Breaking

Wednesday, August 12, 2020

रियल हीरो बन कर आई हरियाणा के जींद की रहने वाली करियर प्रोवाइडर की संचालिका कामिनी आसरी

रियल हीरो  बन कर आई  हरियाणा के जींद की रहने वाली करियर प्रोवाइडर की संचालिका कामिनी आसरी

जींद :( संजय तिरँगाधारी )  कोरोना  कोविड  -19  की चपेट में आने से न सिर्फ भारत  बल्कि पूरे विश्व को झूझना पढ़ रहा है।लॉक-डाउन की वजह से विदेश में पढ़ने वाले भारतीय छात्र विदेश में ही फंस  गए और वापिस अपने वतन लौटने के लिए छात्रों पर किराये की दोहरी मार पढ़ रही थी। इसी मार को कम करने के लिए इस मुश्किल  घड़ी में छात्रों के लिए रियल हीरो  बन कर आयी हरियाणा के जींद की रहने वाली करियर प्रोवाइडर की संचालिका कामिनी आसरी।लाखो बच्चो और उनके अभिभावकों की दुआओ के साथ उन्होंने तुरंत प्रभाव  से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को मांग पत्र लिखा जिसमे उन्होंने अनुरोध किया कि छात्रों के लिए चार्टर प्लेन की व्यवस्था करने को कहा।सरकार ने भी उनके इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए चार्टर प्लेन की व्यवस्था करी जिसका ये परिणाम रहा छात्र वाजिब किराए में अपने वतन लौट आने में सफल रहे।   

इसी कड़ी में उन्होंने डी सी आदित्य दहिया और विधायक  डॉक्टर कृष्ण मिड्डा का भी सहयोग रहा।उन्होंने कहा की इस महामारी के समय में भी उन्होंने देश-हित  में अपनी निस्वार्थ तरीके से भागीदारी निभाई जिसकी वो शुक्रगुज़ार है।
अगर आप भी डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए यूक्रेन,फ़िलीपीन्स,रूस या कजाखस्तान का रुख करना चाहते है तो ऍम बी बी एस सलाहकार,अब्रॉड व् समाजसेविका  कामिनी आसरी ने बेहतर व् भरोसेमंद चयन आपके लिए कोई और नहीं होगा। 

No comments:

Post a Comment