26 फरवरी 2020 को एनआईटी थाना एरिया में एक ऑटो चुराया था। उसके बाद आरोपी ने 21 अगस्त 2020 को मुजेसर थाना एरिया में एक मोटरसाइकिल चोरी की। 13 सितंबर 2020 को आरोपी ने एसजीएम नगर थाना एरिया में स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
इसके अलावा आरोपी कर्ण ने अपने दोस्त गुलशन के साथ मिलकर थाना सेक्टर 58 एरिया में 25 सितंबर 2020 को फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी कर्ण इससे पहले एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के वाहन बरामद कर लिए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Saturday, September 12, 2020

September 12, 2020

रोडवेज:62 बसों का बीमा करवाने काे 42 लाख की राशि पास, 16 से शुरू हो सकती है चंडीगढ़ सेवा

रोडवेज:62 बसों का बीमा करवाने काे 42 लाख की राशि पास, 16 से शुरू हो सकती है चंडीगढ़ सेवा

कोरोना संक्रमण के चलते 24 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लगने के कारण नए वित्त वर्ष में बसों का बीमा करवाने के लिए अटके हुए बिलों को वित्त विभाग ने पास कर दिया है। अब बसों के बीमे होने के बाद विभिन्न रूटों पर रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ेगी जिससे आमजन को राहत मिलेगी। यहां बता दें कि बीमा नहीं होने के चलते अनलॉक के दौरान बस सेवा बहाल होने के बाद से रोडवेज की 84 बसें बस स्टैंड परिसर में ही खड़ी थी।

अब इनमें से 62 रोडवेज बसों के बीमे की 42 लाख राशि के बिल वित्त विभाग ने पास किए हैं। जबकि 22 बसों के 13 लाख के बिल अभी तक पेंडिंग हैं। बसों का बीमा होने बाद अब ऑन रूट बसों की संख्या बढ़ने से माना जा रहा है जल्द ही जिले की बसें चंडीगढ़ व अन्य दूसरे राज्यों में भी जानी शुरू हो जाएंगी।

ट्रैनिंग स्कूल की 5 बसों का भी करवाया बीमा

बता दें कि लॉकडाउन होने के बाद से जिले में चालक प्रशिक्षण केंद्र भी बंद पड़ा है। जिले में भूना में बनाए गए चालक प्रशिक्षण केंद्र में 10 बसें लगाई हुई हैं। इन बसों का भी बीमा नहीं हुआ था। अब जिन 62 बसों की बीमा राशि के बिल पास हुए हैं उनमें ट्रेनिंग स्कूल की 5 बसें हैं।

सबसे व्यस्त रूट हिसार-सिरसा सहित कई लोकल रूटों पर बढ़ाई जाएंगी बसें

ट्रेनिंग स्कूल की 10 बसों को निकाल दें तो रोडवेज की 74 बसें बीमा नहीं होने के चलते बस स्टैंड में खड़ी थी। अब ये बसें ऑन रूट होने के बाद विभाग जिले के सबसे व्यस्ततम रूट हिसार व सिरसा के फेरे बढ़ाएगा। इसके अलावा कई ऐसे रूट हैं जैसे फतेहाबाद-टोहाना, भूना, उकलाना, भट्टू जिन पर कम बसें चल रही थी। इन रूटों पर अब बसों के फेरे बढ़ेंगे। इसके अलावा जिन लोकल रूटों पर बस सेवा लंबे समय से बंद हैं उन रूटों पर भी बसें चलाने के लिए विभाग रूट प्लान तैयार कर रहा है।

चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में ही उतरेंगी सवारियां

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट विभाग ने राज्य सरकार को पत्र जारी कर 16 सितंबर से बसें चलाने का अनुरोध किया है। पत्र में कहा गया हैं कि प्रदेश सरकार विभिन्न जिलों से चंडीगढ़ की बसें 50 फीसदी यात्रियों की सिटिंग के साथ चला सकती हैं। इसके तहत यात्रियों को मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। हरियाणा रोडवेज की बसें चंडीगढ़ के 17 सेक्टर बस स्टैंड के अलावा चंडीगढ़ सिटी में कहीं भी ना ही सवारी उतारेंगी तथा ना ही चढ़ाएंगी। अब जिला रोडवेज को विभाग के डीजी के आदेश का इंतजार है। हालांकि चंडीगढ़ रूट पर बसें चलाने के लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इंटर स्टेट सिर्फ राजस्थान ही जा रही बसें

अनलॉक शुरू होने के बाद से जिला रोडवेज की बसें इंटर स्टेट में केवल राजस्थान में ही जा रही हैं। बसों के बीमे नहीं होने तथा दूसरे राज्यों के अनुमति नहीं होने से बसें चंडीगढ़, पंजाब व उतर प्रदेश नहीं जा पा रही हैं।

विद्यार्थियों को भी आ रही परेशानी

9 सितंबर से यूजी व पीजी की फाइनल इयर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में लोकल रूटों के विद्यार्थियों को बसें नहीं चलने से परेशानी आ रही है। अब इन रूटों पर बसें चलने से विद्यार्थियों को भी कॉलेज आने में आसानी होगी।

Friday, September 11, 2020

September 11, 2020

विरोध का अनोखा तरीका:गंदे पानी और टूटी सड़कों से परेशान लोग हारमोनियम और ढोलक लेकर पहुंचे निगम दफ्तर, कव्वाली गाकर किया प्रदर्शन

विरोध का अनोखा तरीका:गंदे पानी और टूटी सड़कों से परेशान लोग हारमोनियम और ढोलक लेकर पहुंचे निगम दफ्तर, कव्वाली गाकर किया प्रदर्शन

फरीदाबाद में नगर निगम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते हुए वार्ड-5 के निवासी, फरीदाबाद के नगर निगम कमिश्नर के दफ्तर के बाहर हुआ प्रदर्शन, फरीदाबाद वार्ड-5 के लोग समस्याओं को लेकर पहुंचे

शासन या प्रशासन के कानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लोग एक से एक तरीका निकालते हैं। टूटी सड़कों, ओवर फ्लो सीवरेज और गंदे पानी से परेशान फरीदाबाद के वार्ड-5 के लोग शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर के दफ्तर के बाहर पहुंच गए। वे ज्ञापन तो लेकर आए ही थे लेकिन साथ में हारमोनियम, ढोलक भी लेकर पहुंचे थे। उन्हें देखने वालों को पहले तो समझ नहीं आया लेकिन जब वे नीचे बैठकर समस्याओं से जुड़ी कव्वाली गाने लगे तो लोगों को पता चला कि वे प्रशासन के कानों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कव्वाली गा रहे हैं।

फरीदाबाद वार्ड-5 के लोगों ने निगम कमिश्नर को शिकायत दी है कि पिछले साढ़े तीन साल से उनके वार्ड के हालत बेहद खराब हैं। सीवर ओवरफ्लो हैं, सड़कें टूटी पड़ी है। सीवरेज साफ करवाने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ता है। गली नंबर-74 के हालात इतने बुरे हैं कि पिछले 2 महीने से गली में गंदा पानी भरा हुआ है। इसके अलावा भी समस्याएं हैं।

इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरी में उन्हें ये फैसला करना पड़ा कि कव्वाली गाकर प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई है। वहीं अब यह देखना विशेष रहेगा कि जिला प्रशासन कितनी जल्दी इस पर कार्रवाई करता है।

Sunday, September 6, 2020

September 06, 2020

खाकी का फिर खौफनाक चेहरा आया सामने, खाना नहीं दिया तो PCR में डाल ले गए पुलिसवाले

खाकी का फिर खौफनाक चेहरा आया सामने, खाना नहीं दिया तो PCR में डाल ले गए पुलिसवाले

फरीदाबाद : दिल्ली से सटे फरीदाबाद में हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले गृह मंत्री अनिल विज की पुलिस बेलगाम होती जा रही है। आए दिन पुलिस द्वारा लोगों के साथ मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला देर रात का है, जब बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाने की पुलिस बेलगाम हो गई और एक होटल पर खाना ना मिलने पर होटल संचालक के साथ जमकर मारपीट की। जिसका होटल संचालक और आसपास खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब फरीदाबाद में वायरल हो रहा है और पुलिस की गुंडागर्दी की हकीकत बयां कर रहा है।

फरीदाबाद में वायरल हो रही पुलिस की गुंडागर्दी की यह वीडियो बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना इलाके का है, जहां पर देर रात पुलिस एक एक नहीं बल्कि दो-दो होटलों पर खाना मांगने के लिए पहुंची थी लेकिन दोनों ही जगह उसे खाना नहीं मिला तो खाकी पहनी पुलिस का पारा चढ़ गया। जिसके बाद पुलिस ने होटल संचालक के साथ मारपीट करते हुए उसे जबरन पुलिस पीसीआर में डाल कर थाने ले गई जैसा कि इस वीडियो में दिखाई दे रहा है।

इसके बाद की हकीकत खुद होटल संचालक ने बयां करते हुए बताया कि पुलिस ने खाना ना मिलने के चलते न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे थाने ले जाकर लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी ने बुरी तरह पीटा और उसके जेब में रखे ₹10000 भी छीन लिए। होटल संचालक के मुताबिक उसके पड़ोसियों की दखल के बाद पुलिस ने उसे जबरन एक कागज पर साइन करा कर छोड़ दिया।

लेकिन पीड़ित का कहना है कि वह आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करता है क्योंकि उसका कोई कसूर नहीं था और फिर भी पुलिसकर्मियों ने उसे बुरी तरह पीटा वह पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर मंत्री तक न्याय की गुहार लगाएगा।

वही पुलिस की गुंडागर्दी की हकीकत बयां करता दूसरा होटल संचालक भी मीडिया के कैमरे पर यह साफ-साफ कह रहा है कि पहले पुलिस उसके पास खाना मांगने के लिए आई थी । जब उसके पास खाना नहीं मिला तो पुलिस ने उसे कुछ सेवा- पानी करने के लिए कहा लेकिन उसने उनकी सेवा पानी नहीं की तो वह उसे धमकाते हुए चले गए।