
जिला महेंद्रगढ़ में एक बार फिर धरती फटने की घटना से लोगों में कौतुहलता है। इस बार जिले के अटेली ब्लाक में पडने वाले गांव कांटी-खेडी में यह घटना हुई है। गांव के सोमेश्वर मन्दिर (सुम्मा जोहड़) के पास लगभग एक किलोमीटर से अधिक दूरी में फटी जमीन को कौतुहलवश देखने ग्रामीण मौके पर पहुंच रहे है।
विदित रहे जमीन फटने का ऐसा ही एक मामला करीब एक दशक पूर्व गांव खटोटी खुर्द की सीमा में भी देखने को मिला था।
No comments:
Post a Comment