शिक्षा:डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत छात्रवृति के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन
कल्याण विभाग ने डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत वर्ष 2020-21 के लिए छात्रवृति के लिए 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई जानकारीनुसार पात्र छात्र विभाग की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लूडॉटएससीबीसीहरियाणाडॉटकॉम पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास तथा पिछड़ा वर्ग के वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके परिवार की सालाना आय चार लाख रुपये से अधिक ना हो। उन्होंने बताया कि यदि विद्यार्थियों को आवेदन में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वे जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय या मुख्यालय के हेल्पलाइन नंबर 0172-2771250 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन 11 सितंबर से शुरू किए जा चुके हैं।
टीआईटी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय ई-कॉफ्रेंस 18-19 को
तकनीकी शिक्षण संस्थान टीआईटीएस में 18-19 सितंबर को एआईसीटीई की ओर से दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ई कॉन्फ्रेंस रिसेन्ट ट्रेंड इन टैक्सटाइल का आयोजन फैशन एंड अपेरल विभाग द्वारा किया जाएगा। काॅन्फ्रेंस संयोजक डाॅ. यामिनी ने बताया कि आईआईटी दिल्ली से प्रो. वीके कोठारी एवं प्रो. कुशल सेन, यूनिवर्सिटी ऑफ हुडरसफील्ड से प्रो. परीक्षित गोस्वामी, आरएमआईटी यूनिवर्सिटी वियतान से प्रो. राजकिशोर नायक मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। टीआईटीएस निदेशक प्रो. डाॅ. जीके त्यागी संरक्षक एवं कॉन्फ्रेंस चेयर की भूमिका का निर्वहन करेंगे। ई-कॉन्फ्रेन्स में लगभग 160 से अधिक शोधकर्त्ता, वैज्ञानिक, प्राध्यापक आदि अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।
No comments:
Post a Comment