राज्यमंत्री संदीप सिंह का बड़ा बयान,मेरे नाम पर नोकरी लगाने की ऐवज में रुपये ठगने वाले शातिर गिरोह से सावधान रहे जनता
कुरुक्षेत्र:-राज्यमंत्री संदीप सिंह का बड़ा बयान,मेरे नाम पर नोकरी लगाने की ऐवज में रुपये ठगने वाले शातिर गिरोह से सावधान रहे जनता, नोकरियों के मामले में पूर्ण पारदर्शिता के साथ बिना किसी खर्ची पर्ची के रोजगार दे रही सरकार.
प्रदेश सरकार के खेल मंत्री संदीप सिंह ने इनेलो पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार में तो गाड़ी किसी और के पास होती थी और चाबी किसी और के पास और सर्विस कोई और करवाता था,
खेल मंत्री संदीप सिंह कुरुक्षेत्र के सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे उन्होंने कहा कि उनकी पेहोवा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य जोर-शोर से चल रहे हैं चाहे स्टेडियम बनवाना हो या पीएससी का निर्माण हो तमाम प्रकार के का विकास कार्य पेहीवा विधानसभा में हो रहे हैं। खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश जो खिलाड़ी अच्छे मेडल आएगा और प्रदेश का और देश का नाम रोशन करेगा उन्हें खेल विभाग में कोच के उच्च पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment