धनखड़ के आगमन पर जेबकतरे भी हुए सक्रिय,विधायक के भाई राजन की जेब से निकाले 20 हजार रुपए
रुपया चौक पर लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
जींद, 7 सितंबर :( संजय तिरँगाधारी )
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के अभिनंदन के लिए रुपया चौक पर जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं की जेब कट गई। इसमें विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा के छोटे भाई राजन चिल्लाना की जेब से 20 हज़ार रुपए निकाल लिए गए। एक जेबकतरे को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से पार्टी कार्यालय कैथल रोड जीन्द के लिए धनखड़ चले तो रास्ते में रुपया चौक पर विधायक कृष्ण मिड्डा के निवास के पास उत्साही वर्करों ने रोक लिया। भीड़ में एक जेब कतरा भी सक्रिय था। इसने विधायक के छोटे भाई राजन कुमार की जेब से 20 हज़ार रुपए निकाले। विधायक के चाचा ईश्वर मिड्डा के भी पैसे निकाल लिए और भाजपा कार्यकर्ता सुशील सिंगला के भी पैसे निकाले। मौके पर ही कार्यकर्ताओं ने उसको पकड़ लिया और विधायक जीन्द के हॉस्पिटल पर ले गए। वहां पूछताछ करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम हरिकेश पुत्र मनफूल वासी संडील बताया।
No comments:
Post a Comment