Breaking

Saturday, February 6, 2021

पिस्तौल उपलब्ध कराने का आरोपी जेल भेजा

पिस्तौल उपलब्ध कराने का आरोपी जेल भेजा

जींद : धनखड़ी गांव के एक युवक को अवैध पिस्तौल देने के आरोपी राजपुरा भैण गांव के ऋषि को सदर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जिला जेल भेज दिया है। आरोपी ऋषि हत्या करने, हत्या के प्रयास, लूट समेत अन्य मामलों में वांछित था। जिला पुलिस ने ऋषि पर 25 हजार रुपए इनाम भी रखा गया था। पिछले दिनों जिला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। 
गौरतलब है कि सदर पुलिस को सूचना मिली थी कि भिवानी बाईपास पर एक युवक अवैध पिस्तौल लिए खड़ा है। 
पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर छापेमारी की तो वहां एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान धनखड़ी गांव के विशाल उर्फ विशु के तौर पर बताई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर अवैध पिस्तौल और कारतूस अपने कब्जे में  ले लिया था। सदर पुलिस ने युवक को नामजद कर उसके खिलाफ आम्र्ज एक्ट अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एचसी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ऋषि को कोर्ट में पेश कर कोर्ट के आदेश पर जिला जेल भेज दिया है। आरोपी ऋषि ने धनखड़ी गांव के विशाल उर्फ विशु को ही अवैध पिस्तौल सप्लाई किया था। इसी मामले में आरोपी को पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था।

No comments:

Post a Comment