Breaking

Sunday, August 23, 2020

पीटीआई भर्ती की परीक्षा आज:हटाए गए पीटीआई परीक्षा न देने पर अड़े, रोहतक से 50 लोग गुपचुप पलवल रवाना, वहीं करेंगे आंदोलन

पीटीआई भर्ती की परीक्षा आज:हटाए गए पीटीआई परीक्षा न देने पर अड़े, रोहतक से 50 लोग गुपचुप पलवल रवाना, वहीं करेंगे आंदोलन

रोहतक : नौकरी की बहाली को लेकर लगातार 69 दिन से संघर्ष कर रहे हटाए गए पीटीआई रविवार को होने वाली लिखित परीक्षा नहीं देंगे। राेहतक में आंदाेलन कर रहे पीटीआई ने दावा किया प्रदेश के करीब 1750 पीटीआई ने इस परीक्षा का बहिष्कार किया है।
सरकार का विरोध करने के लिए अब वो पलवल में संयुक्त तौर से आंदोलन चलाएंगे। पलवल जाने के लिए रोहतक से शनिवार देर शाम 50 पीटीआई गुपचुप तौर पर रवाना हुए। इनका कहना है कि रोहतक में क्रमिक अनशन व धरना जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment