Breaking

Saturday, September 26, 2020

उद्घाटन:डीसी ने जींद रोड स्थित रेडक्रॉस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंटर का किया उद्घाटन

उद्घाटन:डीसी ने जींद रोड स्थित रेडक्रॉस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंटर का किया उद्घाटन

डीसी सुजान सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कुशल भी होना होगा ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें और आधुनिकता की इस दौड़ में अपनी आय के साधन अर्जित कर सकें। वर्तमान परिवेश में बच्चों में तकनीकी दक्षता का विकास करना बहुत जरूरी है। कंप्यूटर शिक्षा का ज्ञान आज के समय की सबसे बड़ी मांग है इसलिए सभी को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।

डीसी शुक्रवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा संचालित छोटूराम चौक के पास जींद रोड स्थित रेडक्रॉस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का उदघाटन करने के दौरान बोल रहे थे। इससे पहले डीसी सुजान सिंह, रेडक्रॉस सचिव बलवान सिंह, संजय कामरा, बलविंद्र ढुल ने दीप प्रज्ज्वलित किया।

डीसी ने कहा कि हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा बच्चों को कुशल बनाने हेतु इन सेंटरों की स्थापना की गई है, जिसके तहत सभी जिलों में रेडक्रॉस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंटर खोले गए हैं, जिनमें बच्चों को तकनीकी दक्षता देकर उनका सर्वांगीण विकास किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment