Breaking

Sunday, September 6, 2020

हरियाणा पुलिस के दो SHO समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिये क्या है पूरा मामला ?

हरियाणा पुलिस के दो SHO समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिये क्या है पूरा मामला ?

बहादुरगढ़ : हरियाणा पुलिस के दो SHO समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। रोहतक के आईजी संदीप खिरवार ने छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। इन सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
जानकारी के मुताबिक बहादुरगढ़ में दो थाना प्रभारियों समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। आरोप बामड़ौली में अवैध खनन के मामले में संलिप्तता का है।

आरोप है कि झज्जर के बामड़ौली गांव में पिछले काफी दिनों से अवैध खनन चल रहा था। इस मामले में दो सिंतबर की रात को खनन विभाग के अधिकारियों ने रेड मारी थी। मौके से गाड़ियों और दस लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में पहले से ही शिकायत दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो ढिलाई बरतने के आरोप में लाइनपार थाना प्रभारी व एक एएसाई को सस्पेंड कर लाइनहाजिर किया गया है।

आसौदा थाना क्षेत्र में पीसीआर कर्मियों द्वारा जांच की जा रही थी। वहां से गुजर रहे पुलिस अधिकारियों की इस पर नजर पड़ी। मामले में कार्रवाई करते हुए आसौदा थाना प्रभारी, मुंशी और दो पीसीआर कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment