Breaking

Sunday, August 16, 2020

तस्वीरों में जश्न-ए-आजादी:मंत्री से लेकर संतरी हर कोई मास्क पहने आया नजर, तस्वीरों में देखें जींद में कैसे मना स्वतंत्रता दिवस

तस्वीरों में जश्न-ए-आजादी:मंत्री से लेकर संतरी हर कोई मास्क पहने आया नजर, तस्वीरों में देखें जींद में कैसे मना स्वतंत्रता दिवस


जींद में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने किया ध्वजारोहण

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) महिला एवं बाल विकास मंत्री  कमलेश ढांडा ने कहा कि आज हम अपने राष्ट्र का 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले साल जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद-370 व धारा 35-ए को हटाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत के हमारे महापुरुषों के सपने पूरा करने का काम किया है। इसी तरह, तीन तलाक पर प्रतिबन्ध लगाने से हमारी मुस्लिम बहनों के जीवन में एक नये बदलाव की शुरुआत हुई है और अब वे सामाजिक तौर पर सम्मानजनक व सुरक्षित जीवनयापन कर पाएंगी। प्रदेश में 11 सरकारी अथवा सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में केवल कोरोना के मरीजों के लिए अलग से वार्ड अथवा ब्लॉक बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में ''महिला एवं किशोरी सम्मान योजना'' और ''मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना'' शुरू की गई हैं। 'महिला एवं किशोरी सम्मान योजना' के तहत लगभग 22.50 लाख महिलाओं और किशोरियों को एक साल तक हर महीने मुफ्त सैनिटरी नैपकिन का एक पैकेट दिया जाएगा, जिसमें 6 नैपकिन होंगे। इसके अलावा, शिक्षा विभाग ने भी एक योजना तैयार की है जिसके तहत 6.50 लाख छात्राओं को हर महीने छ: सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे। 'मुख्यमंत्री दूध उपहार' योजना के तहत 1 से 6 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment