Breaking

Showing posts with label Faridabad Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad Bulletin News. Show all posts

Monday, September 27, 2021

September 27, 2021

अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के दिन सम्मानित हुई फरीदाबाद की सृष्टि

अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के दिन सम्मानित हुई फरीदाबाद की सृष्टि

फरीदाबाद : ए.आर.के फाउंडेशन ओर एनी एडवरटाइजिंग द्वारा इंस्पिरिंग स्टोरीज ऑफ इंडिया के छठे ह्यूमैनिटी एचीवर अवार्ड 2021 का आयोजन दिल्ली में किया गया। दिल्ली में हुए के सम्मान समारोह में फरीदाबाद की सृष्टि गुलाटी को  सम्मानित किया गया। वाई.डब्ल्यू.सी.ए ऑटोटेरिम दिल्ली में आयोजित हुए एक समारोह में फरीदाबाद की सृष्टि गुलाटी को ह्यूमैनिटी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सृष्टि इस समारोह में यह सम्मान प्राप्त करने वाली सबसे छोटी उम्र की प्रतिभागी बनी। यह अवार्ड समारोह एक चैरिटी इवेंट था जो कोविड परिवार की सहायता के लिए किया गया था।(इंस्पिरिंग स्टोरीज ऑफ इंडिया) जिन लोगो के नेक कार्यो से समाज को एक नई दिशा, कुछ नया सीखने को मिले ओर समाज मे एक अच्छा संदेश मिले ऐसे कलाकरों को इस मंच पर सम्मानित किया गया। इस समारोह में उदित, नीलिमा, विकास, हन्नी, वरुण रस्तोगी, जस्वन्दिर, कंवल आदि अनेक गणमान्य अतिथियो को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सृष्टि गुलाटी को उसकी विशेष उपलब्धि समाज मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सृष्टि गुलाटी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर होंने के साथ ही साथ एक बेहतरीन आर्टिस्ट, डांसर, ओर छोटी समाज सेविका भी हैं। सृष्टि गुलाटी अपने माता-पिता के सहयोग से समाज मे अलग-अलग प्रकार के जागरूकता के कार्यक्रम भी करती है। सृष्टि गुलाटी द्वारा मास्क वितरण, सेनेटरी पैड, लेखन सामग्री आदि फरीदाबाद के स्लम एरिया में वितरित किए गए हैं। नीलिमा का कहना है कि समाज मे सभी को मिलकर इस तरह से नेक कार्य करते रहना चाहिए। अपने बच्चो में छोटी उम्र में ही नेक कार्यों को करने के शिक्षा देनी चाहिए। सृष्टि गुलाटी इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। माता-पिता का कहना है कि बेटी की सफलता ही हमको एक नई प्रेणना देती हैं।

Friday, June 18, 2021

June 18, 2021

ग्रामीण अब किसान आंदोलनकारियों को खदेड़ने पर अड़े

ग्रामीण अब किसान आंदोलनकारियों को खदेड़ने पर अड़े 

बहादुरगढ़ : टिकरी बॉर्डर पर गांव कसार के मुकेश मुद्गल काे जिंदा जलाकर मारने के मामले में किसानों ने रोड जाम कर जमकर विरोध जताया। आरोप है कि किसान आंदोलन में आए चार किसानों ने अपने पंडाल के पास व्यक्ति को पेट्रोल डालकर जलाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन किसानों के प्रति नर्म व बहादुरगढ़ के ग्रामीणों के प्रति उदासीन रहा।
गुरुवार दोपहर को नाराज ग्रामीणों ने 5 घंटे शव सड़क के बीच में रख जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने किसानों को बहादुरगढ़ से भगाने की घोषणा कर दी। इस बीच माैके पर पहुंचे एसडीएम हितेंद्र कुमार ने ग्रामीणों काे उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया, लेकिन किसी ने एक न सुनी।
ग्रामीण डीसी व एसपी काे माैके पर बुलाने की मांग का रहे थे। ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर गांव में सुरक्षा बढ़ाने की मांग के साथ किसानों की झोपड़ियों को गांव से 4 किलोमीटर दूर ले जाने की मांग की। मृतक परिवार से किसी एक को सरकारी नौकरी व बेटे की शिक्षा के साथ आर्थिक सहायता व परिवार को सुरक्षा दिलाने की मांग की गई। डीसी श्याम लाल पुनिया ने मांगें सरकार तक पहुंचा देंगें।
*सरकार-प्रशासन से ग्रामीणों की 3 मांगें*
1.किसानों की झोपड़ियों को बॉर्डर से हटाकर 4 किमी दूर शिफ्ट किया जाए
2.मृतक युवक के परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए
3.मृतक के बेटे की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद, परिवार को सुरक्षा दी जाए
*ग्रामीणों का आरोप- शाम होते ही आंदोलनकारियों की झोपड़ियों के अंदर सजाई जाती है शराब नशे की महफिल*
टिकरी बाॅर्डर पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन में बाईपास पर कसार गांव के पास सैकड़ों आंदोलनकारियों ने ट्राॅलियों व झोपड़ियों को घरनुमा बना रखा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शाम होते ही झोपड़ियों में शराब की महफिल सजती है। रात करीब 8 से 9 बजे के बीच किसानों के साथ बैठकर मुकेश शराब पी रहा था।
आरोप है कि दो किसानों ने नशा होने पर मुकेश पर पेट्रोल डाल आग लगा दी। माना जा रहा कि पेट्रोल भी वहीं पर साथ में लगते एचपी पंप से लाया गया था। वहीं, डीएसपी पवन ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसी कसार गांव के लाेगाें ने किसान आंदाेलन के लिए जुटाया था चंदा, किसानों के लिए पहुंचाया था दूध-पानी

डीसी श्यामलाल पुनिया और एसपी राजेश दुग्गल ने ग्रामीणों को समझाया कि उनकी मांगें सरकार तक पहुंचा दी जाएंगी। आरोिपयों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

कसार के ग्रामीणों ने आंदोलनकारी किसानों को तुरंत प्रभाव से बहादुरगढ़ खाली करने को कहा है। किसानों का कहना है कि शुरू में किसानों के आंदोलन में कसार गांव में काफी चंदा एकत्र करके दिया था। किसानों के लिए दूध व पानी के साथ गांव के पास शौचालय तक की व्यवस्था की थी। आरोप लगाया कि अब किसानों के पंडालों में 24 घंटे नशे का काम होता है।
छह माह से गांव के महिलाओं का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। यहां हर रोज रात के समय किसान शराब व नशा करके गाने बजाते हैं। रातभर विवाद व झगड़ों में गालियां की आवाजें आती रहती है। शाम पांच बजे ग्रामीण हाईवे पर मुकेश के शव को लेकर बैठे थे, लेकिन प्रशासन ग्रामीणों को यह आश्वासन तक नहीं हो पाया कि आंदोलनकारी को बहादुरगढ़ से बाहर भेजा जाएगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ में उद्योग धंधों व व्यापार को मिट्टी में मिलाने वाले बहादुरगढ़ के युवाओं को मुफ्त शराब व नशे की गिरफ्त में डाल वाले आंदोलनकारियों के बीच में बैठे असामाजिक तत्वों को पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। बाहरी आंदोलनकारी तुरंत प्रभाव से बहादुरगढ़ को छोड़ दे।

Monday, April 26, 2021

April 26, 2021

फरीदाबाद के इन इलाकों में लगाया मिनी लॉकडाउन, दो मई तक रहेगा लागू

फरीदाबाद के इन इलाकों में लगाया मिनी लॉकडाउन, दो मई तक रहेगा लागू

फरीदाबाद : फरीदाबाद में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। जिले के तीन जगहों पर मिनी लॉकडाउन लगाया गया है। इन जगहों पर आज सुबह पांच बजे से लेकर दो मई शाम छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

फरीदाबाद जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन में 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

इन इलाकों में रहेगा लॉक डाउन
जोन एक में ईएसआइ सेक्टर-सात व सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर-7 के क्षेत्र में आने वाले सेक्टर 7, 8, 9, 10,11, 14 ,15 व 15ए शामिल है। इन क्षेत्रों में 1291 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।
दूसरे माइक्रो कंटेनमेंट जोन में पीएचसी खेड़ी कला का कवरेज क्षेत्र शामिल है। जिसमें ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 से 89 शामिल है। क्षेत्र में फिलहाल 2389 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।

तीसरे माइक्रो कंटेनमेंट जोन में एनआइटी एक से पांच जिसमें एसजीएम नगर व सैनिक कालोनी (सेक्टर 48 व 49) का क्षेत्र शामिल है। इस क्षेत्र में फिलहाल 1751 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।

Saturday, March 6, 2021

March 06, 2021

फरीदाबाद में 50 करोड़ का घोटाला:विजिलेंस ने शुरू की जांच

फरीदाबाद में 50 करोड़ का घोटाला:विजिलेंस ने शुरू की जांच; शिकायकर्ता पार्षदों को बुलाकर ली मामले की जानकारी, नगर निगम से तलब किए कागजात

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले के नगर निगम के 40 वार्डों में से 10 वार्ड में बगैर काम के ठेकेदार को की गई 50 करोड़ रुपए की अदायगी की जांच अब विजिलेंस के पास पहुंच गई है। विजिलेंस ने मामले की जांच शुरू भी कर दी है। गुरुवार को विजिलेंस के अधिकारियों ने शिकायतकर्ता निगम पार्षदाें को बुलाकर घोटाले से संंबंधित जानकारी ली। माना जा रहा है कि विभाग जल्द ही ठेकेदार को हुए भुगतान से संबंधित कागजात तलब करेगा।
साथ ही इस भुगतान में जो तत्कालीन नगर निगम अधिकारी शामिल थे, उन्हें भी नोटिस भेजकर पूछताछ की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर ये जांच विजिलेंस ने शुरू की है। बता दें कि करीब 7 महीने पहले निगम पार्षदों ने इस घोटाले को उजागर किया था। जब निगम स्तर पर इसकी जांच शुरू हुई तो अकाउंट विभाग में रहस्यमय तरीके से आग लग गई। निगम और स्थानीय पुलिस की जांच में बात सामने आई कि आग जानबूझकर लगाई गई थी।
*घोटाले का ये है पूरा मामला*
निगम पार्षद दीपक चौधरी ने अकाउंट ब्रांच से 2017 से 2019 तक हुए विकास कार्यों का ब्योरा मांगा था। उन्होंने पूछा था कि किस फंड से किस ठेकेदार को कितनी पेमेंट हुई। दीपक चौधरी ने बताया कि उनके वॉर्ड में 27 ऐसे कार्य हुए हैं, जिनमें 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की पेमेंट दिखाई गई है। कामों में नालियों की रिपेयरिंग, इंटरलॉकिंग टाइलें लगाना और स्लैब लगाने को दिखाया गया। वहां कोई काम ही नहीं हुआ है। जब उन्होंने दूसरे वॉर्डों के पार्षदों के कार्यों के बारे में पूछा तो वहां भी यही बात सामने आई। ऐसे 10 वार्ड सामने आए, जहां काम नहीं हुआ और ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया। पार्षद का कहना है कि कुल 10 वार्डों में करीब 50 करोड़ का विकास दिखाकर ठेकेदार ने गबन किया है।
*जनरल फंड से की गई थी पेमेंट*
बता दें कि नगर निगम की आर्थिक हालत बेहद खराब है। जनरल फंड का इस्तेमाल छोटे-मोटे खर्चे और कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए किया जाता है। विकास कार्यों के लिए तो जनरल फंड में पैसा ही नहीं बचता है तो विकास कार्य कैसे होंगे। लेकिन साल 2017 से 2019 के बीच में 40 से 50 करोड़ रुपए की पेमेंट जनरल फंड से हुई है।
*सदन ने जांच का प्रस्ताव पास करके भेजा था*
नवंबर 2020 में हुई नगर निगम की बैठक में मुद्दा उठा था। तब सभी निगम पार्षदों ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास करके सरकार के पास मामले की विजिलेंस जांच कराने के लिए भेजा था। उस वक्त निगम अधिकारियों ने 10 दिन में जांच रिपोर्ट सदन के सामने पेश करने का भरोसा दिया था, लेकिन रिपोर्ट का आज तक खुलासा नहीं हुआ। पिछले दिनों मेयर सुमन बाला ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार से आए पैसों की विजिलेंस जांच कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र भेजा था। माना जा रहा है कि लगातार निगम मेें भ्रष्टाचार की शिकायतों को देखते हुए सरकर ने इसकी जांच विजिलेंस से कराने का निर्णय लिया।
*शिकायतकर्ता पार्षद ने विजिलेंस को दी जानकारी*
गुरुवार को नगर निगम पार्षद एवं शिकायतकर्ता दीपक चौधरी, महेंद्र सरपंच, दीपक यादव और सुरेंद्र अग्रवाल को विजिलेंस के DSP कैलाश ने सेक्टर 17 स्थित अपने कार्यालय में बुलाया और घोटाले से संबंधित जानकारी ली। जल्द ही निगम से ठेकेदार को हुई पेमेंट के संबंध में रिकॉर्ड तलब किया जाएगा। इसके बाद वर्ष 2017 से 2019 तक नगर निगम में तैनात अधिकारियों को नोटिस भेजकर उनसे पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि इस मामले में कई बड़े निगम अधिकारियों तक जांच की आंच पहुंच सकती है।

Wednesday, February 24, 2021

February 24, 2021

मेयर से SDO ने कहा- आप सरकार को बदनाम कर रही हैं; इसे अखबार में छपवा देना, मेरा कुछ नहीं होगा

नगर निगम में अफसर की बदसलूकी:फरीदाबाद की मेयर से SDO ने कहा- आप सरकार को बदनाम कर रही हैं; इसे अखबार में छपवा देना, मेरा कुछ नहीं होगा

फरीदाबाद : बेलगाम हो चुके फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारी अब जनप्रतिनिधियों को भी ठेंगा दिखाने लगे हैं। उन्हें न तो सरकार का कोई डर है, न ही किसी प्रकार की कार्रवाई का। एक दिन पहले ही निगम कमिश्नर ने सदन की बैठक से पहले सभी निगम पार्षदों को डिप्लोमेसी डिनर पार्टी देकर उनके गिले शिकवे दूर करने का प्रयास किया था। अगले दिन SDO मेयर सुमन बाला पर इस कदर आग बबूला हो गया कि उसने अपनी गलती मानने के बजाय मेयर पर ही सरकार को बदनाम करने का आरोप लगा डाला।
हैरानी की बात ये कि उक्त अधिकारी ने पब्लिक की मौजूदगी में मेयर से बदसलूकी की और बगैर समस्या का समाधान किए वापस लौट गया। निराश होकर मेयर भी मौके से चली गई। निगम अधिकारी की इस बदसलूकी से परेशान होकर मेयर ने शहरी स्थानीय निकाय के मुख्य सचिव और नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर उक्त अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की है।

*विवाद का ये है मामला*

मेयर सुमन बाला को शिकायतें मिली थी कि NIT-5 सेंट जोसफ स्कूल के सामने नगर निगम द्वारा 7.50 लाख रुपए की लागत से बनवाया गया शौचालय गंदा रहता है। उसमें न तो टैप लगा है और न ही पानी की व्यवस्था की गई है। ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है। मंगलवार को मेयर सुमन बाला मौके पर निरीक्षण करने पहुंच गई। उसी समय SDO सुरेंद्र खट्टर भी पहुंच गए। मेयर ने जब शौचालय की हालत देखी और कहा कि निगम इतना पैसा खर्च कर रहा है तो उसकी ठीक से देखभाल क्यों नहीं हो रही है।
इस दुर्दशा को देखकर पब्लिक हमें, सरकार को और निगम अधिकारियों को गाली देती है। मेयर के इतना कहते ही SDO आग बबूला हो गए और उन्होंने मेयर से कहा कि आप बेवजह प्रोपेगेंडा कर रहे हो। सरकार को आप बदनाम कर रहे हो। छपवा देना अखबार में इसे। मेरा कुछ नहीं होता। इतना कहकर SDO वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। हैरानी की बात ये है कि मौके पर पब्लिक खड़ी थी और निगम अधिकारी की बात सुनकर सभी हैरान रह गए थे। पब्लिक का कहना था कि जब निगम अधिकारी मेयर की नहीं सुन रहा तो आम जनता से कैसा व्यवहार करता होगा, अंदाजा लगाया जा सकता है।

*मेयर ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा पत्र*

मेयर सुमन बाला ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि वह स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालय की हालत देखने पहुंची थीं। जब शौचालय की हालत देखकर SDO से सवाल जवाब किया गया तो उन्हें गुस्सा आ गया और वह अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए बगैर समस्या का समाधान कराए गायब हो गए। ये हरकत निगम सदन की अवमानना के दायरे में आती है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। वहीं इस बारे में जब SDO से संपर्क करके उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
February 24, 2021

SDO सुरेंद्र खट्टर को विभाग ने किया सस्पेंड, जानिये क्या है मामला ?

SDO सुरेंद्र खट्टर को विभाग ने किया सस्पेंड, जानिये क्या है मामला ?

फरीदाबाद : फरीदाबाद नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र खट्टर को महापौर सुमन बाला के साथ दुर्व्यवहार के मामले में निलंबित किया गया है।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन राय की ओर से बुधवार शाम इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं।
नगर निगम पार्षद बुधवार को इस मुद्दे पर महापौर के आवास पर एकत्र हुए थे और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गुस्सा जाहिर किया था।
बता दें कि मंगलवार को महापौर सुमन बाला स्वच्छ भारत मिशन(एसबीएम)के एसडीओ सुरेंद्र खट्टर के साथ पांच नंबर क्षेत्र में शौचालयों की दशा का जायजा लेने के लिए पहुंची थीं।

शौचालयों में न पानी था और न ही सीवर कनेक्शन जोड़ा गया था। इस पर महापौर सुमन बाला ने एसडीओ सुरेंद्र खट्टर से जवाब मांगा, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

Thursday, February 18, 2021

February 18, 2021

ट्रेन हादसा टला, जिंदगियां बचीं:फरीदाबाद में जानवर से टकराई तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस; ट्रैक क्षतिग्रस्त, डिरेल होने से बची रेलगाड़ी

ट्रेन हादसा टला, जिंदगियां बचीं:फरीदाबाद में जानवर से टकराई तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस; ट्रैक क्षतिग्रस्त, डिरेल होने से बची रेलगाड़ी

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। ट्रेन डिरेल होने से बच गई और हजारों जिंदगियां भी बाल-बाल बच गईं। दरअसल, हजरत निजामुद्दीन से चलकर तिरुवनंतपुरम जाने वाली तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस, मेवला महाराजपुर फाटक के पास एक जानवर से टकरा गई। संतुलन बिगड़ने से रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन ट्रेन दुर्घटना होने से बच गई। सूचना मिलते ही RPF और रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जांच पड़ताल के बाद ट्रैक की मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं मथुरा से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों को 20 किमी की रफ्तार से चलाने के निर्देश जारी किए गए। मिली जानकारी के अनुसार, तिरुवनंतपुरम जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, मेवला महाराजपुर फाटक से पास हो रही थी। इस दौरान एक जानवर ट्रेन के सामने आ गया। लोको पायलट जब तक ट्रेन को कंट्रोल करता, जानवर उसकी चपेट में आ गया।
जानवर करीब 500 मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटता गया। लेकिन इस हादसे के कारण रेलवे ट्रैक में ब्रेक हो गया और फिर बहुत सूझबूझ से लोको पायलट ने टूटे हुए ट्रैक से ट्रेन को पास किया। लोको पायलट ने हादसे की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी तो RPF थाना प्रभारी उत्तम तोमर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दिल्ली और मथुरा की ओर आने जाने वाली ट्रेनों को 20 किलोमीटर की रफ्तार से निकाला गया है।
टूटे हुए ट्रैक की मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही पर सामान्य तरीके से ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया जाएगा। हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। लोको पायलट ने सूझबूझ से हादसे को टाल दिया। अगर ट्रैक टूटने का पता न चलता तो बड़ी घटना हो सकती थी।

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

फरीदाबाद में दर्दनाक घटना:खेलते-खेलते लापता हो गया डेढ़ साल का मासूम, चौथी मंजिल पर पानी की टंकी में मिला शव

फरीदाबाद में दर्दनाक घटना:खेलते-खेलते लापता हो गया डेढ़ साल का मासूम, चौथी मंजिल पर पानी की टंकी में मिला शव

फ़रीदाबाद : सेक्टर 56-A आशियाना कॉम्पलेक्स में फ्लैट की चौथी मंजिल पर रखी 1 हजार लीटर की पानी की टंकी, जिसमें डेढ़ साल के बच्चे का शव मिलना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि उसका कद टंकी की ऊंचाई के आधे के करीब ही होगा।
फरीदाबाद में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां डेढ़ साल के एक बच्चे को उसके मां-बाप ढूंढ-ढूंढकर परेशान हो गए और फिर वह चौथी मंजिल पर रखी 1 हजार लीटर की पानी की टंकी में मृत मिला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 56-A आशियाना फ्लैट में रह रहे शान मोहम्मद ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं। यहां इस फ्लैट में पहली मंजिल पर 35 ब्लॉक फ्लैट नंबर 1380 में परिवार के साथ रहते हैं। इंद्र कॉलोनी में इनकी चिकन शॉप है। शुक्रवार शाम को पत्नी और दो अन्य बच्चे घर में ही खेल रहे थे। इसी दौरान डेढ़ साल का बेटा अदनान अचानक लापता हो गया। काफी देर तक पत्नी ढूंढती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। करीब साढ़े 6 बजे बच्चे का शव चौथी मंजिल की छत पर रखी पानी की टंकी में मिला। शान मोहम्मद का आरोप है कि उसके बेटे की किसी ने हत्या की है और शव टंकी में डाला है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन बच्चे के शव को लेकर अलीगढ़ चले गए हैं।

*बच्चा चौथी मंजिल पर कैसे पहुंचा? किसी को पता नहीं।*

डेढ़ साल का बच्चा अदनान चौथी मंजिल पर कैसे पहुंचा, न तो परिजनों को पता है और न ही किसी पड़ोसी को। ऐसे में सवाल उठता है कि बच्चा आखिर चौथी मंजिल परप हुंचा कैसे? डेढ़ साल का बच्चा तीन मंजिल ऊंचाई पर जा नहीं सकता और पानी की एक हजार लीटर की टंकी पर चढ़ने का तो मतलब ही समझ में नहीं आता। इधर, थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। चूंकि परिजन अभी अपने पैतृक गांव चले गए हैं, ऐसे में उनके वापस आने के बाद ही जांच प्रक्रिया में तेजी लाई जा सकेगी।

Saturday, February 6, 2021

February 06, 2021

खौफनाक मंजर:गर्लफ्रेंड को लेकर होटल में आया युवक, फिर फंदे पर लटका मिला; भाई बोला-हत्या की गई

खौफनाक मंजर:गर्लफ्रेंड को लेकर होटल में आया युवक, फिर फंदे पर लटका मिला; भाई बोला-हत्या की गई

फरीदाबाद : फरीदाबाद में शनिवार को एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पता चला है कि वह कुछ देर पहले यहां अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर पहुंचा था। कमरा बुक कराने के बाद अंदर पहुंचा और फिर कुछ ही देर बाद उसकी मौत की खबर आई। युवक ने गर्लफ्रेंड की चुन्नी को ही फंदा बना लिया। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। हालांकि मृतक के भाई का दावा है कि उसकी हत्या की गई है। बहरहाल, तमाम पहलुओं पर जांच का क्रम जारी है।

मृतक युवक की पहचान नंगला एंक्लेव पार्ट दो निवासी 25 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार विशाल दिल्ली के मोलड़बंद की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ओल्ड फरीदाबाद के मूनवैली स्थित OYO होटल में आया था। उसने कमरा बुक कराया। दोपहर बाद उसने संदिग्ध परिस्थितियों में गर्लफ्रेंड की चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

*गर्लफ्रेंड का दावा-वॉशरूम गई थी तो पीछे से लगाया फंदा*
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। उसकी गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो विशाल की गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया कि वह अपनी चुन्नी कमरे में छोड़कर वॉशरूम में चली गई थी। जब बाहर निकली तो देखा कि विशाल फांसी पर लटका हुआ है।
*भाई के हैं ये आरोप, होटल प्रबंधन और पुलिस पर भी उठाए सवाल*
उधर, मृतक के भाई अनिल झा का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है, क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। अनिल झा का कहना है कि विशाल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। मूल रूप से मेरठ की रहने वाली बताई जा रही लड़की करीब एक-दो साल पहले ही उसके संपर्क में आई थी। उसका आरोप है कि लड़की सुबह सवा 8 बजे होटल में आई है, जबकि विशाल सवा 10 बजे वहां पहुंचा। ऐसे में साफ है कि उसके उसके भाई की पूरी प्लानिंग के तहत हत्या की गई है। इसके बाद उसे फांसी पर लटका दिया गया। पुलिस और होटल प्रबंधन पर घटना को छिपाने का भी आरोप लगाया है।
February 06, 2021

स्वच्छता सर्वेक्षण:सफाई कर्मचारियों के पास नहीं संसाधन, कमिश्नर को बताई समस्या

स्वच्छता सर्वेक्षण:सफाई कर्मचारियों के पास नहीं संसाधन, कमिश्नर को बताई समस्या

फरीदाबाद : शहर में मार्च के शुरू में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होगा। लेकिन अभी तक निगम के सफाई कर्मचारियों को सामान नहीं मिल पाया। इस समस्या को लेकर शुक्रवार को सफाई कर्मचारी यूनियन ने निगम कमिश्नर यशपाल यादव से मिल उन्हें अपनी समस्या बताई। कमिश्नर ने जल्द संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। मार्च के पहले सप्ताह से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होगा।
लेकिन निगम के सफाई कर्मचारियों के पास संसाधन नहीं हैं। इससे शहर में सफाई नहीं हो पा रही। यही हाल रहा तो इस बार भी निगम की रैंकिंग अच्छी नहीं होगी। इस बारे में सफाई कर्मचारी यूनियन कई बार निगम प्रशासन को पत्र लिख झाडू, रिक्शा आदि की मांग कर चुकी है लेकिन अभी तक सामान उपलब्ध नहीं हुआ।
यूनियन का कहना है यदि रैंकिंग गिरती है तो उसका ठीकरा सफाई कर्मचारियों पर फोड़ा जाता है। जबकि सामान देने में लापरवाही निगम प्रशासन द्वारा बरती जा रही है।

Friday, February 5, 2021

February 05, 2021

झकझोर देने वाली कहानी:ट्रेन की चपेट में आई महिला, बचाने की कोशिश में दो जवान बेटियों की भी गई जान; रह रही थी अलग-अलग

झकझोर देने वाली कहानी:ट्रेन की चपेट में आई महिला, बचाने की कोशिश में दो जवान बेटियों की भी गई जान; रह रही थी अलग-अलग

फरीदाबाद : फरीदाबाद में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। इतना ही नहीं महिला को बचाने की कोशिश में उसकी दो बेटियां की भी मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में बहुत बड़ा झोल यह है कि एक तो दोनों लड़कियां जीते जी मां से अलग रहती थी, दूसरा GRP की तरफ से इनके शौच आदि के लिए ट्रैक पर जाने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है। कारण उनके कमरे में टॉयलेट आदि की व्यवस्था है।
मूल रूप से यूपी के एटा जिला के गांव अल्लाहपुर निवासी राजीव पाठक बचपन से ही फरीदाबाद के लक्कड़पुर गांव में किराए पर रहते हैं। गुरुवार दोपहर 12 बजे वह किसी काम से आगरा चले गए। घर पर पत्नी सुनीता (37) और बेटियां थी। साम पांच बजे राजीव की मां उनके कमरे पर पहुंची। सभी ने चाय बनाकर पी। रात करीब साढ़े 7 बजे अचानक पत्नी सुनीता लक्कड़पुर फाटक के पास रेलवे लाइन की ओर चल दी। उनके पीछे दो बड़ी बेटियां सब्बी पाठक(18) और इंदू पाठक(16) भी उनके पीछे पहुंच गई। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी। कॉलोनी के लोगों ने पति राजीव को घटना की जानकारी दी।

*दोनों की हुई थी लव मैरिज, इनसे सात बेटियां थी*

मृतका सुनीता के पति राजीव पाठक ने बताया कि सुनीता के परिजन पहले लक्कड़पुर गांव में ही रहते थे। यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों ने लव मैरिज कर ली थी। सुनीता से सात बेटियां हुई। बड़ी बेटी सब्बी पाठक(18), इंदू पाठक(16), रानी (14), कंचन (12), कामना (10), दीपा (06) और टोटो (03) है।

मरने वाली दोनों बेटियां मां से रहती थी अलग

राजीव ने बताया कि मरने वाली बेटियां सब्बी और इंदू अपनी मां सुनीता से अलग कमरा किराए पर लेकर पास में ही रहती थी। बेटियों का मां से कुछ मन-मुटाव रहता था। उन्होंने बताया कि शाम करीब पांच बजे उनकी पत्नी सुनीता से बात भी हुई थी। सबकुछ ठीक था। अचानक क्या हुआ और तीनों कैसे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई, कुछ पता नहीं। उन्होंने माना कि घर में थोड़ा बहुत विवाद होता रहता है, लेकिन पत्नी और बेटियां ऐसा कदम उठा लेंगी, सोचा भी नहीं था। उधर GRP के सब इंस्पेक्टर राजपाल का कहना है कि तीनों शौच करने के ट्रैक के पास गई थी। ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गई, लेकिन GRP की ये कहानी किसी के गले नहीं उतर रही है। परिजनों के मुताबिक उनके कमरे में टॉयलेट आदि की व्यवस्था है। ऐसे में तीनों की ट्रेन में आना संदेह पैदा करता है।

Monday, February 1, 2021

February 01, 2021

ड्रम में मिला महिला का शव, अंग काटकर डाल रखे थे पॉलीथिनों में, पति की तलाश

 ड्रम में मिला महिला का शव, अंग काटकर डाल रखे थे पॉलीथिनों में, पति की तलाश

फरीदाबाद : बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में एक मकान की छत पर महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मकान की तीसरी मंजिल पर रखे ड्रम में पॉलीथिन में पैक टुकड़ो में मिला है। ड्रम को बंद करने के लिए पीओपी का इस्तेमाल किया हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान के शवगृह में भिजवा दिया है।

जानकारी के अनुसार चावला कॉलोनी निवासी भूपेंद्र वशष्ठि के मकान की तीसरी मंजिल पर एक खाली ड्रम रखा हुआ था। अचानक ड्रम में से खून पानी के रूप में बाहर आ रहा था और छत पर बदबू आ रही थी। भूपेंद्र ने पड़ोसियों के सहयोग से ड्रम की जांच की तो पता चला कि ड्रम में किसी का शव पड़ा है। पड़ोसियों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्रम से पॉलीथिन में पैक शव को बाहर निकाला और लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि पिछले मकान में एक नेपाली किराये पर रहता था। वह कुछ दिन पहले मकान छोड़ कर चला गया। उसका नाम राहुल बताया जा रहा है। जहां राहुल किराये पर रहता था वह मकान परसी जैन का है। मकान मालिक के पास से मिले राहुल के आधार कार्ड से पता चला कि वह अपनी पत्नी नेहा के साथ रहता था। जैन की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मकान छोड़ कर जाते समय राहुल से उसकी पत्नी नेहा के बारे में पूछा, तो उसने कहा था कि वह उसे गांव छोड़ आया है। थाना शहर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

आरोपी की तलाश जारी

थाना शहर के प्रभारी का कहना है कि मकान मालिक के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी की तलाश की जा रही है। मृतक महिला के शव को लेकर पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है, ये कौन है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Monday, November 9, 2020

November 09, 2020

दहशत फैलाने की साजिश:निकिता केस में आवाज बुलंद करने वाले हिंदू नेता को पाकिस्तान से मिली धमकी, कहा- Ak-47 से नजर रख रहे

दहशत फैलाने की साजिश:निकिता केस में आवाज बुलंद करने वाले हिंदू नेता को पाकिस्तान से मिली धमकी, कहा- Ak-47 से नजर रख रहे

फ़रीदाबाद : फरीदाबाद में रविवार को लव जिहाद जैसे मुद्दों और निकिता हत्याकांड को उठाने वाले एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अनुज को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। अनुज के मुताबिक उन्हें पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरी कॉल आई है। इसमें उन्हें गालियां दी गई हैं और निकिता हत्याकांड सहित लव जिहाद के मुद्दे से दूर रहने के लिए धमकाया गया है। ऐसा नहीं करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही फोन कॉल करने वाले ने कहा है कि उसके आदमी Ak-47 लेकर दिल्ली NCR में घूम रहे हैं, उनकी नजर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता अनुज के ऊपर है।
बता दें कि बल्लभगढ़ के गांव दयालपुर निवासी अनुज कुमार हिंदू संगठन सामाजिक समरसता गतिविधियों के जिला संयोजक हैं। 26 अक्टूबर को लव जिहाद के कारण छात्रा निकिता तोमर की कांग्रेसी विधायक के चचेरे भाई तौसीफ ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले को लेकर उन्होंने निकिता के समर्थन में लव जिहाद का विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को दोपहर पौने 1 बजे उनके मोबाइल नंबर पर पाकिस्तान के नंबर +92--3055276064 से कॉल आई। फोन करने वाले ने पहले तो अनुज को खूब गालियां दी और लव जिहाद का विरोध न करने की धमकी दी। उसने ये भी कहा कि उसके गुर्गे दिल्ली एनसीआर में एके-47 लेकर घूम रहे हैं। उनकी नजर हिंदू संगठन के उन कार्यकर्ताओं पर है, जो लव जिहाद का विरोध कर रहे हैं। यदि इसका विरोध बंद नहीं किया तो परिवार समेत गोलियों से भून दिया जाएगा।
अनुज ने बताया कि उन्होंने साइबर क्राइम सेल को अपनी शिकायत दे दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस बारे में एडवोकेट राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई की जरूरत होगी वह खुद उनके साथ रहेंगे। ऐसे सिरफिरों को उनकी सही जगह पर पहुंचाने का काम करेंगे। हालांकि अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है और कोई आधिकारिक जवाब देने से बच रही है।

Sunday, October 11, 2020

October 11, 2020

फरीदाबाद:टीवी देखकर 14 साल की नाबालिग को चढ़ा मॉडलिंग का शौक, घर से भागी, जयपुर में एक्सीडेंट हुआ तो घरवालों को मिली जानकारी

टीवी देखकर 14 साल की नाबालिग को चढ़ा मॉडलिंग का शौक, घर से भागी, जयपुर में एक्सीडेंट हुआ तो घरवालों को मिली जानकारी

फ़रीदाबाद : शहर में रहने वाली एक नाबालिग को मॉडलिंग का शौक इस कदर छा गया कि वह घर वालों को बताए बगैर भागकर मुंबई जा रही थी। जयपुर में उसका एक्सीडेंट हो गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपने घर का पता बताया। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जयपुर जाकर नाबालिग को साथ लाई और काउंसलिंग करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। खास बात ये है कि 14 वर्षीय नाबालिग आठवीं कक्षा में पढ़ती है। उसे मॉडलिंग का शौक फिल्मों और टीवी सीरियलों को देखकर पैदा हुआ।
पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग 9 अक्टूबर घर से लापता हो गई। घर में उसकी मां और भाई रहते हैं। पिता की मौत हो चुकी है। मां निजी कंपनी में नौकरी करती है। उस दिन मां के ड्यूटी पर जाने के बाद नाबालिग अचानक घर से निकल गई।
शाम को जब मां घर पहुंची तो भाई ने बहन के लापता होने की जानकारी दी। मां रात 8 बजे पुलिस चौकी में आकर शिकायत दी और बेटी को तलाश करने की गुजारिश की। हैरानी की बात ये है कि नाबालिग के पास मोबाइल तक नहीं था। इससे पुलिस की सिरदर्दी बढ़ गई।
नाबालिग जयपुर पहुंच चुकी थी। बताया जाता है कि ऑटो से सफर कर रही थी। उसका एक्सीडेंट हो गया। जयपुर पुलिस ने जब लड़की से पूछताछ की तो उसने घर के बारे में जानकारी दी। रात करीब 10 बजे राजस्थान पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस को सूचना दी।
फरीदाबाद पुलिस जयपुर जाकर लड़की को फरीदाबाद लाई और उसकी काउंसलिंग कर परिजनों के हवाले कर दिया। पूछताछ में बताया कि उसके अंदर फिल्मों और टीवी सीरियलों को देखकर मॉडलिंग करने का शौक पैदा हुआ। घरवालों से सपोर्ट न मिलने के कारण वह भागकर मुंबई मॉडलिंग करने जा रही थी।

Sunday, September 6, 2020

September 06, 2020

खाकी का फिर खौफनाक चेहरा आया सामने, खाना नहीं दिया तो PCR में डाल ले गए पुलिसवाले

खाकी का फिर खौफनाक चेहरा आया सामने, खाना नहीं दिया तो PCR में डाल ले गए पुलिसवाले

फरीदाबाद : दिल्ली से सटे फरीदाबाद में हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले गृह मंत्री अनिल विज की पुलिस बेलगाम होती जा रही है। आए दिन पुलिस द्वारा लोगों के साथ मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला देर रात का है, जब बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाने की पुलिस बेलगाम हो गई और एक होटल पर खाना ना मिलने पर होटल संचालक के साथ जमकर मारपीट की। जिसका होटल संचालक और आसपास खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब फरीदाबाद में वायरल हो रहा है और पुलिस की गुंडागर्दी की हकीकत बयां कर रहा है।

फरीदाबाद में वायरल हो रही पुलिस की गुंडागर्दी की यह वीडियो बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना इलाके का है, जहां पर देर रात पुलिस एक एक नहीं बल्कि दो-दो होटलों पर खाना मांगने के लिए पहुंची थी लेकिन दोनों ही जगह उसे खाना नहीं मिला तो खाकी पहनी पुलिस का पारा चढ़ गया। जिसके बाद पुलिस ने होटल संचालक के साथ मारपीट करते हुए उसे जबरन पुलिस पीसीआर में डाल कर थाने ले गई जैसा कि इस वीडियो में दिखाई दे रहा है।

इसके बाद की हकीकत खुद होटल संचालक ने बयां करते हुए बताया कि पुलिस ने खाना ना मिलने के चलते न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे थाने ले जाकर लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी ने बुरी तरह पीटा और उसके जेब में रखे ₹10000 भी छीन लिए। होटल संचालक के मुताबिक उसके पड़ोसियों की दखल के बाद पुलिस ने उसे जबरन एक कागज पर साइन करा कर छोड़ दिया।

लेकिन पीड़ित का कहना है कि वह आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करता है क्योंकि उसका कोई कसूर नहीं था और फिर भी पुलिसकर्मियों ने उसे बुरी तरह पीटा वह पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर मंत्री तक न्याय की गुहार लगाएगा।

वही पुलिस की गुंडागर्दी की हकीकत बयां करता दूसरा होटल संचालक भी मीडिया के कैमरे पर यह साफ-साफ कह रहा है कि पहले पुलिस उसके पास खाना मांगने के लिए आई थी । जब उसके पास खाना नहीं मिला तो पुलिस ने उसे कुछ सेवा- पानी करने के लिए कहा लेकिन उसने उनकी सेवा पानी नहीं की तो वह उसे धमकाते हुए चले गए।

Wednesday, September 2, 2020

September 02, 2020

समस्या:कई शहरों में नहीं हुई रजिस्ट्री, अपलोड नहीं हो रहे कागजात; कर्मियों को पता नहीं क्या कागजात चाहिए

समस्या:कई शहरों में नहीं हुई रजिस्ट्री, अपलोड नहीं हो रहे कागजात; कर्मियों को पता नहीं क्या कागजात चाहिए

फरीदाबाद व पानीपत समेत कई जगह रजिस्ट्री का काम शुरू नहीं हो पाया, प्रॉपटी का डाटा सिस्टम में अपलोड नहीं हो पाया था

चंडीगढ़ : शहरी क्षेत्रों में रजिस्ट्री मंगलवार से शुरू करने के राज्य सरकार के आदेश के बाद भी फरीदाबाद व पानीपत समेत कई जगह काम शुरू नहीं हो पाया। लोग रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर लगाकर वापस लौट गए। पहले रजिस्ट्री 17 अगस्त से शुरू होनी थीं, लेकिन सरकार द्वारा मांगी गई प्रॉपटी का डाटा सिस्टम में अपलोड नहीं हो पाया था।
सरकार ने अब नए सॉफ्टेवयर से रजिस्ट्री करने की योजना बनाई है, लेकिन रजिस्ट्री करने वाले कर्मचारियों का इसके बारे में जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है सिस्टम में कागजात अपलोड करने पर नो ड्यूज बताकर उन्हें स्वीकार नहीं कर रहा। 22 जुलाई से बंद रजिस्ट्रियां शुरू नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं।
लॉकडाउन के दौरान की गई रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी होने की आशंका के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में 21 जुलाई तक हुई रजिस्ट्रियों की जांच कराने के नाम पर 22 जुलाई से रजिस्ट्रियां बंद कर दी थी। गड़बड़ियों को रोकने के लिए वेब हेलरिस साॅफ्टवेयर को अपडेट करने की योजना थी। सरकार ने सिस्टम को अपडेट तो कर दिया, लेकिन एक माह 10 दिन बाद भी रजिस्ट्री शुरू नहीं हुईं। इससे रजिस्ट्री कराने वालों को परेशानी हो रही है। रोज जिलों की तहसीलों व उपतहसीलों में डाॅक्यूमेंट राइटर, वकील व रजिस्ट्री कराने वाले लोग वापस लौट रहे हैं।

Sunday, August 30, 2020

August 30, 2020

फ़रीदाबाद में आयुष्मान योजना के नाम पर फर्जीवाडा

फ़रीदाबाद में आयुष्मान योजना के नाम पर फर्जीवाडा

आरोप है कि फर्जी  तरीके से आयुष्मान कार्ड बना दिया और इसका उपयोग एक वरिष्ठ नागरिक के इलाज में किया, जिस पर 85 हजार रुपये खर्च हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फरीदाबाद : ( विनीता सोनी )  जरूरतमंद लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान कार्ड योजना  के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। अब एसजीएम नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू हो गई है।
पुलिस जानकारी के अनुसार फर्जीवाड़ा करने वाले बीके अस्पताल के तीन कर्मचारी हैं। इन्होंने तीन-चार लोगों का फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बना दिया और इसका उपयोग एक वरिष्ठ  नागरिक के इलाज में किया, जिस पर 85 हजार रुपये खर्च हुए। आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद पता लगेगा कि इन्होंने और कितने लोगों के इस तरह के कार्ड बनवाए हैं।
एसजीएम नगर के थाना प्रभारी अरविद कुमार ने बताया कि प्रवीन कुमार तिवारी ने थाने में दी शिकायत में बताया है कि बीके अस्पताल में पीपीपी के तहत स्थापित हृदय रोग विभाग में कार्यरत कर्मचारी मान सिंह, कृपाल व नरेश ने तीन-चार लोगों का फर्जी आयुष्मान भारत का कार्ड बना लिया था, जिससे एक व्यक्ति का इलाज भी करा दिया।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर है। 
August 30, 2020

हरियाणा में दो दर्जन से ज्यादा फार्महाउस ढहाए, नेताओं और उच्चाधिकारियों ने कर रखा था कब्जा

हरियाणा में दो दर्जन से ज्यादा फार्महाउस ढहाए, नेताओं और उच्चाधिकारियों ने कर रखा था कब्जा

फरीदाबाद : ( विनीता सोनी )देर आए दुरुस्त आए' ये कहावत अरावली वन क्षेत्र की स्थिति पर सटीक बैठती है। एनसीआर की जीवनदायिनी कहे जाने वाली अरावली में लगातार खुले आम अवैध फॉर्महाउस का निर्माण होता चला आ रहा था। और वन विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ था। हैरानी की बात ये है कि अरावली पहाड़ी क्षेत्र में बने अधिकतर फॉर्म हाउस देश के बड़े नेताओं से लेकर सेवानिवृत्त उच्च अधिकारियों के हैं। तो शिकायत करता भी कौन और किसके खिलाफ।
खैर किसी ने शिकायत की थोड़ा हंगामा हुआ तो वनविभाग ने नोटिस भेजकर अपना काम कर दिया। हाल ये हुआ ही सैकड़ों फॉर्महाउस के नीचे अरावली वन गायब होते चले गए। और वन विभाग की तरफ से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई।

लेकिन अब ये मामला जा पहुंचा है नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पास। एनजीटी की इस मामले में आदेश आते ही अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है। क्योंकि एनजीटी ने आदेश जारी किया है कि अरावली वन क्षेत्र में बने सभी फॉर्महाउस को अगले छह महीनों के अंदर तोड़ दिया जाए। आदेश जारी होते ही डीटीपी और नगर निगम ने मिलकर अवैध रूप से बने इन फॉर्महाउस पर पीला पंजा चलाना शुरू कर दिया।

नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर हरिओम अत्री ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ये फार्म हाउस आलीशान बने हुए है और यहां पर लगातार पार्टियां भी होती रहती है। ऐसे में इन सभी फार्म हाउस मालिकों ने ये बिना सीएलयू के बना दिए। जब इन रईसदारों का नगर निगम ने नोटिस भेजा तो फार्म हाउस मालिक गेट खोलने की भी जरूरत नहीं समझी। नगर निगम के अधिकारी फार्म हाउस के बाहर नोटिस चस्पा कर उनको सूचित करते रहे लेकिन कुत्ते की दुम की तरह इनकी दुम भी टेड़ी की टेड़ी रही जिसके बाद सभी फार्म हाउसों को तोड़ा जा रहा है।

साथ ही कमिश्नर अत्री ने बताया कि ये सभी फॉर्महाउस बिना वन विभाग और एनजीटी के आदेश के बने हुए हैं। जो अवैध की लिस्ट में शामिल हैं। गुरुवार को दो दर्जन फार्म हाउस को तोड़ा गया है. और बाकी सभी अवैध रूप से बने सभी फार्म हाउस रडार पर हैं। यहीं नहीं अरावली के अलावा अन्य कहीं भी अगर अवैध कॉलोनी बनी हुई है, तो वे सभी कालोनियां भी रडार पर हैं। जल्द ही सभी कालोनियों को ध्वस्त किया जाएगा

Wednesday, August 12, 2020

August 12, 2020

फरीदाबाद में अनियंत्रित कार फ्लाईओवर से गिरी और ट्रक में अटकी, देखकर हर हैरान

फरीदाबाद में अनियंत्रित कार फ्लाईओवर से गिरी और ट्रक में अटकी, देखकर हर हैरान

ट्रक की बॉडी तोड़कर ऐसे घुस गई कार,मथुरा की ओर से दिल्ली की ओर जा रही थी कार, अचानक बिगड़ा संतुलन, कार में सवार गाड़ी छोड़कर मौके से भागे

फरीदाबाद : कहावत आपने जरूर सुनी होगी आसमान से गिरा और खजूर पर अटका, लेकिन फरीदाबाद में एक कार फ्लाईओवर से गिरी और एक ट्रक में अटक गई। दरअसल कार गिरने के बाद इस ढंग से ट्रक में जा घुसी की हर कोई देखकर हैरान था। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार दोपहर फरीदाबाद के मेवला माहराजपुर इलाके के पास से होकर गुजरने वाले फ्लाईओवर पर कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। कार नीचे गिरते ही एक ट्रक में जा चढ़ी। ट्रक में कार इस तरीके से चढ़ी हुई थी मानों किसी ने रख रखी हो। ऐसा देख कुछ ही देर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हर कोई वीडियो और फोटो क्लिक कर रहा था। हालांकि उसमें सवार चालक या अन्य किसी सवारी को कोई अतापता नहीं था। मामले में फरीदाबाद पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Thursday, July 9, 2020

July 09, 2020

*कानपुर शूटआउट / पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहे प्रभात मिश्रा को पुलिस ने मारी गोली*

फरीदाबाद से पकड़ा गया था प्रभात मिश्रा,फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस और यूपी पुलिस के ज्वाइंट आप्रेशन में पकड़ा गया था प्रभात

यूपी पुलिस प्रभात मिश्रा को पूछताछ के लिए एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई थी

फरीदाबाद :  पुलिस गिरफ्त से भागने का प्रयास कर रहे बदमाश प्रभात मिश्रा को यूपी पुलिस ने गोली मारी है। उसकी हालत नाजुक है। उसे अस्पताल में ले जाया गया है। बुधवार को यूपी व हरियाणा पुलिस ने प्रभात मिश्रा को फरीदाबाद से पकड़ा था।
प्रभात मिश्रा कानपुर शूटआउट कांड में शामिल था। वह विकास दुबे का साथी था। यूपी पुलिस की एसटीएफ और हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद की न्यू इंदिरा कॉलोनी से पकड़ा था। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट से यूपी पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रभात को एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया था। यूपी पुलिस उसे पूछताछ के लिए कानपुर ले गई थी। जानकारी मिल रही है कि रास्ते में पुलिस की गाड़ी पंचर हो गई थी। इसी दौरान प्रभात ने भागने की कोशिश की और पुलिस ने उसे गोली मार दी।