Breaking

Thursday, August 27, 2020

शिक्षा:केयू के आईआईएचएस संस्थान ने दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की

शिक्षा:केयू के आईआईएचएस संस्थान ने दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की

शिक्षा:केयू के आईआईएचएस संस्थान ने दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की
कुरुक्षेत्र6 घंटे पहले 29 तक मेरिट में आने वाले विद्यार्थी फीस जमा करवा दाखिले ले पाएंगे

केयू के आईआईएचएस इंस्टीट्यूट में स्नातक स्तर के कोर्सेज में खाली सीटों के लिए बुधवार को दूसरी मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी की गई। पहली मेरिट लिस्ट के बाद संस्थान की 674 सीट भर गई थी। वहीं अब खाली 501 सीट के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई है । विद्यार्थी 29 अगस्त तक ऑनलाइन फीस जमा करवा दाखिले ले पाएंगे।

आईआईएचएस के प्राचार्य एसबी मलिक ने बताया कि दूसरी मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दी गई है। 29 अगस्त तक मेरिट में आने वाले विद्यार्थी फीस जमा करवा दाखिले ले पाएंगे। उन्होंने बताया कि पहली लिस्ट में से 674 विद्यार्थियों ने फीस जमा करवा दाखिले ले लिए थे ।

No comments:

Post a Comment