बस में रिश्तेदारी जा रही महिला के बैग से जेवरात व नकदी चोरी
जींद :( संजय तिरँगाधारी )जींद से बस में सवार होकर रिश्तेदारी में जा रही महिला के बैग से जेवरात समेत पर्स चोरी होने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में अर्बन इस्टेट निवासी महिला सोनम रानी ने बताया कि वह बस में सवार होकर अपनी रिश्तेदारी में असंध जा रही थी। उसने अपने बैग को बस में रखा हुआ था। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैग से उसका पर्स चोरी कर लिया। उसके पर्स में सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी थी। जब उसने अपने बैग को संभाला तो उसके अंदर से पर्स व जेवरात गायब मिले। जांच अधिकारी एचसी मनजीत ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ पर्स चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment