Breaking

Wednesday, February 17, 2021

जमाबंदी डॉट कॉम से डाउनलोड दस्तावेजों को वेरिफाई करवाने की जरूरत नहीं: दुष्यंत चौटाला

जमाबंदी डॉट कॉम से डाउनलोड दस्तावेजों को वेरिफाई करवाने की जरूरत नहीं: दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़ : राज्य सरकार ने जमीन मालिकों की सहूलियत के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब राजस्व विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए जमीन संबंधी दस्तावेजों को सत्यापित करवाने के लिए किसी सरकारी अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं रहेगी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अब जमाबंदी डॉट कॉम वेबसाइट से डाउनलोड किए गए दस्तावेज बिना अधिकारी के दस्तखत के भी पूरी तरह मान्य होंगे।
इन दस्तावेजों की डिजिटल वेरिफिकेशन और सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर ही की जा रही है। अब आम लोग किसी भी समय कहीं से भी अपने दस्तावेज वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे और विभिन्न सरकारी कामों के लिए सीधे इस्तेमाल कर सकेंगे। जमाबंदी डॉट कॉम वेबसाइट पर राज्य की विभिन्न प्रकार की जमीनों से संबंधित आधिकारिक रिकॉर्ड और दस्तावेज उपलब्ध हैं। इस वेबसाइट से रिकॉर्ड डाउनलोड कर उपभोक्ता रजिस्ट्री, जमीन लेनदेन, वसीयत, बैंक लोन, प्रॉपर्टी आईडी बनवाने आदि कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment