Breaking

Showing posts with label Rohtak Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Rohtak Bulletin News. Show all posts

Tuesday, May 4, 2021

May 04, 2021

लॉकडाउन का फायदा उठाकर बदमाशों ने बैंक लूटने का किया प्रयास, गार्ड को मारी गोली

लॉकडाउन का फायदा उठाकर बदमाशों ने बैंक लूटने का किया प्रयास, गार्ड को मारी गोली

रोहतक : सदर थाना क्षेत्र में मकड़ौली रोड पर एक्सिस बैंक लूटने आए पांच बदमाशों से निहत्था सुरक्षा गार्ड भिड़ गया। बदमाशों ने गार्ड की कनपटी के पास गोली मार दी। गार्ड फिर भी लड़ता रहा। गार्ड के साहस को देखकर बदमाश बैंक में घुसने की हिम्म्त नहीं जुटा पाए और फरार हाे गए। घायल गार्ड को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया है। मामले के अनुसार, मकड़ौली रोड पर गांव के पास ही एक्सिस बैंक की शाखा है। 
सोमवार दोपहर के समय दो बाइकों पर पांच बदमाश वहां पर पहुंचे। जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। सबसे पहले एक बदमाश बैंक के अंदर घुस गया। गेट पर तैनात गार्ड धामड़ गांव निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र ने उसे टोक दिया और बैंक में आने की वजह पूछी। इसी बीच बदमाश ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। दूसरे बदमाश भी वहां पर आ गए। तभी एक बदमाश ने गोली चला दी, जो वीरेंद्र की कनपटी को छूती हुई निकल गई और वह लहुलूहान हो गया। वीरेंद्र ने घायल होने के बावजूद उनका पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश भाग निकले। सूचना मिलते ही सदर थाना के इंस्पेक्टर शमशेर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। 
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं। सुरक्षा को लेकर सवाल लॉकडाउन के दौरान भी बैंक खुला हुआ था। गार्ड के पास हथियार भी नहीं है। इसके अलावा सुनसान क्षेत्र में बैंक शाखा खोली गई है। रात को चौकीदार की भी व्यवस्था नहीं है। इसी बात का फायदा उठा कर बदमाशाें ने लूट का प्रयास किया। बदमाश लूटपाट की नीयत से बैंक में आए थे, लेकिन गार्ड ने उनका डटकर मुकाबला किया। घायल गार्ड की हालत में सुधार है। जिसके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। - इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, थाना प्रभारी सदर

Thursday, April 29, 2021

April 29, 2021

गली में गप्पे मार रहे, तीन मैक्रो कंटेनमेंट जोन में पुलिस पर भारी पब्लिक

रियलिटी चेक:गेट खोल निकल रहे लोग, गली में गप्पे मार रहे, तीन मैक्रो कंटेनमेंट जोन में पुलिस पर भारी पब्लिक



शहर में कोरोना पॉजिटिव केसों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। जिन इलाकों में कोरोना के मामले ज्यादा हैं उन तीन एरिया में प्रशासन ने मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। इनमें जनता कॉलोनी, शिवाजी कॉलोनी और आदर्श नगर शामिल हैं। तीनों कॉलोनियों को प्रशासन की ओर से पूरी तरह सील कर दिया है।

तीनों कॉलोनियों में मुख्य रास्ते को खुला रखा गया है। जहां से कॉलोनी वासी अपने जरूर काम से आवागमन कर सकेंगे। यहां पर भी पुलिस के जवान तैनात किए हैं। कॉलोनी के अंदर जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। मगर शहर के लोग प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों को गंभीरता से नहीं ले रहे।

कोविड नियमों को ताक पर रखकर मैक्रो कंटेनमेंट कंटेनमेट जोन में घूम रहे हैं। कोविड नियमों की पालना न करने वाले वालों को खिलाफ पुलिस 188 के तहत केस दर्ज कर सकती है। इसमें छह महीने की जेल काटने के बाद 2 हजार रुपए जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

*आदर्श नगर शाम 07:04*


लोग बोले-सामान लेने जा रहे हैं

आदर्श नगर में पूर्व सीएम के निवास के बाहर पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी की हुई है। गेट नंबर 4 पर लोहे की पाइप गेट को सील किया था। लोगों ने गेट को खोलकर वहां से आवागमन शुरू कर दिया। लोगों को तर्क है कि हमें दूध और सब्जी समेत अन्य जरूरी सामान के लिए घर से बाहर आना पड़ रहा है।

*शिवाजी कॉलोनी शाम 07:19*

जनता कॉलोनी में गेट नंबर दो पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। हर वाहन चालक को पूछताछ के बाद ही इंट्री दी जा रही है। मगर कॉलोनी के अंदर की अगर बात करें तो लोगों गली में घूमते मिले। घरों के बाहर ग्रुप बनाकर बैठे हुए थे। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उन्हें अपने जरूरी काम से घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है।

*जनता कॉलोनी शाम 07:25*


मुख्य गली पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी कर बेरिकेड्स लगाए गए हैं। वहीं तारा होटल के पास जनता कॉलोनी में जाने वाली गली में लोहे की पाइप से गली को सील किया हुआ है। यहां से लोग पाइपों के ऊपर से अपने साइकिल तक निकालकर लेकर जा रहे थे। हालांकि पुलिस लोगों को घरों से बाहर निकलने की अपील कर रही है।

*कंटेनमेंट जाेन में राशन Qर सब्जी की सूची लेकर करेंगे सप्लाई*


एसडीएम को राशन, दूध, दवा किरयाने का सामान व सब्जियों की सूची तैयार करवानी होगी।
सामान पैकेट में घर द्वार तक पहुंचाना होगा। वितरण के समय पीपीई किट पहननी होगी।
एंबुलेंस को पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सिविल सर्जन की ओर से की जाएगी।
नगर निगम के आयुक्त को कंटेनमेंट जोन में कंट्रोल रूम स्थापित करना होगा।
घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। यह कार्य पीपीई कीट पहनकर किया जाएगा।
क्षेत्र को सेनिटाइज करने की जिम्मेदारी नगर निगम आयुक्त को दी है।
आपातकालीन आवागमन के लिए प्रवेश व निकास द्वार बनाए जाएंगे।
कंटेनमेंट जोन में सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

तीनों कॉलोनियों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। गुरुवार को कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। कंटेनमेंट जोन की कॉलोनियां में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इनसे बिना वजह घूमने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। -गोरखपाल राणा, डीएसपी हेड क्वार्टर रोहतक।

Monday, February 22, 2021

February 22, 2021

ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा:दुष्कर्म के आरोपी कोच ने ही की थी भोपाल की महिला वेटलिफ्टर की गला रेतकर हत्या

ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा:दुष्कर्म के आरोपी कोच ने ही की थी भोपाल की महिला वेटलिफ्टर की गला रेतकर हत्या

रोहतक : भोपाल की महिला वेटलिफ्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने 44 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आराेपी कोच भगत सिंह को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि *आरोपी के साथ महिला के पिछले चार साल से संबंध थे।*
महिला ने कोच भगत सिंह पर वर्ष 2018 में रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी काेच ने कबूल किया है महिला खिलाड़ी अब उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी, जबकि वाे पहले से ही शादीशुदा है।
पुलिस के अनुसार 16 फरवरी को आरोपी कोच भगत सिंह भोपाल की जिला अदालत के जेएमआईसी आशीष परसाई की कोर्ट में पेश होने के लिए गया था। मामला महिला खिलाड़ी की शिकायत पर दुष्कर्म केस का है। वहां महिला खिलाड़ी के साथ आरोपी की बातचीत हुई।
इसके बाद आरोपी महिला खिलाड़ी को बहलाकर उसी दिन अपने साथ ट्रेन में भोपाल से रोहतक ले आया। 17 फरवरी की सुबह वो रोहतक पहुंचे। यहां आरोपी महिला खिलाड़ी को बाइक पर बैठा गहरी धुंध में धामड़ गांव की नहर पर ले गया। पुलिस के अनुसार आरोपी कोच ने महिला खिलाड़ी के बैग में रखे फल काटने के चाकू से उसका गला रेत दिया। बाद में उसका फोन व अन्य सामान लेकर वहां से फरार हो गया।
महिला खिलाड़ी के शव की जेब से मिली भोपाल रेलवे स्टेशन स्थित बाइक पार्किंग की पर्ची व होटल के खाने के बिल से हुई थी पहचान
रोहतक पुलिस को धामड़ गांव के पास नहर की पटरी पर महिला खिलाड़ी का शव मिला था। मामला ब्लाइंड मर्डर से जुड़ा था। लाश की तलाशी पर पुलिस को खिलाड़ी की पैंट की जेब से भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन की पार्किंग स्लिप और एक भोपाल के होटल में खाने का बिल भी बरामद हुआ।
पार्किंग की पर्ची पर महिला खिलाड़ी की बाइक का नंबर दर्ज मिला। जांच में बाइक युवती के नाम से रजिस्टर्ड मिली। इसके आधार पर युवती की पहचान भोपाल के साकेत नगर निवासी एक वेटलिफ्टर खिलाड़ी के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने हत्या केस की कड़ियां जोड़नी शुरू की और वह आरोपी कोच तक पहुंच ही गई। रोहतक पुलिस ने इस मामले में भोपाल पुलिस की भी मदद ली।
महिला खिलाड़ी के फोन से पकड़ में आया आरोपी कोचयुवती ने 2018 रोहतक में वेट लिफ्टर कोच भगत सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया रखा है। थाना सदर पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी कोच भगत सिंह की तलाश पहले दिन से ही शुरू की। इसके बाद रोहतक के बसंत विहार में कोच के किराये के मकान पर पुलिस गई तो पता चला कि वह कई दिन पहले ही इस मकान को छोड़ चुका है।
इसके बाद सोनीपत के पैतृक गांव माहरा में छापेमारी तो कोच वहां से भी गायब मिला। ऐसे में पुलिस का शक गहराता गया। पुलिस ने कोच और महिला खिलाड़ी के मोबाइल नंबर ट्रेस किया। उसकी लोकेशन हरिद्वार की मिली। इसके बाद पुलिस ने हरिद्वार में आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Wednesday, February 17, 2021

February 17, 2021

आपकी कमाई पर साइबर ठगों की नजर:शातिरों ने 4 के बैंक अकाउंट से पार कर दिए 2.36 लाख

आपकी कमाई पर साइबर ठगों की नजर:शातिरों ने 4 के बैंक अकाउंट से पार कर दिए 2.36 लाख

रोहतक : शातिरों ने चार लोगों के अकाउंट से अलग-अलग तरीके से 2 लाख 36 हजार रुपए निकाल लिए। दो वारदातों में शातिरों ने पैसे भेजने के नाम क्यूआर कोड स्कैन करवा रुपए निकाले। दो मामलों में बिना किसी प्रकार की जानकारी लिए ही अकाउंट से पैसे निकाल लिए। चारों मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
1. *खाते से 15 हजार निकले*
फतेहपुरी कॉलोनी निवासी सुरेश ने बताया कि मेरे अकाउंट से किसी अज्ञात व्यक्ति ने अकाउंट ने 15 हजार रुपए निकाल लिए। थाना पुरानी सब्जी मंडी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
2. *4 बार में उड़ाए 1 लाख रुपए*
शास्त्री नगर निवासी नफे सिंह ने बताया कि मेरे पास एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि आपके रुपए देने है। एक क्यूआर कोड भेजा है। शातिर ने 4 बार क्यूआर कोड स्कैन करवा 99 हजार 997 रुपए निकाल लिए।
3. *7 बार में 70 हजार निकाले*
गांव घिलौड़ निवासी सुरेंद्र ने बताया कि मेरे पास फोन पर रविवार को अकाउंट से सात बार में 70 रुपए निकलने का मैसेज आया। थाना सदर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4. *क्यूआर काेड स्कैन करवाया*
सेक्टर-14 निवासी लक्ष्य मलिक ने बताया कि रविवार कोे मेरे पास एक ने फोन कर कहा कि आपके पिता ने कहा कि तुम्हारे अकाउंट में रुपए भेजने है। क्यूआर कोड स्कैन करते ही 51 हजार 48 रुपए कट गए।
February 17, 2021

अखाड़ा हत्याकांड : तीन साल के मासूम सरताज की भी मौत, पीजीआई में लड़ रहा था जिंदगी की जंग

अखाड़ा हत्याकांड : तीन साल के मासूम सरताज की भी मौत, पीजीआई में लड़ रहा था जिंदगी की जंग

रोहतक : रोहतक के अखाड़े हत्याकांड में अपने मां-बाप को खो चुका तीन साल के मासूम सरताज की पीजीआई में मंगलवार सुबह मौत हो गई। मासूम वेंटिलेटर पर था। गोली सिर में लगी और आंख से होते हुए आर-पार हो गई थी। 
बता दें कि शुक्रवार शाम को जाट कॉलेज के पीछे अखाड़े में तीन साल के बच्चे समेत सात पहलवानों को गोली मार दी गई थी। जिसमें कोच मनोज, उनकी पत्नी साक्षी, सतीश दलाल, प्रदीप मलिक और खिलाड़ी पूजा की मौत हो गई थी। कोच अमरजीत और तीन साल के बच्चे सरताज का इलाज चल रहा था। वहीं आरोपित सुखविंद्र को शनिवार शाम दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। 
 वहीं गोली लगने से घायल कोच अमरजीत का इलाज गुरुग्राम अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। मुंह के एक सिरे में लगी और दूसरे सिरे से पार हो गई। 

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

रोहतक में दिनदहाड़े गैंगवार, विक्की पंडित को गोलियों से भूना

रोहतक में दिनदहाड़े गैंगवार, विक्की पंडित को गोलियों से भूना

रोहतक : रोहतक के बलियाना गांव में उस समय सन्नाटा पसर गया जब बदमाशों ने पैरोल पर आए विक्की पण्डित की गोली मारकर हत्या कर दी और पिता पर भी गोलियों से हमला किया जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गए और पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया । हत्या की पूरी वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो चुकी है ।
आरोपियों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब विक्की पण्डित और उनके पिता कुछ लोगों के साथ घर के बाहर बैठकर ताश खेल रहे थे कि तभी काले रंग की कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की दी । जिससे विक्की पंडित की मौके पर ही मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें बदमाशों की सारी करतूत कैद है ।  पुलिस के मुताबकि विक्की पैरोल पर बाहर आया हुआ था । विक्की की पत्नी बीजेपी से वार्ड पार्षद का चुनाव भी लड़ चुकी है जो कि काफी विवादित बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहा था लेकिन इस चुनाव में विक्की पंडित की पत्नी को जीत हासिल नहीं हुई थी । वहीं अब पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखते हुए गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।

 

Friday, September 18, 2020

September 18, 2020

रोहतक : युवाओं को बेची जा रही थी प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट, पान विक्रेता से 80 पैकेट बरामद

रोहतक : युवाओं को बेची जा रही थी प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट, पान विक्रेता से 80 पैकेट बरामद

रोहतक : शहर के कुछ दुुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में युवाओं को विदेशी नशे के आगोश में धकेल रहे हैं। उन्हें महंगे दामों पर प्रतिबंधित सिगरेट एवं निकोटिन उत्पाद बेचे जा रहे हैं। इसमें कई ऐसे उत्पाद है जिनकी युवाओं को लत लग चुकी है। कई ठिकानों पर यह सामान सरेआम उपलब्ध हो रहा है। जिसका खुलासा पुलिस द्वारा अशोका चौक की एक दुुकान की गई रेड के बाद हुआ है। पुलिस ने विदेशी सिगरेट के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है। सिगरेट निकोटिन जांच के लिए लैब भेजी गई हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने जिले में छापेमारी करने के आदेश दिए हैं।
मामले के अनुसार, दुकानदार के पास मिली विदेशी सिगरेट की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह सिगरेट शहर के कई होटलों, रेस्टारेंट समेत कई शॉप पर आराम से मिल जाती है। ज्यादातर सिगरेट के विदेशी ब्रांड हैं। युवाओं का इन सिगरेट की लत लगाकर पैकेट के बदले चार सौ से पांच सौ रुपये वसूले जा रहे हैं। इससे दुकानदार को ज्यादा मुनाफा होने की बात भी सामने आई है। जबकि यह सिगरेेट प्रतिबंधित है। इन पर चेतावनी चित्र भी सरकार के नियमों के मुताबिक नहीं दर्शाए गए हैं। इसके अलावा निकोटिन की मात्रा को लेकर भी असमंजस है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी राहुल शर्मा द्वारा शहर के अलग अलग ठिकानों पर ऐसे उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद पुिलस अिधकारी ने दुकान पर छापेमारी की।  

अमेरिका, कोरिया और तुर्की की सिगरेट मिली

सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि अशोक कुमार निवासी डेयरी मोहल्ला मस्त बनारसी पान शॉप अशोका चौक पर सरकार द्वारा प्रतिबंधित सिगरेट का भंडारण एवं बिक्री करता है। अगर रेड की जाए तो सामान बरामद हो सकता है। पुुलिस टीम दुकान पर पहुंची और अशोक कुमार से तलाशी लेने केे लिए कहा। इस दौरान काउंटर एवं रैक से ऐज लाइट सिगरेट के 28 पैकेट मिले। जिन पर मेड इन कोरिया छपा हुआ मिला। पैकेट से कुल 560 सिगरेट बरामद हुई। मोंड सुपर स्लीम सिगरेट के 10 पैकेट से 200 सिगरेट मिली। डनहिल स्वीच ग्रीन के 10 पैकेट मिले, जिसमें 200 सिगरेट थी। डनहिल स्वीच रेड के 14 पैकेट से 280 सिगरेट मिली। ऐज स्पेशल गोल्ड के 10 पैकेट पर मेड इन कोरिया लिखा मिला। जिसमें 200 सिगरेट मिली। इसके अलावा किंग एडवार्ड के 2 पैकेट से 10 सिगरेट मिली जिस पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ मिला। मेड इन कोरिया पाइन के 6 पैकेट से 120 सिगरेट मिली। डनहिल इंटरनेशनल एक पैकेट बंद और पाइन स्लीप एक पैकेट खुला मिला। करीबन 80 पैकेट बरामद हुए हैं।

सूत्रों ने बताया दुकानदार इन सिगरेट को विदेशी बताकर महंगे दामों पर बेच रहा था। चॉकलेट के पैकेट पर प्रतिबंधित लिखा हुआ मिला। इन पैकेट पर कोई भी चेतावनी चित्र वा लिखित चेतावनी नहीं मिली। कुछ पैकेट पर 85 हिस्से पर चेतावनी व चित्र छपे हुए नहीं मिले। पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर लिया। जिसके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई है। 

जांच के लिए लैब में भेजा गया

पुलिस ने सिगरेट के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे हैं। सिगरेट में मिलने वाली निकोटिन की मात्रा को देखते हुए आगामी कार्रवाई की जाएगी। यह सिगरेट देश में पूरी से प्रतिबंधित हैं।

पुलिस अधीक्षक की तरफ से सख्त आदेश

जिला पुुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा की तरफ से सख्त आदेश हैं कि जिला में कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित नशीले सामान नहीं बेेचेगा। ऐसा करते पाए जाने पर न केवल केस दर्ज किया जाएगा बल्कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला भर में यह अभियान जोरशोर से चलाया जाएगा। जिले में गलत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। -गोरखपाल राणा, डीएसपी हेडक्वाटर

Sunday, September 6, 2020

September 06, 2020

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कोरोना पॉजिटिव, बरौदा उपचुनाव में जुटे हुए थे हुड्डा

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कोरोना पॉजिटिव, बरौदा उपचुनाव में जुटे हुए थे हुड्डा

रोहतक : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद वो होम क्वारंटीन हो गए हैं। अब वो जल्द ही मेदांता या एम्स में दाखिल हो सकते हैं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा काफी समय से बरौदा उपुचनाव में जुटे हुए थे और गांव गांव जाकर लोगों के बीच प्रचार कर रहे थे। अब मुलाकात करने वालों की भी टेंशन बढ़ गई है। दीपेंद्र हुड्डा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों के लिए भी टेंशन बढ़ गई है।
September 06, 2020

खुशखबरी: रोहतक पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का पहला चरण सफल

खुशखबरी: रोहतक पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का पहला चरण सफल

रोहतक :  कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन अभी तक इसकी कोई भी वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। कोरोना वैक्सीन को लेकर हरियाणा के रोहतक में तैयार की जाने वाली पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का पहला चरण सफल हो गया है । आपको बता दें कि डब्ल्यूएचओ के नियम के अनुसार फेज वन वैक्सीन के हुमन ट्रायल में शामिल वालंटियर को कोरोना कि फॉर कोल्ड एंड एंटीबॉडी मिली । इसके पहले ट्रायल की सफलता के बाद अब इसके दूसरे ट्रायल की तैयारी की जा रही है । दूसरा ट्रायल भी 7 सितंबर से शुरू किया जाएगा । इसके दूसरे ट्रायल के अंदर देश भर के 12 संस्थानों में से 12 से 65 वर्ष तक के वालंटियर को यह कोरोना वैक्सीन दी जाएगी ।पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ट्रायल का पहला चरण पीजीआईएमएस रोहतक में चल रहा है।

दूसरे चरण के अंदर 380 वालंटियर में से रोहतक पीजीआईएमएस के 40 से 50 वालंटियर इसमें शामिल होंगे । सूत्रों के मुताबिक, यदि इस कंपनी का दूसरा प्रशिक्षण भी सफल होता है तो उस समय के बाद यह कंपनी अपनी वैक्सीन भारतीय बाजार में उतार देगी। हर कंपनी के पहले से इसका पहला ट्रायल पूरा होने का इंतजार रहता है। आपको बता दें यह रिसर्च दिसंबर में समाप्त होने की उम्मीद थी लेकिन यह कुछ समय पहले ही यह संपन्न हो गया है । यदि हम पहले चरण की बात करें तो पहले चरण में यह वैक्सीन 375 वालंटियर को दी गई थी। जिसमें से 81 वालंटियर पीजीआईएमएस रोहतक के वालंटियर थे।

 पीजीआईएमएस रोहतक डॉक्टर वर्मा ने कहा कि पहले भेज के ट्रायल में सभी लोग बिल्कुल स्वस्थ है किसी को भी कहीं एडमिट करने की नौबत नहीं आई । कुछ वॉलिंटियर्स को बुखार, सर दर्द की समस्या हुई लेकिन फिलहाल सब बिल्कुल ठीक है. आपको बता दें पहले फेज में 18 वर्ष से 55 वर्ष के आयु के वॉलिंटियर्स को शामिल किया गया था । जबकि अब दूसरे फेज में 12 वर्ष से 65 वर्ष के वालंटियर को शामिल किया जाएगा । यदि कोई भी वालंटियर में शामिल होना चाहता है तो वह 9416447071 पर संपर्क कर सकता है।
September 06, 2020

मिशन एडमिशन:कल से कॉलेजों में दाखिले शुरू,ऑनलाइन आवेदनों की जांच को लेकर कमेटी तैयार

मिशन एडमिशन:कल से कॉलेजों में दाखिले शुरू,ऑनलाइन आवेदनों की जांच को लेकर कमेटी तैयार

अब सरकारी व एडिड कॉलेजों में दाखिले का इंतजार खत्म,अमित पंघाल और काजल जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शहर के इन्हीं काॅलेज से पढ़ चुके

रोहतक : सरकारी व एडिड कॉलेजों में सोमवार से यूजी कोर्सेज के लिए दाखिले की दौड़ शुरू होने वाली है। ऑनलाइन आवेदनों में आवेदकों को आने वाली समस्याओं का समाधान करने और दस्तावेजों की जांच को लेकर कमेटी पूरी तरह से तैयार है। विद्यार्थी जब कॉलेज में आए तो उन्हें अच्छा व सुरक्षित माहौल देने के लिए तैयारियां की जा रही है। कॉलेजों को संवारा जा रहा है। जहां जाट कॉलेज पिछले 27 वर्षों से खेलों में स्टेट चैंपियन रहा है।
वहीं, एमकेजेके कॉलेज शिक्षा के साथ एनसीसी, एनएसएस, खेलों, सांस्कृतिक आदि गतिविधियों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान हासिल करने के वाले असाधारण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देता है और दाखिले के समय फीस में छूट भी प्रदान करता है। वहीं दूसरी ओर, ऑनलाइन दाखिले के लिए एक दिन शेष रह गया है। स्टूडेंट्स ने भी दाखिला लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

खेलों में 27 वर्ष से स्टेट चैंपियन के खिताब पर काबिज है जाट कॉलेज

वर्ष 1994 में जाट कॉलेज की स्थापना हुई। यहां 8 यूजी के साथ 9 पीजी कार्सेज है। बीए में विद्यार्थियों के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार को ऐच्छिक विषय के तौर पर पिछले वर्ष शुरू किया गया है। विद्यार्थी भूगोल, संस्कृत, गणित, शारीरिक शिक्षा, इतिहास, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान आदि विषयों के साथ एक विषय के तौर पर पत्रकारिता को भी ऐच्छिक विषय के रूप में चुन सकते हैं। प्राचार्या डॉ. संगीता दलाल ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ 100 सीसीटीवी लगाए गए हैं।
छात्र-छात्रा के लिए हॉस्टल सुविधा है। तीन साल से वाईआरसी में स्टेट चैंपियन है और विद्यार्थी यूनिवर्सिटी में मैरिट ले रहे हैं। कॉलेज के एल्युमिनाई खिलाड़ी अमित पंघाल, काजल सैनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम चमकाया है। उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यार्थी किसी गलत सूचना के आधार पर ठगी का शिकार न हो। अगर विद्यार्थी को संशय हो तो वह कॉलेज की अधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लें या टेलीफोन नंबरों से भी सूचना ले सकता है।

200 होनहार छात्राएं ले रहीं हैं कॉलेज में छात्रवृत्ति

एमकेजेके कॉलेज में नेशनल व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी क्षेत्र में पहचान बनाने वाली छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। फीस में भी छूट मिलती है। प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने कहा कि इस समय 200 होनहार छात्राएं छात्रवृत्ति ले रही है। यूथ फेस्टिवल में हुए कॉलेज के प्ले ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। खेलों में देश-विदेश में कॉलेज की छात्राएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। यहां के एल्युमिनाई खिलाड़ी साक्षी मलिक, ममता खरब, हिंद केसरी सुमन कुंडू ने कॉलेज के गौरव को हमेशा ही बढ़ाया है। इसके अलावा साहित्य क्षेत्र में भी कई नामचीन इसी कॉलेज से पढ़े हैं।

Wednesday, September 2, 2020

September 02, 2020

रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर, हादसे में शिक्षक-शिक्षिका की दर्दनाक मौत

रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर, हादसे में शिक्षक-शिक्षिका की दर्दनाक मौत

रोहतक : पानीपत हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में शिक्षक और शिक्षिका की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार की छत्त उड़ गई और कार में मौजूद शिक्षक और शिक्षिका की बॉडी बुरी तरह से कुचली गई।
जानकारी के मुताबिक पानीपत से उरलाना स्थित सरकारी स्कूल से ड्यूटी करके लौट रहे शिक्षक-शिक्षिका की कार को रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

रोहतक के सेक्टर-2 के रहने वाले 42 वर्षीय पंकज मलिक जेबीटी शिक्षक थे। जिनकी ड्यूटी पानीपत जिले के उरलाना गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में थी। जो रोजाना अपनी कार से स्कूल में जाते थे। उनके साथ में ही माड़ौदी रांगडान गांव की रहने वाली 40 वर्षीय शिक्षिका अनिता पत्नी सतकंवार भी उसी स्कूल में पढ़ाती थीं।

मंगलवार शाम दोनों ड्यूटी कर एक ही कार से लौट रहे थे। हाईवे पर मकड़ौली टोल के नजदीक पहुंचते ही रोहतक की तरफ से जा रही एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और सीधे कार में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार की छत भी उखड़ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी से निकाल नहीं सके। हादसे के बाद आरोपित रोडवेज चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। रोडवेज बस में करीब 30 सवारी थी। कई सवारियों को भी मामूली चोट आई है।

Tuesday, September 1, 2020

September 01, 2020

अब एलएलबी के लिए 30 तक करें आवेदन

अब एलएलबी के लिए 30 तक करें आवेदन

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 में स्नातकोत्तर (पीजी) दो वर्षीय पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर तथा एलएलबी (LLB) आनर्स तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है।
कुलसचिव प्रो. गुलशनल लाल तनेजा ने बताया कि पीजी दो वर्षीय पाठ्यक्रमों तथा एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 30 सितंबर तक आवेदन जमा करवा सकते हैं।

Sunday, August 30, 2020

August 30, 2020

रेलमंत्री पीयूष गोयल से किन बड़े प्रोजेक्टों पर सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने की चर्चा, फिर क्या बोले रेलमंत्री

रेलमंत्री पीयूष गोयल से किन बड़े प्रोजेक्टों पर सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने की चर्चा,  फिर क्या बोले रेलमंत्री 

रोहतक :  बहादुरगढ़ केएमपी एक्सप्रेस-वे के साथ प्रस्तावित हरियाणा ऑर्बिट रेल कॉरिडोर को दिल्ली-रोहतक-बठिंडा रेल मार्ग से आसौदा रेलवे स्टेशन पर कनेक्ट करने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए रेलमंत्री के समक्ष ग्रामीणों का पक्ष रखा। रेल मंत्री ने इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई का विश्वास दिलाया है। रेल मंत्री के समक्ष स्थानीय निवासियों का पक्ष रखते हुए सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सुझाई जा रही तब्दीली करने से रोहतक, सांपला, बहादुरगढ़, खरखोदा व बादली आदि क्षेत्र की परिधि में रहने वाले लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।  यहां रहने वाले नवयुवक आईएमटी मानेसर तथा प्रस्तावित आईएमटी खरखोदा में रोजगार  करने में सुविधा महसूस करेंगे। साथ ही किसानों को भी इससे अपनी ताजा फल-सब्जी सोनीपत, खरखोदा, बहादुरगढ़, रोहतक, गुरुग्राम व मानेसर आदि मंडियों में उचित मूल्य पर बेचने की सुविधा मिलेगी। इलाके की जनता मौजूदा आसौदा रेलवे स्टेशन से अपनी आवश्यकतानुसार रेलगाडि़यों की अदला-बदली करने का लाभ उठा सकेंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सांसद रामचंद्र जांगड़ा के तर्कों को ध्यानपूर्वक सुना और इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही इस विषय से संबंधित सभी दस्तावेज दो-तीन दिन के अंदर रेल भवन में भेजने का आग्रह किया। इस पर जांगड़ा ने प्रोफेसर हरिओम, जिले सिंह, जितेंद्र व रोशन दलाल को यह जिम्मा सौंपा है।
August 30, 2020

एमडीयू यूनिवर्सिटी:यूजी स्टूडेंट्स को 1:45 घंटे में हल करने होंगे बहु विकल्पीय प्रश्न, पीजी को देने होंगे 3 प्रश्नों के विस्तृत उत्तर

एमडीयू यूनिवर्सिटी:यूजी स्टूडेंट्स को 1:45 घंटे में हल करने होंगे बहु विकल्पीय प्रश्न, पीजी को देने होंगे 3 प्रश्नों के विस्तृत उत्तर

एमडीयू में 11 सितंबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन होगी परीक्षा, दोनों मोड में परीक्षा करवाने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर बनाई गई।

रोहतक : केयू और दूसरी विवि के बाद एमडीयू ने भी फाइनल की परीक्षा कराने का प्लान तैयार किया है। एमडीयू प्रदेश के 1.36 लाख छात्रों की ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा लेगा। यह परीक्षाएं 11 सितंबर से 30 तक होंगी। डेटशीट बनाई जाना बाकी है। दोनों मोड में परीक्षा करवाने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) बनाई है। ऑफलाइन के लिए विवि के विभागों व कॉलेज में केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक बेंच छोड़कर बैठाया जाएगा। बेंचों के बीच में 2 गज की दूरी बनाई जाएगी। जो स्टूडेंट्स ऑनलाइन चुनेगा, उसे ऑनलाइन तरीके से ही परीक्षा दिलवाई जाएगी और ऑफलाइन वालों के लिए परीक्षा केंद्र में व्यवस्था की जाएगी। वहीं, जिन्होंने कोई भी विकल्प नहीं चुना या सर्वे में भाग नहीं लिया है तो उन्हें ऑफलाइन में ही गिना जाएगा।

यूजी के इन काेर्स में होंगे बहुविकल्पीय प्रश्न

यूजी कोर्स के छठे सेमेस्टर, दूरस्थ शिक्षा एनुअल स्कीम के बीए, बीकाम के थर्ड ईयर, बीएड सेकेंड ईयर की परीक्षा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन यानी बहु विकल्पीय प्रश्नों के आधार पर होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। ऑफलाइन मोड में सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक समय रहेगा। शाम को 2 बजे से 3:45 बजे तक होगा। ऑनलाइन परीक्षा के लिए शिफ्ट के समय में 15 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे, ताकि पीडीएफ अपलोड कर सकें। इस बार एक ही विषय के दो या तीन अलग-अलग पेपर नहीं होंगे। एक ही विषय का एक ही पेपर होगा। एक पेपर में 50 प्रश्न होंगे।

पीजी में 3 विवरणात्मक प्रश्नाें का देना हाेगा उत्तर

पीजी फाइनल सेमेस्टर व वर्ष की 11 सितंबर से सभी कोर्स की परीक्षा होगी। इसमें पीजी कोर्स, बीबीए, बीसीए, ऑनर्स कोर्स, एमबीए की परीक्षा करवाई जाएगी। इसके लिए विवरणात्मक प्रश्नों काे हल करना हाेगा। कुल 8 या 9 प्रश्नों में से 3 प्रश्न अनिवार्य होंगे। ऑफलाइन परीक्षा के लिए 1:45 घंटे का समय होगा। ऑफलाइन में केंद्र पर उत्तरपुस्तिका मिलेगी। एक सितंबर से 10 सितंबर तक प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे। 7 से पीएचडी व एमफिल कोर्स वर्क के पेपर होंगे।

ऑफलाइन के लिए यह होगी एसओपी


स्टूडेंट्स को मास्क लगाकर परीक्षा देनी होगी।

खुद की सैनिटाइजर बोतल साथ लानी होगी।

पीने के पानी की बोतल भी अपनी ही लेकर जाएंगे।

अन्य स्टेशनरी सामान भी अपना ही लाना होगा, किसी से कुछ लेने की छूट नहीं होगी।

ऑनलाइन में यह लागू हाेगी गाइडलाइन

स्टूडेंट्स को सुनिश्चित करना होगा कि उनके लैपटॉप, कंप्यूटर, एंड्राइड मोबाइल फोन पर सुचारु रूप से काम कर रहा कैमरा उपलब्ध हो।

कैमरे पर अपना सरकारी पहचान प्रमाण-पत्र दिखाना होगा।

सभी स्टूडेंट परीक्षा के दौरान कैमरे की निगरानी में रहेंगे।

कैमरा के जरिए निगरानी में यदि कोई स्टूडेंट्स किसी अनुचित कार्रवाई में लिप्त मिला तो उसकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।

एक समय पर स्क्रीन पर एक ही बहुविकल्पीय प्रश्न उपलब्ध होगा। हालांकि, किसी प्रश्न से आगे बढ़ना और पिछले प्रश्न पर वापस आने की सुविधा स्टूडेंट्स को होगी।

रायशुमारी जानकर लिया गया है फैसला

एमडीयू फाइनल ईयर व सेमेस्टर की दोनों मोड में परीक्षाएं करवाएगा। परीक्षा का मोड जानने के लिए पहली बार एमडीयू ने ही स्टूडेंट्स से रायशुमारी की। छात्र को विकल्प खुद चुनना होगा। -डॉ. बीएस सिंधु, परीक्षा नियंत्रक, एमडीयू।
August 30, 2020

फ्रॉड:213 करोड़ के फर्जी बिल जारी कर जीएसटी में हेराफेरी करने वाली 25 फर्मों की होगी जांच

फ्रॉड:213 करोड़ के फर्जी बिल जारी कर जीएसटी में हेराफेरी करने वाली 25 फर्मों की होगी जांच

रोहतक आयुक्तालय की टीम के अधिकारी जांच प्रक्रिया में जुटे,इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम करना अपराध की श्रेणी में आता है।

रोहतक : सेंट्रल जीएसटी आयुक्तालय के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में जींद, कुंडली, सोनीपत, सिरसा, रोहतक, राई, बहादुरगढ़ और हिसार में 213 करोड़ 25 लाख रुपए के फर्जी बिल जारी करने के खेल में शामिल 25 फर्मों को चिह्नित करते हुए राडार पर लिया है। रोहतक आयुक्तालय की टीम के अधिकारी अब इन फर्मों का जमीनी स्तर पर जांच प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।
अधिकांश फर्म के सर्वे में कागजों पर ही कारोबार दिखाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम करने का प्रयास किया है, जो जीएसटी एक्ट का उल्लंघन है। उच्चाधिकारी ने कारोबारियों से अपील की कि फर्जी बिल का संदेह होने पर एंटी एवेजन ब्रांच में आकर बिलों का वेरिफेकेशन करा लें। सेंट्रल जीएसटी आयुक्तालय रोहतक के उच्चाधिकारी ने बताया कि फर्जी बिल दिखाकर सरकार से इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम करना अपराध की श्रेणी में आता है।

जीएसटी चोरी पकड़े जाने पर 24 फीसदी तक भरना पड़ सकता है ब्याज

सीए व जीएसटी सलाहकार संजय थारेजा ने बताया कि जीएसटी विभाग यदि किसी फर्म संचालक को जीएसटी चोरी के केस में पकड़ लेता है तो उस संबंधित कारोबारी को टैक्स की राशि 24 फीसदी ब्याज और पेनाल्टी 15 फीसदी से 100 फीसदी तक भरनी पड़ सकती है। विभाग की ओर से उस कारोबारी का बैंक अकाउंट और आईटीसी फ्रीज किया जा सकता है। इसलिए कारोबारियों को समय पर रिटर्न भरने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

इन जिलों में सामने आया फर्जीवाड़ा

जींद में एक फर्म ने चार करोड़ 42 लाख, कुंडली की एक फर्म ने नौ करोड़ 30 लाख, सोनीपत की एक फर्म ने 4 करोड़ 80 लाख, सोनीपत की एक फर्म ने 21 करोड़ 83 लाख, सोनीपत की एक और फर्म ने 17 करोड़ दो लाख, सिरसा की एक फर्म ने दो करोड़ 83 लाख, सिरसा के कालांवाली में संचालित फर्म ने तीन करोड़ 29 लाख, रोहतक की एक फर्म ने दो करोड़ 14 लाख, राई की एक फर्म ने 24 करोड़ 42 लाख, सिरसा की एक फर्म ने 84 लाख 34 हजार, बहादुरगढ़ की एक फर्म ने सात करोड़ 68 लाख, सिरसा की एक और फर्म ने 15 करोड़ 28 लाख और दूसरी फर्म ने एक करोड़ 23 लाख और एक दूसरी फर्म के नाम पर दो करोड़ 14 लाख, रोहतक की एक फर्म ने एक करोड़ 30 लाख, बहादुरगढ़ की एक फर्म ने 24 करोड़ पांच लाख, सोनीपत की एक फर्म ने सात करोड़ 87 लाख और हिसार की एक फर्म ने 2 करोड़ सात लाख रुपए के फेक बिल जारी किए हैं, जबकि छह फर्मों के संचालक ऐसे हैं जिन्होंने 59 करोड़ 69 लाख रुपए के फर्जी बिल जारी कर दिए। इनमें से कई फर्म पते पर नहीं मिली।

Tuesday, August 25, 2020

August 25, 2020

जमा होंगे पुराने एडमिट कार्ड:सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 1 नवम्बर को, चिकित्सा परीक्षण में फिट हुए उम्मीदवारों को लेने हैं नए एडमिट कार्ड

जमा होंगे पुराने एडमिट कार्ड:सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 1 नवम्बर को, चिकित्सा परीक्षण में फिट हुए उम्मीदवारों को लेने हैं नए एडमिट कार्ड

रोहतक : सेना भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन अब एक नवम्बर को होगा। सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल रतनदीप खां ने बताया कि फरवरी माह में रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत जिलों के युवाओं के लिए आयोजित की गई सेना भर्ती रैली की लिखित परीक्षा को स्वास्थ्य कारणों की वजह से पुनर्निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि भर्ती कार्यालय की ओर से यह सूचना संबंधित उम्मीदवारों की ई-मेल आईडी पर भी भेजी जा रही है।
चिकित्सा परीक्षण में सफल रहने वाले उम्मीदवार निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भर्ती कार्यालय में अपने पुराने एडमिट कार्ड जमा करवाकर नए एडमिट कार्ड प्राप्त करें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आरएमडीसी 1000-1340 तक 17 अक्टूबर, 1341 से 1680 तक 18 अक्टूबर, 1681 से 2020 तक 19 अक्टूबर, 2021 से 2360 तक 20 अक्टूबर, 2361 से 2700 तक 21 अक्टूबर तक, 2701 से 3040 तक 22 अक्टूबर तक, 3041 से 3380 तक 23 अक्टूबर व 3381 से 3766 तक 24 अक्टूबर को सेना भर्ती कार्यालय रोहतक से संबंधित उम्मीदवार अपने पुराने एडमिट कार्ड जमा करवाकर नए एडमिट कार्ड प्राप्त करें।

Sunday, August 23, 2020

August 23, 2020

पीटीआई भर्ती की परीक्षा आज:हटाए गए पीटीआई परीक्षा न देने पर अड़े, रोहतक से 50 लोग गुपचुप पलवल रवाना, वहीं करेंगे आंदोलन

पीटीआई भर्ती की परीक्षा आज:हटाए गए पीटीआई परीक्षा न देने पर अड़े, रोहतक से 50 लोग गुपचुप पलवल रवाना, वहीं करेंगे आंदोलन

रोहतक : नौकरी की बहाली को लेकर लगातार 69 दिन से संघर्ष कर रहे हटाए गए पीटीआई रविवार को होने वाली लिखित परीक्षा नहीं देंगे। राेहतक में आंदाेलन कर रहे पीटीआई ने दावा किया प्रदेश के करीब 1750 पीटीआई ने इस परीक्षा का बहिष्कार किया है।
सरकार का विरोध करने के लिए अब वो पलवल में संयुक्त तौर से आंदोलन चलाएंगे। पलवल जाने के लिए रोहतक से शनिवार देर शाम 50 पीटीआई गुपचुप तौर पर रवाना हुए। इनका कहना है कि रोहतक में क्रमिक अनशन व धरना जारी रहेगा।

Thursday, August 20, 2020

August 20, 2020

रोहतक में देश के पहले एलीवेटेड रेलवे ट्रैक का ट्रायल सफल

देश के पहले एलीवेटेड रेलवे ट्रैक का ट्रायल सफल:रोहतक में 7 दिन के अंदर बिछेगी 4.8 किमी नई पटरी, पीएम मोदी से एलिवेटेड ट्रैक का उद्घाटन कराने की तैयारी में हरियाणा सरकार

रोहतक-गोहाना ट्रैक पर देश के पहले रेलवे एलीवेटेड ट्रैक का निर्माण,जल्द ही काम पूरा कर 20 सितंबर तक सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए ट्रायल की योजना

मेट्रो की तर्ज पर रोहतक-गोहाना रूट पर बन रहे देश के पहले रेलवे एलीवेटेड ट्रैक का प्रारंभिक ट्रायल सफल रहा। सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को 250 मीटर लंबाई वाली 40 से अधिक रेल की पटरियों वाला 300 मीटर लंबा रैक दौड़ाया गया। एक हफ्ते के भीतर पुरानी पटरियों को उखाड़कर उनकी जगह नई रेल पटरियों को बिछाने का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए फाइनल ट्रायल होगा।
यह एलीवेटेड ट्रैक रोहतक शहर में चार फाटकों के कारण लगने वाले जाम से निजात के लिए बनाया गया है। हरियाणा सरकार इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का उद‌्‌घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की तैयारी कर रही है।

20 सितंबर तक सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए फाइनल ट्रायल की योजना

शिलान्यास के ढाई साल बाद अब देश का पहला रेलवे एलीवेटेड ट्रैक प्रोजेक्ट पूरा होने की ओर है। बुधवार को भिलाई से वाया दिल्ली नई रेल की पटरी का रैक रोहतक पहुंचा। अब 7 दिन में 4.8 किमी लंबे ट्रैक पर 250 मीटर लंबी रेल बिछाई जाएगी। फिर बाकी बच रहे कामों को पूरा करते हुए 20 सितंबर तक सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए फाइनल ट्रायल की योजना है।

27 अगस्त तक काम पूरा करने का लक्ष्य

कोई व्यवधान नहीं आया तो सेक्टर 6 स्थित रेलवे ओवरब्रिज और रोहतक स्टेशन की ओर डबल फाटक आरओबी के आगे से होकर गुजर रहे दिल्ली ट्रैक से जोड़ने का कार्य 27 अगस्त तक पूरा किया जाना है। इसके बाद सिंग्नल, इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा करते हुए अगला चरण सेफ्टी सर्टिफिकेट हासिल करना रहेगा। ताकि उद्घाटन के लिए रेलवे की ओर हरी झंडी दी जा सके। पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, रेलवे एलीवेटेड ट्रैक के कॉआर्डिनेटर व पीडब्ल्यूडी के क्वालिटी कंट्रोल एसई प्रदीप रंजन ने बजरंग भवन रेलवे फाटक पहुंचे। उन्होंने रेलवे की टीम और आसपास के लोगों के साथ बातचीत की।

पीएम मोदी से उद्घाटन कराने की चाहत

वर्ष 2014 में हरियाणा में भाजपा की सरकार आने के बाद रोहतक के लिए एलिवेटेड रोड की सौगात दी गई। इसकी उपयोगिता सिद्ध हो गई है। इसके बाद एलिवेटेड रेलवे प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ और करीब ढाई वर्ष में निर्धारित समय पर यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार हुआ है। बुधवार को इस प्रोजेक्ट पर मालगाड़ी लोहे की पटरी लेकर पहुंची। पहले ट्रायल के तौर पर ट्रेन चली और उसके बाद नई पटरियों को उतारा गया। करीब सप्ताह भर के अंदर नई पटरियां बिछाने का काम पूरा हो जाएगा।

नहीं पूरा हुआ दुकानदारों व मकान मालिकों को दिया वादा

गांधी कैंप के प्रभावित दुकानदारों-मकान मालिकों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से उनको रेलवे एलीवेटेड ट्रैक के बनकर तैयार होने से पहले उनकी टूटी दुकान व मकान के एवज में दुकानें व मकान देने का वायदा किया गया था। लेकिन वह आज तक पूरा नहीं हुआ। जबकि जल्दी ही ट्रैक का उद्घाटन कर दिया जाएगा। गांधी कैंप के प्रभावित परिवार दो वर्ष से संत्रास झेल रहे हैं। उनकी दुकान और रिहायशी सब किराए पर है। ऊपर से कोरोना महामारी ने उनकी तकलीफें बढ़ा दी हैं।

जाे प्रोजेक्ट काे कैंसर बताते थे अब गलत साबित हुए

एसी रूम में बैठकर राजनीति करने वाले कुछ नेताओं ने विधानसभा चुनाव से पहले रोहतक की जनता को गुमराह करते हुए इस प्रोजेक्ट को कैंसर बताने का काम किया। जो अब गलत साबित हो गया। दूसरे दलों की तरह झूठे सपने दिखाने की बजाए भाजपा ने अपना कहा पूर कर दिखाया है। उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की चाहत है। -मनीष कुमार ग्रोवर, पूर्व मंत्री।

इसलिए बनाया: शहर में 4 फाटक थे, ट्रेन गुजरती तो लगता था जाम

रेलवे लाइन पर शहर में चार फाटक पड़ते थे। जब ट्रेन गुजरती थी तो फाटक बंद होने से शहर जाम हो जाता था। अब बजरंग भवन रेलवे फाटक, सोनीपत रोड रेलवे फाटक, शीला बाइपास चौक व नया बस स्टैंड के बीच स्थित रेलवे फाटक खत्म हो जाएंगे। इनके साथ 400 फीट एरिया की वाहन पार्किंग बनेगी।
🔴315 करोड़ रु. की लागत से बना

4.8 किमी लंबा है एलीवेटेड ट्रैक

🔴200 पिलर ट्रैक के लिए बनाए गए

🔴4 रेलवे क्राॅसिंग से मिलेगी निजात

🔴एलीवेटेड ट्रैक के नीचे 30 फीट चौड़ी व 6 किमी लंबी सड़क सेक्टर-6 ओवरब्रिज से रेलवे स्टेशन तक बनेगी।

🔴गांधी कैंप में आरई वॉल में 10 क्रॉसिंग छोड़ी गई हैं।

Tuesday, August 18, 2020

August 18, 2020

जजपा नेता के घर में बिजली चोरी पकड़ी, 84 हजार रुपए जुर्माना

छापामारी:बहुअकबरपुर में जजपा नेता के घर में बिजली चोरी पकड़ी, 84 हजार रुपए जुर्माना

विजिलेंस ने मारा छापा, पोल से सीधे जोड़ा था कनेक्शन

रोहतक :बिजली निगम की विजिलेंस टीम ने 14 अगस्त को दिन के समय में बहु अकबरपुर गांव में जजपा नेता के घर पर छापा मार कर बिजली चाेरी पकड़ी है। टीम ने माैके पर डायरेक्ट केबल जाेड़कर की जा रही बिजली चाेरी की वीडियाे रिकाॅर्डिंग करते हुए आरोपी नेता के खिलाफ औसतन 84 हजार रुपए की बिजली चोरी का केस बनाया है। टीम ने मौके पर करीब सात किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी है।
विजिलेंस के अधिकारी ने बताया कि टीम को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि गांव में जजपा नेता के घर में डायरेक्ट केबल पोल से खींचकर बिजली चोरी की जा रही है। इसी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए 14 अगस्त की दोपहर औचक छापेमारी की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर ही पौने सात किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। अधिकारी बताते हैं कि आरोपी नेता के खिलाफ बिजली चोरी करने का केस भी दर्ज किए जाने की तैयारी चल रही है। आरोपी जजपा नेता ने पूरी कार्रवाई को साजिश के तहत बदनाम करने की मंशा होना करार दिया है।

Sunday, August 16, 2020

August 16, 2020

रोहतक में CBI की छापेमारी, रिश्वतखोरी के बड़े खेल का भांडाफोड़

रोहतक में CBI की छापेमारी, रिश्वतखोरी के बड़े खेल का भांडाफोड़

रोहतक : रोहतक में केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। यहां पर शनिवार को टीम ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि चार आरोपियों पर रिश्वत का केस दर्ज किया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक आरोपी के घर से सोना और भारी संख्या में नकदी बरामद की गई है।

जानकारी के मुताबिक फर्म के मालिक मनोज कालरा से 12 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। मनोज कालरा से जीएसटी के किसी प्रकार के काम को लेकर यह रिश्वत मांगी गई थी, जिसके बाद मनोज कालरा ने सीबीआई को इसकी शिकायत दी थी। इस मामले में सीबीआई की टीम ने शुक्रवार की रात को छापेमारी की। आधी रात को सीबीआई की टीम मामले में आरोपी कुलदीप हुड्डा के सेक्टर 1 में स्थित आवास में पहुंची। इस दौरान टीम ने यहां पर रिकॉर्ड की छानबीन की।

सूत्रो के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक 3 लाख रुपये की रिश्वत ले ली गई थी। जिसमें सीबीआई ने चार आरोपी बनाए है। गुरविंद्र सिंह सोहल, कुलदीप हुड्डा ( सुपरीटेंडेट ऑफ CGST विभाग), दो इंस्पेक्टर रोहित मलिक और प्रदीप शामिल है। आरोपियों के खिलाफ सेक्शन 7 और भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराएं व सेक्शन 120B के तहत केस दर्ज किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने 12 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें 3 लाख रुपये की रिश्वत फर्म के मालिक ने दे दी थी। इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया था।