Breaking

Thursday, June 17, 2021

शहर की कॉलोनी से 19 वर्षीय युवती गायब

शहर की कॉलोनी से 19 वर्षीय युवती गायब
जींद : शहर थाना क्षेत्र की एक कालोनी से संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय युवती हुई लापता हो गई। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर की एक कालोनी के व्यक्ति ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उत्तरप्रदेश के बेहराइच जिले के गांव भोपतपुर का रहने वाला है और वह फिलहाल शहर की एक कालोनी में रहता है। उसका यूपी स्थित अपने गांव में भी आना जाना रहता है। पिछले दिनों वह यूपी में अपने गांव चला गया। पीछे से गत 24 मई की रात को उसकी 19 वर्षिय बेटी बिना किसी को बताये घर से कहीं चली गई। वह अपने गांव से गत 12 जून का वापस आया और अपनी बेटी की हर जगह व रिश्तेदारियों में तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसने आरोप लगाया कि कोई अज्ञात उसकी बेटी का अपहरण करके ले गया है और उसे कहीं छिपाया हुआ है। बाद में इसकी शिकायत पुलिस को दी। जांच अधिकारी एएसआई नीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण करने के आरोप में केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment