Breaking

Saturday, March 13, 2021

सावधान क्योंकि फिर पैर पसार रहा है कोरोना,10 नए केस आए

जींद वालों हो जाओ सावधान क्योंकि  फिर पैर पसार रहा है कोरोना,10 नए केस आए


जींद :  जींद में बार फिर से कोरोना बम फट चुका है लेकिन इस भयानक खतरे को लोग नजरअंदाज कर रहे हैं। न तो वे कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। 
जिले में कोरोना की रफ्तार के बार तेजी पकड़ रही है।  257 की रिपोर्ट में 10 नए केस आने के साथ मार्च के 11 दिनों में कोरोना ने अर्धशतक पार कर दिया। मार्च में अबतक 56 केस आ चुके हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 55 पहुंच चुकी है। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 5262 तक पहुंच गया है। 3 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। फिलहाल 348 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।
आज केवल 50 लोगों के ही सैंपल लिए गए। मार्च की शुरुआत में आंकड़ा इकाई में चल रहा था, लेकिन यह दहाई के अंकों में पहुंच चुका है। इससे पहले 6 मार्च को भी एक साथ 12 केस कोरोना के सामने आए थे। इसके बाद 7 मार्च को 9 केस मिले थे। फरवरी में कोरोना के केवल 34 केस आए थे, लेकिन मार्च में 11 दिन में ही 56 केस आ चुके हैं। विदित हाे कि 6 अप्रैल 2020 को जींद में कोरोना का पहला मामला आया था। उधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग भी कम की जा रही है पहले जहां 100 तक सैंपलिंग होती थी और 300 तक पहुंच गई है।

No comments:

Post a Comment